Aadhaar Card Status: देखें नये आधार कार्ड का स्टेटस, ऐसे करें चेक

Aadhaar Card Status: आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। ये आप के पहचान पत्र होने के साथ साथ लगभग हर सरकारी और गैर सरकारी कामों के लिए इस्तेमाल होता है। यही नहीं आप को अन्य किसी दस्तावेज बनाने के लिए भी आधार कार्ड की आवश्यकता होती है , इसलिए आज सबके पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है।

ई -आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आधार स्टेटस

यदि आप ने भी अपने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस जानना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही कभी भी इसे आसानी चेक कर सकते हैं। आप की जानकारी के लिए बता दें की यदि आप ने नए Aadhaar Card के लिए आवेदन किया है और आवेदन को 90 दिनों से अधिक हो गया है Aadhaar Card Status आसानी से चेक कर सकते हैं। आइये जानते हैं आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं –

आधार कार्ड क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आधार कार्ड भारत सरकार की तरफ से भारत के प्रत्येक निवासी को उसकी विशिष्ट पहचान दिलाने वाला एक पहचना पत्र है। यह 12 नंबर का एक विशिष्ट अंकों का कार्ड होता है जिसे Unique Identification Authority of India (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। आधार दुनिया की सबसे बड़ी बायोमेट्रिक आईडी प्रणाली है जो की भारतीयों के पहचान पत्र के रूप में देश में किसी भी क्षेत्र में उपयोग मे लाया जाता है।

Aadhaar Card Address Change

Key Points Of Aadhaar Card

आर्टिकल का नामAadhaar Card Status कैसे चेक करें ?
आधार कार्ड के लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
सम्बंधित मत्रालयइलेक्ट्रॉनिक और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ,भारत सरकार
UIDAI का कार्यभारत के निवासियों को आधार नमक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करना
Aadhaar शुरू28 जनवरी 2009
UIDAI का पूरा नामUnique Identification Authority of India 
(भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण)
Aadhaar की वेबसाइटuidai.gov.in
UIDAI ईमेल आईडीhelp@uidai.gov.in
आधार कार्ड स्टेटस पता करने हेतु नंबर1947
आधार कार्ड स्टेटस चेक प्रोसेस मेथडऑनलाइन /ऑफलाइन
साल2022

आधार कार्ड के लाभ (Aadhaar Card Benefits)

  • भारत के व्यक्तियों के लिए आधार संख्या एक पहचान है।
  • आधार संख्या से आपको किसी भी प्रकार के फॉर्म ,नया मोबाइल कनेक्शन ,नया सिम कार्ड खरीदने ,सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में आसानी होती है।
  • बड़ी ही आसानी से आधार का सत्यापन ऑनलाइन विधि से करना आसान होता है।
  • सरकारी और प्राइवेट डेटाबेस में डुप्लीकेट और नकली पहचान किया जा सकेगा।
  • आधार संख्या हर व्यक्ति के लिए उसकी एक यूनिक आईडी होती है।
  • हर व्यक्ति की पहचान इस आधार कार्ड में मौजूद उसके डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक के आधार पर की जाती है।
  • आधार ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर पहचान प्रदान करता है।

How to Use mAadhaar App Mobile Application

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ऑनलाइन नये आधार कार्ड का स्टेटस, ऐसे करें चेक (check Aadhaar Card Status Online)

यदि आप भी अपने नए आधार कार्ड के लिए आवेदन के बाद अपने Aadhaar Card Status को चेक करना चाहते हैं तो आप कभी भी और कहीं से भी इसे चेक कर सकते हैं। Aadhaar Card Status चेक करने के मुख्यतः 4 तरीके हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है जिनकी सहायता से आप घर बैठे आसानी से अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता कर सकते हैं। –

  1. पहला तरीका है की आप 1947 पर कॉल करके दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपने आधार कार्ड स्टेटस का पता कर सकते हैं।
  2. दूसरा आप ईमेल के जरिये भी आधार एनरोलमेंट स्टेटस का पता कर सकते हैं। आप help@uidai.gov.in पर मेल कर पता कर सकते हैं।
  3. तीसरे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in के माध्यम से पता कर सकते हैं।
  4. mAadhaar App पर जाकर भी आप इसका पता कर सकते हैं।

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे करें आधार स्टेटस चेक

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर आप Aadhaar Card Status को ऑनलाइन check आसानी से कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें –

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएँ।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपको होम पेज पर My Aadhar के टैब पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप My Aadhar के टैब पर क्लिक करते हैं इसके नीचे आपको Check Aadhar Status का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • aadhaar card status online check
  • अब आपके सामने myaadhaar.uidai.gov.in की वेबसाइट ओपन होगी यहाँ से आपको check Enrolment and update status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। aadhaar card online check
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज होगा जहाँ आपको अपनी 14 अंकों की एनरोलमेंट आईडी,SRN और URN को भरना होगा।
  • इसके बाद दिखाए गए कैप्चा कोड को भरें और SUBMIT पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप के स्क्रीन पर Aadhaar Card Status की जानकारी खुल जाएगी।

बिना एनरोलमेंट नंबर के आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?

यदि आप का एनरोलमेंट नंबर खो गया है तो आप उसे फिर से पता कर सकते हैं। इसके लिए आप को यूआईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आगे की प्रक्रिया आप यहाँ से जान सकते हैं –

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएँ या आप resident.uidai.gov.in पर भी जा सकते हैं।
  2. resident.uidai.gov.in पर जाने पर आपको इसके होम पेज पर Get Aadhaar वाले सेक्शन पर Retrieve lost or forgotten EID/UID के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. जैसे ही क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर न्यू पेज ओपन होगा।
  4. यहाँ पर अपना नाम ,मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी ,कैप्चा कोड को भरें और Send OTP बटन पर क्लिक करें।aadhaar status online
  5. आपके पंजीकृत नंबर पर otp प्राप्त होगा इसे नियत स्थान पर भरें।
  6. अंत में Verify पर क्लिक कर दें।

अब आप के पंजीकृत नंबर और ईमेल आईडी पर आप का एनरोलमेंट नंबर भेजा जाएगा। इसके बाद आप ऊपर दी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। और Aadhaar Card Status का पता कर सकते हैं।

SMS से आधार कार्ड का स्टेटस ऐसे चेक करें ?

  • आप अपने फ़ोन में SMS की सहायता से अपने आधार कार्ड की स्थिति को जान सकते हैं।
  • sms बॉक्स में आपको यूआईडी स्टेटस (UIDAI STATUS) फिर 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर लिखकर 51969 नंबर पर पर भेज देना है।
  • यदि आपका आधार तैयार है तो इस स्थिति में आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपको आपका आधार नंबर दिया गया होगा ।
  • यदि आपका आधार तैयार नहीं हुआ है तो इस स्थिति में आपको मोबाइल पर एक SMS भेजा जाता है जिसमें आधार का मौजूदा स्टेटस आपको प्राप्त होगा।

फर्जी Aadhaar Card! घर बैठे ऐसे चेक करें

इन परिस्थितियों में आप बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कर सकेंगे –

भारत के निवासी आधार में बायोमेट्रिक डाटा अपडेट को निम्नलिखित परिस्थिति में कर सकते हैं –

  • ऐसे बच्चे जो 5 साल या 15 साल की आयु के हो चुके हों।
  • दुर्घटना होने की स्थिति में यदि व्यक्ति के अंग या आंख को कोई नुकसान पंहुचा हो।
  • प्रत्येक 10 वर्ष में बायोमेट्रिक डाटा अपडेट किया जाना चाहिए।

(यह भी जानें – UP Free Laptop Yojana Status

Important Links

सिटीजन चार्टर हिंदी पीडीएफ के लिए यहाँ क्लिक करें –Citizen_Charter-Hindi-Feb_22.pdf
UIDAI की official website –www.uidai.gov.in
इनरोलमेंट संख्या प्राप्त करने हेतु यहाँ क्लिक करें retrieve-eid-uid
आधार सत्यापन हेतु स्वीकार्य दस्तावेज सूची यहाँ से देखें –commdoc/valid_documents_list.pdf

Aadhaar Card से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल –

Aadhaar की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

आधार की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in है।

UIDAI का पूरा नाम क्या है ?

UIDAI का पूरा नाम unique identification authority of India है।

आधार कार्ड नामांकन स्लिप खो जाने पर क्या करें ?

यदि आपको आधार कार्ड एनरोलमेंट स्लिप खो गया है तो ऐसी स्थिति में आपको फिर से आधार के लिए नामांकन करना होगा। आप अपना अपना आधार नामांकन संख्या को UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

नामांकन के बाद आधार कार्ड कितने दिनों में प्राप्त होता है ?

जैसे ही आप यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना नामांकन आधार कार्ड के लिए करते हैं आपको यह 3 महीने के अंदर आपके एड्रेस पर मिल जाता है।

URN नंबर क्या होता है ?

यह 14 अंकों का होता है यूआरएन को Update Request Number कहा जाता है। यह आपको आधार अपडेट स्टेटस को चेक करने के लिए प्राप्त होता है। URN संख्या की सहायता आप अपने आधार में किये गए सुधार या अपडेट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

अपना URN नंबर कैसे पता करें ?

आधार Update Request Number आपको तब प्राप्त होता है जब आपको अपने आधार में कोई करेक्शन कराना हो। यह नंबर आपको आपके आधार से पंजीकृत हुए मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा या आपको आपकी ईमेल आईडी में प्राप्त हो जाता है।

ऑनलाइन आधार स्टेटस देखने के लिए क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए ?

इसके लिए आपके पास आधार संख्या ,URN नंबर होना चाहिए।

आधार कार्ड में अपने डेमोग्राफिक जानकारी को अपडेट कितनी बार किया जा सकता है ?

आप अपने आधार कार्ड में अपने नाम को 2 बार अपडेट कर सकते हैं लेकिन लिंग और जन्मतिथि को आप सिर्फ एक बार ही अपडेट करा सकेंगे।

Aadhaar में अपडेट के लिए कितनी फीस लगती है ?

यदि आप आधार में अपना नाम या डेट ऑफ़ बर्थ अपडेट करना चाहते हैं तो हर अपडेट को करने पर आपको 50 रुपए देने होते हैं।

क्या हम आधार अपडेट सेवा के माध्यम से अपनी स्थानीय भाषा को अपडेट कर सकते हैं?

जी हाँ ! आप ssup पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से अपनी लोकल भाषा को अपडेट कर सकते हैं। वर्तमान समय में 13 भाषाओं को सपोर्ट किया जाता है जो इस प्रकार हैं -हिंदी ,इंग्लिश ,असमिया ,बंगाली ,गुजरती ,पंजाबी ,कन्नड़ ,मलयालम ,मराठी तमिल ,तेलगू ,उर्दू,ओड़िया।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment