Download Aadhaar Card Enrolment / Update Form PDF

आज के इस आर्टिकल में हम आपको आधार कार्ड एनरोलमेंट अपडेट फॉर्म के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आप जानते ही होंगे की आधार कार्ड में करेक्शन करने या नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए एनरोलमेंट फॉर्म को भरना होता है। यह फॉर्म आप ऑनलाइन unique identification authority of india की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर या फिर आप इसे ऑफलाइन एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।

आधार कार्ड में अपनी जन्म तिथि बदलें बस एक लिंक से

आधार कार्ड डाउनलोड

आधार एनरोलमेंट /अपडेट फॉर्म को आप नए एनरोलमेंट या अपने आधार में अपडेट के लिए भर सकते हैं। इस फॉर्म को भरते समय आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य है। आधार में अपडेट के लिए आप 2 तरीकों को आजमा सकते हैं। आप परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर या फिर uidai की वेबसाइट पर विजिट कर अपने आधार में अपडेट कर सकेंगे।

Aadhaar Enrolment / Update Form क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Unique Identification Authority of India (यूआईडीएआई) द्वारा Aadhaar Enrolment / Update Form देश के नागरिकों को जारी किया जाता है। कई बार हमे अपने आधार कार्ड में अपडेट कराना होता है ,जैसे नाम ,जन्मतिथि ,मोबाइल नंबर ,पता ,लिंग आदि।

Aadhaar Enrolment / Update Form के जरिये आप अपने आधार में करेक्शन कर सकते हैं। यदि आप नया आधार कार्ड चाहते हैं और आपके पास अपना कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है तो आपको इसके लिए आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारियों को भर कर सम्बंधित Gazetted Officer- Group A and Group B या MP / MLA / MLC / Municipal Councilor या ग्राम पंचायत प्रमुख और प्रधान ,तहसीलदार किसी एक से इस फॉर्म को प्रमाणित कराना अनिवार्य होता है।

Aadhaar Enrollment /Update Form में क्या-क्या अपडेट किया जा सकता है ?

आधार एनरोलमेंट /अपडेट फॉर्म के माध्यम से आप अपने आधार में अपने से सम्बंधित जानकारी को अपडेट करा सकते हैं लेकिन यह करेक्शन या अपडेट आप कुछ सीमा तक ही करा सकेंगे। आइये जानते हैं आप आधार में किन -किन जानकारियों में करेक्शन /अपडेट करा सकते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • मोबाइल नंबर
  • पता (एड्रेस)
  • डेट ऑफ़ बर्थ (जन्मतिथि)
  • नाम
  • लिंग
  • ईमेल आईडी

UIDAI द्वारा आधार होल्डर को अपने आधार में उपस्थित जानकारियों में अपडेट करने के लिए निश्चित समय सीमा दी गयी है। यदि आप अपने आधार में एड्रेस चेंज करना चाहते हैं तो यह आप सिर्फ 2 बार करा सकेंगे ,अपनी जन्मतिथि 1 बार, और अपना जेंडर भी 1 बार आधार में अपडेट करा सकते हैं।

Download Aadhaar Card Enrolment / Update Form PDF

  1. Aadhaar Card Enrolment / Update Form Download के लिए unique identification authority of india की वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको मेनूबार में my aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करते ही आपके सामने Get Aadhaar, update your Aadhaar, Aadhaar services, download जैसे कई सारे ऑप्शन खुल जायेंगे।
  4. आपको Download के ऑप्शन में जाकर Aadhaar Enrolment / Update Form पर क्लिक कर देना है।
  5. क्लिक करते ही आपके सामने Aadhaar Enrolment correction form खुल कर आ जायेगा। जो इस प्रकार होगा –
  6. aadhaar enrolment correction form
  7. अब इस पेज पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  8. अब आपका Aadhaar Card Enrolment / Update Form Download हो जायेगा।
  9. इस प्रकार आप आसानी से आधार कार्ड एनरोलमेंट अपडेट फॉर्म को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

Important Links –

Aadhaar Card Update Form PDF के लिए यहाँ क्लिक करें – enrolment correction form
आधार अपडेट हिस्ट्री जानने के लिए यहाँ क्लिक करें – Aadhaar update history
आधार नामांकन और स्टेटस चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें –Check Aadhaar Status
आधार से सम्बंधित शिकायत की स्थिति चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें –check-complaint status
एम आधार मोबाइल एप्लीकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें –mAadhaarPlus

Download Aadhaar Card Enrolment / Update Form PDF FAQs –

आधार की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Aadhaar की official website -uidai.gov.in है।

आधार में अपनी डिटेल्स को कैसे अपडेट करें ?

अपने आधार में आपको यदि कोई विवरण अपडेट करना है तो इसके लिए आपको अपने निकटवर्ती आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाना होगा।

आधार की वेबसाइट पर शिकायत की स्थिति कैसे चेक करें ?

इसके लिए आपको पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा जहाँ आपको वेबसाइट के ही होम पेज पर स्क्रीन स्क्रोल करने पर get adhaar के सेक्शन पर check Aadhaar status का लिंक दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे आपको

आधार डिटेल्स में अपडेट के लिए कितनी फीस लगती है ?

यदि आप आधार में अपना कोई भी विवरण अपडेट करना चाहते हैं तो प्रत्येक विवरण के लिए आपको 50 रुपए चार्ज पड़ता है।

Leave a Comment