Post Office Retail ID Registration 2023: पोस्ट ऑफिस रिटेलर आईडी रजिस्ट्रेशन शुरू

पोस्ट ऑफिस की तरफ से नागरिकों को कई प्रकार की सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए समय -समय पर कई योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। भारतीय डाक विभाग ने Post Office Retail ID Registration को शुरू किया है जिससे आप भी हर महीने हजारों रुपए कमा सकेंगे। आपका भी यदि कोई साइबर कैफ़े है तो आप भी अपनी रिटेलर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Post Office Retail ID Registration की सुविधा आप मुफ्त में पा सकेंगे।

Post Office Retail ID Registration
Post Office Retail ID Registration

अब आप भी Retail ID को मुफ्त में पाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आपको बता दें की Post Office Retail ID Registration 2023 हेतु आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। तो चलिए जानते हैं Post Office Retail ID Registration कैसे करें और पोस्ट ऑफिस रिटेल आईडी पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज ,पात्रता ,और मिलने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से।

यह भी जानें – मात्र 50 रुपये जमा करें पोस्ट ऑफिस की इस सुपरहिट स्कीम में मिलेंगे 35 लाख

Key Highlights of Post Office Retail ID Registration 2023

आर्टिकल का नाम Post Office Retail ID Registration 2023
आरम्भ की गयी डाक विभाग भारत सरकार द्वारा
लाभ नागरिकों को रिटेल से सम्बंधित सेवाओं को प्रदान किया जायेगा
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य नागरिकों को रिटेलर से जुडी सेवाओं की सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in
पोस्ट ऑफिस हेल्प लाइन नंबर18002666868
साल 2023

Retailer ID से मिलने वाली सेवाएं

  • retail post
  • aadhaar updation
  • डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र
  • गंगाजल सेवाएं
  • भारतीय डाक यात्री आरक्षण प्रणाली (Indian Postal Passenger Reservation System-PRS)
  • डोरस्टेप सर्विस

यह भी जानें –पोस्ट ऑफिस में 10 और 12वीं पास वालों के लिए आई बंपर भर्ती

PO Retail ID Eligibility (आवश्यक पात्रता)

  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इच्छुक व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता को हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओँ का ज्ञान हो।
  • शैक्षिक योग्यता- आवेदक कम से कम 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुका हो।
  • आवेदक को इस फ्रेंचाइजी को खोलने हेतु इंटरनेट की जानकारी का होना बेहद आवशयक है।

जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

इसे भी पढ़ें – महिला के लिए 10 वीं पास सरकारी नौकरी

पोस्ट ऑफिस रिटेलर आईडी का लाभ लेने के लिए इस चीज़ों की आवश्यकता होगी

  • लैपटॉप /कंप्यूटर
  • बैटरी इन्वेर्टर
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • फिंगरप्रिंट डिवाइस
  • फ्रैंचाइजी खोलने हेतु आवश्यक स्थान

Post Office Retail ID Registration 2023 Process (पंजीकरण प्रक्रिया)

  • सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप डाकघर /पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर लेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • होम पेज पर आपको अपनी बायीं ओर ऊपर की तरफ साइन इन के बगल में रजिस्टर का विकल्प दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक कर देना है। po retail registration
  • जैसे ही आप register पर क्लिक करेंगे आपको इसके नीचे दो विकल्प दिखाई देंगे – रिटेल और कॉर्पोरेट।
  • यहाँ से आपको रिटेलर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप retailer पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
  • इस नए पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा। आपको यहाँ पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना होगा।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद अंत में रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। 
  • अब आप इस यूजर आईडी और पासवर्ड से पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है।
  • आप इस प्रक्रिया से आपका Post Office Retail ID Registration 2023 पूरा हो जायेगा।

यह भी जानें –पत्नी के नाम से खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट

Post Office Retail ID लॉगिन करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर विजिट ककरते ही इसका होमपेज खुलेगा आपको यहाँ से अपनी बायीं ओर ऊपर की तरफ दिए गए sign in के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप साइन इन पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुलेगा (ध्यान रहे अआपने अपना रेजिट्रेशन कर लिया हो )
  • अब आपको साइन इन के नीचे registered user के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं जिसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
  • नए पेज पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है जोकि रजिस्ट्रेशन करते समय आपको प्राप्त हुआ होगा।
    post office retail registration
  • User ID और Password /otp डालने के बाद आपको sign in के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप sign in कर लेंगे आपका लॉगिन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

Important links

ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए यहाँ क्लिक करें
रिटेल सेविसेज -पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर आधार अपडेशन यहाँ क्लिक करें
पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र यहाँ क्लिक करें
Post Office Retail ID Registration 2023 यहाँ क्लिक करें
register user sign in यहाँ क्लिक करें
india post passenger reservation system (PRS)यहाँ क्लिक करें

इसे भी जानें – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

पोस्ट ऑफिस रिटेलर आईडी रजिस्ट्रेशन 2023 से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

हम अपना पोस्ट ऑफिस रिटेलर आईडी कैसे बनायें ?

आप अपना पोस्ट ऑफिस रिटेलर आईडी फ्री में बना सकेंगे इसके लिए आपको post office की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रिटेल रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप वेबसाइट पर दिए register ऑप्शन पर क्लिक कर retail वाले विकल्प को चुनकर मांगी गयी जानकारियों को भरकर अपना Post Office Retail ID Registration कर सकेंगे।

डाक घर की रिटेल आईडी क्या है ?

post office retail id के माध्यम से आप पोस्ट ऑफिस की कई सेवाओं को लोगों तक पहुंचा सकेंगे और इसका आपको भी लाभ होगा। ईडी आपको

क्या मैं अपना Post Office Retail ID Registration free में कर सकता हूँ ?

जी हाँ ! आप अपना Retail ID Registration free में कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होती है।

पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

POST OFFICE की ऑफिसियल वेबसाइट indiapost.gov.in है।

Post Office की Retail Services में कौन कौनसी सेवाएं उपलब्ध हैं ?

आपको Post Office की Retail Services में आधार अपडेट ,PO पासपोर्ट सेवा केंद्र ,गंगाजल सर्विस ,रिटेल पोस्ट ,PRS ,डोरस्टेप सर्विसेज उपलब्ध की जाती हैं।

Leave a Comment

Join Telegram