केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं शुरू की जाती हैं। जिनमे से एक है PM Scholarship Scheme. ये एक प्रकार की छात्रवृत्ति योजना (PMSS) है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार देश के सशत्र बलों, अर्ध-सैनिक बलों और रेलवे सुरक्षा बल के मृतक या भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों और विधवाओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करती है। यह योजना PM Scholarship Scheme प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा प्रशासित राष्ट्रीय रक्षा कोष से वित्त पोषित है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज की पढाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत सिर्फ वो लोग ही आवेदन कर सकते हैं जो पूर्व सैनिक, पूर्व तट-रक्षक या शहीद हो गए सैनिक के परिवार से हों।
Table of Contents
छात्रों को मिलेगी 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप सालाना
इस स्कीम PM Scholarship Scheme की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी। प्रधानमंत्री स्कालरशिप स्कीम के अंतर्गत हर साल लगभग 5500 लाभर्थियों को छत्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इस योजना में लड़कियों के 2500 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 3000 रूपए प्रति माह के दर से और लड़कों के लिए 2250 रूपए बढ़ाकर 2500 रूपए प्रतिमाह की दर से हर साल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आप की जानकारी के लिए बता दें की वर्ष 2019- 2020 से ये बढ़ोतरी की गयी थी।
छात्रवृत्ति मिलने की अवधि संबंधित अधिकारीयों द्वारा तय की जाती है। ये छात्रवृत्ति 1 साल से लेकर 5 साल ,जिस कोर्स में एडमिशन लिया गया हो, उसके आधार पर दी जाती है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2016 -2017 से अब इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा।
PM Scholarship Scheme के लाभ एवं विशेषताएं :-
- योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गयी। जिसके तहत पात्र छात्र / छात्रा को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
- PM स्कॉलरशिप योजना के अनुसार असम राइफल , RPF , RPSF आदि से संबंधित जवान जो किसी नक्सली / आतंकवादी हमले में शहीद हुए हैं या विकलांग हो गए हैं उनके परिवार में विधवा पत्नी या बच्चों को छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक छात्र / छात्रा का देश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल / बोर्ड से 12वीं कक्षा में 60 % अंकों के साथ पास होना जरूरी है।
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए वह छात्र पात्र नहीं हैं जो देश से बाहर विदेश में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
- योजना हेतु आवेदक छात्र / छात्रा Pradhanmantri Scholarship Yojana के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- योजना के अंतर्गत छात्रा को लगभग ₹3,000/- प्रतिमाह तथा छात्र को लगभग ₹2,500/- प्रतिमाह धनराशि प्रतिवर्ष शिक्षा प्राप्त करने हेतु सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। यह राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन माध्यम से भेज दी जाती है।
PM Scholarship Scheme के तहत दी जाने वाली छात्रवृतियों की संख्या :-
Scholarship | संख्या |
CRPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फ़ोर्स) और असम राइफल हेतु दी जाने वाली प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना | 2,000 |
आतंकवाद / नक्सली हमलों में शहीद होने वाले राज्य / संघ राज्य क्षेत्र से संबंधित पुलिसकर्मियों के बच्चों हेतु प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना | 1,000 |
RPF/ RPSF के जवानों को दी जाने वाली प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना | 150 |
PM Scholarship Scheme के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि :-
छात्रवृत्ति | धनराशि |
WARB , मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स को योजना के तहत दी जाने वाली राशि | ₹3,000/- प्रतिमाह छात्राओं के लिए जो की प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। ₹2,500/- प्रतिमाह छात्रों के लिए जो की प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। |
RPF/ RPSF , मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे को योजना के तहत दी जाने वाली राशि | ₹2,250/- प्रतिमाह छात्राओं के लिए जो की प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। ₹2,000/- प्रतिमाह छात्रों के लिए जो की प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। |
PM Scholarship Scheme हेतु पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रम की समय अवधि :-
छात्रवृत्ति | समय अवधि |
WARB, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स | 5 साल |
RPF/RPSF, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे | 5 साल |
Pradhanmantri Scholarship Yojana के तहत पढ़ाये जाने वाले कोर्सेस की सूची :-
क्रम संख्या | कोर्स का नाम |
1 | मेडिकल कोर्सेज |
2 | इंजीनियरिंग कोर्सेस |
3 | मैनेजमेंट कोर्सेस |
4 | इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्सेस |
5 | आर्किटेक्चर |
6 | कंप्यूटर |
7 | इलेक्ट्रॉनिक्स |
8 | पैरामेडिकल |
9 | स्टैटिस्टिकल कोर्स |
10 | प्रोफेशनल कोर्सेस |
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
PM Scholarship Scheme में आवेदन करने के लिए आप को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। यहाँ जानिये इन दस्तावेजों के बारे में –
- आवेदक का आधार कार्ड (Applicant’s Aadhar Card )
- बैंक खाते की पासबुक (Bank Account Details )
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Bonafide Certificate )
- छात्र के 10 वीं और 12 वीं का सर्टिफिकेट
- भूतपूर्व सैनिक / पूर्व तट सैनक प्रमाण पत्र
- छात्र या छात्रा का पासपोर्ट साइज फोटो
- ईएसएम प्रमाण पत्र।
पत्नी के नाम से खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 44,793 रुपये
इन्हे मिलेगा लाभ
PM Scholarship Scheme में लाभ लेने के लिए इन पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।
- आवेदक 12 वीं पास या स्नातक होना चाहिए।
- जिस अभ्यर्थी ने प्रथम वर्ष में ही एडमिशन लिया हो वो ही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक ने पिछली सभी उत्तीर्ण परीक्षा (10 + 2, डिप्लोमा , स्नातक) में कम से कम 60 प्रतिशत या उस से अधिक अंक प्राप्त किए हों।
- देश के सशत्र बलों , अर्ध-सैनिक बलों और रेलवे सुरक्षा बल के मृतक या भूतपूर्व सैनिकों के बच्चे और विधवाएं इस योजना में पात्र होंगी।
प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना में ऐसे करें आवेदन
यदि आप भी प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है। आइये जानते हैं की आप इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप को Kendriya sainik board secretariate की आधिकारिक वेबसाइट (ksb.gov.in) पर जाना होगा।
- अब आप को होम पेज पर Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आप के सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आप इसमें सभी जानकारी भरें और साथ ही अपने पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड कर दें।
- अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें। और अपना आवेदन पूर्ण करें।
PM स्कॉलरशिप को रिन्यू करने की प्रक्रिया :-
यदि आप अपनी स्कॉलरशिप को रिन्यू करना चाहते हैं तो यहाँ पर बताई गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर ऐसा कर सकते हैं। यह प्रक्रिया इस प्रकार से है –
- स्कॉलरशिप रिन्यू करने के लिए आप सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर स्कॉलरशिप को रिन्यू करने के लिए Apply for Renewal का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
- अब इस नए पेज पर आपको Click here to apply for Renewal scholarship scheme से संबंधित लिंक मिल जाएगा। आपको लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। आपको PM स्कॉलरशिप पोर्टल पर ओपन हुए लॉगिन फॉर्म में अपनी लॉगिन संबंधित डिटेल्स को डालकर Login के बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।
- लॉगिन होने के बाद योजना का रिन्युअल फॉर्म ओपन कर फॉर्म में मांगी गयी जानकारियों को भरें और संबंधित आवशयक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- इसके बाद रिन्युअल फॉर्म को सबमिट के बटन पर क्लिक कर सबमिट कर दें।
- फॉर्म सब्मिट होने के साथ ही आपकी योजना को रिन्यू करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
National Scholarships (NSP) मोबाइल एप्प को कैसे डाउनलोड करें :-
दोस्तों यहां आपको प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना की ऑफिसियल मोबाइल डाउनलोड और इंस्टाल करने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं। जो इस प्रकार से है –
- National Scholarships (NSP) मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप पाने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प को ओपन करें।
- एप्प ओपन करने के बाद एप्प के सर्च बॉक्स में National Scholarships (NSP) को टाइप कर सर्च बटन के आइकॉन पर टैप करें।
- टैप करने के बाद आपके सामने एप्प को डाउनलोड करने का डाउनलोड पेज ओपन होकर आ जायेगा।
- अब इस पेज पर दिए गए Install के बटन पर टैप करें। बटन पर टैप करने के बाद NSP App आपके स्मार्टफोन में सफलतापूर्वक इंस्टाल हो जाएगी।
National Scholarships (NSP) Mobile App डाउनलोड करने हेतु लिंक :- यहाँ क्लिक करें।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।
- सीखो और कमाओ योजना 2022: एप्लीकेशन फॉर्म, ट्रेनी रजिस्ट्रेशन व कोर्स लिस्ट
- [Apply Online] PMFBY 2022 Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Registration Eligibility Dates
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना से संबंधित FAQs :-
scholarships.gov.in
जी हाँ आवेदन को सबमिट करने के बाद आप आवेदन फॉर्म में सुधार हेतु जानकारियों को एडिट कर सकते हैं।
जी नहीं। नए आवेदन के लिए आवेदक का फ्रेश कैंडिडेट होना अनिवार्य है। रिन्युअल कैंडिडेट सिर्फ योजना हेतु आवेदन को रिन्यू कर सकते हैं।
योजना के सभी नोडल अधिकारी/राज्य विभाग का नाम और संपर्क से संबंधित विवरण पोर्टल के
राज्य/केंद्र शासित प्रदेश “Services->Know your State Nodal Officer” विकल्प में उपलब्ध हैं। आप पोर्टल पर देख सकते हैं।
PM Scholarship Scheme हेतु helpline से जुड़ी डिटेल्स :-
दोस्तों यहां हम आपको बता दें की यदि आपको योजना से संबंधित कोई समस्या है तो आप यहां नीचे बताई गयी कांटेक्ट डिटेल्स से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं –
योजना का हेल्पडेस्क सहायता नंबर | 0120 – 6619540 |
योजना हेतु शिकायत एवं सुझाव के लिए ईमेल आईडी | helpdesk@nsp.gov.in |