E Aadhaar Download: आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से ई आधार कार्ड डाउनलोड करने से संबंधी प्रक्रिया को साझा करने जा रहे है। भारत सरकार ने आधार से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाओं को आसान एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से Unique Identification Authority of India (UIDAI) पोर्टल में आधार से संबंधी सभी तरह की सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है। अब नागरिक किसी भी समय अपने ई आधार कार्ड को ऑनलाइन प्रक्रिया के अनुसार घर बैठे डाउनलोड कर सकते है। तो आइये जानते है हमारे इस लेख में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें से संबंधित जानकारी को विस्तार रूप में किस तरह से नागरिक आसान स्टेप्स से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
यह भी देखें: अपने आधार कार्ड का एड्रेस चेंज ऐसे करें घर बैठे
आधार कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारें: ये है सबसे आसान तरीका
Table of Contents
ई आधार कार्ड क्या है?
ई आधार कार्ड (E Aadhaar Card) आधार की पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है। जिसमें UIDAI के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटली रूप में हस्ताक्षर किये जाते है। आधार अधिनियम के अंतर्गत ई-आधार सभी तरह के उद्देश्यों के लिए आधार की भौतिक प्रति की तरह समान रूप से मान्य है। इसमें वह सभी जानकारी शामिल है जो आधार कार्ड में होती है। ई आधार कार्ड को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के अंतर्गत घर बैठे डाउनलोड किया जा सकता है।
यदि आपका आधार कार्ड कही गुम हो गया है कही खो गया है तो अब ई आधार कार्ड को आप घर बैठे डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको आधार कार्ड नंबर की आवश्यकता होगी। ई आधार कार्ड आधार कार्ड के सामान ही सभी कार्यों के लिए
यह भी देखें: देखें नये आधार कार्ड का स्टेटस, ऐसे करें चेक
लेख | E Aadhaar Download Online |
विभाग | भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
ई आधार डाउनलोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | uidai.gov.in |
E Aadhaar Online Download के तीन तरीके
- आधार कार्ड नंबर के द्वारा (By Adhaar Number)
- एनरोलमेंट नंबर के द्वारा (By Enrollment Number)
- वर्चुअल आईडी के द्वारा (By virtual ID)
आधार क्या है?
UIDAI प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित एवं वेरिफाई प्रोसेस को पूरा करने के उपरान्त UIDAI द्वारा भारत के सभी नागरिकों को एक विशिष्ट पहचान उपलब्ध कराने हेतु जारी की जाने वाली 12 अंको की एक रैंडम संख्या है। आधार कार्ड एक ऐसा प्रमाण है जिसको किसी भी आयु का कोई भी नागरिक जो भारत का निवासी है बिना किसी लिंग भेद के आधार संख्या प्राप्त करने के लिए बिना किसी समस्या के अपना नामांकन करवा सकता है। आधार संख्या प्राप्त करने हेतु नामांकन करने वाले व्यक्ति को नाम दर्ज करने के समय में Minimum Demographic (न्यूनतम जन सांख्यिकीय) और बायोमैट्रिक सूचना उपलब्ध करवानी होती है। किसी भी व्यक्ति को आधार हेतु नामांकन केवल एक बार करना होता है और डी-डुप्लीकेशन प्रणाली के जरिये विशिष्टता प्राप्त की जाती है। लेकिन डी डुप्लीकेशन के बाद केवल एक बार ही आधार क्रिएट किया जाता है।
आधार कार्ड में अपनी जन्म तिथि बदलें बस एक लिंक से
ई आधार कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
- E Aadhaar Download करने के लिए uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में मेरा आधार के सेक्शन में जाएँ।
- इस सेक्शन में “ई आधार कार्ड डाउनलोड” के ऑप्शन में click करें।
- अब अगले पेज में डाउनलोड आधार के ऑप्शन में क्लिक करें।
- आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए NEXT PAGE में आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे।
- Aadhaar Number
- Enrollment ID
- Virtual ID
- अब आप अपनी सुविधा के आधार पर दिए गए इन तीनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चुनाव करके दी गयी जानकारी को दर्ज कर सकते है।
- इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके SEND OTP के विकल्प में क्लिक करें।
- पंजीकृत मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी संख्या को दर्ज करें।
- ओटीपी संख्या वेरिफाई करने के लिए “Verify And Download’ के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब आपके डिवाइस में आपका ई आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। इस प्रकार आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पैन कार्ड ऐसे बनायें- ऐसे भरें पैन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
आधार स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
- आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में मेरा आधार के सेक्शन में जाएँ।
- यहाँ आपको आधार की स्थिति जाने के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- नए पेज में Check Aadhaar PVC Card Order Status के विकल्प में क्लिक करें।
- अब स्टेटस चेक करने के लिए SRN नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करके SUBMIT ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब स्क्रीन में आधार कार्ड स्टेटस से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी प्रदर्शित होगी।
- इस तरह से आप आधार की स्थिति को चेक कर सकते है।
यह भी देखें: वोटर कार्ड डाउनलोड
mAadhaar मोबाइल एप्लीकेशन ऐसे डाउनलोड करें
- mAadhaar मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में मेरा आधार के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब आपको मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में आधार के ऑप्शन में जाएँ।
- यहाँ आपको एम-आधार ऍप डाउनलोड करें के विकल्प में क्लिक करें।
- अब नए पेज में ऍप खुलकर आएगा।
- अब ऍप डाउनलोड करने के लिए इंस्टाल के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस तरह से यह मोबाइल एप्लीकेशन आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा।
- एम आधार के अंतर्गत आप आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- इस तरह से mAadhaar ऍप डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आधार नंबर वेरिफाई ऐसे करें
- आधार नंबर वेरिफाई करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में मेरा आधार सेक्शन में जाए।
- इस सेक्शन में आपको आधार संख्या सत्यापित करें के विकल्प में क्लिक करना है।
- इसके बाद अगले पेज में आधार वेरिफाई करने के लिए आधार नंबर दर्ज करना है।
- आधार नंबर दर्ज करने के पश्चात स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करें।
- इसके बाद प्रोसीड और वेरिफाई के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस तरह से आधार नंबर वेरिफाई करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यह भी देखें: How to Use mAadhaar App Mobile Application
ईमेल और मोबाइल नंबर ऐसे वेरिफाई करें
- आधार में ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए uidai.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में My Aadhaar के सेक्शन में जाएँ।
- इस सेक्शन में आपको ईमेल मोबाइल नंबर सत्यापित करें के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- अब आपको Verify Mobile Number, Verify Email Address के ऑप्शन दिखाई देंगे।
- आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प में क्लिक करके आधार नंबर, मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी दर्ज करें।
- इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करके send OTP के ऑप्शन में क्लिक करे।
- अब आपके द्वारा दर्ज की गयी जानकारी के आधार पर आपके ईमेल या फिर मोबाइल नंबर में ओटीपी संख्या प्राप्त होगी।
- ओटीपी को सत्यापित करने के बाद ईमेल मोबाइल वेरिफाई करने की प्रक्रिया की जाएगी।
आधार बैंक लिकिंग स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
- आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस से संबंधी प्रक्रिया चेक करने के लिए uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में My Aadhaar के सेक्शन में जाएँ।
- यहाँ आपको आधार बैंक लिंकिंग स्थिति चेक करें के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब नए पेज में स्टेटस चेक करने के लिए Aadhaar Number या फिर Virtual ID में से किसी एक नंबर को दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करें।
- इसके बाद सेंड ओटीपी के ऑप्शन में क्लिक करें।
- ओटीपी वेरिफाई करने के बाद आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इस तरह से आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यह भी देखें; Download Aadhaar Card Enrolment / Update Form PDF
नामांकन केंद्र का पता ऐसे लगाए
- नामांकन केंद्र का पता करने के लिए आपको uidai की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में मेरा आधार के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब नए पेज में नामांकन केंद्र का पता लगाए के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इसके पश्चात नामांकन केंद्र पता करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
- स्टेट ,पोस्टल पिन कोड ,सर्च बॉक्स के ऑप्शन दिखाई देंगे।
- अपनी सुविधा के अनुसार सर्च करने इ लिए कैटिगिरी का चयन करना होगा।
- इसके बाद दी गयी जानकारी को दर्ज करके locate center के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- इस तरह से आधार एनरोलमेंट सेंटर लॉकेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आधार पीवीसी कार्ड आर्डर ऐसे करें
- आधार पीवीसी कार्ड आर्डर करने के लिए www.uidai.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में my aadhaar के सेक्शन में जाएँ।
- यहाँ आपको Order Aadhaar PVC Card के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- इसके बाद अगले पेज में Order Aadhaar PVC Card का चयन करें।
- अब आधार या एनरोलमेंट आईडी के अनुसार आप Aadhaar PVC Card को डाउनलोड कर सकते है।
- इस तरह से पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
खोया हुआ डीआईडी /यूआईडी पुनः ऐसे प्राप्त करें
- खोया हुआ डीआईडी /यूआईडी पुनः प्राप्त करने के लिए www.uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
- वेबसाइट में प्रवेश करने के लिए होम पेज में my aadhaar के सेक्शन में जाएँ।
- इस सेक्शन में आपको खोया हुआ डीआईडी /यूआईडी पुनः प्राप्त करें के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना नाम ,ईमेल आईडी ,आधार नंबर ,कैप्चा कोड दर्ज करना है।
- और सेंड ओटीपी के विकल्प में क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आप अपनी खोयी हुई डीआईडी /यूआईडी को प्राप्त कर सकते है।
आधार ई केवाईसी ऐसे करें
- ई केवाईसी करने के लिए www.uidai.gov.in की वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में MY AADHAAR के सेक्शन में क्लिक करें।
- इस सेक्शन में आधार पेपरलेस लोकल ई केवाईसी के विकल्प में क्लिक करें।
- इसके पश्चात आपको नए पेज में आधार नंबर या वर्चुअल आईडी संख्या दर्ज करनी है।
- इसके बाद सेंड ओटीपी के विकल्प में क्लिक करना है।
- ओटीपी संख्या वेरिफाई होने के बाद सबमिट ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस तरह से ओटीपी वेरिफाई करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आधार हेतु अपॉइंटमेंट ऐसे बुक करें
- आधार कार्ड बनाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट में जाये।
- वेबसाइट के होम पेज में My Aadhaar के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इसके बाद बुक अपॉइंटमेंट के विकल्प में क्लिक करें।
- अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए अपनी सिटी का चयन करें।
- इसके बाद प्रोसीड टू बुक अपॉइंटमेंट के विकल्प में क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट हेतु तीन विकल्प दिखाई देंगे।
- आधार अपडेट
- न्यू आधार
- मैनेज अपॉइंटमेंट
- इसमें से आप जिसके लिए अपॉइंटमेंट बुक करना चाहते है उस ऑप्शन का चयन करें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर ,कैप्चा कोड दर्ज करे generate otp के विकल्प में क्लीक करें।
- ओटीपी वेरिफाई होने के बाद अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इस तरह से आप आधार कार्ड हेतु अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।
UIDAI का गठन
UIDAI आधार कार्ड की मुख्य संस्था है जिसका गठन वर्ष 2009 में किया गया। केंद्र सरकार के माध्यम से UIDAI का गठन भारत के निवासियों को एक विशिष्ट पहचान उपलब्ध कराने के लिए किया गया है। भारत का पहला आधार कार्ड महाराष्ट्र में रहने वाली रंजना सोनवले को दिया गया। यह नन्दूबार जिले ताम्बली की रहने वाली मूल निवासी नागरिक है। वर्ष 2010 में रंजना सोनवले को आधार कार्ड दिया गया था।
यह भी देखें: देखें नये आधार कार्ड का स्टेटस
UIDAI के उद्देश्य
- देश के निवासियों को उनकी डिजिटल पहचान को अपडेट रखने व सत्यापित करने में सुविधाजनक बनाने के लिए एक बेहतरीन संरचना का निर्माण करना।
- आधार की टैक्नीकली आकार की उपलब्धता, विस्तार व लचीलापन सुनिश्चित करना।
- एक अच्छी तरह से डीफाइन समय-सीमा और कड़े गुणवत्ता मेट्रिक्स का पालन करते हुए सब दिशाओं में निवासियों को आधार नंबर प्रदान करना।
- दक्ष्य एवं निष्पक्ष सेवा का लाभ निवासियों तक पहुंचाने के लिए आधार हेतु भागीदारों व सेवा प्रदाताओं के साथ काम करना।
- इनोवेशन को प्रोत्साहित करना, जिसके लिए government and non-government organizations द्वारा आधार से जुड़े एप्लीकेशन्स बनवाने हेतु मंच प्रदान किया जायेगा।
- भा. वि. प. प्राधिकरण के लक्ष्यों व आदर्शों को बढ़ावा देने हेतु एक मजबूत व लॉन्ग टर्म संस्था का निर्माण करना।
- दुनिया के विभिन्न जगहों में मौजूद बेस्ट स्किल्स को भागीदारी के आधार पर भा.वी.प. प्राधिकरण हेतु उपयोग में लाना
ई आधार कार्ड डाउनलोड से संबंधित प्रश्न उत्तर
E Aadhaar Download कौन से पोर्टल के अंतर्गत किया जा सकता है?
UIDAI पोर्टल uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के अंतर्गत E Aadhaar Download डाउनलोड किया जा सकता है।
क्या ई आधार आधार की फिजिकल प्रति के आधार पर मान्य है?
जी हाँ आधार नियमों के आधार पर ई आधार सभी उद्देश्यों के लिए आधार की भौतिक प्रति के सामान ही मान्य है।
ई आधार को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है?
भारतीय नागरिक अपने ई आधार कार्ड को तीन प्रकार से डाउनलोड कर सकते है।
आधार नंबर, Enrollment आईडी, वर्चुअल आईडी।
आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं के लिए कौन सी मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की गयी है ?
आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए भारत सरकार के माध्यम से MAadhaar मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है।
UIDAI का मुख्य लक्ष्य क्या है?
UIDAI का मुख्य लक्ष्य है भारत के निवासियों को एक विशिष्ट पहचान उपलब्ध करना जिसे डिजिटल माध्यम से कहीं भी, कभी भी सत्यापित किया जा सके।