Polyhouse Scheme: उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी जी द्वारा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। राज्य के किसानों के लिए रोजगार प्रदान करने के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा Uttarakhand Polyhouse Scheme को शुरू किया गया है। राज्य की केबिनेट बैठक के दौरान पॉलीहाउस के लिए धामी जी द्वारा 304 करोड़ की योजना को मंजूरी प्रदान की गयी थी। राज्य के पर्वतीय जिलों में खेती-बागवानी के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा पॉलीहाउस योजना को लाँच किया गया है।

यह भी जानें – उत्तराखंड अपणों स्कूल अपणू प्रमाण योजना

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना  | Polyhouse Scheme : रजिस्ट्रेशन | Application From
Uttarakhand Polyhouse Scheme

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना के माध्यम से राज्य के कृषकों को Polyhouse स्थापना के लिए सरकार 70 % अनुदान प्रदान करेगी। नीचे लेख में आपको उत्तराखंड पॉलीहाउस स्कीम रजिस्ट्रेशन और Application From और योजना से होने वाले लाभ और पात्रता से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाएगी।

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना क्या है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी द्वारा राज्य के किसानों के लिए उद्यान विभाग की सहायता से Polyhouse Scheme को शुरू किया गया है। उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना के माध्यम से राज्य के एक लाख से भी अधिक किसानों को रोजगार प्रदान किया जायेगा। यह स्कीम हिमाचल राज्य की तर्ज पर शुरू की जा रही है। इसके तहत राज्य के पर्वतीय जिलों में खेती और बागवानी के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे। Uttarakhand Polyhouse yojana के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा 304 करोड़ रुपए मंजूर किये गए हैं।

राज्य सरकार द्वारा पॉलीहाउस को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत राज्य में क्लस्टर बेस्ड छोटे पॉलीहाउस (Naturally Ventilated) में फूल और सब्जी की खेती की योजना बनाई जा रही है। सरकार द्वारा नाबार्ड की योजना के अंतर्गत 100 वर्गमीटर के 17648 कलस्टर आधारित पॉलीहाउस की स्थापना की जाएगी।

इसे भी जानें :उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Key Highlights of Uttarakhand Polyhouse Scheme

योजना का नामउत्तराखंड पॉलीहाउस योजना
सम्बंधित विभागउद्यान विभाग
सम्बंधित राज्यउत्तराखंड
लाभार्थीउत्तराखण्ड राज्य के किसान
लाभकिसानों को पॉलीहाउस स्तापना के लिए 70
प्रतिशत अनुदान सरकार देगी
ऑफिसियल वेबसाइटshm.uk.gov.in
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना उद्देश्य

पॉलीहाउस स्कीम का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान करना और राज्य में किसानों की आय में वृद्धि करना है। उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना के तहत राज्य में खेती और बागवानी को रोजगार का माध्यम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तराखंड में बैमौसमी सब्जियों और फूलों की खेती को संरक्षण देने हेतु पॉलीहाउस योजना के तहत राज्य में पॉलीहाउस को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना के लाभ

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी द्वारा राज्य के किसानों के लिए शुरू की गयी पॉलीहाउस स्कीम के तहत किसानों को कई प्रकार के लाभ प्रदान किये जायेंगें –

  • योजना के अंतर्गत राज्य के 1 लाख किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
  • क्लस्टर आधारित 100 वर्गमीटर आकार के 17,648 पॉलीहाउस के निर्माण हेतु 304 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें किसानों को 70 % सब्सिडी दी जाएगी।
  • लाभार्थी किसानों की आय में Polyhouse Scheme के तहत वृद्धि होगी।
  • किसानो की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • पर्वतीय क्षेत्रों से होने वाले पलायन को इस स्कीम की सहायता से रोका जा सकेगा।
  • UK Polyhouse Scheme की सहायता से सब्जियों और फूलों के उत्पादन प्रतिशत में वृद्धि होगी।
  • राज्य में सब्जियों के उत्पादन में 15 प्रतिशत और फूलों के उत्पादन में 25 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी।

इसे भी पढ़े :उत्तराखंड मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना

Eligibility for Uttarakhand Poly House Scheme

आवेदकों को नीचे दी गयी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा तभी वे उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना का लाभ उठा सकेगें –

  • आवेदक को उत्तराखंड का निवासी होना चाहिए।
  • किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आवेदक किसान के पास स्वयं की जमीन होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास पर्याप्त सिंचाई साधन उपलब्ध होने चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • भूमि के दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

UK पॉलीहाउस स्कीम की विशेषताएं

  • राज्य में बेहतर उपज हो सकेगी।
  • फसलों को कीटों और बिमारियों से सुरक्षित किया जा सकेगा।
  • कम फसल अवधि
  • जल का संरक्षण किया जा सकेगा
  • हाई क्वालिटी वाली फसलों का उत्पादन होगा।
  • फसलों पर अच्छा रिटर्न मिलेगा
  • पैदावार में 10 गुना वृद्धि होगी

पॉलीहाउस के प्रकार (Types of Polyhouse)

पर्यावरण नियंत्रण प्रणाली पर आधारित पॉलीहाउस 2 प्रकार के होते हैं-

  • स्वाभाविक रूप से हवादार पॉलीहाउस (Naturally Ventilated Polyhouse)

इन प्रकार के पॉली घर में किसी प्रकार का Environmental control system नहीं पाया जाता है। खराब जलवायु से पौधों की रक्षा के लिए इस प्रकार के पॉलीहाउस में पर्याप्त वेंटिलेशन रखा जाता है। Naturally Ventilated Polyhouse की प्रक्रिया पौधों की कीटों से बचाव करती है।

  • मैन्युअल रूप से नियंत्रित पॉलीहाउस (Manually Controlled Polyhouse)

Manually Controlled Polyhouse मुख्य रूप से फसलों के विकास हेतु प्रकाश, आर्द्रता, तापमान आदि को एडजेस्ट करके ऑफ-सीजन फसलों की पैदावार बढ़ाने में सहायक है। इसे ऑफ सीजन पैदावार के उत्पादन के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इसे भी जानें – उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Uttarakhand Polyhouse Scheme registration (रजिस्ट्रेशन)

  • पॉलीहाउस स्कीम के लिए आवेदकों को सबसे पहले अपने ब्लॉक कार्यालय या ज़िला उद्यान कार्यालय में जाना होगा।
  • आपको कार्यालय से Polyhouse Scheme Application From (आवेदन पत्र) प्राप्त करना होगा।
  • आपको आवेदन पत्र में पूछी गयी जानकारियों को भरना है और जरूरी दस्तावेजों को इसके साथ अटैच करना है।
  • सभी जानकारियों को भरने और दस्तावेजों को जमा करने के उपरान्त अब आपको भरे गए फॉर्म को कार्यालय में जमा करना है।
  • आपके द्वारा जमा किये गए एप्लीकेशन फॉर्म की अधिकारियों द्वारा जाँच की जाएगी जिसके बाद आपको योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

पॉलीघर में उगाई जाने वाली फसलों की लिस्ट

ग्रीनहाउस को पॉलीहाउस का नाम से भी जाना जाता है। आप पॉलीहाउस में एक नियंत्रित वातावरण में वर्ष भर फ़सलों की खेती कर सकते हैं। यदि आप पॉलीहाउस में किसी फसल को उगाना चाहते हैं तो आपको इसका चुनाव क्षेत्र की जलवायु ,उत्पादकता आदि के आधार पर करना होता है। Poly House में उगाई जाने वाली कुछ फ़सलों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं –

  • मटर
  • टमाटर
  • सलाद पत्ता
  • स्ट्राबेरीज
  • खीरा
  • ब्रोकली
  • हरी सब्जियां
  • काली मिर्च
  • स्क्वाश
  • काली मिर्च
  • माइक्रो ग्रीन्स
  • मूली
  • गाजर
  • फूल गोभी
  • बैगन
  • जड़ी बूटियां (तुलसी, थाइम आदि)
  • फलियां
  • खरबूजा
  • तरबूज
  • तुरई
  • कद्दू

Important links for Uttarakhand polyhouse scheme

उद्यान विभाग उत्तराखंड ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
उद्यान विभाग कांटेक्ट नंबरयहाँ क्लिक करें

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना से सम्बंधित सवाल (FAQs)-

पॉलीहाउस लगाने में कितना खर्चा होता है?

यदि आप भी पॉलीहाउस लगाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 750 से 1000 रुपये प्रतिवर्ग मीटर का ख़र्चा करना पड़ता है। पॉलीघर लगाने में आने वाला खर्चा पॉलीहाउस की आकर, स्थान, गुणवत्ता आदि पर भी निर्भर करता है।

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना का क्या लाभ है?

यदि आप भी अपनी फसलों की अधिक पैदावार चाहते हैं तो आपको इसके लिए पॉलीघर या पॉलीहाउस (Polyhouse) योजना का लाभ लेना चाहिए। उत्तराखंड राज्य सरकार ने राज्य के किसानो को रोजगार प्रदान करने और फसल उत्पादन में वृद्धि के लिए इस योजना को शुरू किया है। Polyhouse Scheme के माध्यम से आवेदक पात्र किसानों को सरकार पॉलीहाउस निर्माण के लिए 70 % सब्सिडी प्रदान करेगी।

पॉलीहाउस खेती क्या होती है?

polyhouse farming को ग्रीनहाउस फार्मिंग के नाम से भी जानते हैं। यह एक प्रकार की ढकी हुई संरचना है जहाँ सब्जियों और फूलों का उत्पादन प्लास्टिक की छत के नीचे किया जाता है। एक पॉलीघर को स्टील और प्लास्टिक शीट या ग्रीन प्लास्टिक शीट से ढका जाता है। इसकी सहायता से बेमौसमी फसलों को उगाया जा सकता है और फ़सलों की रक्षा कीट -रोगों से की जाती है।

हम पॉलीहाउस में किन फ़सलों को उगा सकते हैं?

आप Polyhouse में कई प्रकार के फसल या फूलों का उत्पादन कर सकते हैं। आप पॉलीघर में मटर, टमाटर, सलाद पत्ता, स्ट्रबेरीज, खीरा, ब्रोकली, हरी सब्ज़ियाँ आदि को ऊगा सकते हैं।

Poly Ghar के लिए सरकार कितना अनुदान देती है?

पॉलीघर के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक मिल सकती है। कुछ क्षेत्रों में सरकार पॉलीहॉउस के लिए अधिक अनुदान प्रदान करती है।

Leave a Comment