यदि आप भी पैसे कमाने के लिए हर महीने आने वाली सैलरी की अपेक्षा बिज़नेस करने को बेहतर विकल्प मानते हैं तो आप के लिए यहाँ हम कुछ बेहतर विकल्प (Small Business Ideas) रख रहे हैं।
जिन्हे आप एक छोटे से निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। इस के लिए आप को मात्र 10 हजार रूपए तक ही लगाने की आवश्यकता होगी।
जिस के बाद आप के पास अपना बिज़नेस होगा और आप उसी से छप्पर फाड़ कमाई कर सकेंगे। आइये अब बात करते हैं ऐसे ही Low Investment Business की जिन्हे आप कम निवेश में भी शुरू कर सकते हैं।
Table of Contents
मात्र 10 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये 8 शानदार बिजनेस
आज ऐसे बहुत से व्यापार के तरीके हैं जो कम लागत में भी शुरू किये जा सकते हैं। इतना ही नहीं ये बिज़नेस शुरू तो कम निवेश के साथ ही होते हैं लेकिन एक समय के बाद इस में छप्पर फाड़ कमाई करने के अवसर खुल जाते हैं।
यदि आप आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं तो आप बहुत काम लागत में ये 5 बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इस से आप की अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। आमदनी करना सभी को पसंद है। जीवन जीने के लिए सभी को कुछ न कुछ कमाई ज़रूर करनी पड़ती है। ताकि उस से अपने परिवार के खान पान के साथ-साथ भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लिया जा सके।
कोरोना महामारी के चलते बहुत से लोगों की जॉब चली गई, जिससे लोगों को अपना जीवन यापन करने में बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ा। उसके बाद ज्यादातर लोगों ने अपने छोटे से व्यवसाय की शुरुआत
कर ली।
यदि आप भी निवेश करके कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और आपके पास न्यूनतम 10,000 रूपए भी हैं तो आप इस रकम से भी अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। आइये जानते हैं अब ऐसे ही कुछ बिज़नेस के बारे में-
आइसक्रीम पार्लर (Ice-Cream Parlour)
मौजूदा समय में आप देख सकते हैं की आजकल मौसम कोई भी हो, सर्दी या गर्मी, आइसक्रीम लवर्स की कोई कमी नहीं है। वो हर मौसम में आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं। यही नहीं आजकल शादी, बर्थडे पार्टी या किसी भी त्यौहार तक में आइसक्रीम होना प्रचलन में है।
ऐसे में यदि आप आइसक्रीम पार्लर खोलते हैं तो आप को अच्छा ख़ासा मुनाफा हो सकता है। इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको अपने शहर में एरिया को सर्वे करना होगा।
उसके बाद ही जगह को फाइनल करके अपना एक बिजनेस प्लान तैयार करें की ग्राहकों को किस तरह की कंपनी की आइसक्रीम पसंद आती है उस तरीके की आइसक्रीम आपको रखनी पड़ेगी और मार्केटिंग पर भी ध्यान देना होगा।
जितने अच्छे से आप मार्केटिंग करोगे आपका बिज़नेस भी ग्रो करके एक बड़ा बिजनेस बन जाएगा। इसके लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। अपने इस व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए आपको FSSAI से लाइसेंस बनवाना होगा और उस के क्वालिटी स्टैण्डर्ड को भी पूरा करना होगा।
कोचिंग इंस्टिट्यूट / ट्यूशन (Coaching / Tution)
पिछले कुछ समय से ट्यूशन और कोचिंग इंस्टीटूशन का प्रचलन बहुत बढ़ चूका है। यूँ तो ये प्रचलन काफी समय से है लेकिन खासकर कोरोना महामारी के समय से इसमें काफी उछाल आया है।
यदि आप भी पढ़े लिखे हैं और थोड़े से निवेश में अपना बिज़नेस खोलना चाहते हैं तो आप आसानी से एक कोचिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप के पास अपने घर पर भी विद्याथियों को ट्यूशन देकर भी शुरुआत कर सकते हैं और समय के साथ इसमें बढ़ोतरी कर सकते हैं।
अगर आपकी शिक्षा में बहुत अधिक रूचि है तो आप कोचिंग इंस्टिट्यूट ओपन करके अछि कमाई कर सकते हो। इस समय हर कोई अपने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा देना चाहता है।
जिससे वे अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके। आजकल ट्यूशन का कल्चर बहुत बढ़ गया है क्योंकि जॉब के लिए कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है।
जिसके चलते Coaching Center भी बहुत सारे खुल गए हैं। बच्चों को एक अच्छी शिक्षा देकर आप भी अपने व्यवसाय को एक नए आयाम तक लेजा सकते हैं।
मोबाइल रिचार्ज शॉप (Mobile Recharge Shop)
यदि आप किसी गाँव या कसबे के आस पास रहते हैं तो आप के लिए कम लागत वाला बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके लिए आप को एक छोटी सी दुकान खरीदने की आवश्यकता ही पड़ेगी।
इसके बाद आप लोगों के मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे आज भी रिचार्ज के लिए दुकानों पर ही जाना होता है। ऐसे में आप उनकी सहायता कर सकते हैं साथ ही आप इसे कमाई का जरिया भी बना सकते हैं।
वर्तमान समय में सभी के हर किसी की फॅमिली में हर एक मेंबर के पास स्मार्टफोन है, इसी लिए Mobile Recharge Shop एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
कस्बों और गाँव या फिर छोटे टाउन में यह बिज़नेस अच्छा चलता है। यही नहीं आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा, टीवी रिचार्ज, बिजली का बिल का भुगतान गैस सिलेंडर बुकिंग और रेलवे टिकट बुकिंग, परीक्षाओं का फॉर्म भरने, एडमिट कार्ड निकालने व अन्य ऐसी ही सुविधाएं लोगो को उपलब्ध कराकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
टिफ़िन सर्विस (Tiffin Service)
आजकल बहुत से बच्चे और नौकरी पेशा लोग अलग अलग शहरों में अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों में जाते हैं। ऐसे में उन्हें नयी जगह में खाना बनाने व ऐसी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ती के लिए किसी दूसरे पर ही निर्भर रहना होता है।
रोज-रोज बाहर का खाना खाने से बेहतर वो टिफ़िन सर्विस से खाना आर्डर करना ज्यादा पसंद करते हैं। जिससे उन्हें बिना बाहर जाए घर पे ही टिफ़िन मिल जाए। एक सर्वे में यह पाया गया कि भारत के लोग बाहर के खाने की बजाय घर का खाना ज्यादा पसंद करते हैं।
वर्तमान में सभी लो घर से बाहर पलायन करना पड़ता है। कोई शिक्षा लेने के लिए जाते है तो कुछ नौकरी के लिए।
एक शहर से दूसरे शहर तो जाना ही पड़ता है अपना भविष्य बनाना है तो और इसी बीच वहां घर के खाने की याद आती है इसी कारण से लोग Tiffin Service को बढ़ावा मिल रहा है।
लोगो को घर के जैसा खाना इसमें दिया जाता है इसीलिए लोग इसे पसंद करते हैं। जिससे उन्हें बहार का स्पाइसी खाना न खाना पड़े और स्वस्थ रहकर अपना काम पर ध्यान रख सकें।
बहुत ही काम लगत में इस व्यापर को शुरू किया जा सकता है। घर से ही इसे शुरू करके इसे बड़े स्तर तक पहुँचाया जा सकता है।
वेडिंग प्लानर (Wedding Planner)
यदि आप मेहनती होने के साथ-साथ मैनेजमेंट और क्रिएटिविटी भी रखते हैं तो आपको वेडिंग प्लानिंग से जुड़ा हुआ बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचना चाहिए। इस बिज़नेस में आप को लोगों की शादी प्लान करनी होती है।
जिसमें आप को क्रिएटिव होकर सभी फंक्शन को मैनेज करना होता है और कोशिश करनी होती है की आप इस अवसर को उनके लिए परफेक्ट बना सकें। इस बिज़नेस में हाल के समय में बहुत उछाल आया है।
ऐसा इसलिए क्यूंकि अब बहुत से लोग अपनी शादी के अवसर को परफेक्ट बनाने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं और इसके लिए वो अच्छी खासी रकम चुकाने को तैयार होते हैं।
हमारे देश में शादी-विवाह को एक बड़ा महत्व दिया जाता है लोग इसमें अपनी हैसियत के अनुसार खर्चा करते हैं या कभी-कभी ज्यादा ही खर्चा कर देते हैं। क्योंकि लोगों का सोचना यह है कि जीवन में शादी सिर्फ एक बार ही होती है
जिसमें हम ज्यादा खर्चा कर भी ले तो उस से क्या ही फर्क पड़ जाएगा हमेशा से तो पैसे कमाते ही आये है। इसलिए आप Wedding Planner बनने की शुरुआत करें और धीरे धीरे अपने व्यापर को आगे बढ़ाएं। अपनी एक टीम खड़ी करें और जीवन में तरक्की करते रहें।
कुकिंग क्लास (Cooking Class)
अगर आप भी तरह तरह का स्वादिष्ट खाना बनाने का शौक रखते है तो आप के लिए ये विकल्प बहुत ही ख़ास हो सकता है।
आप की पसंद से जुड़ा ये बिज़नेस न सिर्फ आप को जॉब सैटिस्फैक्शन देगा बल्कि साथ ही आप को अच्छी इनकम करने में भी मदद करेगा। इसके लिए आप एक कुकिंग क्लास खोल सकते हैं।
जिसमें आप महिलाओं और बच्चों को खाना बनाने व तरह तरह की रेसेपी बनाना सीखा सकते हैं। खाना तो सभी बना लेते हैं पर अच्छा खाना बनाना भी एक आर्ट है।
कम इंग्रेडिएंट्स से भी लोग बहुत स्वादिष्ट खाना बना लेते हैं। इसके लिए खाना बनाने में एक अच्छी समझ होना ज़रूरी है और इसमें प्रैक्टिस निरंतर होनी चाहिए।
अगर आपको खाना बनाने का शौक है और आप अच्छा खाना बना लेते हैं और आपके अंदर इसकी प्रतिभा है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। यह काफी डिमांडिंग है और इसमें बहुत फायदा भी है, हमेशा से इसकी मांग मार्किट में रहती है।
आप चाहें तो बिना कुकिंग क्लास शुरू किये भी ऑनलाइन ही यूट्यूब चैनल पर लोगों को खाना बनाना (Cooking Class) सीखा सकते हैं।
अगर आप एक हाउसवाइफ हैं और घर पर रहकर कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप अब घर बैठे भी कमाई कर सकते हैं जिसके लिए आपको पैकिंग से सम्बन्धी काम करना होगा।
फिटनेस इंस्ट्रक्टर (Fitness Trainer)
यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो खुद भी फिट रहते हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने में माहिर हैं तो ये बिज़नेस आप के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
इसके लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे लोगों के फिटनेस ट्रेनर के रूप में कार्य कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आप अपने फ़ोन से रिकॉर्ड करके उसे ऑनलाइन डाल सकते हैं।
जीतने ज्यादा लोग आप से जुड़ेंगे आप को उतना ही फायदा होगा। भारत में फिटनेस और हेल्थ की फील्ड में विकास की बहुत अधिक संभावनाएं है।
इस वर्ष हेल्थ सेक्टर में इंडिया का कारोबार में काफी बढ़ावा मिला है। देश में चल रहे ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत भारत सरकार का ये लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में हर एक नागरिक को फिट बनाना है।
इसके लिए ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अंतर्गत भारत सरकार देश में ज्यादा से ज्यादा वेलनेस सेंटर शुरू करेगी और अगर आप पहले से ही एक फील्ड में Fitness Trainer होंगे तो आपको ट्रेनर बनने का मौका भी मिल सकता है जिसमें एक अच्छी सैलरी भी दी जाएगी।
टूर गाइड (Tour Guide)
अगर आप भी अलग अलग भाषा बोल सकते हैं या सीख सकते हैं तो आप के लिए टूर गाइड बनना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।
इससे आप विदेश या अपने ही देश के अलग अलग जगहों से आने वाले टूरिस्ट को अलग अलग जगहों के बारे में बता सकते है। इसमें आपको टूरिस्ट प्लेस के बारे में पूरी जानकारी रखनी होगी और साथ ही टूरिस्टों को इस बारे में बताना होगा।
बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें नई जगह जाना और वहां के लोगों से मिलना बहुत अच्छा लगता है।अगर आपको भी घूमना पसंद है तो आप Tour Guide बनकर घूम सकते हैं और अपना भविष्य बना सकते हैं और अपना शौक भी पूरा कर सकते हैं।
इसके लिए आप दिल्ली या इसे किसी ऐसे राज्य से शुरू कर सकते हैं जहाँ टूरिस्ट प्लेसेस हों और जहाँ यात्रियों का आना जाना लगा रहता हो। टूरिज्म देश की अर्थव्यवस्था में सहभागिता करते हैं इसलिए सरकार द्वारा भी इस क्षेत्र को प्रत्साहन दिए जाता है। इसलिए इस क्षेत्र में काम में कोई भी कमी नहीं आती और यह निरंतर चलता रहता है।
Business Idea FAQ’s
अगर आप अपना कोई छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारे ऑप्शन आपके पास हैं जैसे आप आइसक्रीम पार्लर खोल सकते हैं, घर से कुकिंग सीखा सकते हैं, आप एक टूर गाइड बन सकते हैं आदि। इस पोस्ट को पूरा पढ़ें बाकी के बिजनेस के बारे में हमने इस पोस्ट में बात की है।
अगर आप अपने बिजनेस को घर से शुरू करना चाहते हैं तो आप इसमें टिफ़िन सर्विस शुरू कर सकते हैं, फिटनेस ट्रेनिंग देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं या अप्प कुकिंग क्लास शुरू कर सकते हैं।
अगर आप गाँव या छोटे टाउन में रहते हैं तो आप मोबाइल शॉप ओपन कर सकते हैं। आजकल सभी को अपने मोबाइल में छोटे-मोटे काम करवाने की ज़रूरत पड़ती ही है आप रिचार्ज के साथ मोबाइल का अन्य सामान भी रख सकते हैं।
अगर आप एक महिला हैं और घर से अपना कोई नया व्यापर शुरू करना चाहते हैं जिसमें कोई लागत नहीं आएगी, तो इसके लिए आप अगर पढाई में अच्छे हैं और आपको पढ़ना अच्छा लगता है। तो आप घर से ट्यूशन देना शुरू कर सकते हैं जिससे आपकी आय का श्रोत भी बढ़ेगा और आप एक इंडिपेंडेंट वीमेन बन सकते हैं।
ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।
यह भी चेक करें