Bhavishya Portal: सरकार द्वारा पेंशनर्स के लिए लांच किया गया नया पोर्टल | Registration & Login @ bhavishya.nic.in

केंद्र सरकार द्वारा सभी पेंशनर्स के लिए समय-समय पर कई प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। आजकल के डिजिटलीकरण में हर प्रकार की सुविधा को आप घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) की सहायता से पेंशन भोगियों को घर बैठे सुविधाएं प्रदान करने के लिए Bhavishya Portal को लांच किया गया है। यह पोर्टल SBI के सहयोग से केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह द्वारा शुरू किया गया है।

Bhavishya Portal: सरकार द्वारा पेंशनर्स के लिए लांच किया गया नया पोर्टल | Registration & Login @ bhavishya.nic.in
Bhavishya Portal: Registration & Login @ bhavishya.nic.in

सरकार द्वारा पेंशनर्स के लिए लांच किया गया भविष्य पोर्टल भारत के सभी राज्यों के पेंशन धारियों को उनके पेंशन की स्वीकृति और भुगतान प्रक्रिया को ऑनलाइन ट्रैकिंग करने की सुविधा प्रदान करेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सरकार द्वारा पेंशनर्स के लिए लांच किया गया नया पोर्टल भविष्य पोर्टल 9.0 क्या है ?

भविष्य पोर्टल पर किन सुविधाओं का लाभ आप ले सकेंगे और सरकार की भविष्य पोर्टल bhavishya.nic.in पर Registration & Login कैसे करें इसके बारे में भी बताएंगें।

Bhavishya Portal क्या है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत सरकार द्वारा देश के पेंशन भोगियों के लिए Bhavishya Portal को शुरू किया गया है। लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ,केंद्रीय राज्य मंत्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और कार्मिक ने एसबीआई के साथ मिलकर 18 अक्टूबर 2022 को देश के पेंशन धारियों के लिए भविष्य पोर्टल की शुरुआत की है।

इस पोर्टल में पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा पेंशन भोगियों के लिए उनके पेंशन की राशि का भुगतान और उसके स्वीकृति प्रक्रिया को ऑनलाइन ट्रैक करने की सुविधा दी गयी है। इतना ही नहीं सेवानिवृत लोग अपना ऑनलाइन पेंशन खाता भी खोल सकेंगे।

Key Highlights of Bhavishya Portal

आर्टिकल का नामBhavishya Portal Registration & Login प्रक्रिया
पोर्टल का नामभविष्य पोर्टल
सम्बंधित विभागPension & Pensioners’ Welfare
(पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग)
लांच किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के सभी पेंशनभोगी
पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया का माध्यमऑनलाइन
Bhavishya Portal official websiteयहाँ क्लिक करें
विभाग का पताDepartment of Pension & Pensioners’ Welfare
Lok Nayak Bhawan, Khan Market,
New Delhi – 110 003

Bhavishya Portal का उद्देश्य

  • भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई की सहायता से केंद्र सरकार द्वारा भविष्य पोर्टल को लॉन्च किया गया है।
  • पोर्टल का मुख्य उद्देश्य देश के सभी राज्यों के पेंशन भोगियों के जीवन को आसान बनाना है।
  • भविष्य पोर्टल पर देश के पेंशनर को लॉगिन और पंजीकरण की सुविधा देकर पेंशन से जुडी सभी जानकारी को उपलब्ध कराना है।
  • देश के सभी नागरिकों जोकी सरकारी सेवाओं से रिटायर हो चुके हैं उन्हें ऑनलाइन पेंशन से जुडी सेवाओं को उपलब्ध कराना है।
  • इस पोर्टल पर पेंशनर्स के लिए सारी जरुरी जानकारियों को एक ही स्थान पर एकत्रित करना है ताकि उन्हें पेंशन से जुडी जानकारी के लिए अपना समय व्यर्थ न करना पड़े।
  • पोर्टल पर रिटायरमेंट फंड के बैलेंस की इलेक्ट्रॉनिक प्राइस इन रियल टाइम ट्रैकिंग आसानी से की जा सकती है।

Bhavishya Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  1. सरकार द्वारा पेंशनर्स के लिए लांच किया गया नया पोर्टल भविष्य देश के सभी पेंशन भोगियों के लिए कई सुविधाएँ प्रदान करेगा।
  2. केंद्र सरकार के Bhavishya Portal को भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से लांच किया गया है।
  3. इस पोर्टल पर भारत के पेंशनर्स अब अपने रिटायरमेंट फंड के बैलेंस की रियल टाइम ट्रैकिंग कर सकते हैं।
  4. इतना ही नहीं भविष्य पोर्टल पर देश के रिटायर लोगों के पेंशन से जुडी जानकारी को भी देखा जा सकेगा।
  5. नागरिकों को पेंशन से सम्बंधित सभी जानकारियों को ऑनलाइन माध्यम से देखने का मौका मिल सकेगा।
  6. पोर्टल पर पेंशन पेमेंट ट्रैकिंग के लिए यह एक ई पोर्टल है जिसमे देश के पेंशनर्स लॉगिन के माध्यम से एक ही स्थान पर सभी सेवाओं को प्राप्त कर सकेंगे।
  7. भविष्य पोर्टल की सहायता से सेवानिवृत लोग अपने किसी भी बैंक को चुनकर अपना ऑनलाइन पेंशन खाता आसानी से खोल सकते हैं।
  8. पेंशन धारक व्यक्ति भविष्य पोर्टल की सहायता से आने वाले समय में अगर चाहे तो पेंशन देने वाले अपने बैंक को बदल भी सकेंगे।
  9. देश के लगभग 16 बैंकों से इस पोर्टल पर पेंशन भोगियों से जुडी जानकारियों को एकत्र किया जायेगा।
  10. पोर्टल पर नागरिक अपने मंथली पेंशन स्लिप और form 16 लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस आदि भी जान सकेंगे।

भविष्य पोर्टल पर रिटायर नागरिक को मिलने वाल लाभ

  • bhavishya portal पर देश के किसी भी राज्य के पेंशनर्स अपने सुविधानुसार बैंक और शाखा को चुनकर ऑनलाइन अपना पेंशन खाता खोल सकेंगे।
  • पेंशन पेमेंट ऑर्डर ट्रैकिंग प्रणाली के लिए पोर्टल पर एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल को जोड़ा गया है।
  • पोर्टल पर सभी पेंशन धारक अपनी मासिक पेंशन पर्ची, फॉर्म 16 जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस जान सकेंगे।
  • पेंशनर यदि चाहें तो भविष्य पोर्टल पर पेंशन देने वाले अपने बैंक को भी चेंज कर सकते हैं।

Important documents for Bhavishya Portal Registration

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण  
  • जो काम कर चुके हैं उसकी जानकारी से जुड़ा प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Bhavishya Portal Online Registration

  • सबसे पहले आपको भविष्य पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट bhavishya.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको अपने दाहिनी हाथ की तरफ Registration (पंजीकरण) का विकल्प दिखाई देगा।
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे इसके नीचे आपको registration form का ऑप्शन दिखाई इसका चयन करें।bhavishya regi
  • जैसे ही आप registration form के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जोकि इस प्रकार होगा –regi form
  • इस फॉर्म पर आपको मांगी सगी सभी जानकारियों को सही से भरना होगा।
  • इस फॉर्म में पूछी जानकारियों जैसे अपका नाम ,जन्मतिथि, रिटायरमेंट की तिथि भरेंगे आपको इसके बाद ministry, department, attached office /subordinate, division/office का चयन करना है।
  • ऊपर दी गयी जानकारी को भरने के बाद अब आपको ऑफिसियल एड्रेस को भरना है जिसके बाद अपने देश, राज्य, जिला, शहर, पिनकोड, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी को भरें।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद अब आपको अंत में security code को भरना है और submit बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही सभी जानकारियां आप भर लेते हैं और सबमिट कर लेते हैं आपका भविष्य पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Bhavishya Portal login process

जैसे ही आप पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लेंगे अब आप आसानी से पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन के लिए आपको नीचे दी प्रक्रिया को अपनाना होगा –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको Bhavishya Portal की ऑफिसियल वेबसाइट bhavishya.nic.in पर विजिट करना है।
  • जैसे ही आप bhavishya.nic.in पर विजिट करते हैं आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाता है।
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन के ठीक आगे LOGIN का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस LOGIN के ऑप्शन पर क्लीक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन सेक्शन खुल जायेगा। bhavishya login
  • यहाँ आपको अपनी Login ID/User ID और Security Code को डालना होगा।
  • लॉगिन आईडी या यूजर आईडी और सुरक्षा कोड को डालने के बाद अब आपको Continue के बटन पर क्लिक करने होगा।
  • कंटिन्यू पर क्लिक करते ही आप इस पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।

नोडल ऑफिसर लिस्ट कैसे चेक करें ?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले भविष्य पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://bhavishya.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपकी स्क्रीन पर इसका होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर ही आपको मेनूबार में Nodal Officers List का विकल्प दिखाई देगा।
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपको ORGANIZATIONAL ADMINISTRATOR /NODAL OFFICER की सूची दिखाई देगी।
  • यहाँ से आप आर्गेनाइजेशन का नाम, ऑफिसर का नाम, designation, कांटेक्ट नंबर आदि की जानकारी ले सकते हैं।

Important links

फॉर्म 12यहाँ क्लिक करें
फॉर्म 14यहाँ क्लिक करें
कांटेक्ट नंबरयहाँ क्लिक करें
भविष्य पोर्टल पंजीकरण फॉर्मयहाँ क्लिक करें
भविष्य पोर्टल लॉगिनयहाँ क्लिक करें

Bhavishya Portal से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

भविष्य पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

भारत सरकार की Bhavishya Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://bhavishya.nic.in है।

भविष्य पोर्टल के साथ किन-किन पोर्टल को मिलाया गया है?

bhavishya portal को CPENGRAMS ,ANUDAAN ,ANUBHAV ,SANKALP और PENSION DASHBOARD के साथ मिलाया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा पेंशन भोगियों को भविष्य पोर्टल पर किन सुविधाओं का लाभ मिलेगा ?

भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया भविष्य पोर्टल देश के पेंशन भोगियों को सभी जानकारियां ऑनलाइन प्रदान करेगा। पेंशन के वितरण से जुडी जानकारी को इस पोर्टल पर उपलब्ध कराया जायेगा। इतना ही नहीं इस पोर्टल पर पेंशन का वितरण करने वाले बैंकों से सभी जानकारियों को एकत्रित किया जा सकेगा।

सरकार द्वारा पेंशनर्स के लिए लांच किया गया नया पोर्टल भविष्य पर हम अपना पंजीकरण कैसे करें ?

आप सरकार द्वारा लांच पेंशन पोर्टल भविष्य पर पंजीकरण /रेजिस्ट्रेशन के लिए भविष्य पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट पर ही आपको पंजीकरण हेतु पंजीकरण का ऑप्शन मिल जायेगा। आप आर्टिकल में दिए प्रोसेस से आसानी से अपना अपंजीकरण पोर्टल पर कर सकते हैं।

यह भी जानें –

Leave a Comment