Mothers Day Essay In Hindi: मातृ दिवस पर निबंध हिंदी में

जैसा की हम सब जानते है इस दुनिया में माँ का क्या महत्व है माँ वह है, जो हमें जन्म देती है हमारा ध्यान रखती है हमारी सभी जरूरतों को पूरा करती है। चाहे माँ के पास वो चीज़ हो या न हो। एक बच्चे के लिए उसकी माँ शिक्षा की पहली सीढ़ी है माँ की शिक्षा के बाद बच्चे को दुनिया का ज्ञान होता है। माँ का अस्तित्व इस दुनिया में सबसे ऊंचा माना जाता है माँ बच्चे के जन्म से उसके हर सुख-दुःख और जीवन की अनेक समस्या में बच्चे का साथ कभी नहीं छोड़ती है, बच्चे का सही से मार्गदर्शन करवाती है। माँ को सम्मान देने और उनके महत्व को समझने के लिए साल में एक दिन ऐसा आता है जो दुनिया की सभी माँ के लिए समर्पित होता है। उस दिन का नाम है, Mothers Day (मातृ दिवस).

महिलाओं के सोलह श्रृंगार क्या-क्या होते हैं ?

Mothers Day Essay In Hindi
Mothers Day Essay In Hindi

Mothers Day क्या होता है?

एक बच्चे के पालन-पोषण और उनके विकास के पीछे एक माँ का हाथ होता है। मदर डे के दिन सभी बच्चे अपनी माँ को प्यार देते है, माँ का सम्मान करते है। उनको इस दुनिया में लाने के लिए थैंक यू बोलते है। mother day दुनिया की सभी माँ को समर्पित किया है माँ के द्वारा किये गए सभी कामों के लिए thank you कहा जाता है। वैसे तो कहा जाता है माँ के अहसानो की कोई कीमत नहीं होती है फिर भी उनको स्पेशल बनाने के लिए Mothers day को सैलिब्रेट किया जाता है। उन्हें सम्मान दिया जाता है, जिसकी वो हक़दार है। माँ हमें चलना,बोलना, पढ़ना और लिखना सिखाती है। बच्चे को प्यार और दुलार करती है ,इसके साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कार, सामजिक ज्ञान,नैतिकता और मानवता सिखाती है जो कि बच्चे को कही और नहीं सिखाया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

स्कूल में इस दिन को बहुत उत्सुकता से बनाया जाता है। बच्चों के अभिभावक को आमंत्रित किया जाता है। बच्चे अपनी माँ का आभार प्रकट करने के लिए कविता सुनाते है, कई बच्चे भाषण देते है,कुछ बच्चे अपनी माँ को कार्ड देते है,और कुछ गाना गाते है। ये बताने के लिए की वह भी अपनी माँ से कितना प्यार करते है।

इसे भी पढ़े :- टीचर्स डे स्पीच इन हिंदी

कब आता है Mothers Day?

हर साल मदर डे को पूरी दुनिया में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। ये दिवस हर वर्ष मई महीने के दूसरे हफ्ते के रविवार को मनाया जाता है इस साल Mother Day 14 मई 2023 Sunday को मनाया जायेगा। ये दिन हर माँ के लिए बहुत खास होता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मातृ दिवस क्यों मनाया जाता है?

माँ वह है जो एक बच्चे को 9 महीने तक अपने पेट में रखी है इस दौरान माँ को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ना है और फिर जन्म होने के बाद बच्चे की सारी देखरेख माँ करती है। बच्चे की हर कामना पूरी करती है। बच्चे को दुनिया की हर बुराई से दूर रखती है, अच्छी शिक्षा प्रदान करवाती है बच्चे का सपना पूरा करने के लिए अपनी परवाह किये बिना सब कुछ छोड़ देती है। स्कूल जाने से पहले बच्चे को जो भी ज्ञान प्राप्त होता है वो सब माँ की देन है। माँ हर स्थिति में बच्चे का साथ देती है। बच्चे के सम्पूर्ण विकास का माँ का बहुत बड़ा योगदान होता है।

माँ के अहसानो को हम कभी नहीं चूका सकते है उनका स्थान इस दुनिया में सबसे ऊंचा है ये अहसास करवाने के लिए मातृ दिवस बहुत खास है। माँ के इतने सारे योगदान को देखकर और योगदान के प्रति प्यार देने के लिए साल में एक बाद Mother Day मनाया जाता है।

समय का सदुपयोग पर निबंध

Mothers Day का इतिहास

मदर डे की शुरुआत UK से मानी जाती है ऐसा माना जाता है कि अमेरिकी कार्यकर्ता अन्ना जार्विस के द्वारा mother day की शुरुआत हुई। अपनी माँ को सम्मान देने के लिए उन्होंने ये दिन मनाया तब से इसका चलन है। माना जाता है इस दिवस का आरंभ सन 1914 से हुआ था। वर्तमान में mother day को लगभग 46 देशों में बड़ी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है। लाखों लोग इस दिन को अन्य त्योहारों के समान सेलिब्रेट करते है। माँ के दिए बलिदान, समर्थन और उनके समर्पण के लिए दिल से धन्यवाद कहते है।

मातृ दिवस पर दिए जानें वाले उपहार

वैसे तो माँ के लिए उनके बच्चों की खुशी से बढ़कर कोई उपहार नहीं होता है। फिर भी आप उन्हें उपहार देना चाहते है तो उसके भी बहुत सारे तरीके है। आप कुछ शब्दो के द्वारा, उनके प्यार और सम्मान के लिए कुछ बोल सकते है, पूरा परिवार साथ में बैठकर कुछ समय अपने परिवार के साथ बिता सकता है, अपनी माँ को कहीं बाहर घुमाने और कुछ खिलाने के लिए ले जा सकते है, अपने हाथ से लिखें कार्ड भी दे सकते है। इसके अलावा कई तरीके है, वैसे माँ के लिए ये एक दिन सेलिब्रेट करना कोई बड़ी बात नहीं है हमें हर दिन माँ का ख्याल रखना होगा। उनके हर सुख-दुःख में उनका साथ होगा। उनका हमेशा सम्मान करना होगा। तभी जाकर हम उनको स्पेशल बना सकते है।

Mothers Day का महत्व

एक माँ और बच्चे के बीच में एक खास रिश्ता होता है जो एक दूसरे के बिना कभी नहीं रह सकते है एक माँ को हर पल अपने बच्चे की चिंता लगी रहती है। कि वो कहा होगा,कैसा होगा,उसने कुछ खाया भी होगा या नहीं। वह अपने बच्चे की जन्म से लेकर आखिरी दम तक देख-रेख करती है माँ के सभी दायित्यों और कर्तव्यों को भली-भांति निभाती है और इसके बदले में उन्हें सिर्फ बच्चे का प्यार चाहिए होता है और कुछ नहीं। माँ अपने बच्चे को प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ समाज और उनके साथ होने वाले अच्छे, बुरे व्यवहार का अहसाह दिलाती है।

इसलिए हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है, कि अपनी माँ को कभी दुखी न करें, समाज में कभी ऐसे काम न करें जिससे माँ को झुकना पडे, हमेशा उनका सम्मान करें, सुख – दुःख में कभी उनका साथ न छोड़े। तभी हम Mother Day के महत्व को समझ सकेंगे।

मातृ दिवस से जुड़ी कुछ खास बातें (FAQs)

Mother Day क्यों बनाया जाता है ?

माना जाता है एक सफल व्यक्ति के पीछे उसकी माँ का हाथ होता है। माँ अपनी इच्छाओं को भुलाकर अपने बच्चों के सपनों को पूरा करती है। बचपन से उनका ध्यान रखती है। इन सभी जिम्मेदारीयों को निभाने के लिए बच्चे की तरह से उनका आभार प्रकट करने के लिए मदर डे मनाया जाता है।

Mother Day कब मनाया जाता है?

मदर डे हर वर्ष मई महीने के दूसरे हफ्ते के रविवार को मनाया जाता है।

मातृ दिवस क्यों मनाया जाता है?

एक माँ के लिए उसकी पूरी दुनिया उनके बच्चे होते है, माँ 9 महीने बच्चे को अपनी कोख में रखकर बहुत सारी दिक्कतों को सहन करती है माँ हमेशा अपने बच्चों के साथ उनकी एक अच्छी मित्र के समान रहती है। ताकि वो अपनी सारी समस्या अपनी माँ को बता सके। माँ के द्वारा दिए गए कई बलिदानों के प्रति उनका आभार प्रकट करने के लिए मदर डे मनाया जाता है।

Mother Day का क्या महत्व है?

एक माँ हमेशा अपने बच्चों की ख़ुशी के बारे में सोचती है। अपनी इच्छाओं को भुला कर बच्चे की सारी इच्छा पूरी करती है ऐसे में बच्चों का भी दायित्वा बनता है कि वो अपनी माँ को कुछ दे सकते। ये दिन दुनिया की सभी माँ के लिए समर्पित होता है। इस दिन बच्चा अपनी माँ आभार प्रकट करता है। स्कूलों में सभी बच्चों की माँ के लिए अनेक कार्यकम आयोजित किये जाते है।

Leave a Comment