Post office super hit scheme: भारतीय डाक घर विभाग समय समय पर अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए तरह-तरह की स्कीम को जारी करता रहता है। ऐसी एक स्कीम पोस्ट ऑफिस की तरफ से शुरू की गयी है जिसका नाम है ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojana)। यदि आप भी निवेश पर बेहतर रिटर्न पाना चाहते है तो यह योजना आपके लिए बहुत ही लाभदायी साबित होगी। इस योजना में ग्राहक कम पैसे निवेश करके लाखों पैसे कमा सकते है। चलिए जानते है क्या है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम.
मात्र 50 रुपये जमा करें पोस्ट ऑफिस की इस सुपरहिट स्कीम में मिलेंगे 35 लाख; जानिए डिटेल्स
भारतीय डाक घर में पैसे निवेश करना बहुत ही सुरक्षित समझा जाता है और इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को बैंक से ज्यादा परसेंट ब्याज (इंटेरस्ट) प्रदान करता है। ग्राहकों द्वारा सुरक्षित व बेहतर रिटर्न के लिए भारतीय डाक घर की सेविंग स्कीम को काफी बेहतर और अच्छा समझा जाता है।
Table of Contents
इतने रुपये जमा करने पर मिलेगा 35 लाख रुपये (Post Office Gram Suraksha Yojana)
पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना के तहत ग्राहक को बेहतर रिटर्न मिल सकता है। इस स्कीम में कम रिस्क होता है। Post Office Gram Suraksha Yojana आपको हर रोज 50 रुपये यानी महीने के 1500 रुपये जमा करने होंगे। नियमित समय तक राशि जमा करने के पश्चात आपको 31 से 35 लाख तक का फायदा मिलेगा।
जानिए क्या है Post Office स्कीम के नियम (रूल)
- देश के कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- जिन आवेदक की आयु 19 से 55 साल होगी वही इस योजना में निवेश कर सकते है।
- ग्राहक इस योजना का प्रीमियम भुगतान महीने, क्वार्टेली, 6 महीने ता साल में एक साथ भी कर सकते है।
- स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम बीमा राशि 10 हजार से 10 लाख रुपये तक होगी।
- प्रीमियम का भुगतान करने के लिए आवेदक को 30 दिन की छूट दी जाती है।
- पोस्ट ऑफिस द्वारा इस स्कीम में ग्राहकों के लिए लोन लेने की सुविधा भी दी गयी है।
- स्कीम के तहत आप 3 साल में यह स्कीम छोड़ भी सकते है लेकिन इससे आपको किसी भी प्रकार का फायदा नहीं मिलेगा।
यह भी देखें :- Post Office की जबरदस्त स्कीम! अब गारंटी के साथ झट से डबल होंगे पैसे
चलिए जानते है कितना होगा फायदा Post office scheme
अगर कोई व्यक्ति 19 साल की आयु में योजना में निवेश करता है और 10 लाख की पॉलिसी लेता है। तो उसका 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रूपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा। इसके साथ ही मेचोरिटी डेट पूरी होने के बाद उन्हें 55 साल में 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का बेनिफिट मिलेगा।
Post Office Gram Suraksha Yojana: मिलेगा लोन का फायदा
स्कीम के अंतर्गत आप लोन भी ले सकते है। इसके अलावा लाइफ इंशोरेंस का भी फायदा ग्राहकों को मिलता है। लेकिन लोन लेने का फायदा आपको तभी मिल सकता है जब आपको पालिसी ख़रीदे 4 साल हो जायेंगे।
यह भी देखें :-
- Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्कीम! अब जीरो रिस्क पर पाएं 16 लाख रुपये, पढ़ें विस्तार में
- Post Office MIS Account: अपने 10 साल से बड़े बच्चों का खोलें खाता, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
- Post Office की लखपति योजना, सीधे मिलेंगे 16 लाख रुपये; जानें नियम और प्रोसेस
- Post Office Scheme: 100 रुपए इन्वेस्ट करने पे मिलेगा 20 लाख रुपए का रिटर्न, जानें क्या है प्रक्रिया