केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर देश के बहुत से जरूरतमंद व कम आय वर्ग नागरिकों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है, जिनमे से एक पेंशन योजना भी है, जो अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा ख़ासतौर पर राज्य के वृद्धा, विकलांग व विधवा महिलाओं के लिए संचालित की जाती है। ऐसी ही पेंशन योजनाओं में से एक राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के जरूरतमंद वृद्धजनों के लिए शुरू की गई राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना है, जिसके माध्यम से सरकार 55 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को प्रतिमाह 750 रूपये से 1000 रूपये तक पेंशन का लाभ प्रदान करती है।
Table of Contents
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023
Old Age Pension Scheme राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के वृद्धा नागरिकों को वृद्धा स्था में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई पेंशन योजना है। जिसके माध्यम से सरकार राज्य के उन असहाय व कमजोर आय वर्ग वृद्धजनों को पेंशन का लाभ प्रदान करती है, जिनके पास वृद्धावस्था में किसी तरह की पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है या उनके पास जीवन यापन के लिए आय का कोई दूसरा श्रोत ना हो, ऐसे सभी 55 से 75 वर्ष आयु के वृद्धजनों को सरकार योजना के तहत 750 रूपये प्रतिमाह और 75 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को सरकार 1000 रूपये प्रतिमाह पेंशन का लाभ आवेदक के खाते में सीधा ट्रांसफर करवाती है।
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए योजना में आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी हैं। जिसमे राज्य के जिन भी पात्र नागरिकों द्वारा आवेदन नहीं किया गया है, वह राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Key highlights of Rajasthan Old Age Pension Scheme
योजना का नाम | राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना |
शुरआत की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | सामाजिक न्याय औरअधिकारिता विभाग, राजस्थान |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना के लाभार्थी | राज्य के कमजोर आय वर्ग वृद्धजन |
उद्देश्य | वृद्धा नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना |
पेंशन राशि | 750 रूपये प्रतिमाह से 1000 रूपये प्रतिमाह |
आधिकारिक वेबसाइट | ssp.rajasthan.gov.in |
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना के लाभ
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने वाले वृद्धजनों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- पेंशन योजना का लाभ राज्य के सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कमजोर व जरुरतमंद वृद्धजन प्राप्त कर सकेंगे।
- वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक नागरिक घर बैठे ही योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- ऑनलाइन पेंशन योजना में आवेदन की सुविधा से वृद्धा नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर काटने की समस्या से राहत मिल सकेगी।
- वृद्धा पेंशन योजना के माध्यम से आवेदक वृद्धजनों को वृद्धावस्था में जीवन यापन के लिए प्रतिमाह 750 रूपये से 1000 रूपये पेंशन का लाभ प्रदान किया जाता है।
- आवेदक वृद्धजन को दी जाने वाली पेंशन सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करवाई जाती है।
- राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना में ऑनलाइन कार्य प्रणाली से योजना में पारदर्शिता बनाई जा सकेगी, जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहेगा।
- वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ होने से वृद्धजन आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यपान कर सकेंगे और आर्थिक खर्चों के लिए उन्हें दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पडेगा।
Rajasthan वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता
योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक होगा, जिसमे आवेदन की पात्रता की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल राज्य के स्थाई निवासी ही आवेदन के पात्र होंगे।
- पेंशन योजना में राज्य के सभी वर्गों के आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद वृद्धजन आवेदन कर सकेंगे।
- योजना में आवेदन के लिए पुरुष की आयु 58 वर्ष और महिला की आयु 55 वर्ष होनी आवश्यक है।
- आवेदक व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 48,000 रूपये से कम होनी आवश्यक है।
- यदि आवेदक व्यक्ति सरकारी कर्मचारी हैं या उन्हें पहले से ही किसी अन्य पेंशन का लाभ प्राप्त हो रहा है, तो वह योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना के आवश्यक दस्तावेज
वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनकी जानकारी निम्नानुसार है।
- आवेदक का आधारकार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने वाले नागरिक जिन्होंने SSO ID पहले से बनवा ली है वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- सबसे पहले आवेदक राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको लॉगिन के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पर आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, जिनमे से आप राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर देना होगा।
- अब आपको सभी जानकारी दर्ज करके फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड कर देना होगा।
- अब फॉर्म को सबमिट करके आपको Forward to Verify के बटन पर क्लिक कर देना होगा, जिससे आपका फॉर्म वेरीफाई होने के लिए चाला जाएगा।
- जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
SSO ID बनाने की प्रक्रिया
पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवेदक को एसएसओ आईडी बनानी होगी, जिसके बाद ही वह पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे, जिसे बनाने की प्रक्रिया वह दिए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- सबसे पहले आवेदक Rajasthan sso की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आप Citizen के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको कुछ विकल्प जैसे Jan Aadhaar, Bhamashah और Google में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
- दिए गए विकल्पों में से उदहारण के तौर पर यदि आप Jan Aadhaar का चयन करते हैं तो Jan Aadhaar ID/Enrollment ID दर्ज करके आप लॉगिन आईडी बना सकते हैं।
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धा नागरिकों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना है, जिसके माध्यम से सरकार नागरिकों को जीवन यापन के लिए प्रतिमाह पेंशन प्रदान करती है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in है।
पेंशन योजना में 55 से 75 वर्ष आयु के वृद्धजनों को सरकार द्वारा 750 रूपये प्रतिमाह और 75 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को 1000 रूपये प्रतिमाह पेंशन का लाभ उनके खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाता है।
पेंशन योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धजन, जिन्हे किसी भी तरह की पेंशन का लाभ प्राप्त नही है उन्हें दिया जाता है।
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन से सम्बंधित कोई भी समस्या या जानकारी के लिए आप इसके टोल फ्री नंबर : 014-15111007, 5111010, 2740637 पर संपर्क कर सकते हैं।