Free Solar Panel Yojana: अब आप भी लगवाएं 3, 4, 5 KW का सोलर प्लांट, ये है तरीका

भारत सरकार देश के प्रत्येक हिस्से में बिजली की कमी को दूर करने और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई -नई योजनाओं को शुरू कर रही है। इसी तरह से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को बिजली की समस्या से मुक्त करने के लिए सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है – Free Solar Panel Yojana. इस योजना के माध्यम से फ्री में सोलर पैनल लगवाने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित कर रही है। योजना के अंतर्गत सोलर पैनल (Free Solar Panel Yojana) लगवाने पर सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जाएगा।

आइए योजना के बारे में विस्तार से जानते है –

Free Solar Panel Yojana: अब आप भी लगवाएं 3, 4, 5 KW का सोलर प्लांट, ये है तरीका
Free Solar Panel Yojana

Free Solar Panel Yojana क्या है ?

सरकार द्वारा शुरू की गयी फ्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री जी द्वारा की गयी है। इसे देश के ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में इसे कुसुम योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसका सबसे अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस योजना के माध्यम से किसान अपने कृषि कार्यों को आसानी से कर सकेंगे। इससे उनकी खेती में लगने वाली लागत तो कम होगी साथ ही आय भी दोगुनी होगी। उनके सभी सीमान्त किसानों को इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। जिसके माध्यम से वो अपनी जरूरत के हिसाब से सोलर पैनल लगवा सकेंगे।

फ्री सोलर पैनल योजना में देश के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं। जो भी इच्छुक व्यक्ति सोलर पैनल लगाना चाहे वह आवेदन कर सकता है। सोलर पैनल लगवाने से पहले आप को ये बात सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप को इसका इस्तेमाल किस कार्य के लिए करना है। इसका अर्थ है की आप कौन -कौन से उपकरणों का उपयोग करने वाले हैं। ताकि उसी हिसाब से सही सोलर पैनल का चयन कर सकें।

सरकार द्वारा मिलेगी इतनी सब्सिडी

यदि आप भी सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं तो आप को जानकारी दे दें कि अलग -अलग किलोवॉट के सोलर पैनल पर आप को सरकार द्वारा अलग -अलग सब्सिडी प्राप्त होगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

1 किलोवाट के सोलर पैनल पर

यदि आप अपने घर में एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो इसका अनुमानित खर्च 38 हजार रूपए है। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 15,200 रूपए का मिलता है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा भी 15000 रूपए प्रदान करती है। इस हिसाब से देखा जाए तो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ही 38 हजार रूपए में से 30,200 रूपए की अनुदान राशि मिल जाती है। जबकि आवेदक को न्यूनतम राशि का भुगतान करना होता है।

दो किलोवॉट के सोलर पैनल पर सब्सिडी

जो नागरिक दो किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाने के इच्छुक हैं, उन्हें बता दें की इस पर अनुमानित खर्च 76000 रूपए होगा। इस धनराशि पर सभी नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा 30 हजार 400 रूपए की धनराशि और राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रूपए की अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिस का अर्थ हुआ की कुल 76000 रूपए की धनराशि में से 60400 रूपए की धनराशि सरकार ही भुगतान करेगी और नागरिकों को मात्र 15,600 रूपए की धनराशि देनी होगी।

आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज (Reqired Documents)

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई गयी इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आप के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने भी आवश्यक है। आगे सभी जरूरी दस्तावेजों की सूची दे रहे हैं। पंजीकरण पूर्व इन्हे तैयार कर लें।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • घोषणा पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता नंबर
  • जमीन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज (खसरा खतौनी) (ग्रामीण क्षेत्रों हेतु)

Free Solar Panel Yojana Apply Online

यदि आप भी फ्री सोलर पैनल योजना में लाभ लेना चाहते हैं तो आप को इसमें आवेदन करना होगा। योजना में आवेदन करने के लिए आप को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाना होगा। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दी गई हेल्पलाइन नंबर 1800 – 180 – 3333 पर संपर्क कर सकते है।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर Apply for Solar Rooftop ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपने राज्य के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को अपना पंजीकरण करवाना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही पंजीकरण फॉर्म खुलेगा।
  • सभी आवश्यक जानकारी को भरें और इसके बाद मोबाइल नंबर के माध्यम से वेरीफाई करें।
  • इसके बाद वेरिफिकेशन के बाद अपने फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • इस तरह आप की योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

सोलर पैनल (Solar Panel)

सोलर पैनल 3 प्रकार के उपलब्ध हैं अभी के समय में। जिनकी कीमत भी अलग-अलग है। इन्हें पोलीक्रिस्टेलिन मोनो पर्क और बाइफेसिएल कहा जाता है। पोलीक्रिस्टेलिन तब लगाना चाहिए जब बजट कम हो और जमीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो और बाइफेसिएल तब लगाना चाहिए जब स्पेस काम होता है।

सोलर प्लांट के प्रकार

सोलर प्लांट तीन तरह का हो सकता है-

  1. ऑफ ग्रिड – जो डायरेक्ट पावर सप्लाई करता है।
  2. ऑन ग्रिड – जो इलेक्ट्रिसिटी को सेव करता है जिसे आवश्यकता पड़ने पर काम में ले सकते हैं।
  3. हाइब्रिड – जो ऑफ ग्रिड और ऑन ग्रिड दोनों का कॉम्बिनेशन होता है।

Free Solar Panel Yojana से सम्बंधित प्रश्न

फ्री सोलर पैनल योजना क्या है ?

यह प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसमें कोई भी जिसके पास अपनी पर्याप्त जमीन है वो वहां पर 3, 4, 5 KW का सोलर प्लांट लगवा सकता है।

3, 4, 5 KW का सोलर प्लांट के लिए कैसे आवेदन करना है ?

इसके लिए आपको http://solarrooftop.gov.in वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।

Leave a Comment