अब सभी किसान PM Kisan Yojana के अंतर्गत आने वाले पैसे की स्थिति को केवल आधार नंबर से पता कर सकेंगे। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अब अपनी क़िस्त का पैसा देखने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है सभी लाभार्थी PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आधार नंबर की मदद से योजना का पैसा चेक कर सकते है।

अब आधार नंबर से पता कीजिए आपके खाते में पैसा आया या नहीं – पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक करने की प्रक्रिया अब आसान हो गयी है। जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको आगे दी गयी जानकारी में विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराई जाएगी।
जानें पीएम किसान योजना क्या है ?
PM Kisan Yojana की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 दिसंबर 2018 किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए की थी। इस योजना के अंतर्गत हर 4 माह बाद लाभार्थी किसानों को तीन समान किस्तों में 2000 रुपए प्रदान किये जाते हैं। इस प्रकार किसानों को पीएम किसान योजना के तहत कृषि हेतु सहायता के लिए एक साल में 6000 रूपये दिए जायेंगे। PM Kisan Yojana के अंतर्गत यह 6000 हजार रुपए 3 समान किस्तों में दी जाने वाली राशि के माध्यम से कृषक/किसान अपने खेती से सम्बंधित किसी भी प्रकार की उपयोगी वस्तुओं जैसे उत्तम प्रकार के बीज, खाद, आदि को खरीद सकेंगे।
key Highlights of PM Kisan Yojana
योजना का नाम | PM Kisan Yojana |
योजना का अन्य नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,किसान निधि योजना |
योजना श्रेणी | केंद्र |
योजना को प्रभाव में लाया गया | 1 दिसंबर 2018 |
योजना को लांच किया गया | 24 फरवरी 2019 |
योजना से सम्बंधित मंत्रालय | department of agriculture and farmers welfare (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ) |
योजना के माध्यम से मिलने वाली क़िस्त | 6000 रुपए सालाना |
पीएम किसान योजना के लाभार्थी | देश के सीमांत /गरीब किसान |
योजना के तहत अगस्त सितम्बर 2022-23 में किसानों को कुल भुगतान | 8,12,83,096 |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
साल | 2023 |
पीएम किसान योजना के कौन होंगे पात्र
Pradhanmantri Kisan Yojana का लाभ केवल वे किसान उठा पाएंगे जो इस योजना की पात्रता को पूरा करेंगे। पीएम किसान योजना के लिए पात्रता निम्न प्रकार है –
- केवल किसान ही पीएम किसान योजना के लिए पात्र होंगे।
- देश के सभी किसान (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र) योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- छोटे एवं सीमान्त किसान आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
PMKISAN GOI App 2023 : Download Play store
अपडेट:- पीएम किसान किस 13वीं क़िस्त 27 फ़रवरी 2023 को जारी हो चुकी है, आप जल्दी से जाकर चेक करें की आपके खाते में पैसा आया या नहीं। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
आधार नंबर से ऐसे पता करें आपके खाते में पैसा आया है या नहीं
उम्मीदवार प्रधानमंत्री किसान योजना का पैसा लाभार्थी के खाते में आया है या नहीं आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। ऐसे पता कैसे आधार नंबर से अपने खाते की स्थिति –
- सबसे पहले आपको इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Farmer’s Corner स्क्रीन स्क्रोल करने पर नीचे की और दिख जायेगा।
- अब इस सेक्शन में आपको Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

- अब आपकी स्क्रीन पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड डालना होगा।
- इसके बाद आपको Get Data बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपकी स्क्रीन पर आपको आपकी इंस्टॉलमेंट की पूरी डिटेल्स ,मिल जाएगी।
इस प्रकार आपकी आधार नंबर से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की क़िस्त चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और इस प्रक्रिया के माध्यम से सभी उम्मीदवार आसानी से अपना पैसा चेक कर सकते है।
PM Kisan Yojana status of Self Registered Farmer/Through CSC
- सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है ।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Farmer’s Corner स्क्रीन स्क्रोल करने पर नीचे की और दिख जायेगा।
- अब आपको यहाँ से status of self-registered farmer /csc farmers के सेक्शन को सेलेक्ट कर लेना है। (लिंक पर क्लीक कर आप पेज पर पहुंच जायेंगे)
- अब नए पेज पर आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड को डालना होगा। और search बटन पर क्लिक करना है।
- अब पंजीकृत किसानों को नयी स्क्रीन पर सारी जानकारी दिखयी देगी। जैसे आपका नाम आपके पिता/पति का नाम, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, बैंक अकाउंट नम्बर आदि।
- इस जानकारी के अंत में आपको Pending for approval at State/District level या Approval by Patwari, Tehsildar या Collector दिखाई देगा।
- यदि आपका फॉर्म अप्रूवल हो गया है तो आपको इस योजना के माध्यम से दी जाने वाली किस्तें प्राप्त हो जाएगी।
(PM Kisan Yojana: Waiting for approval by tate का क्या मतलब होता है, यहाँ पढ़े)
Important Links –
पीएम किसान लाभार्थी सूची यहाँ से चेक करें | Beneficiary Status |
पंजीकृत किसान विवरण यहाँ से देखें | Self-Register farmer Details |
पीएम किसान मोबाइल एप्लीकेशन यहाँ से डाउनलोड करें | pm kisan |
अपना पंजीकरण संख्या जानने के लिए यहाँ क्लिक करें | Know Your Registration |
पीएम किसान योजना से जुड़े सवाल -जबाब | –FAQ |
शिकायत हेतु यहाँ क्लिक करें | Grievance. |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना केसीसी पीडीएफ | Documents/Kcc.pdf |
यह भी देखें :-
- पीएम किसान स्टेटस कैसे देखें: ये है आसान तरीका
- ऐसे चेक करें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट लिस्ट
- पीएम किसान योजना आधार लिंक कैसे करें जाने यहाँ
पीएम किसान योजना से सम्बंधित प्रश्नोत्तर
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की योजना है जिसे भारत के सभी गरीब किसानों के लिए वर्ष 2018 में प्रभाव में लाया गया था। जिसमे पंजीकृत किसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
प्रधानमंत्री किसान योजना का मुख्य उद्देश्य देश के लैंड होल्डर किसानों को वित्तीय सहायता देना ताकि वह खेती से सम्बंधित जरुरत के साथ -साथ अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकें। इस योजना में हगरीब /सीमांत किसानों को लाभ दिया जायेगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ Small & Marginal Farmers’ (SMF) गरीब /सीमांत किसान उठा सकेंगे।
pmkisan.gov.in PM KISAN की Official Website है।
ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।