Namita Thapar Biography, Net Worth, Early Life, Career, Family

भारत में कई ऐसे उद्यमी हैं जिन्होंने देश ही नहीं विदेशों में भी आपकी पहचान बनाई है। उन्हीं में से एक हैं Namita Thapar आज हम Namita Thapar Biography कवर करने वाले हैं। आप लोगों में से जिन्होंने भी शार्क टैंक इंडिया शो देखा होगा वह भली-भांति नमिता थापर से परिचित होंगे। नमिता थापर एक 45 वर्षीय भारतीय उद्यमी हैं जोकि Emcure pharmaceuticals की executive director हैं। Emcure pharmaceuticals भारतीय दवा कंपनी है जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। नमिता थापर शार्क टैंक इंडिया में जज के रूप में भी दिखाई दी थी।

Namita Thapar Biography
Namita Thapar Biography

आज हम आपको इस लेख में Namita Thapar के बारे में बातएंगे। Namita Thapar Biography, Net Worth, Early Life, Career, Family के बारे में जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

यह भी जानें – Dr Vikas Divyakirti Wiki, Age, Girlfriend

Namita Thapar Biography (नमिता थापर का जीवन परिचय)

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Emcure pharmaceuticals की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे ,महाराष्ट्र में हुआ था। नमिता थापर के पिता (Namita Thapar’s father name) सतीश मेहता Emcure pharmaceuticals के संस्थापक हैं। इनकी माता का नाम (Namita Thapar’s mother name) भावना मेहता है। नमिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुणे,महाराष्ट्र से ही पूरी की थी और स्कूली शिक्षा के बाद इन्होंने महज 21 वर्ष की आयु में अपनी ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद इन्होंने ड्यूक विश्वविद्यालय,डरहम, नार्थ कैरोलिना में Fuqua School of Business से MBA किया था।

Namita Thapar गुजरती परिवार से आती हैं। वह गुजरती हैं। इनका विवाह विकास थापर से हुआ है जोकि EmCure में कॉर्पोरेट विकास और रणनीति के अध्यक्ष हैं। नमिता थापर के दो बच्चे हैं जिनका नाम वीर थापर और जय थापर है।

इसे भी पढ़ें – अवध ओझा सर का जीवन परिचय

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नमिता थापर का जीवन परिचय (brief Bio Of Namita Thapar personal life)

नामनमिता थापर
पेशाउद्यमी (entrepreneur)
प्रसिद्धिExecutive Director – India Business, Emcure Pharmaceuticals
जन्म21 मार्च 1977
जन्मस्थानपुणे ,महाराष्ट्र (भारत)
होम टाउनपुणे ,महाराष्ट्र
आयु45 वर्ष
राशिaries (मेष)
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिविवाहित
स्कूल /कॉलेजसावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ,पुणे ,महाराष्ट्र
ICAI
Fuqua School of Business
qualificationसावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से B.COM
ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) में ग्रैजुएशन
Fuqua School of Business से MBA

यह भी देखें – आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय

Namita Thapar Family (नमिता थापर का परिवार:-माता पिता ,पति बच्चे)

पिता का नामसतीश मेहता (founder of Emcure pharmaceuticals )
माता का नामभावना मेहता
भाई बहनभाई -समिट मेहता (president R & D OF Emcure pharmaceuticals)
पति का नामविकास थापर
बच्चों का नामजय थापर और वीर थापर

Namita Thapar Early Life, Career

नमिता थापर का करियर उस समय शुरू हुआ जब उन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई को पूरा कर लिया था। इसके बाद वह गाइडेंट कॉर्पोरेशन, USA में शामिल हो गयी। नमिता थापर गाइडेंट कॉर्पोरेशन, USA में फाइनेंसियल प्लानिंग डिपार्टमेंट में बिजनेस फाइनेंस लीड के रूप में कार्य करने लगी थी। लगभग 6 साल कंपनी में कार्य करने के बाद वह अपने पिता की कंपनी Emcure pharmaceuticals में CFO के रूप में कार्य करने लगी। वर्तमान समय में नमिता थापर एमक्यूर फार्मास्यूटिकल के executive director के रूप में काम कर रही हैं।

साल 2017 में नमिता थापर जी ने ‘‘INCREDIBLE VENTURES LIMITED” की स्थापना की थी। कम्पनी द्वारा 11 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों में उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देना है। INCREDIBLE VENTURES LIMITED की अलग अलग राज्यों दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, चेन्नई और अहमदाबाद में शाखाएं हैं।

नमिता थापर TIE मुंबई बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज की ट्रस्टी भी है। इतना ही नहीं Namita Thapar SHARK TANK INDIA में जज के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं।

इसे भी जानें- Shark Tank Show Me Kaise Jaye (Season 2)

पसंदीदा (Favorite)

पसंदीदा खानाundhiyu
पसंदीदा पेयचाय
पसंदीदा रंगपीला
costume designerअनामिका खन्ना
पसंदीदा फिल्मशोले
पसंदिदा अभिनेताअमिताभ बच्चन

यह भी जानें- टीना डाबी जीवन परिचय, उम्र, दूसरी शादी

Namita Thapar award

  • द इकोनॉमिक टाइम्स ’40 अंडर फोर्टी’ पुरस्कार 
  • इकोनॉमिक टाइम्स 2017 वीमेन अहेड लिस्ट
  • बार्कलेज ह्यूरम नेक्स्ट जेन लीडर रिकग्निशन
  • विश्व महिला नेतृत्व कांग्रेस सुपर अचीवर अवार्ड

नमिता थापर की किताब (Namita Thapar book)

नमिता थापर ने ”द डॉल्फिन एंड द शार्क’ शीर्षक नाम की बुक को लिखा है जोकि अगस्त 2022 में प्रकाशित की गयी थी। इस पुस्तक में नमिता थापर ने अपने जीवन की कुछ घटनाओं को साझा किया है।

Namita Thapar youtube channel

शार्क टैंक की जज और एमक्यूर फार्मास्यूटिकल की executive director नमिता थापर ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है। इनके यूट्यूब चैनल का नाम Uncondition Yourself with Namita Thapar है। उनके इस चैनल में 28.8 k subscribers हैं। वह अपने चैनल पर महिला स्वास्थ से जुडी बातों को सामने लाती हैं उनके बारे में विचार विमर्श करती हैं।

Namita Thapar Biography, Net Worth

Emcure Pharmaceuticals Company Limited भारत की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। नमिता थापर जोकि Emcure Pharmaceuticals Company Limited की executive director हैं इनकी कुल संपत्ति साल 2022 तक लगभग 600 करोड़ रुपए है। साल 1981 में उनके पिता सतीश मेहता (founder of Emcure pharmaceuticals ) द्वारा एमक्यूर की शुरुआत की गयी थी। Emcure pharmaceuticals का टर्नओवर 6,000 मिलियन रुपए यानी 750 मिलियन डॉलर है।

social media links of Namita Thapar

नमिता थापर के ट्विटर में 141.4 K फॉलोवर्स हैं। वही इनके यूट्यूब पर 28.8 सब्सक्राइबर हैं।

नमिता थापर यूट्यूब चैनलयहाँ क्लिक करें
Namita Thapar twitter account यहाँ क्लिक करें

नमिता थापर से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

Emcure pharmaceuticals के फाउंडर कौन हैं ?

सतीश मेहता Emcure pharmaceuticals के founder हैं।

नमिता थापर कौन है ?

Namita Thapar Emcure pharmaceuticals की executive director (कार्यकारी निदेशक) हैं।

नमिता थापर माता पिता का नाम क्या है ?

नमिता थापर के पिता सतीश मेहता हैं जोकि Emcure pharmaceuticals के founder हैं। और इनकी माता भावना मेहता है।

Namita Thapar youtube Channel का नाम क्या है ?

(youtube Channel of Namita Thapar) नमिता थापर के यूट्यूब चैनल का नाम Uncondition Yourself with Namita Thapar है।

नमिता थापर की कुल संपत्ति (net worth )कितनी है ?

Namita Thapar net worth 700 crore रुपए के पार पहुंचने वाली है। साल 2022 तक उनकी कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपए तक थी।

Leave a Comment