(डाउनलोड) जीवन प्रमाण पत्र: jeevanpramaan.gov.in लाइफ सर्टिफिकेट PDF

आज के समय में सभी कार्य डिजिटल माध्यम के जरिये पुरे किये जा रहे है। नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए अब सभी कार्य ऑनलाइन द्वारा पूर्ण किये जाते है इससे नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता और वह आसानी से अपने कार्यो को पूर्ण कर लेता है। सरकार सभी डाक्यूमेंट्स को अब ऑनलाइन माध्यम द्वारा बना देती है। सरकार ने जीवन प्रमाणपत्र बनाने की सुविधा को भी ऑनलाइन कर दिया है। पेंशनर आसानी से लाइफ सर्टिफिकेट(Jeevan Pramaan Patra) बनवा सकते है और पेंशन प्राप्त कर सकते है। अगर आप भी जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in पर जाना होगा।

इसे भी देखें :- जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?

जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन

अब आवेदक को यदि लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना होगा तो उसे इधर-उधर कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे वह आसानी से अपने कंप्यूटर व मोबाइल के जरिये ऑनलाइन माध्यम जीवन प्रमाणपत्र बनवाने हेतु आवेदन कर सकते है। इससे नागरिकों का समय और पैसे दोनों बच सकेगा। हम आपको जीवन प्रमाणपत्र से सम्बंधित सभी जानकारियों जैसे: जीवन प्रमाणपत्र क्या है, Jeevan Pramaan Patra ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें, जीवन प्रमाण पत्र ऑफलाइन कैसे प्राप्त करें आदि के बारे में बताने जा रहे है यदि आपको और अधिक जानकारी जाननी है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

जीवन प्रमाण पत्र क्या है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जीवन प्रमाण पत्र राज्य सरकार, केंद्र सरकार व अन्य संगठन के सीनियर सिटीजन नागरिक है उन्हें अपनी पेंशन को पाने का यह एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है। इससे यह पता चलता है की नागरिक अभी भी जीवित है। सेना से रिटायर्ड लोगों को हर साल जीवन प्रमाणपत्र का फॉर्म भरना अनिवार्य है और बैंक में जमा करना जरुरी है तभी उन्हें उनकी पेंशन प्राप्त हो सकती है।

यह उनके जीवन के पड़ाव का एक मात्र सहारा है जिसके जरिये उनका गुजारा हो पता है और उन्हें आत्मनिर्भर बना के रखती है। यह पेंशनर्स के लिए बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल सेवा है जिसमे पेंशनर्स को अपना थंब प्रिंट और आधार कार्ड का उपयोग करना होता है।

यह भी देखें :- आय प्रमाण पत्र क्या है: ऑनलाइन आवेदन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जिसके बाद सफल प्रमाणपत्र का सत्यापन होने के पश्चात डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनाया जाता है। जिसके बाद इसे लाइफ सर्टिफिकेट फण्ड में रख दिया जाता है। पेंशन प्रदान करने वाली एजेंसीज पेंशनर के फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से देख सकती है।

आर्टिकलजीवन प्रमाण पत्र
के द्वाराभारत सरकार
लाभ लेने वालेभारत के सेना से रिटायर्ड नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन मोड
उद्देश्यऑनलाइन माध्यम से प्रमाणपत्र बनाने की
सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in

जीवन प्रमाण पत्र बनाने का उद्देश्य

जीवन प्रमाणपत्र बनाने का उद्देश्य यही है कि इससे पेंशनर्स को अपनी पेंशन प्रदान होती है और सरकार ने अब इसे ऑनलाइन माध्यम से बनाने की सुविधा उपलब्ध करा दी है जिससे पेंशनर्स आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और उसे किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्यूंकि पहले रिटायर्ड नागरिकों को पेंशन प्राप्त करने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट भरके बैंक में जमा करवाना होता था और कई दिन तक कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे इससे उनका समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी और कई परेशानी से जूझना पड़ता था लेकिन ऑनलाइन सुविधा के जरिये वह आसानी से आवेदन कर सकते है।

यह भी देखें :- जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ऑनलाइन

लाइफ सर्टिफिकेट से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

लाइफ सर्टिफिकेट से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को पूरा पढ़े।

  • जीवन प्रमाणपत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके उपयोग पेंशन प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर आवेदक के समय और पैसे दोनों बच सकते है।
  • आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट हेतु आवेदन कर सकते है।
  • सरकार द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा ऑनलाइन कर दी गयी है।
  • अब नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से करने पर सिस्टम में पारदर्शिता (transperancy) आएगी।

जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु पात्रता

जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु पात्रता इस प्रकार से है:

  • आवेदक भारत देश का मूलनिवासी होना चाहिए तभी वह जीवन प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर सकते है।
  • लाइफ सर्टिफिकेट का आवेदन करने पर आवेदक के पास अपने सभी दस्तावेज होने जरुरी है।
  • नागरिक का आधार कार्ड का नंबर दिसबर्सिंग एजेंसी के साथ रजिस्टर्ड होना जरुरी है।

आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी पोर्टल पर जीवन प्रमाणपत्र बनाने हेतु आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी का पता होना बहुत जरुरी है। हम आपको आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी बताने जा रहे है जो इस प्रकार से है:

  1. आवेदक के पास अपना स्वयं का आधार कार्ड होना चाहिए।
  2. जीवन प्रमाणपत्र बनाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरुरी है।
  3. PPO नंबर
  4. बैंक पास बुक
  5. पेंशन डिसबर्सिंग एजेंसी का नाम

जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

  • आवेदक को सबसे पहले जीवन प्रमाणपत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको गेट ए सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। jeevan parmaan patra download
  • अब आपको इनमे से अपने अनुसार एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। jeevan-praman-patra
  • एप डाउनलोड हो जाने के पश्चात उसे ओपन कर लें।
  • जिसके बाद एप में पूछी गयी जानकारी जैसे: आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, PPO नंबर, पेंशन अकाउंट नंबर, बैंक डिटेल्स आदि को भर दें।
  • इसके बाद एप द्वारा आपका आधार ऑथराइज किया जायेगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीडीऍफ़ फॉर्मेट में जीवन प्रमाणपत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन आप देख सकेंगे, जिसे आप डाउनलोड कर लें

लाइफ सर्टिफिकेट ऑफलाइन कैसे प्राप्त करें?

  • लाइफ सर्टिफिकेट ऑफलाइन प्राप्त करने के लिए आप नजदीकी जन सेवा केंद्र /बैंक / नजदीकी कार्यालय जाएं।
  • सेवा केंद्र पता करने के लिए यहाँ क्लिक करें, आपको इसमें लोकेशन, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट भरना होगा।
  • जिसके बाद आपको CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) का पता चल जायेगा
  • अब आपको केंद्र जाकर आवश्यक दस्तावेज देने होंगे।
  • और इसके साथ-साथ आपको फीस का भुगतान भी करना होगा।
  • जिसके बाद जन सेवा केंद्र द्वारा आपको जीवन प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया जायेगा।

जीवन प्रमाणपत्र से जुड़े प्रश्न/उत्तर

लाइफ सर्टिफिकेट क्या है?

जीवन प्रमाण पत्र पेंशनर्स के लिए बायोमेट्रिक डिजिटल सर्विस है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार या अन्य किसी सरकारी आर्गेनाइजेशन (संगठन) के पेंशनर इस सेवा का लाभ ले सकते है। नागरिकों को अपनी पेंशन तब प्राप्त होती है जब वह लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाएंगे।

जीवन प्रमाणपत्र बनवाने की आवेदन प्रक्रिया क्या है?

जीवन प्रमाणपत्र बनाने के लिए आप ऑनलाइन मोड व ऑफलाइन मोड दोनों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट बनाते है तो आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है और अगर आप ऑफलाइन मोड द्वारा प्रमाणपत्र बनाते है तो आपको बैंक जाकर फॉर्म जमा करवाना है।

लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट क्या है।

लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in है।

क्या देश के सभी नागरिकों को लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना पड़ता है?

जी नहीं, देश के जो नागरिक किसी भी सेवा से रिटायर्ड हुए होंगे उन्हें जन्म प्रमाण पत्र बनाना होगा इसके फॉर्म को हर साल जमा करना होता है जिसके माध्यम से उन्हें पेंशन प्रदान होती है।

जीवन प्रमाण पत्र से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या का हल जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अगर आपको लाइफ सर्टिफिकेट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी जाननी होगी या किसी प्रकार की समस्या है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1800111555 पर कॉल करके समपर्क कर सकते है इसके अलावा आप दी गयी ईमेल ID  jeevanpraman@gov.in पर भी ईमेल भेज सकते है।

हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में हमने जीवन प्रमाण पत्र से सम्बंधित सभी जानकारियों को हिंदी में विस्तारपूर्वक बता दिया है, यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है या इससे सम्बंधित कोई भी सवाल या जानकारी आपको जाननी है तो आप हमे मैसेज कर सकते है। हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

Leave a Comment