Voter ID Apply Online 2024 | वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए

अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपना नया वोटर आईडी कार्ड कुछ ही मिनटों में बनवा सकते हैं। यदि आप अपना Voter ID card online बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे Voter ID के लिए Apply कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बिलकुल आसान विधि से घर बैठे कुछ ही मिनटों में voter id card बनवाने के तरीके के बारे में बताएँगे। अब आपको कार्ड बनवाने के लिए लंबी -लंबी लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं है। Voter ID Online Apply की आसान विधि आर्टिकल में दी गयी है जिसकी सहायता से आप भी घर बैठे वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन
Voter ID Apply Online

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनायें ?

election Commission of India द्वारा देश के नागरिकों को वोटर आईडी कार्ड से जुडी सेवाओं को ऑनलाइन पोर्टल nvsp.in पर उपलब्ध कराया गया है। राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter Service Portal) पर नागरिकों को electoral roll डाउनलोड करने और इलेक्टोरल रोल को खोजने, एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक करने आदि की ऑनलाइन सुविधा मिलती है। देश के वयस्क नागरिकों को अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं है आप मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर Voter ID card के लिए apply कर सकते हैं।

घर बैठे कर सकते है वोटर कार्ड में एड्रेस प्रूफ अपडेट, ये है तरीका

Key Highlights of Voter ID Apply Online

आर्टिकल का नामवोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए
लाभार्थीदेश के सभी वयस्क नागरिक
सम्बंधित आयोगभारतीय निर्वाचन आयोग (election Commission of India)
उद्देश्यदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को
वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध करवाना
आवेदन का माध्यमऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटvoterportal.eci.gov.in
Voter ID

Voter ID card apply हेतु पात्रता और दस्तावेज (Eligibility & Documents)

  • नागरिक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन हेतु आपको फॉर्म -6 भरना होगा।
  • आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक हुआ या नहीं कैसे चेक करें

New voter id card Apply online

आप अपनी मोबाइल से voter id card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • स्टेप -1 : पोर्टल पर register करें
  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर आपको मतदाता सेवा पोर्टल के नए पोर्टल voters.eci.gov.in का लिंक मिलेगा इसपर क्लिक करें। (आप इस लिंक पर क्लिक कर पोर्टल पर पहुंच जायेंगे)
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलता है जहाँ आपको बायीं ओर register के बटन पर क्लिक करना है। new voter id registration
  • जैसे ही आप रजिस्टर पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना है और कैप्चा डालना है।
  • अब send OTP बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके मोबाइल पर आपको एक OTP प्राप्त होगा आपको यह ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलता है जहाँ आपको कुछ जानकारिया भरनी होंगी ;जैसे –
    1. अपना epic number (यदि है तो)
    2. यदि epic नंबर नहीं है तो i dont have epic number पर टिक करें।
    3. अब अपना नाम भरें
    4. ईमेल आईडी
    5. पॉसवर्ड (अपनी मर्जी का कोई भी पासवर्ड बना लें)
    6. कन्फर्म पॉसवर्ड (जो पासवर्ड बनाया है उसे यहाँ भी दर्ज करें)
  • अब आपको register बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पूरा हो चूका है।

step 2 : लॉगिन करें

  • पोर्टल पर रजिस्टर होने के बाद अब आपको पोर्टल के मुख्य पेज पर login के बटन पर क्लिक कर लॉगिन होना होगा।
  • लॉगिन के लिए अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या epic नंबर डालें और पासवर्ड दर्ज करें ,कैप्चा डालें और login पर क्लिक करें।
  •  voter id card login
  • लॉगिन के बाद आपको पोर्टल पर आपको वोटर आईडी कार्ड से सम्बंधित कई सारे फॉर्म देखने को मिलेंगे।
  • अब आपको New voter id card Apply के लिए form 6 के ऑप्शन पर क्लिक करना है। online apply form for new voter id
  • आपको अब फॉर्म 6 में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा –
    • अपना राज्य ,जिला चुनें
    • अपनी पर्सनल डिटेल्स
    • एड्रेस
    • पासपोर्ट डिटेल्स
    • आर्डिनरी अड्रेस
  • सभी जानकारियों को आपको फॉर्म में भरना है और declaration पर क्लिक करना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद अंत में आपको submit बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपका वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा आपको voter id card पोस्ट द्वारा 1 महीने के भीतर भेजा दिया जायेगा।
  • इस प्रकार आप घर बैठे मतदाता सेवा पोर्टल पर वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Track Voter ID Application Status online

Voter ID आवेदन की स्थिति को जानने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जाना होगा।
  • आपको वेबसाइट के होमपेज पर ही नीचे की ओर Track Application Status का ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक करें। ऑनलाइन वोटर आईडी एप्लीकेशन स्टेटस चेक
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होता है जहाँ आपको अपना रेफेरेंस नंबर डालना होगा।
  • अब कैप्चा कोड भरें।
  • कैप्चा कोड भरने के बाद अप आपको Track के बटन पर क्लिक करना है ।
  • इस प्रकार आप Voter ID Application की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

क्या हमे वोटर आईडी कार्ड online apply के लिए फ़ीस देनी होगी ?

नहीं मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।

online Voter ID Apply करने के लिए क्या करें?

आप वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा जहाँ आप आसानी से ऑनलाइन Voter ID card के लिए Apply कर सकते हैं।

National Voter Service Portal की official website क्या है ?

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in है।

मतदाता पहचान पत्र आने में कितना समय लगता है ?

आपके आवेदन के बाद voter id को आने में 1 महीना या इससे भी आधी समय लग सकता है।

election commission of india की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

भारतीय निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voterportal.eci.gov.in है।

Leave a Comment