Legal Heir Certificate क्या है और इसे कैसे बनवाए ? (वारिस प्रमाण पत्र) | Format | Apply Online

लीगल हायर सर्टिफिकेट एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है Legal Heir Certificate के लिए आवेदक का मृत व्यक्ति से संबंध होना आवश्यक है। वारिस प्रमाण पत्र पेंशन ,पीएफ, सर्विस आदि के लाभ से सम्बंधित एक ऐसा दस्तावेज है जो केंद्र या राज्य सरकार की सेवा करने वाले व्यक्ति का बनता है। मान लीजिये आप अपने परिवार के मुखिया हैं और आपकी अचानक से किसी कारण मृत्यु हो जाती है और आपके द्वारा किसी को अपना नॉमिनी नहीं बनाया गया है तो इस स्थिति में Legal Heir Certificate (उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र) काम आता है। नीचे आर्टिकल में हम आपको Legal Heir Certificate (वारिस प्रमाण पत्र)क्या है और इसे कैसे बनवाए ? इसकी पूरी जानकारी देंगें। वारिस प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

CSC Certificate Download,VLE सीएससी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई

लीगल वारिस सर्टिफिकेट ; Legal Heir Certificate
Legal Heir Certificate online apply

Legal Heir Certificate क्या है ?

कानूनी उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र या Legal Heir Certificate एक ऐसा दस्तावेज होता है जो किसी मृत व्यक्ति से उसके उत्तराधिकारी के संबंध को प्रूफ करता है। सरकार द्वारा वारिस प्रमाण पत्र को उन लोगों को दिया जाता है जिनके घर के मुखिया जैसे पति या माता -पिता की मृत्यु हो गयी हो। varis pramanptr या लीगल हेयर सर्टिफिकेट मृत व्यक्ति (deceased person) के साथ आपके संबंध को साबित करने के क़ानूनी दस्तावेज है।

(डाउनलोड) जीवन प्रमाण पत्र: jeevanpramaan.gov.in लाइफ सर्टिफिकेट PDF

वारिस प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं ?

यदि आप भी अपना क़ानूनी उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के तहसीलदार या District Civil Court में जाना होगा।
  • आप अपने जिला सिविल कोर्ट या तहसील में जाकर वारिस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन के लिए तहसीलदार या डिस्ट्रिक्ट सिविल कोर्ट से application form प्राप्त करें।
  • आपको इस application form में मांगी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरें।
  • आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भर लेने के बाद इसके साथ कुछ जरुरी दस्तावेजों को लगाना है।
  • सभी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म को तहसील या District Civil Court में जमा करना है।
  • आपके जमा किये गए इस application form को क्षेत्र के रेवेन्यू अधिकारी, ग्राम प्रशासनिक अधिकारी या SDM द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • आपके आवेदन पत्र के वेरिफाई हो जाने के 2 हफ्ते से 4 हफ्ते बाद आपको Legal Heir Certificate वारिस प्रमाण पत्र मिल जायेगा। 

Benefits Of Legal Heir Certificate (फायदे) 

  • लीगल हेयर सर्टिफिकेट आपके मृत व्यक्ति के साथ क्या संबंध है इसका प्रूफ देता है।
  • क़ानूनी उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र की सहायता से आवेदक उत्तराधिकारी, मृत व्यक्ति से सम्बंधित सभी इन्शुरन्स (Insurance), प्रोविडेंट फण्ड (Pf), रिटायरमेंट फण्ड (Retirement funds) आदि के लिए भी हकदार होते हैं।
  • इस प्रमाणपत्र की सहायता से आप भारत सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • यदि कोई मृत व्यक्ति किसी सरकारी नौकरी करता था तो उसका उत्तराधिकारी Legal Heir Certificate की सहायता से government जॉब के लिए claim कर सकता है।

कर्मचारी की मृत्यु पर पत्नी और बच्चों को पेंशन दिलाती है ये स्कीम, जानिए नियम-शर्तों को विस्तार में

Application form for legal heir certificate

वारिस प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्मेट

legal heir certificate application format
application for legal heir certificate

वारिस प्रमाण पत्र के उपयोग (Use Of Legal Heir Certificate)

  • फॅमिली पेंशन (Family Pension)
  • टेलीफोन, इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए (Telephone, Electricity Connection Transfer)
  • प्रोविडेंट फण्ड (Provident Fund)
  • ग्रेच्युटी (Gratuity)
  • हाउस टैक्स (House Tax)
  • इन्शुरन्स क्लेम के लिए (Insurance Claim)
  • बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए (Bank Account Transfer)
  • सैलरी एरियर (Salary Arrear) 
  • सर्विस बेनिफिट्स (Service benefits)
  • पट्टा ट्रांसफर करने के लिए (Patta Transfer)
  • अनुकम्पा नियुक्ति (Compassionate Appointment)

Death certificate online apply | मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन

लीगल हायर सर्टिफिकेट मिलने में कितना समय लगता है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि अपने भी कानूनी वारिस सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया है तो आपको यह सर्टिफिकेट मिलने में 1 से 2 महीने का समय लग सकता है। आपके फिजिकल डाक्यूमेंट्स को एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद जिला मजिस्ट्रेट ऑफिस का अधिकारी वेरिफिकेशन के लिए क़ानूनी उत्तराधिकारी (Legal Heir) के दिए गए पते पर विजिट करेगा। आवेदक क़ानूनी उत्तराधिकारी के वेरिफिकेशन के लिए अपने किन्हीं दो पड़ोसियों को गवाह के तौर पर उनकी आईडी और एड्रेस प्रूफ के साथ तैयार रखें।

अधिकारी द्वारा आपके गवाहों यानी आपके पड़ोसियों की आईडी या एड्रेस प्रूफ की कॉपी मांगी जा सकती है। जिस समय अधिकारी द्वारा आपका वेरिफिकेशन किया जायेगा अधिकारी आपके physical documents को अपने साथ लेकर आएगा। इसके बाद सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वेरिफिकेशन होने के बाद आपको 1 से 2 माह के भीतर Legal Heir Certificate प्रदान किया जायेगा।

क़ानूनी उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज (Document)

kanuni uttradhikari pramanptr बनवाने के लिए आपको कुछ जानकारी साझा करनी होती है। इसके लिए आपको वारिस प्रमाण पत्र आवेदन करते समय मरने वाले का नाम, मृत व्यक्ति से आपका रिश्ता ,परिवार के सभी सदस्यों का नाम ,हस्ताक्षर ,एड्रेस आदि सभी जानकरी देनी होगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र
  • उत्तराधिकारी के आईडी प्रूफ (पैन कार्ड ,आधार कार्ड)
  • मृत व्यक्ति की आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की कॉपी
  • Legal Heir Certificate के मामले में आवेदक व्यक्ति के साथ साथ सभी जीवित परिवार के सदस्यों का हलफ़नामा।
  • सभी जरुरी दस्तावेज जैसे id प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की कॉपी का आवेदक द्वारा स्व सत्यापन होना आवश्यक है।

Legal Heir Certificate कौन बनवा सकते हैं ?

  • मृत व्यक्ति के परिवार में कोई भी सदस्य क़ानूनी उत्तराधिकारी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकता है। परिवार के यह सभी सदस्य इस प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं –
  • मृत व्यक्ति का बीटा या बेटी
  • मृत व्यक्ति की पत्नी या पति, पिता

Legal heir certificate और Succession certificate में अंतर 

Legal Heir Certificate Succession Certificate 
क़ानूनी उत्तराधिकरी प्रमाणपत्र के लिए मृत व्यक्ति के परिवार का कोई भी सदस्य आवेदन कर सकता है।Succession Certificate केवल उसी व्यक्ति द्वारा बनवाया जा सकता है जो मृत व्यक्ति के बाद उसकी किसी भी पारकर की प्रॉपर्टी के लिए कानूनी उत्तराधिकारी हो।  
इस Legal Heir Certificate को छोटी जगहों जैसे इन्शुरन्स आदि में ही उपयोग में लाया जाता है।  इस सर्टिफिकेट को security, पेमेंट, property transfer में उपयोग किया जाता है। 
वारिस प्रमाणपत्र को बनने में 14 दिन से लेकर से 1 या 2 महीना लग सकता है।इस प्रमाणपत्र को बनाने में आपको काफी इंतजार करना पड़ सकता है। यह 5 से 7 महीने के अंदर बनता है।
इस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आपको बहुत कम शुल्क देना होता है।Succession Certificate में अधिक खर्च आता है।
इस सर्टिफिकेट को क्षेत्रीय Revenue Department या SDM से बनाया जाता है।यह प्रमाणपत्र कोर्ट से ही बनता है।

वारिस प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन (Legal Heir Certificate Online Apply)

क़ानूनी उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र (Legal Heir Certificate) को district court से प्राप्त किया जा सकता है। Legal Heir Certificate मृत व्यक्ति और क़ानूनी उत्तराधिकारी के बीच संबंध स्थापित करने और प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक दस्तावेज है।

स्टेप -1 स्वयं को पोर्टल पर रजिस्टर करें –

  • सबसे पहले आपको Legal Heir Certificate बनवानें के लिए आप serviceonline.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा आपको यहाँ से सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्टर करना है।
  • registration के लिए आपको होम पेज पर ऊपर की ओर दिए register बटन पर क्लिक करना है।
  • रेजिस्टर पर क्लिक के बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्टर फॉर्म खुलेगा यहाँ आपको अपना नाम ,ईमेल आईडी मोबाइल नंबर आदि डालना है। legal heir certificate
  • मोबाइल नंबर डालने पर आपको नंबर पर एक otp प्राप्त होगा इसे दर्ज करें।
  • अब आपको अपने राज्य को चुन लेना है इसके बाद कैप्चा कोड डालें।
  • submit पर क्लिक करें आप पोर्टल पर रजिस्टर हो चुके हैं।

step -2 लॉगिन करें

  • पंजीकृत हो जाने के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है।
  • आपके द्वारा पंजीकरण के दौरान बनाये गए पासवर्ड को डालना है।
  • अब login के बटन पर क्लीक करें।
  • लॉगिन के बाद आप पोर्टल पर Legal Heir Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्टेप -3 Apply For Services पर क्लिक करें।

  • लॉगिन के बाद आपकी स्क्रीन पर पोर्टल का डेशबोर्ड खुलता है।
  • डेशबोर्ड में आपको Apply For Services पर क्लिक करना है।
  • अब आपको View all Available Services पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक फार्म ओपन होगा जिसमें आपको सभी पूछी गयी जानकारियों को भरना है।
  • जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करें अंत में सभी जानकारियों को भर लेने के बाद submit बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक acknowledgement खुलेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस प्रकार से आप heir certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Legal Heir Certificate से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र के लिए क्या करना होगा ?

आप कानूनी उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र के लिए अपने नगर पालिका /तालुका या तहसील कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं यहाँ आपको फॉर्म में सभी जानकारियों को भरना है और जरुरी दस्तावेज सबमिट करने होंगें। आपके दस्तावेजों का अधिकारीयों द्वारा सत्यापन होने के बाद आपको Legal Heir Certificate जारी किया जाता है।

क़ानूनी उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र के लिए कितन शुल्क लगता है ?

यदि आप लीगल हायर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए स्टाम्प खरीदने हेतु 2 रुपए और शपथ पत्र के लिए स्टाम्प पेपर हेतु 20 रुपए का भुगतान करना होगा।

लीगल हेयर सर्टिफिकेट किसे कहा जाता है ?

Legal Heir Certificate क़ानूनी उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र है जो कसी राज्य या केंद्र सर्कार के अंतर्गत कार्य कर रहे व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसकी संपत्ति पर अधिकार रखने वाले व्यक्ति के लिए वारिस प्रमाणपत्र बनाया जाता है।

Leave a Comment