AICTE Swanath Scholarship Scheme 2023 : एआईसीटीई स्वानथ छात्रवृत्ति योजना रजिस्ट्रेशन, योग्यता

आल इंडिया कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ( AICTE) द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं। इसके माध्यम से चलाई जाने वाली अलग-अलग योजनाओं में वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो किसी टेक्नीकल कोर्स की पढाई कर रहे हैं। इसमें सभी छात्र अपनी योग्यता के अनुसार इन छत्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आप को इन्ही स्कालरशिप में से एक AICTE Swanath Scholarship Scheme 2023 के बारे में जानकारी देंगे। स्वनाथ स्कालरशिप में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवार https://www.aicte-india.org/ पर जाकर अपनी योग्यता के अनुसार स्कालरशिप में आवेदन कर सकते हैं।

AICTE Swanath Scholarship Scheme registration process
AICTE Swanath Scholarship Scheme registration process

एआईसीटीई स्वानथ छात्रवृत्ति योजना क्या है ?

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा तकनकी शिक्षा ले रहे छत्रों के लिए इस स्कालरशिप को चलाया जाता है। इस योजना (AICTE Swanath Scholarship Scheme 2023) का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जिन्होंने कोविड के दौरान अपने माता -पिता को खो दिया है। बताते चलें कि स्वानाथ स्कालरशिप स्कीम के अंतर्गत वो छात्र जो तकनीकी क्षेत्र में डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज कर रहे हैं। इस स्कीम के अंतर्गत हर साल विद्यार्थियों को इस स्कीम के अंतर्गत छत्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। AICTE Swanath Scholarship Scheme 2023 के माध्यम से हर साल विद्यार्थी को 50,000 रूपए की छत्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जिससे सभी छत्र अपनी शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकें।

AICTE Swanath Scholarship Scheme 2023 Key Points

आर्टिकल का नाम AICTE Swanath Scholarship Scheme 2023
(एआईसीटीई स्वानथ छात्रवृत्ति योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें)
योजना का नाम एआईसीटीई स्वानथ छात्रवृत्ति योजना
योजना श्रेणी केंद्र आधारित
मंत्रालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry Of Human Resource Development )
AICTE का पूरा नाम All India Council For Technical Education
AICTE (अभातशिप) का गठन (Formation) नवंबर 1945
AICTE संवैधानिक दर्जा प्राप्त 1987 में
AICTE Swanath Scholarship Scheme में मिलने वाली धनराशि 50,000 रुपए /सालाना
अभातशिप मुख्यालय पता नेल्सन मंडेला मार्ग ,बसंत कुंज,
नई दिल्ली -110070
AICTE ऑफिसियल वेबसाइट aicte-india.org
साल 2023

यहाँ जानिये स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना की योग्यताएं/ पात्रता

जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इस छात्रवृत्ति के लिए कुछ आवश्यक योग्यताओं को पूरा करना होगा।

  • इस योजना के लिए वो सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं जो या तो अनाथ हो या फिर जिन्होंने कोविड में अपने माता पिता को खो दिया हो।
  • आवेदनकर्ता की पारिवारिक सालाना आय 8 लाख रुपये से अधिक न हो।
  • उम्मीदवार को एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों और पाठ्यक्रमों में पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • आवेदक किसी भी केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी किसी स्कीम या एआईसीटीई द्वारा प्रायोजित स्कालरशिप का पहले से लाभकर्ता नहीं होना चाहिए।

AICTE Swanath Scholarship Scheme 2023 : आवश्यक दस्तावेज

अनाथ उम्मीदवारों के लिए :

  • माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • एक स्टाम्प पेपर (100 रूपए का ) पर नोटरीकृत हलफनामा संलग्न प्रारूप के अनुसार विवरण का उल्लेख करते हुए।
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • डिग्री स्तर के लिए आवेदन करने पर 10 + 2 / समकक्ष और 10 वीं की मार्कशीट।
  • डिप्लोमा स्तर के लिए 10 वीं / समकक्ष
  • केटेगरी सर्टिफिकेट / जाति प्रमाण पत्र

जिन उम्मीदवारों के माता पिता में से कोई एक या दोनों की मृत्यु कोविड -19 के चलत हुई हो

  1. माता पिता दोनों की मृत्यु प्रमाण पत्र जिसमें कारण कोविड हो।
  2. यदि एक माता-पिता (पिता या माता) जीवित हैं, तो चालू वर्ष के आय प्रमाण पत्र में परिवार की आय 8 लाख से कम होनी आवश्यक है।
  3. बोनाफाइड सर्टिफिकेट (संस्था द्वारा जारी )
  4. डिग्री स्तर के लिए 10+2/समकक्ष और 10वीं की अंकतालिका और डिप्लोमा स्तर के लिए 10वीं/समकक्ष।
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. स्टाम्प पेपर (100 रूपए का ) पर नोटरीकृत हलफनामा संलग्न प्रारूप के अनुसार विवरण का उल्लेख करते हुए।

शहीद हुए सशस्त्र बलों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के वार्ड

  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • सशस्त्र बलों / केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा जारी शहीद प्रमाण पत्र।
  • जाती प्रमाण पत्र
  • संस्था द्वारा जारी बोनाफाइड सर्टिफिकेट। (एससी / एसटी / ओबीसी-एनसीएल)
  • चालू वर्ष के आय प्रमाण पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि परिवार की आय 8 लाख से कम है।
  • डिग्री स्तर के लिए 10+2/समकक्ष और 10वीं की अंकतालिका और डिप्लोमा स्तर के लिए 10वीं/समकक्ष

एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना रजिस्ट्रेशन

यदि आप भी इस योजना की योग्यता शर्तें पूरी करते हैं तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) की वेबसाइट scholarships.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • इस के बाद आप के सामने पोर्टल का वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Applicant Corner पर न्यू रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखेगा ,आप को यहाँ क्लिक करना है। nsp new registration ;एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना रजिस्ट्रेशन
  • अब आप के सामने अगला पेज खुल जाएगा। यहाँ आप कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देख सकते हैं।
  • सभी जानकारी पढ़ने के बाद आप को डिक्लेरेशन के आगे टिक मार्क करना होगा।
  • अब आप को जारी रखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप को निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जैसे की – राज्य , जन्मतिथि , नाम , जेंडर , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर आदि अन्य आवश्यक जानकारी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप को रजिस्टर पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • लॉगिन के बाद आप को  एआईसीटीई स्वानाथ छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप के सामने संबंधित छत्रवृत्ति का आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • अब आप को यहाँ पूछी गयी सभी जानकारियां दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  • इस प्रकार आप की आवेदन कली प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Important Links

इवेंट Link
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण /लॉगिन यहाँ से करें
guideline पीडीएफ के लिए यहाँ क्लिक करें AICTE एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृति योजना guideline पीडीएफ
अभातशिप स्वनाथ स्कालरशिप की आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें aicte-india.org
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट scholarships.gov.in

एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति स्कीम 2023 से सम्बंधित प्रश्नोत्तर –

All India Council For Technical Education (AICTE) का गठन कब हुआ ?

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद का गठन 1945 में हुआ था।

एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना का लाभ कैसे लें ?

अभातशिप स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आपको

AICTE का पूरा नाम क्या है ?

AICTE का पूरा नाम आल इंडिया कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद का उद्देश्य क्या है ?

AICTE का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा (Technical Education) के लिए मौजूद सुविधा पर सर्वे करना और देश के विकास को बढ़ावा देना है।

अभातशिप अधिनियम 1987 को क्यों पारित किया गया ?

AICTE act 1987 को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की स्थापना के लिए दोनों सदनों से पारित किया गया था। जिससे देश में Technical Education System के लिए प्लानिंग और उसके development , Technical Education System की क्वालिटी में सुधर लाया जा सके।

अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् का मुख्यालय कहाँ है ?

अभातशिप का मुख्यालय नयी दिल्ली में है।

AICTE के क्षेत्र कार्यालय कहाँ स्थित है ?

कोलकाता, चेन्‍नई, कानपुर, मुंबई, चंडीगढ़, भोपाल और बंगलौर में अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित हैं।

एआईसीटीई की Official Website क्या है ?

अभातशिप की आधिकारिक वेबसाइट www.aicte-india.org है।

AICTE Swanath Scholarship कितने तरह की होती है ?

अभातशिप स्वनाथ छात्रवृत्ति के तहत दो प्रकार की स्कॉलरशिप आती है पहली TECHNICAL DIPLOMA और TECHNICAL DEGREE के लिए।दी जाती है।

स्वनाथ छात्रवृत्ति स्कीम के तहत विद्यार्थियों को हर साल कितने रुपए की छात्रवृति दी जाती है ?

छात्रों को अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् स्वनाथ छात्रवृत्ति स्कीम के तहत हर साल 50 हजार रुपए की राशि दी जाती है।

PM Scholarship Scheme: अब सभी छात्रों को मिलेगी 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप सालाना, ऐसे करें आवेदन

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment

Join Telegram