Traffic E-Challan Status Check कैसे करें? ट्रैफिक पुलिस ई-चालान 2023.

हम सभी जानते हैं की यातायात के नियमों का उलंघन करने पर आपको भारी- भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है। Traffic नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। यदि आप ट्रैफिक नियमों का उलंघन करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपका चालान काट दिया जाता है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अब ऐसे व्यक्तियों का Challan ऑनलाइन ही काट दिया जाता है जो ट्रेफिक रूल्स का उलंघन करते हैं। आगे जानते हैं Traffic E-Challan Status Check के बारे में।

ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें?

Traffic E-Challan Status Check
Traffic E-Challan Status Check

अब आप ट्रेफिक नियमों को तोड़ने पर Traffic police की नज़रों से नहीं बच सकते। Traffic सिग्नल पर लगे कैमरों की सहायता से अब गाडी का E-Challan काटा जाता है। और आपको कई बार इसकी भनक भी नहीं लगती। यदि आपका भी Traffic E-Challan काटा गया है तो आप परिवहन विभाग की वेबसाइट पर Traffic E-Challan Status Check कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ई-चालान 2023 की स्थिति और चालान का ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें यह भी आप आर्टिकल में जानेंगे। तो चलिए जानते हैं विस्तार में।

यह भी जानें – PM Scooty Yojana

ई चालान क्या होता है ?

ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा आपका E-Challan काट दिया जाता है। E-Challan एक डिजिटल चालान है जोकि यातायात के उललंघन पर आपको दिया जाता है और आपको इसका जुरमाना देना होता है। ट्रैफिक पुलिस मोके पर ही यातायात का उल्लंघन करने पर आपका चालान स्वाइपिंग मशीन द्वारा काट देती है। इस चालान का रिकॉर्ड मशीन द्वारा स्टोर कर दिया जाता है।

Key Highlights of Traffic E-Challan Status Check

आर्टिकल का नाम Traffic E-Challan Status Check कैसे करें?
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
पोर्टल का नाम ई चालान डिजिटल ट्रैफिक / परिवहन प्रवर्तन समाधान
आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in
साल 2023

यह भी देखें – आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

Traffic E-Challan Status Check कैसे करें?

यदि आप भी अपना Traffic E-Challan Status Check करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दी गयी विधि को अपनाना होगा –

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • Traffic E-Challan Status Check के लिए आपको echallan.parivahan.gov.in के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट के दिए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने वेबसाइट का एक पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको ट्रैफिक पुलिस ई-चालान 2023 को चेक करने के लिए 3 ऑप्शन मिलते हैं –
    1. चालान नंबर,
    2. वाहन (vehicle) नंबर
    3. ड्राइविंग लाइसेंस (DL) 
  • आप उपरोक्त 3 विकल्पों में से जिससे भी अपना E-Challan Status Check करना चाहते हैं उसपर आपको क्लिक करना है।
    challan status
  • यदि आप डीएल नंबर को चुनते हैं तो अपने ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नंबर को डालें ,कैप्चा कोड को भरें।
  • कैप्चा कोड को भरने के बाद आपको GET Detail के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर चालान से जुडी सभी जानकारी आ जाएगी। आपको यहाँ से पता लग जायेगा की आपका चालान हुआ है या नहीं।
  • यदि आपका चालान कटा हुआ है तो आपको यहाँ पर उसकी जानकारी मिल जाएगी ,चलन कितने रुपए का काटा गया है ,समय आदि की फोटो आपको दिखाई देगी।
  • इस पारकर आप ऑनलाइन ट्रैफिक पुलिस ई-चालान की स्थिति जान सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – फास्टैग क्या है और ये कैसे काम करता है

E-Challan payment online कैसे करें ?

  • यदि आपका चालान कटा गया है तो आपको इसका जुर्माना भरना होगा।
  • online E-Challan payment के लिए आपको echallan.parivahan.gov.in पर विजिट करना है।
  • अपने चालान की स्थिति को पहले चेक करना होगा। इसके लिए आपको पेज पर 3 ऑप्शन मिलते हैं। -चालान नंबर, ,वाहन (vehicle) नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नंबर।
  • अपना ऑप्शन चुनें और कैप्चा कोड भरें और GET Detail के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • यदि आपका चालान काटा गया है तो अब आपको इसका पेमेंट करना है।
  • E-Challan का जुर्माना भरने के लिए आपको payment का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • पेमेंट के नीचे आपको pay now के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप पे -नाउ पर क्लिक कर लेते हैं आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होता है।
  • ओटीपी को भरें इसके बाद आपके राज्य की ई-चालान पेमेंट वेबसाइट खुल जाएगी।
  • इसके बाद आपको Next के बटन पर click करना है।
  • जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे आपके सामने पेमेंट कंफर्मेशन (payment confirmation) का पेज ओपन हो जायेगा यहाँ से आपको पेमेंट के लिए Proceed पर click करना होगा।
  • अब आप अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग किसी के भी माध्यम से E-Challan payment कर सकते हैं।

यह भी जानें – दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है 2023

Importan Links

परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
चालान की स्थिति की जाँच के लिए यहाँ क्लिक करें
चालान का विवरण जानें यहाँ क्लिक करें
गलत चलन की शिकायत करने के लिए (grievance)यहाँ क्लिक करें
ऑनलाइन पेमेंट के लिए यहाँ क्लिक करें

इसे भी जानें – निपुण भारत 2023: कार्यान्वयन प्रक्रिया

ट्रैफिक पुलिस ई-चालान 2023 से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

ट्रैफिक पुलिस ई-चालान 2023 status कैसे चेक करें ?

आप ऑनलाइन Traffic E-Challan Status check करने के लिए सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट पर ही आपको होम पेज पर मेनूबार में online services के ऑप्शन पर Challan Status को चेक करने का ऑप्शन मिल जायेगा। आप चाहें तो echallan.parivahan.gov.in पर जाकर सीधे अपने ई-चालान 2023 स्टेटस को जान सकते हैं।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in है।

मोटर साइकिल पर 2023 मरण कितना जुर्माना है ?

टू व्हीलर द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आपको सामान्य टूर पर 500 रुपए का भुगतान करना होता है। वही रेड लाइट जंप करने पर भी आपको 500 रुपए का जुर्माना भरना होता है।

बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर कितने रुपए का चालान कटता है ?

बिना हेलमेट के गाडी चलाने पर अब ₹2000 का चालान काटा जाता है।

Traffic E-Challan सतातुसका क्या लाभ है ?

ऑनलाइन Traffic E-Challan स्टेटस से लोग अब घर बैठे ही आनलाइन चालान भुगतान कर सकते हैं साथ ही साथ उनके पास इसका भी प्रूफ रहता है।

Leave a Comment

Join Telegram