Post Office Job: पोस्ट ऑफिस में 10 और 12वीं पास वालों के लिए आई बंपर भर्ती

भारतीय डाक विभाग के माध्यम से समय-समय पर सर्कल के आधार पर अलग-अलग राज्यों के लिए भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किये जाते है। यदि आप भी डाक विभाग में जारी की जाने वाली भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते है।

तो indiapostgdsonline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जारी किये नोटिफिकेशन के आधार पर आप आवेदन कर सकते है। Post Office Job 2023 सम्बंधित जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

Post Office Job: पोस्ट ऑफिस में 10 और 12वीं पास वालों के लिए आई बंपर भर्ती
Post Office Job

प्रत्येक वर्ष डाक विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकली जाती है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वो सभी उमीदवार जो 10वीं और 12वीं पास हैं और अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। आप सभी उमीदवारों की जानकारी के लिए बता दें की अब आप के पास भी सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। Post Office में हर वर्ष डाक सेवक की भर्ती निकली जाती है।

जिसमें 10वीं और 12th पास वाले आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट में सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी इसे लास्ट तक ध्यान से पढ़ें।

पोस्ट ऑफिस में बहुत सी बचत योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जाती है, जिनमें आप भी अपने पैसे इन्वेस्ट करके अच्छी ब्याज दरों पर रिटर्न ले सकते हैं।

Post Office Job Overview

पोस्टडाक विभाग भर्ती
आवेदन माध्यम ऑनलाइन
योग्यता 10th & 12th पास
वेतन 25,500 से 81,100 रुपये
आवेदन की तिथि 22 मई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2023
पद 12828
जॉब लोकेशन इंडिया
Apply link click here
ऑफिसियल नोटिफिकेशन download pdf
आधिकारिक वेबसाइट IndiaPost GDS Online

पोस्टल असिस्टेंट के लिए योग्यता

  • पोस्टल असिस्टेंट (डाक सेवक) के पदों के लिए आवेदन करने के लिए आप को कुछ शैक्षिक योग्यता और आयु संबंधित योग्यताओं को पूरा करना होगा।
  • शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification): इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आवेदक को मैट्रिक कक्षा में हिंदी और उर्दू में से किसी एक विषय का ज्ञान होना भी आवश्यक है।
  • आयु सीमा सबंधी पात्रता: Postal Assistant के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाइये। इस के अतिरिक्त जो भी उम्मीदवार ओबीसी वर्ग से संबंधित है उन्हें अधिकतम 3 वर्षों की छूट दी जाएगी। वहीँ 5 वर्षों की छूट एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए दी जाने का प्रावधान किया गया है।
  • स्पोर्ट्स संबंधी पात्रता (sports क्वालिफिकेशन): वो आवेदक जिन्होंने अपने स्कूल, यूनिवर्सिटी, राज्य या देश, अलग अलग स्तर पर किसी स्पोर्ट्स में प्रतिनिधित्व किया हो। वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

कृपया इस बात का भी ध्यान दें की जो आवेदक इन पदों पर आवेदन करेंगे उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी आवश्यक है। साथ ही इसके प्रमाण के रूप में सर्टिफिकेट आदि की भी आवश्यकता होगी। आप को बता दें इसकी आवश्यकता आप को अपॉइंटमेंट के समय होगी।

12th पास वालों के लिए डाक विभाग में पद

12th पास वाली बहुत सी ऐसी जॉब हैं जिनके लिए 12th छात्र आवेदन कर सकते हैं। नीचे दी गई सभी जॉब की क्वालिफिकेशन सिर्फ 12th पास है-

  • डाक सेवक (पोस्टल असिस्टेंट)
  • लोअर सेक्शन ग्रेड पोस्ट
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड डी
  • हिंदी टाइपिस्ट
  • पोस्टमैन
  • सॉर्टिंग अस्सिस्टेंट

Post Office Job हेतु योग्यता

भारतीय डाक विभाग भर्ती 2023 के अंतर्गत डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने हेतु कैंडिडेट के पास नीचे दी गयी निम्नलिखित योग्यतायें होनी चाहिए।

  • Gramin Dak Sevak Bharti 2023 Online apply हेतु कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेटों को उनकी श्रेणी के आधार पर इस पदों हेतु नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
  • इसके साथ ही दसवीं कक्षा में उम्मीदवार का गणित और इंग्लिश पढ़ा होना भी अनिवार्य है।
  • इन पदों के लिए कैंडिडेट को साइकिल चलाने का ज्ञान होना आवश्यक है। जो कैंडिडेट मोटरबाइक या स्कूटर चलाना जानते है उन्हें भी अनुभव की श्रेणी में गिना जायेगा।

Post Office Job आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. 10वीं व 12वीं मार्कशीट
  3. जाती प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोट

India Post Postman Vacancy 2023 State Wise

Sno Circle Name Language
Name 
UR OBC SC ST EWS PWDA PWDB PWDC PWDDE Total 
Andhra Pradesh Telugu 59 19 13 11 15 118 
Assam Assamese/
Asomiya 
73 26 23 138 
Assam Bengali/
Bangla 
Assam Bodo 
Bihar Hindi 32 20 12 76 
Chattisgarh Hindi 143 23 44 98 30 342 
Gujarat Gujarati 45 23 23 14 110 
Haryana Hindi 
Himachal Pradesh Hindi 16 37
10 Jammukashmir Hindi/Urdu 37 1818921089
11 Jharkhand Hindi 448 134 132 276 1009151125
12 Karnataka Kannada 26673600048
13 Madhya Pradesh Hindi 1155 414 461 585 271 32 30 26 18 2992
14 Maharashtra Konkani/
Marathi
6201100010
15 Maharashtra Marathi 303 145 51 47 55322610
16 North Eastern Bengali 20114100043
17 North Eastern Hindi/
English 
1823 47 35 1666 192 38 37 36 37 3911
18 North Eastern Manipuri/
English 
119 5087 17332288
19 North Eastern Mizo 595703500142
20 Odisha Oriya 377 105 143 203 91 1077948
21 Punjab Punjabi9130000013
22 Rajasthan Hindi 603 171 234 212 1559101408
23 Tamilnadu Tamil 13210200018
24 Uttar Pradesh Hindi 95 35 2109000160
25 Uttarakhand Hindi 17683401140
26 West Bengal Bengali 15762100031
27 West Bengal Nepali7222100014
28 Telangana Telugu 47 22 125800296
Total 5554 1295 1218 3366 1004 116 99 102 74 12828

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 (Gramin Daak Sevak bharti-2023) में आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले डाक-विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in को विजिट करें।
पोस्ट ऑफिस भर्ती
  • होमपेज पर India Post GDS Recruitment 2023 सम्बंधित लिंक दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक कर दे। इसके बाद सभी मांगी डिटेल्स को भरें।
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन भी दर्ज कर दे। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर दे।
  • अन्य फॉर्मलिटीज पूरी करके आवेदन फॉर्म को जमा कर दे।

फीस पेमेंट, आवेदन प्रक्रिया, स्टेटस देखने के लिए

रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आपको आवेदन करने के लिए डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप अब भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। apply online पर जाकर आप अपना अप्लाई प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं। उसके बाद आवेदन का स्टेटस भी आप यहाँ पर देख सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में 10 और 12वीं पास वालों के लिए आई बंपर भर्ती

पोस्ट ऑफिस भर्ती नोटिफिकेशन

पोस्ट ऑफिस भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होमपेज पर ही आपको इनका नोटिफिकेशन दिखाई देगा। जिसमें आप अपने राज्य के अनुसार भर्ती विज्ञप्ति देख सकते हैं।

Post Office Job: पोस्ट ऑफिस में 10 और 12वीं पास

चयन प्रक्रिया

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए चयन की प्रक्रिया इस प्रकार है कि उम्मीदवार की क्वालिफिकेशन चाहे ग्रेजुएट भी हो तब ही 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट में लिया जाएगा। अगर किसी के अंक समान पाए जाते हैं तो उन दोनों में से ज्यादा उम्र वाले को वरीयता दी जाएगी।

Post Office Job FAQ’s

पोस्ट ऑफिस में कितने पदों पर भर्ती निकली है ?

पोस्ट ऑफिस में 12828 पदों पर भर्ती निकली है।

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए योग्यता क्या है ?

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास होना ज़रूरी है।

पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट ?

डाक-विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in है।

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए अप्लाई कैसे करना है

डाक विभाग की भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन इनकी वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।

पोस्ट ऑफिस की भर्ती में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

10th & 12th मार्कशीट, आधार कार्ड, निवास पमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारीवेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें।

Leave a Comment

Join Telegram