CSC Certificate Download कैसे करें, VLE सीएससी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई

यदि आप अपना कॉमन सर्विस सेण्टर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास CSC Certificate होना चाहिए। जन सेवा केंद्र संचालक को VLE सीएससी सर्टिफिकेट common service center की id और password मिलने के बाद ही दी जाती है। यदि आपने भी आपने भी कॉमन सर्विस सेंटर का पंजीकरण (registration) कराया है तो आपके पास csc id उपलब्ध है तो आप बड़ी ही आसानी अपने CSC Certificate को Download कर सकेंगें।

यदि आप एक जन सेवा केंद्र ऑपरेटर हैं तो आपको VLE सीएससी सर्टिफिकेट हेतु आवेदन करना होगा। CSC Certificate के लिए Online apply कैसे करना है यह आपको हम इस लेख में बताएंगें। साथ ही पाठकों को CSC Certificate के क्या लाभ है इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी। वीएलई सीएससी सर्टिफिकेट से सम्बंधित जानकारी के लिए आर्टिकल के साथ बने रहें।

CSC Certificate Download कैसे करें, VLE सीएससी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई
CSC Certificate Download

सीएससी सर्टिफिकेट क्या है ?

csc जिसका पूरा नाम Common service center है। यह सरकारी, निजी, सामाजिक आदि क्षेत्रों की सेवाओं को ग्राहकों को वितरित करता है। CSC VLE ग्राहकों को विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं को उपलब्ध कराता है। आपको वीएलई पंजीकरण के लिए किसी प्रकार के शुल्क की आवश्यकता नहीं होती है। आप CSC ऑनलाइन पोर्टल में वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। CSC Certificate किसी भी जन सेवा केंद्र के संचालक की पहचान के लिए आवशयक दस्तावेज है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

CSC Digital Seva: Apply Online, Apna Digital CSC

How to Download CSC Certificate

आर्टिकल का नामCSC Certificate Download कैसे करें,
VLE सीएससी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
किसके द्वारा शुरूCSC SPV
लाभार्थीग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE)
उद्देश्यVLE लोगों को उनका CSC सर्टिफिकेट उपलब्ध कराना
वेबसाइटcsc.gov.in

CSC Certificate के फायदे

  • यदि आपके पास CSC Certificate है तो किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सकता है।
  • किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा आपको कोई परेशानी नहीं दी जाएगी यदि आपके पास अपने जन सेवा केंद्र का प्रमाण पत्र है।
  • यदि आप छोटे लोन के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए सीएससी सर्टिफिकेट के माध्यम से लोन लेने में आसानी होती है।
  • अपने कॉमन सर्विस सेंटर के अंदर या बाहर अपने CSC Certificate को जरूर लगाएं।
  • सीएससी प्रमाण पत्र आपकी दुकान को सरकार द्वारा मान्यता दी गयी है इसे प्रमाणित करता है।
  • आप अपनी दुकान पर csc के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं।

इसे भी पढ़े : सीएससी बैंक मित्र कैसे बने, डाक्यूमेंट्स देखें

CSC Certificate Download कैसे करें?

यदि आपने भी सीएससी सर्टिफिकेट हेतु आवेदन किया है तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। CSC Certificate डाउनलोड के लिए यह जरुरी है की आपको यह सर्टिफिकेट CSC SPV द्वारा जारी किया गया हो। यदि आपको CSC SPV द्वारा सीएससी प्रमाणपत्र जारी नहीं हुआ है तो आपको इसके लिए थोड़ा वेट करना पड़ सकता है। आइये अब जानते हैं किस प्रकार से आप CSC Certificate Download कर सकते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

स्टेप -1 : सबसे पहले स्वयं को रजिस्टर करें –

  • सबसे पहले आपको कॉमन सर्विस सेंटर्स स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट csc.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • अब आपको होमपेज पर नीचे की ओर Miscellaneous के सेक्शन में VLE Registration के लिंक पर क्लिक करना है।
  • सीएससी सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड
  • अब आपकी स्क्रीन पर register पेज ओपन होगा यहाँ आपको view credentials के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना है।
  • सीएससी सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड

स्टेप -2 : लॉगिन करें

  • व्यू क्रेडेंशियल पर क्लिक के बाद अब आपको अगली स्क्रीन पर आपको My Account वाले सेक्शन के अंतर्गत Log In पर क्लिक करना होगा ।
  • सीएससी लॉगिन कैसे करें csc certificate download
  • लॉगिन के लिए अपना CSC Id और दिए गए Captcha Code को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको CSC Registered Email ID पर OTP प्राप्त होगा आपको इस OTP को बॉक्स में दर्ज करना है।
  • ओटीपी डालने के बाद आपको नीचे दिए Validate के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस प्रक्रिया के दौरान अपने सिस्टम के साथ में Biometric Device को कनेक्ट करके रखें।
  • आपको अब अपने Biometric Device पर अपनी ऊँगली रखनी है और और Finger Capture होने का इंतजार करना है।

step -3 CSC Certificate पर क्लिक करें

  • आप जैसे ही बायोमेट्रिक पर अपना फिंगर कैप्चरकर लेते हैं आप अपने CSC Account Dashboard में पर लॉगिन हो जायेंगे।
  • लॉगिन के बाद अब आपको यहाँ पर Certificate का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अगले ऑप्शन Csc Certificate Download पर क्लिक करना है।
  • अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगें आपका CSC Certificate Download हो जायेगा।
  • आप अपने इस सर्टिफिकेट को अपने सिस्टम में सेव या प्रिंट कर सकते हैं।
  • इस प्रकार से आप कुछ ही स्टेप्स में सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पायेंगें।

CSC Id और Password कैसे प्राप्त करें? 

यदि आप भी अपना CSC ID or password पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले csc पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। जैसे ही आप पोर्टल पर अपना csc registration कराते हैं इसकी प्रक्रिया हो जाने के बाद CSC SPV द्वारा आपकी सीएससी आईडी को अप्रूव किया जाता है। जैसे ही आपकी सीएससी आईडी अप्रूव होती है इसका मेल आपको आ जायेगा आपकी ईमेल पर आपको सीएससी आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा। इसके बाद आप आसानी से लॉगिन कर आपने CSC Certificate को Download कर सकेंगे।

VLE सीएससी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

यदि आपने अभी तक VLE csc certificate online apply नहीं किया है तो आप नीचे दी गयी प्रक्रिया से अपने CSC Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आपको कॉमन सर्विस सेंटर्स की आधिकारिक वेबसाइट csc.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर नीचे की ओर Miscellaneous के सेक्शन में VLE Registration के लिंक पर क्लिक करना है।CSC Certificate online apply
  • अब अगले पेज पर आपको VLE Registration के नीचे click here to register के लिंक पर क्लिक करना है।
    csc certificate online apply process-ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
  • अब नया पेज ओपन होगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन के लिए पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा।
  • इस पेज में आपको application type को select करना है।
  • एप्लीकेशन टाइप में आपको CSC VLE को चुन लेना है।
  • अब आपको पाना मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक otp प्राप्त होगा इसे otp box में डालें इसके बाद कैप्चा कोड डालें।
  • कैप्चा कोड को डालने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करें।
  • submit पर क्लिक करने के बाद अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा आपको यहाँ पूछी गयी जानकारियों को भरना है।
  • अभी जानकारियों otp डालने के बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • सभी जानकारी भरें इसके बाद आप otp generate करें। इसके बाद पूछी जानकारियों को भरें।
  • अब अपने पैन डिटेल्स, बैंकिंग डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स आदि अपलोड करें।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कुछ ही दिनों में आपका वेरिफिकेशन किया जायेगा जिसके बाद आपको csc द्वारा VLE सीएससी सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

जन सेवा केंद्र सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई और डाउनलोड से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

common service centers scheme की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट csc.gov.in है।

vle रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें ?

vle रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें ?आपको csc vle ऑनलाइन पंजीकरण के लिए कॉमन सर्विस सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहाँ आपको miscellaneous के सेक्शन में VLE Registration के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपको दूसरी स्क्रीन पर vle पंजीकरण के लिए दिए गए ”click here to register के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद एप्लीकेशन टाइपमोबाइल ,कैप्चा भरें और सबमिट करें। अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें जरुरी दस्तावेज सलग्न करें और सबमिट करें।

क्या csc vle को पंजीकरण के लिए tec नंबर जरुरी है ?

जी हाँ ! यदि आप CSC VLE से सम्बंधित हैं तो आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए TEC नंबर की आवश्यकता होगी।

क्या CSC VLE सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए फिंगर प्रिंट डिवाइस होना जरुरी है ?

जी हाँ ! CSC VLE Certificate Download के लिए आपके पास Finger print device का होना जरुरी है।

Leave a Comment