(पंजीकरण) कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 बिहार: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

बिहार राज्य के किसानों के हित के लिए राज्य सरकार द्वारा एक योजना आयोजित करवाई गयी है, जो की किसानो के लिए बहुत ही उपयोगी है। कृषि इनपुट अनुदान योजना की शुरुआत किसानों को लाभ देने के लिए की गयी है। राज्य में रह रहे किसानों की फसल बेमौसम बारिश और ओले-आँधी गिरने की वजह से ख़राब हो जाती है जिसकी वजह से उन्हें कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है और काफी नुकसान झेलना पड़ता है।

योजना के अंतर्गत प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को सरकार द्वारा साल में 13,500 रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी। 23 जिलों के 196 ब्लॉक के छोटे किसानों को भी इस योजना का अनुदान हेतु लाभ का मौका दिया जा रहा है। यदि आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो आप बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा।

कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार Krishi Input Anudan Yojana Bihar
कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार Krishi Input Anudan Yojana Bihar

फसल ख़राब वजह से किसान आर्थिक रूप से कमजोर होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते है परन्तु इस योजना के अंतर्गत उन्हें कई सुविधाएं प्राप्त होंगी। पहले इस योजना का लाभ बिहार के 11 जिले के किसान ले रहे थे परन्तु आज इस योजना का लाभ 23 राज्य के किसानों को दिया जा रहा है राज्य इस प्रकार से है: पाटला, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, ओरंगाबाद, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चम्पारण, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, बाँका, मधेपुरा, किशनगंज। इससे सम्बंधित सभी जानकारी जैसे: योजना का उद्देश्य, योजना से मिलने वाले लाभ एवं विशेस्ताएं, आवेदन हेतु पात्रता क्या होगी, महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या होंगे, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन स्थिति जाने, आवेदन स्थिति जाने, रजिस्ट्रेशन फॉर्म की जांच कैसे करें को जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Table of Contents

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Krishi Input Anudan Yojana के अंतर्गत अनुदान राशि को किसानो के डायरेक्ट बैंक खाते में भेजा जायेगा। इसके लिए उनका बैंक खाता होना जरुरी है। जो की आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य होगा। वह किसान जिनकी फसल बाढ़ व ओले आँधी की वजह से बर्बाद होती है उन्हें सरकार प्रति हेक्टर के हिसाब से 6800 रुपये की मदद राशि देगी। और सिंचाई वाली भूमि सरकार किसानो को 13500 रुपये प्रति हेक्टर और जिस भूमि में sand(बालू) और सिल्क का जमाव 3 inch से ज्यादा होगा उस जमीन के किसानों को सरकार 12200 प्रति हेक्टर के हिसाब से अनुदान राशि दी जाएगी।

Krishi Input Anudan Yojana Highlights

आर्टिकल का नाम (पंजीकरण) कृषि इनपुट अनुदान योजना
राज्यबिहार
योजना का नामकृषि इनपुट अनुदान योजना
के द्वाराबिहार सरकार द्वारा
लाभ लेने वालेराज्य के किसान
योजना का उद्देश्यराज्य के किसानों को फसलों की बर्बादी के लिए मदद राशि प्रदान करना
प्रक्रियाऑनलाइन मोड
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
साल2023
ऑफिसियल वेबसाइटdbtagriculture.bihar.gov.in

जल जीवन हरियाली योजना

योजना का उद्देश्य

राज्य के वह किसान जो अपनी खेती पर ही निर्भर रहते है जिनके परिवार का जीवन व्यापन, भरण पोषण भूमि से ही जुड़ा है और कई बार किसान भाइयो की फसल प्राकृतिक आपदा की वजह से बर्बाद हो जाती है जिसकी वजह से उन्हें बहुत नुकसान झेलना पड़ता है। किसानो की इन सभी समस्या व परेशानियों को देखते हुए कृषि इनपुट अनुदान स्कीम 2021-22 को आरम्भ किया है। जिसके तहत उन्हें मदद राशि दी जाएगी जो उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं

आवेदनकर्ता ध्यान दें यहाँ हम आपको Krishi Input Anudan Yojana 2023 से मिलने वाले लाभों के बारे में बताने जा रहे है। Krishi Input Anudan Yojana से मिलने वाले लाभ और योजना की विशेषता संबंधित जानकारी निम्न प्रकार है –

  • बिहार राज्य के किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • किसानों के लिए 1000 रुपये की अनुदान राशि रखी गयी है।
  • अनुदान राशि 2 हेक्टर जमीन वाले किसानों को दी जाएगी।
  • आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही भरा जा सकता है।
  • यदि ब्लॉक में आपका जिला सूखाग्रस्त साबित हुआ होगा तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
  • सिंचाई भूमि हेतु साल की 13500 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत फसल बाढ़ व ओले आँधी की वजह से बर्बाद होती है, उन्हें सरकार प्रति हेक्टर के हिसाब से 6800 रुपये की मदद राशि देगी।
  • जिस भूमि में sand(बालू) और सिल्क का जमाव 3 inch से ज्यादा होगा, राज्य में उस जमीन के किसानों को सरकार 12200 प्रति हेक्टर के मुताबित मदद राशि देगी।

आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता

वे इच्छुक उम्मीदवार जो Krishi Input Anudan Yojana 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ आवश्यक पात्रता को प्राप्त करना होगा जिनके बारे में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से बताने जा रहें है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  1. आवेदक बिहार राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए।
  2. किसान के पास खेती करने योग्य जमीन होना अनिवार्य है।
  3. यदि आपके पास जमीन के कागजाद होंगे तभी आप योजना के पात्र समझे जायेंगे।
  4. यदि किसान बटाईदार (भागीदारी में खेती करने वाला) है, तो इसमें खेतीहर (दूसरा किसान) और यदि उसकी स्वयं की भूमि होगी तो ऐसी स्थिति में उसके पास जमीन के कागज होने एवं इसके साथ ही शपतपत्र (जिसमे यह लिखा हो की उसने कही से भी अनुदान नहीं लिया हो) होना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदनकर्ताओं को Krishi Input Anudan Yojana 2023 का आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिनके बारे में हम आपको नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से बताने जा रहें है। इस दस्तावेजों के आधार पर ही आप योजना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

पहचान पत्रआधार कार्डभूमि के कागजाद
बैंक खाता नंबर व IFSC कोडरेजिस्टर्ड मोबाइल नंबरपासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पास बुकमूलनिवास प्रमाण पत्रघोषणा पत्र

[Registration] Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर आप भी इसका ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है और योजना के लाभार्थी बनना चाहते है तो दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • सबसे पहले आप बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने इस तरह का वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। कृषि-इनपुट-अनुदान-योजना-Online-awedan-prkriya
  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन करें ऑप्शन पर जाकर कृषि इनपुट अनुदान योजना के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। krishi-vibhag-bihar-input-anudan-scheme-online-process
  • नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर को भरना है। और इसके साथ-साथ आपको सभी निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना है। application-form-online-kisan-इनपुट-अनुदान-योजना-2020-21
  • जिसके बाद आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद नए पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकरी जैसे: अपना नाम, उम्र, पता, माता- पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, पंचायत किसान श्रेणी, जन्मतिथि आदि को भरें।
  • इसके बाद फॉर्म में किसान को अपनी जमीन की सभी जानकारियों जैसे: जमीन का क्षेत्रफल(2 हेक्टर), किसान का प्रकार, और फसल बर्बाद होने का कारण, और किसान की खेती योग्य जमीन की सभी डिटेल्स, और घोषणा भाग आदि को भरना है। SEND OTP पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP(वन टाइम पासवर्ड) आपको प्राप्त होगा।
  • आवेदक प्राप्त OTP को भरें, और सभी अटैच डॉक्युमेंट्स को दोबारा ध्यानपूर्वक देखे।
  • इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

(पंजीकरण) बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023

  1. यदि आवेदन फॉर्म भरते वक़्त आपसे फॉर्म में कोई भी गलती हो जाती है तो आप उसे 48 घंटे के अन्दर अपनी गलती को सुधार सकते है। एक बार आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार हो गया तो आप इसमें कोई सुधार नहीं कर सकते।
  2. योजन के अन्तर्गत अधिकतम 2 हेक्टर(494 डेसीमल जमीन) के लिए अनुदान राशि तय की गयी है।
  3. आवेदन करते समय आवेदक को घोषणा पत्र लाना अनिवार्य है स्वयं घोषणा पत्र डोएनलोड करें |
  4. सभी कृषि विभाग की योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है क्यूंकि सरकार द्वारा मदद राशि किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी। important-notice-krishi-input-anudan-yojna-2021

कृषि इनपुट योजना आवेदन स्थिति जाने (CHECK APPLICATION FORM STATUS ONLINE)

  1. सबसे पहले आपको कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आप दिए गए ऑप्शन आवेदन की स्थिति/ आवेदन प्रिंट ऑप्शन पर जाकर इनपुट सब्सिडी(2019-20) स्थिति के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।kisan-input-anudan-scheme-awedan-status-jaane
  4. नए पेज खुलने पर आपको चेक एप्लीकेशन स्टेटस फॉर DROUGHT के अंदर जाकर एप्लीकेशन नंबर को भरना है। check-application-status-कृषि-विभाग-बिहार
  5. अब आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आसानी से देख सकेंगे।

बिहार छात्रवृत्ति योजना 2023

आवेदन इनपुट सब्सिडी प्रिंट जाने?

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आप इसका प्रिंट निकाल कर भविष्य हेतु संभाल कर रख सकते है। फॉर्म प्रिंट करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:

  • आप बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति/ आवेदन प्रिंट ऑप्शन पर जाकर इनपुट सब्सिडी(2020-21) प्रिंट के ऑप्शन पर
    जाकर क्लिक करें।
    awedan-isthiti-awedn-print-karein-krishi-anudan
  • नए पेज पर रजिस्ट्रेशन ID को भरकर SEARCH के बटन पर क्लिक करें। anudan-awedan-print-process
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसके बाद आप इसे आसानी से प्रिंट कर सकते है।

किसान पंजीकरण फॉर्म विवरण(DETAILS) सुधार करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आप दिए गए ऑप्शन विवरण संशोधन ऑप्शन पर जाकर विवरण संसोधन(किसान पंजीकरण) के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। kisan panjeekaran form
  4. नए पेज पर दिए गए 3 ऑप्शन में से DEMOGRAPHY + OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें bihar-kisan-anudan-scheme-vivran-sanshodhan-karne-ki-prkriya-
  5. क्लिक करते ही आपको आधार से सम्बंधित डिटेल्स जैसे: आधार नंबर व आधार नाम को भरना है।
  6. जिसके बाद आप AUTHENTICATION(सत्यापन) पर क्लिक करें।
  7. अब आप OTP दर्ज करें। इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  8. आप अपने आवेदन फॉर्म में अपनी बैंक डिटेल्स, अपना नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, गाँव एवं मोबाइल नंबर आदि में सुधार कर सकते है।
  9. इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।

Bihar Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म की जांच कैसे करें?

  • लाभार्थी सबसे पहले बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • होम पेज पर आप विवरण संशोधन के ऑप्शन पर जाकर पंजीकरण सुधार की जाँच पर क्लिक करें।पंजीकरण-की-जांच-करें-कृषि-इनपुट-स्कीम
  • नए पेज पर आप पंजीकरण संख्या को भरकर सर्च पर क्लिक के दें। कृषि अनुदान योजना पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन
  • जिसके बाद आप अपने पंजीकरण फॉर्म की जांच कर सकते है।

योजना से सम्बंधित संपर्क नंबर व ईमेल ID

यदि आपको कोई भी समस्या या परेशानियाँ है या किसी भी प्रकार की शिकायत है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है या आप ईमेल ID में ईमेल भेज कर अपनी शिकायतों व परेशानियों के बारे में बता सकते है। और आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर संपर्क करें में DBT संपर्क नंबर पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने कांटेक्ट डिटेल्स आ जाएँगी। जिसके माध्यम से आप संपर्क करके सवालों को पूछ सकते है ।

ईमेल IDdbtcellagri@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर(टोल फ्री )0612-2233555
DBT संपर्क नंबरकांटेक्ट लिस्ट

कृषि अनुदान योजना पंजीकरण 2023 से सम्बंधित कुछ प्रश्न

कृषि अनुदान स्कीम क्या है?

किसानों की रबी फसल बेमौसम बारिश और ओले-आँधी गिरने की वजह से ख़राब होने के कारण किसानो को काफी नुकसान झेलना पड़ा जिसके चलते बिहार सरकार ने योजना का आरम्भ किया जिसमे उन्हें अनुदान राशि दी जाएगी।

योजना के अंतर्गत किसानों को कितने रूपये की सहायता राशि दी जाएगी?

योजना के अंतर्गत वह किसान जिनकी फसल बाढ़ व ओले आँधी की वजह से बर्बाद होती है उन्हें सरकार 6800 रुपये की मदद राशि देगी। और सिंचाई वाली भूमि हेतु सरकार किसानो को 13500 रुपये और जिस भूमि में sand(बालू) और सिल्क का जमाव 3 inch से ज्यादा होगा उस जमीन के किसानों को सरकार 12200 की अनुदान राशि दी जाएगी

क्या कृषि अनुदान योजना का आवेदन फॉर्म भरते वक़्त कोई शुल्क देना होगा?

जी नहीं, कृषि अनुदान योजना का आवेदन फॉर्म भरते वक़्त कोई शुल्क देना होगा। आप इसे आसानी से ऑनलाइन माध्यम द्वारा कही से भी फॉर्म को अपने कंप्यूटर व मोबाइल से भर सकते है।

क्या योजना का लाभ अन्य राज्य के किसान ले सकते है?

योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के किसान ही ले सकते है इसके लिए उनके पास मूलनिवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

बिहार के कितने जिलों के किसान इस योजना का लाभ पा रहे है?

राज्य के कुल 23 जिलों के किसान भाई लोग कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ ले रहे है।

DBT(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) एग्रीकल्चर बिहार पोर्टल का क्या उद्देश्य है?

यह पोर्टल बिहार सरकार द्वारा बनाया गया है जिससे राज्य में रह रहे किसानों को सरकारी योजनाओँ के बारे में अवगत कराना व सहायता राशि प्रदान करना इस पोर्टल का उद्देश्य है।

जिन किसानों की खेती हेतु स्वयं की जमीन है उन्हें आवेदन पत्र भरने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत होगी।

स्वयं भूमि धारी किसानों को आवेदन करने के लिए जमीन की रसीद/ LPC(लास्ट पे सर्टिफिकेट)/ जमाबंदी का होना जरुरी है।

हमने अपने आर्टिकल में कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 के बारे में सभी जानकारियों को विस्तारपूर्वक आपको बता दी है, यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे मैसेज बॉक्स में मैसेज करके बता सकते है। यदि आपको योजना से सम्बंधित कोई भी समस्या या सवाल पूछने है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

2 thoughts on “(पंजीकरण) कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 बिहार: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म”

Leave a Comment