मनरेगा में शिकायत कैसे करें | NREGA Complaint No. | NREGA Toll Free No.

जैसे की आप सभी जानते हैं भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रत्येक राज्य सरकार के सहयोग से NREGA या मनरेगा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को लागू किया गया है। NREGA यानी National Rural Employment Guarantee Act द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के BPL परिवार के बेरोजगार नागरिकों को 100 दिन के काम की गारंटी प्रदान की जाती है। लेकिन कई बार पात्र नागरिकों को मनरेगा अधिनियम 2005 के तहत कार्य करने के लिए आवेदन करने पर भी कार्य उपलब्ध नहीं कराया जाता है या उस व्यक्ति को उसके काम का कोई पैसा नहीं मिलता है तो ऐसे में आप इसकी मनरेगा में शिकायत (NREGA Complaint) कर सकते हैं।

मनरेगा में शिकायत कैसे करें
NREGA Complaint No

NREGA के तहत ग्रामीण बेरोजगार नागरिकों को 100 दिन कार्य की गारंटी दी जाती है और उन्हें इसके लिए उनके निवास स्थान से 5 किलोमीटर के दायरे में रोजगार प्रदान किया जाता है। वह व्यक्ति जो मनरेगा योजना के तहत पात्र हैं लेकिन उनके आवेदन करने के बाद भी उन्हें मनरेगा के तहत कार्य नहीं मिला या कार्य का भुगतान नहीं किया गया वह इसकी Complaint NREGA Toll Free No पर कर सकते हैं।

यह भी जानें – क्या है मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना

How to complain in NREGA Online

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मनरेगा में कार्य कर रहे नागरिक या ऐसे लोग जिन्हें मनरेगा के तहत आवेदन करने के उपरांत भी कार्य नहीं मिल रहा है वह इन सबकी शिकायत ऑनलाइन मनरेगा या नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। यदि आप मोबाइल या लैपटॉप चलना नहीं जानते हैं और ऑनलाइन NREGA Complaint कर पाने में सक्षम नहीं हैं तो आप NREGA Toll Free No पर कॉल कर भी मनरेगा में शिकायत कर सकते हैं।

परन्तु यह देखा गया है की कई बार उचित जानकारी न होने पर भी कई लोग अनावश्यक शिकायत करने लगते हैं। आप मनरेगा से जुड़े कार्यों में यदि पात्र है और इसके बावजूत आपको मनरेगा का लाभ नहीं मिल रहा है या आपने आवेदन किया है लेकिन आपको कार्य नहीं दिया गया है तो आप इसकी शिकायत NREGA official portal पर कर सकते हैं। ध्यान रखें NREGA Complaint के लिए आपके पास उचित कारण होना चाहिए।

इसे भी जानें – इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2023

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मनरेगा में शिकायत कैसे करें ? NREGA complaint online

आप चाहें तो मनरेगा या नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। NREGA में online complaint कैसे करें ? इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़कर उसे फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको महात्मा गाँधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट (MGNREGA) की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचेंगे आपकी स्क्रीन पर नरेगा की वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको स्क्रीन स्क्रोल करने पर नीचे की ओर जाने पर public grievances का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना है –NREGA Online shikayat kaise karen
  • जैसी ही आप जन शिकायत यानी public grievances पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाता है जहाँ आपको सभी राज्यों की सूची दिखयी देगी। NREGA Complaint online
  • इस नए पेज पर आपको अपने राज्य का नाम चुन लेना है। आप जिस भी राज्य से हैं उसके नाम पर क्लिक करें।

स्टेप -2: NREGA online Complaint form भरें

  • अब आपके सामने NREGA online Complaint form खुलेगा। जो इस प्रकार होगा –NREGA Complaint
  • इस ऑनलाइन मनरेगा शिकायत पत्र पर आपको पूछी गयी जानकारी को भरना है;जैसे –
    • शिकायतकर्ता कौन है
    • शिकायत का स्त्रोत क्या है यानी आप किस प्रकार से अपनी शिकायत करना चाहते हैं
    • अपना राज्य ,जिला ,ब्लॉक
    • शिकायत की श्रेणी
    • शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत का सबूत आदि।
  • आपको इन सभी जानकारियों को भरना है और अंत में कैप्चा कोड को भरकर नीचे दिए Save complaint के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सेव कंप्लेंट पर क्लिक कर लेते हैं आपकी मनरेगा शिकायत (NREGA Complaint) ऑनलाइन दर्ज हो चुकी है।
  • इस प्रकार से आप घर बैठे ऑनलाइन मनरेगा में शिकायत दर्ज (online NREGA Complaint) कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – ई-श्रमिक पंजीकरण: E-Shram Card Apply Online

NREGA Complaint No | नरेगा हेल्पलाइन नंबर

यदि आप नरेगा से जुड़े कार्यों और किसी गतिविधि से जुडी किसी समस्या का निवारण पाना चाहते हैं तो आप इसके लिए नरेगा शिकायत नंबर या NREGA Helpline Number पर आप कॉल कर सकते हैं। हर राज्य में नरेगा श्रमिकों के लिए एक राज्य स्तर पर अधिकारी नियुक्त किया जाता है।

यदि आप नरेगा से जुडी शिकायत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पंचायत स्तर के सेक्रेटरी से बात करनी होगी। नीचे NREGA Toll Free No दिए गए हैं आप इनपर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे –

State/UTsNameMobilePhone / Fax
ARUNACHAL PRADESHSanyeeb Das9436058433
ASSAMChandan Bezbaruah9365084182
BIHARPranav Ku Chaudhary9430059457
BIHARAditya Kr. Das9431818391
CHHATTISGARHMazhar Khan9826180093
GOAMr. Gurudatta (North Goa )97645995480832-2702397
HARYANANeeraj Singhal94178833030172-2709098
HARYANAH.D. Gaur98159970900172-2709098
HARYANASundeep Wahi98768436380172-2709098
ANDAMAN AND NICOBARRajender Pal943427070303192-253554
ANDHRA PRADESHShashi Bhushan Kumar IAS040-23296790
ANDHRA PRADESHK Vidya sagar9652220228040-23241338
GUJARATShri. G. V. Shotriye (Dy. Engg)8128676333
GUJARATYogiraj Shete (SNO)8128677051
GOAMr. Gautam (South Goa)9850783469
JHARKHANDPankaj Kumar Rana8986835553
JAMMU AND KASHMIRR.K. Badyal9419157934
JAMMU AND KASHMIRMohd Amin Shah96970,045,419,596,300,000
KARNATAKAShri. Thejeshwar C9480850070080-22342162
KARNATAKAShri. P G Venugopal9480850066080-22372738
KARNATAKASmt. Ashwini C K9480850060
MADHYA PRADESHAnshul Agarwal9584724501
MAHARASHTRAAbhay Tijare9860252451
MADHYA PRADESHM L Tyagi9425493337
MAHARASHTRASunil Surya Rao9987017231
MAHARASHTRAS.B. Dandge7875391838
HIMACHAL PRADESHSandeep Kumar94181759340177-2627919
MANIPURL.Ramesh singh94360279460385-2445820
MANIPURR.D.Ginjoy8974091310
MANIPUREr.Aribam Dayananda Sharma9774209613
MEGHALAYAGeorge B.Hyngdsh96121709420364-2504167, 2504171
KARNATAKASmt. Shilpa Nag IAS9480866666
TAMILNADUG.Muthu meenal044-24321486
TELANGANAVenkateswarlu IFS040-27650041
TRIPURAAK DC94361310670381-2414053
TRIPURAA. Datta94361684640381-2415584
UTTRANCHALA.K. Rajput94129399460135-2714529, 2711055
UTTAR PRADESHAMIT SRIVASTAVA9454465001
WEST BENGALRajarshi Roy8697748391033-22314083
SIKKIMTulshi Nepal9434445295
RAJASTHANArvind Saxena0141-5116614, 2227956
RAJASTHANSandeep Sharma9529223304
ORISSADr. Gitanjali Mishra97779562630674-2393859(0)
ORISSASrimant Kumar Samal94379482180674-2392858(0)
PUNJABVikas Cattal98144640090172-5098161
MADHYA PRADESHSufiya Faruqui Wali (IAS)0755-2551487
MIZORAM0389-2313950(Fax)
MIZORAMLALHMINGTHANFA SAILO94361976720389-2319743
MIZORAMHelen Zochhingpuii Zote8794039944
MIZORAM0389-2336045(office),
NAGALANDG.Thong94360004170370-2270419
MAHARASHTRAS.R. Malpani9604444777022-22025349

यह भी जानें – मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें

Important Links

contact list of MGNREGA MIS Officers
(मनरेगा एमआईएस अधिकारी की संपर्क सूची) देखने के लिए
यहाँ क्लिक करें
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए
यहाँ क्लिक करें
अपने राज्य के मनरेगा से जुडी रिपोर्ट का विवरण जानने के लिएयहाँ क्लिक करें
जनमनरेगा मोबाइल एप्लीकेशनयहाँ क्लिक करें
जनमनरेगा मोबाइल एप्लीकेशन पर फीडबैकयहाँ क्लिक करें
मनरेगा पर डेली अटेंडेंस देखने के लिए (वर्क साइट पर रोजाना उपस्थ्ति देखने के लिए)यहाँ क्लिक करें

इसे भी पढ़ें – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

मनरेगा में शिकायत कैसे करें ? से सम्बंधित अक्सर किये जाने वाले सवाल (FAQs)-

NREGA Complaint Toll Free Number क्या है ?

नरेगा टोल फ्री नंबर 18003456527 है। आप अपनी शिकायत इस नंबर पर कॉल कर कर सकेगे।

मनरेगा में अपना नाम कैसे देखें ?

आप मनरेगा लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपको मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आर्टिकल में दिया गया है। वेबसाइट पर जाकर आपको Generate Reports – Job Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। राज्य और Financial Year ,जिला, ब्लॉक ,ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। इसके बाद R1 सेक्शन में Job Card/Employment Register पर क्लिक करना है। अब आपके सामने लिस्ट खुल जाएगी यहाँ आप अपना नाम देख सकते हैं।

MGNREGA में अपनी शिकायत कैसे दर्ज करें ?

यदि आप भी नरेगा में अपनी कोई शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ पर आपको public grievances का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करने के बाद आपको अपने राज्य को चुन लेना है और शिकायत पत्र पर आपको पूछी जानकारी भरकर Save complaint के बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार आप अपनी ऑनलाइन नरेगा शिकायत कर सकेंगे।

हम अपना मनरेगा में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे कर सकते हैं ?

यदि आप भी अपना नरेगा में ऑनलाइन पंजीकरण /रेजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाना है। इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको डाटा एंट्री वाला ऑप्शन चुनकर अपने राज्य को चुन लेना है। पूछी गयी जानकारी भरें और लॉगिन करें। इसके बाद Registration & Job Card का ऑप्शन चुनें और BPL Data पर क्लिक करें। फॉर्म में आपको अपनी जानकारी भरनी है और Save बटन क्लिक करना है। इस प्रकार आपका पंजीकरण मनरेगा में हो जायेगा।

Leave a Comment