UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों ने सृष्टि जयंत देशमुख का नाम तो जरूर सुना होगा और उनसे प्रेरित भी हुए होंगे। लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में अपनी मेहनत और किस्मत दोनों को आजमाते हैं।

2018 में Srushti Jayant Deshmukh ने UPSC परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 5 को प्राप्त किया था। यह भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है।

UPSC परीक्षा के लगभग 750 पदों के लिए देशभर से 8 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। सृष्टि देशमुख ने अपनी कड़ी मेहनत और रणनीति से AIR 5 वां स्थान हासिल किया जो अपने आप में बड़े ही गर्व की बात है।

सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म मध्य प्रदेश के कस्तूरबा नगर ,भोपाल में 28 मार्च 1995 को मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम जयंत देशमुख और माता का नाम सुनीता देशमुख है।

इनके पिता इंजीनियर हैं वही इनकी माता पेशे से प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका हैं। सृष्टि देशमुख का पूरा नाम सृष्टि जयंत देशमुख है जोकि 2018 की आईएएस अधिकार हैं।

मात्र 23 साल की आयु में इन्होने अखिल भारतीय IAS परीक्षा में 5 वां स्थान और महिला वर्ग में इन्होने पहला स्थान प्राप्त किया था।

देशभर से 2018 में आईएएस की परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जोकि कुल 750 पदों के लिए इस परीक्षा में बैठे थे इस परीक्षा को 182 महिलाओं ने पास किया था

इन्होने एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय भोपाल ,मध्यप्रदेश से केमिकल इंजीनियरिंग में B.tech किया था। इन्होने साल 2014 से 2018 तक बीटेक के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी।