आधार कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारें: ये है सबसे आसान तरीका

आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है जो पहचान पत्र के रूप में काम करता है। आधार कार्ड होना सभी नागरिकों के लिए जरुरी है। आधार कार्ड बनवाते समय कई बार गलतियाँ हो जाती है। ऐसी गलतियाँ जैसे: नाम गलत हो जाना।

ऐसे में नागरिकों को आधार कार्ड में सुधार करना बहुत जरुरी है। आज हम आपको आधार कार्ड में अपना नाम कैसे सही करें इसकी जानकारी बताने जा रहे है।

Aadhaar Card Name Correction ; अपने नाम को आधार कार्ड में कैसे सुधारें जानें इसका आसान तरीका
Aadhaar Card Name Correction

Aadhar Card Name Change Online

आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये आसानी से आधार कार्ड में अपना नाम सुधार सकते है। इसके लिए उन्हें इधर-उधर कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी और घर बैठे उनकी परेशानी भी दूर हो जाएगी।

आपको बता दें की आप अपना नाम और सरनेम दोनों चेंज कर पाएंगे। इतना ही नहीं आप ऑनलाइन आधार कार्ड में अपना एड्रेस भी चेंज कर सकते हैं।

सरकार द्वारा जारी सभी योजनाओं में आधार कार्ड की आवश्यकता होती है इसके अलावा यह एक नागरिक का आइडेंटिटी प्रूफ भी होता है। सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए ई- आधार कार्ड डाउनलोड की सुविधा भी दी गयी है।

आधार कार्ड में अपना नाम सुधारने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

यदि आप भी अपने आधार कार्ड में दर्ज नाम में करेक्शन करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • डीएल
  • फोटो पहचान पत्र
  • राशन कार्ड या पीडीएस फोटो कार्ड आदि।

आधार कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारें?

आप आधार में अपना नाम ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से सुधार सकते हैं। जो आवेदक आधार कार्ड में अपना नाम का सुधार करना चाहते है उन्हें आज हम इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है।

आधार में अपने आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

स्टेप -1 myaadhaar.uidai.gov.in पर विजिट करें

  1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएँ।
  2. मुख्य पेज पर आपको दायी ओर LOGIN का ऑप्शन मिलता है आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा। आधार में अपना नाम कैसे अपडेट करें ,:aadhaar name correction
  3. अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर SEND OTP के बटन पर आपको क्लिक कर लेना है।
  4. aadhaar login
  5. सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक otp प्राप्त होगा।
  6. otp को भरें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

step-2 online update services का सेक्शन चुनें

  1. लॉगिन के बाद आपको online update services सेक्शन पर क्लिक करना है।
  2. अब आपकी स्क्रीन पर ‘Update Aadhar Online’ का लिंक दिखाई देगा इसपर क्लिक करें।
  3. अब Proceed to Update Aadhar के बटन पर क्लिक करें। update aadhaar online
स्टेप -3 आधार डाटा फील्ड को चुनें –
  1. अब आपकी स्क्रीन पर नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग को बदलने के लिए ऑप्शन दिया जायेगा। जो इस प्रकार होगा।
    update online aadhaar name
  2. इस पेज में आपको आधार में नाम परिवर्तन या सुधार के लिए name वाले ऑप्शन को चुन लेना है।
  3. अब Proceed to Update Aadhar के बटन पर क्लिक करें।
  4. अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको फॉर्म में अपने नए नाम को डालना है (जो भी आप चेंज करना चाहते हैं)
  5. अब आपको जरुरी दस्तावेज को अपलोड करना है। Name update aadhaar
  6. दस्तावेज और नाम दर्ज कर लेने के बाद आपको ‘NEXT’ बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप -4 ऑनलाइन पेमेंट करें
  1. नाम सुधार या परिवर्तन के लिए कुछ शुल्क देना होगा।
  2. Aadhaar Card Name Correction के लिए आपको 50 रुपए देने होंगें।
  3. ऑनलाइन भुगतान के लिए आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI आदि में से किसी भी एक विकल्प को चुन सकते हैं।
  4. इसके बाद Pay Now बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आपको पेज पर ‘transaction status success’ दिखाई देगा।
  6. आपको यहाँ से ‘download Acknowledgement’ का पर क्लिक करना है –aadhaar name change online
  7. जैसे ही आप Acknowledgement slip को डाउनलोड कर लेंगे आपको URN (Update Request Number) नंबर प्राप्त हो जायेगा।
  8. Update Request Number की सहायता से आप अपना नाम अपडेट /सुधार का स्टेटस ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं।
  9. इस प्रकार आपका आधार कार्ड में अपना नाम सुधारने हेतु प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यदि आपको आधार से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप इसके लिए आधार कस्टमर केयर नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Important links

आधार अपडेट हिस्ट्री को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
आधार सेवा केंद्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आधार कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारें FAQs –

aadhar card Correction के लिए ऑनलाइन वेबसाइट क्या है ?

आधार कार्ड में करेक्शन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in या myaadhaar.uidai.gov.in है।

हम ऑनलाइन आधार सर्विसेज (सेवा) से किन किन विवरणों को अपडेट कर सकते हैं ?

आप online Aadhaar Service से अपना नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, पता, भाषा, लिंग को अपडेट कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना आवशयक है।

किसी भी प्रकार के आधार अपडेट के लिए हमे कितनी फीस देनी होगी ?

ऑनलाइन आधार में demographic information को अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपए देने होंगें।

हमे आधार में ऑनलाइन अपडेट के लिए किन डाक्यूमेंट्स (aadhaar online update documents) की जरुरत होगी ?

आपको अपने आधार को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सत्यापन हेतु पहचान पत्र का आईडी प्रूफ का फोटोकॉपी, डेट ऑफ़ बर्थ के प्रूव के लिए DOB का प्रूफ चाहिए होगा जैसे 10 या 12th की मार्कशीट, और आधार में लिंक /जेंडर को अपडेट करने के लिए आपको किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं होगी।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment

Join Telegram