वोटर कार्ड डाउनलोड -Voter id card Print online | voter card Kaise Magnaye | Hi-Tech EPIC Voter card

वोटर कार्ड डाउनलोड – यदि आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है या कट-फट गया है तो आपको परेशान होनी की आवश्यकता नहीं है। इलेक्शन कमीशन द्वारा वोटर आईडी कार्ड को आज के समय में काफी हाईटेक कर दिया गया है। जिसमे काफी सिक्योरिटी फीचर को जोड़ा गया है। आप इस Hi-Tech EPIC Voter card को आसानी से अपने पते पर मंगवा सकेंगे जिसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। आपका वोटर आईडी कार्ड प्रिंट होकर पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर मिल जायेगा।

इसे भी जानें : Voter ID Card Address Update: घर बैठे कर सकते है

वोटर कार्ड डाउनलोड -Voter id card Print online | voter card Kaise Magnaye | Hi-Tech EPIC Voter card
वोटर कार्ड डाउनलोड

यदि आप भी Hi-Tech EPIC Voter card को अपने पते पर मंगाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में voter card kaise mangaye इसका पूरा प्रोसेस जान सकेंगे। साथ ही आप वोटर कार्ड डाउनलोड -Voter id card Print online कैसे करें इसके बारे में भी जान सकेंगे।

वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आप NVSP की ऑफिसियल वेबसाइट nvsp.in पर विजिट कर अपने वोटर आईडी कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। voter id card को download करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपना सकते हैं। –

  • nvsp.in पर आपको विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर EPIC Voter card download का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड, कैप्चा डालकर लॉगिन पर क्लिक करना है। अगर आप पोर्टल पर नए है तो पहले आपको स्वयं को रजिस्टर करना होगा )
  • लोगिन होने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपको कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा –वोटर कार्ड डाउनलोड
  • EPIC Voter card download डाउनलोड के लिए अब आपको अपना epic number या reference नंबर जो भी आपके पास हो उसे चुनें और बॉक्स में उस नंबर को भर दें। अपना राज्य चुने और search बटन पर क्लिक करें।
  • सर्च पर क्लिक करते ही आपको अपनी सारी जानकारी आपको दिख जाएगी इस पेज में नीचे की ओर आपको send otp का बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • यह otp आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको प्राप्त होगा। इस otp को बॉक्स में भरें और verify बटन पर क्लिक करें। और कैप्चा कोड भरें।
  • अब आपको इस पेज पर download e-epic के बटन पर क्लिक कर देना है। download e epic voter id
  • अब आपकी वोटर आईडी कार्ड की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • आप चाहें तो इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं।

इसे भी देखें : अपने आधार कार्ड का एड्रेस चेंज ऐसे करें घर बैठे

Hi-Tech EPIC Voter card

आप भी यदि अपना Hi-Tech EPIC Voter card अपने पते पर मंगवाना कहते हैं तो आप इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर स्वयं को रजिस्टर करें अपना अकाउंट बनाएं। अकाउंट क्रिएट के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया अपनाएं –

  • सबसे पहले आपको इसके लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल यानि NVSP की ऑफिसियल वेबसाइट nvsp.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर विजिट करेंगे इसके होम पेज पर आपको Voter portal beta वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है-
  • Voter portal nvsp
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको लॉगिन का पेज दिखायी देगा।
  • यदि आप पोर्टल पर नए हैं तो आपको सबसे पहले अपना account बनाना होगा इसके लिए आपको इस login पेज में create an account के लिंक पर क्लीक करना है। voter id card online download
  • क्लिक करने के बाद आप आपको अकाउंट क्रिएट के लिए आपको अपना email Id या मोबाइल नंबर दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करना है और Send OTP बटन पर क्लिक करें।
  • अब वेरिफाई के लिए आपके मोबाइल फ़ोन या ईमेल जिसका भी अपने चयन किया होगा उसपर एक otp आपको प्राप्त होगा।
  • otp को वेरिफाई कोड के बॉक्स में भरें और verify बटन पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज ओपन होगा जहाँ आप अपनी पसंद का पासवर्ड बना सकते हैं ,और कैप्चा कोड भरें।
  • अब create Account के बटन पर क्लिक करें। क्लिक कर लेने के बाद आपका अकाउंट बन चुका है।

login करें (स्टेप 2)

  • यदि आपका अकाउंट बन चुका है तो अब आप आसानी से पोर्टल पर लॉगिन हो सकते हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Voter portal beta वाले विकल्प को चुनें।
  • अपने बनाये हुए पासवर्ड और मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को लॉगिन के पेज पर डाले और login के बटन पर क्लिक करें। nvsp portal login
  • लॉगिन पर क्लिक कर आप पोर्टल पर लौंग हो चुके हैं।

वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

स्टेप 3 – ऐसे करें Hi-Tech EPIC Voter card kaise mangaye

  • Hi-Tech EPIC Voter card Print and download के लिए सबसे पहले आपको लॉगिन होना होगा। लॉगिन कर लेने पर आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा –voter id card hi-tech online download
  • लॉगिन के बाद आपको Hi-Tech EPIC Voter card को डाउनलोड करने या उसे मागवाने के लिए correction voter id के विकल्प को चुन लेना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपको lets start के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब नया पेज खुलेगा जहाँ आपको “DO You already have voter id number” का सेक्शन दिखाई देगा यहाँ से आपको यदि आपके पास वोटर आईडी नंबर है तो आपको ”yes i have voter id number के ऑप्शन को चुन लेना है।
  • अब अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर डालें। और fetch details पर क्लिक करें।और इसके बाद proceed के बटन पर क्लिक कर देना है। voter id card download
  • अब अगले पेज पर आपके रिकॉर्ड का विवरण होगा यहाँ से save and continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको reason for applying for correction में जाकर issue of replacement EPIC Without Correction के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और save and continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर को जिसे आप अपने वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना चाहते हैं उसे यहाँ पर दर्ज करना होगा। और send otp पर क्लिक करना है।
  • इस OTP को वेरीफाई करें।
  • अब OTP वेरिफाई के बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन होगा –voter id card hitech voter id card
  • इस पेज में आपको Hi-Tech EPIC Voter card के लिए अप्लाई करने के कारण को चुन लेना है।
  • अब सेव एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नया पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू आ जायेगा अब यहाँ से आपको SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी एप्लीकेशन अब सबमिट हो चुकी है इसके साथ ही आपको आपकी स्क्रीन पर आपके एप्लीकेशन की रिफरेन्स आईडी मिल जाएगी।
  • अब आपका Voter id card Print online Print होने के लिए जा चुका है।
  • अब कुछ ही दिनों में आपको आपके घर के पते पर वोटर आईडी कार्ड पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध हो जायेगा।

वोटर कार्ड डाउनलोड -Voter id card Print online voter card kaise mangaye FAQs

वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

आपको अपना Voter id card Print online या डाउनलोड के लिए NVSP की ऑफिसियल वेबसाइट nvsp.in पर विजिट करना होगा जहाँ आपको होम पेज पर e -EPIC Download का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें और स्वयं को लॉगिन करें। यदि आप पोर्टल पर नए हैं तो पहले आपको स्वयं को पंजीकृत करना होगा उसके बाद लॉगिन कर आप Voter id card को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

nvsp का पूरा नाम क्या है ?

एनवीएसपी का पूरा नाम राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल है।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

नेशनल वोटर्स सर्विसेज पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in है।

क्या हम अपने आधार को epic voter id कार्ड से लिंक कर सकते हैं ?

जी हाँ आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर अपने आधार को वोटर कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

e -EPIC वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

आप ई -EPIC वोटर कार्ड को https://eci.gov.in/ पर जाकर या NVSP की ऑफिसियल वेबसाइट nvsp.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment