Swiggy और Zomato में जॉब कैसे पाए

यदि आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं। जी हाँ आज हम आपको जाने माने फ़ूड डिलीवर कंपनी Swiggy और Zomato में जॉब कैसे करें? इसके बारे में बताएंगे। ऐसा नहीं है की Zomato और Swiggy में आपको सिर्फ और सिर्फ Delivery Boy की ही Job मिल सकती है। आपकी क्वालिफिकेशन के अनुसार आप इन दोनों Food Deliver Company में Sales Manager से लेकर Delivery Boy की जॉब पा सकते हैं।

Swiggy और Zomato में जॉब कैसे पाए
Swiggy and Zomato job

आज के आर्टिकल में हम आपको Swiggy और Zomato में जॉब कैसे पाए? इसके बारे में बताएंगे। आप नीचे आर्टिकल में Swiggy और Zomato में Food Delivery Boy की Job कैसे पाएं इसके बारे में जान सकेंगे। तो चलिए जानते हैं Swiggy और Zomato में Job पाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।

यह भी जानें – घर बैठे शुरू करें ये छोटे बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

How to get job in Swiggy and Zomato

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हम सभी जानते हैं की जोमाटो और स्विगी दो ऐसी कंपनियां हैं जो आपको ऑनलाइन फ़ूड डिलीवर करती हैं। आपको बीएस अपने फ़ोन से जोमाटो और स्विग्गी एप्लीकेशन से फ़ूड आर्डर करना होता है और कुछ ही मिनटों में आपके सामने डिलीवरी बॉय आ जाता है। भारत में Swiggy और Zomato दो मशहूर फ़ूड डिलीवर कंपनी में कौन जॉब नहीं करना चाहेगा। यह दोनों कम्पनी आपको कॉलिफिकेशन के अनुसार जॉब भी ऑफर करती हैं।

यह भी देखें – आनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करें?

जैसे की हम आपको बता चुके हैं की Swiggy और Zomato में आप अन्य Job भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अनुभव और अच्छी qualification की जरूरत होगी। आप Zomato और Swiggy में नीचे दी गयी जॉब्स को भी अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार कर सकते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • Sales
  • Content and Editorials
  • Legal and Finance
  • Tech and Engineering
  • Brand and Marketing
  • Strategy and Consulting
  • Product
  • Design

Swiggy और Zomato में जॉब कैसे पाए?

आप यदि Swiggy और Zomato में बड़ी संख्या में Delivery Boy की आवश्यकता होती है। यदि आप भी पार्ट टाइम जॉब सर्च कर रहे हैं तो आप स्विग्गी या जोमाटो में Delivery Boy की जॉब भी कर सकते हैं कर सकते हैं। जोमाटो या स्विग्गी में डिलीवरी बॉय कैसे बनें? इसके लिए आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है की Delivery Boy के लिए क्या Qualification होनी जरूरी है। साथ ही आप Swiggy और Zomato में Delivery Boy job के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Cyber Crime Complaint Online Portal

Swiggy and Zomato में डिलीवरी बॉय के लिए योग्यता

किसी भी फ़ूड डिलीवर कंपनी में डिलीवरी बॉय की जॉब पाने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है –

  • आपके पास Food deliver करने के लिए Motercycle, स्कूटर, स्कूटी कोई भी दोपहिया वाहन होना आवश्यक है।
  • Swiggy and Zomato में डिलीवरी बॉय की जॉब हेतु आपको दोपहिया वाहन चलाना सही से आना चाहिए।
  • आपके पास दोपहिया वाहन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज /डाक्यूमेंट्स जैसे; रजिस्ट्रेशन कार्ड, Insurance, Driving, License आदि का होना बेहद आवश्यक है।
  • आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। जोकि आपको अच्छे से चलाना आना चाहिए क्यूंकि आपको Swiggy और Zomato की मोबाइल एप्लीकेशन पर ही आर्डर की जानकारी मिलती है।
  • आपके पास पहचानपत्र के रूप में आधार ,पैन कार्ड ,या वोटर आईडी कार्ड होना आवश्यक है।
  • आपका स्वयं का बैंक अकाउंट होना आवश्यक है क्यूंकि आपको जॉब के दौरान मिलने वाली सैलरी आपके ही बैंक अकाउंट में दी जाएगी।
  • आपको कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।

यह भी देखें – ऑनलाइन मूवी टिकट कैसे बुक करें

Zomato और Swiggy में Delivery Boy job कैसे पाएं?

आप जोमाटो या स्विग्गी में Delivery Boy job के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम को चुन सकते हैं।

ऑफलाइन तरीका: यदि आप ऑफलाइन माध्यम का चुनाव करते हैं तो आपको इसके लिए Zomato और Swiggy कंपनी के ऑफिस में जाना होगा। आपको अपने शहर में जोमाटो या स्विग्गी का ऑफिस आसानी से मिल जायेगा। अपने नजदीकी Zomato और Swiggy ऑफिस में जाएँ आप गूगल मैप पर Zomato और Swiggy office का पता लगा सकते हैं।

ऑफिस में जाकर आप उन्हें Delivery Boy job के बारे में पूछ सकते हैं। यदि वहां Delivery Boy की आवश्यकता होगी तप आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा जिसे आपको भरना है और जरुरी डाक्यूमेंट्स को जमा करना है। कुछ समय बाद आपका इंटरव्यू लिया जायेगा और आपको जरूरी सूचना दी जाएगी। जिसके बाद आपको काम को करने के तरीके का पता लग जायेगा। आपको आवेदन फॉर्म का शुल्क देना होगा जिसके बाद आपको Zomato और Swiggy का एक बैग और टीशर्ट दी जाती है। अब आप Delivery Boy के रूप में काम कर सकेंगे।

स्विगी और जोमाटो में Delivery Boy job के लिए ऑनलाइन आवेदन

आप Zomato और Swiggy में Delivery Boy Job के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको Zomato और Swiggy की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Online Registration करना होगा। जिसके बाद आपको इंटरव्यू देना होता है।

आप जोमाटो की zomato.com/deliver-food वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर Delivery Boy job प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर जोमाटो की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सभी जानकारियों को भरकर Food डिलीवरी का काम कर सकते हैं। मोबाइल एप्लीकेशन को आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप स्विगी में Delivery Boy Job के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके लिए ride.swiggy.com पर जाकर सबसे पहले Swiggy की Mobile एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। इसके बाद आपको पूछी गयी जानकारियों को भरना है और जरूरी दस्तावेज जमा करने हैं। और आगे की प्रक्रिया को पूरा करना है।

Important Links –

Zomato की ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
जोमाटो से संपर्क हेतुयहाँ क्लिक करें
गूगल से Zomato की Food Delivery Mobile App को डाउनलोड करना के लिएयहाँ क्लिक करें
स्विग्गी में Delivery Boy Job के लिएयहाँ क्लिक करें

इसे भी जाने – Shark Tank Show Me Kaise Jaye

Swiggy और Zomato में जॉब से सम्बंधित सवाल (FAQs)-

Swiggy और Zomato में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है?

स्विगी या जोमाटो में एक डिलीवरी बॉय (Zomato Job Delivery boy) की सैलरी 10 हजार से 20 या 25 हजार तक होती है। यह सैलरी शिफ्ट के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है।

जोमाटो डिलीवरी बॉय को हर एक फ़ूड डिलीवरी में कितना पैसा मिलता है ?

zomato delivery boy को हर एक delivery में कम से कम 40 -50 रुपए दिए जाते हैं। यदि किसी रेस्ट्रोरेंट से किसी कस्टमर की दुरी 4 किलोमीटर से अधिक होती है तो ऐसे में डिलीवरी बॉय को एक्स्ट्रा पेमेंट दी जाती है। 4.5 किलोमीटर से अधिक हर 1 किलोमीटर पर zomato delivery boy को 10 रुपए दिए जाते हैं।

swiggy से फ़ूड डिलीवर पर कितना पैसा मिलता है ?

यदि आप Swiggy में delivery boy के रूप में काम करना चाहते हैं तो आपको इसके लिया ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा। delivery boy को swiggy द्वारा सैलरी आर्डर की संख्या के अनुसार दी जाती है साथ ही आपकी सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती हैं की आप किस शहर से हैं। आप स्विग्गी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर अपना विवरण भरें इसके बाद आपको swiggy पर ही आपकी कमाई से जुडी जानकारी मिल जाएगी।

स्विग्गी और जोमाटो में डिलीवरी पार्टनर के रूप में कितने घंटे काम करना होता है ?

आपको स्विग्गी और जोमाटो में डिलीवरी पार्टनर के रूप में अपनी शिफ्ट को चुनने की आजादी होती है। आप फुल टाइम या पार्ट टाइम डिलीवरी पार्टनर बन सकते हैं यह पूरी तरीके से आप पर निर्भर करता है।

Leave a Comment