लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें

देश की गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार लेन हेतु प्रत्येक राज्य सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही है। मध्य प्रदेश राज्य सरकार भी अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है। MP के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी द्वारा प्रदेश की गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाओं के लिए ‘‘लाडली बहना योजना’ का शुभारम्भ किया गया है। प्रदेश की महिलाओं को इस योजना के तहत हर माह 1000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पात्रता, डाक्यूमेंट्स
Ladli Bahna Yojana registration

राज्य की महिलाओं को Ladli Bahna Yojana का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण योजना के तहत कराना होगा। लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें और योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए और किन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी सभी की जानकारी नीचे आर्टिकल में विस्तार से दी जाएगी। लाडली बहना योजना में पैसे आये या नहीं आप यहाँ से चेक कर सकते हैं।

लाडली बहना योजना क्या है ?

मध्य -प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 5 मार्च 2023 को लाडली बहना योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के माध्यम से राज्य की गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय परिवार (Lower middle-class family) की महिलाओं को आर्थिक सहायता स्वरूप हर महीने 1000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की ऐसी महिलाओं को कवर किया जायेगा जिनकी आयु 23 से 60 वर्ष है। पात्र महिलाएं Ladli Bahna scheme के अंतर्गत आवेदन कर सकती हैं और राज्य सरकार की इस योजना का लाभ ले सकती हैं। राज्य सरकार ने मैं हूं मध्यप्रदेश की लाडली बहना सेल्फी कॉन्टेस्ट की भी शुरुआत की है जिसके अंतर्गत उन्हें 3000 की इनाम राशि दी जाएगी।

लाडली बहना योजना 2023 रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पात्रता, डाक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आवेदन से पूर्व महिलाओं को अपनी पात्रता जरूर जाँच लें क्योंकि इस योजना का लाभ प्रदेश की केवल पात्र महिलाएं ही ले सकेंगी। मध्यप्रदेश सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना भी शुरू की है।

योजना का नाम लाडली बहना योजना
योजना शुरुआत5 मार्च 2023
सम्बंधित राज्यमध्य प्रदेश
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थीप्रदेश की गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय महिलाएं
उद्देश्यप्रदेश की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना
मिलने वाली धनराशि1000 रुपए प्रतिमाह (12 हजार सालाना)
आवेदन का माध्यमऑफलाइन एवं ऑनलाइन
आवेदन शुल्कनिशुल्क
पहली क़िस्त10 जून 2023
एमपी लाड़ली बहना योजना फॉर्म PDFdownload
ऑफिसियल वेबसाइटcmladlibahna.mp.gov.in
आवेदन की अंतिम तिथि30 अप्रैल 2023

MP लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य (objective)

प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक सामाजिक विकास के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार कई लाभकारी योजनाओं को क्रियान्वित करती है। हाल ही में एमपी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए लाड़ली बहना योजना को शुरू किया गया है। Ladli Bahna Yojana का उद्देश्य इस प्रकार है –

  • प्रदेश की गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।
  • महिलाओं के स्वावलम्बन और उनके बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार लाना।

लाड़ली बहना योजना के लाभ

  • राज्य की पात्र महिलाओं को उनकी पात्रता अवधि तक हर महीने 1000 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान किये जायेंगे।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के तहत 60 वर्ष से कम आयु की राज्य की जिन भी महिलाओं को 1000 रुपए से कम राशि प्राप्त होती है उन महिलाओं को अब 1000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • महिलाओं की आर्थिक स्थति में सुधार आएगा।

योजना का लाभ लेने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

madhya pradesh ladli behna yojana

मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता या योग्यता

यदि आप भी मध्य-प्रदेश की महिला हैं और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही Ladli Bahna Yojana में आवेदन करना चाहती हैं तो आपको इस योजना में आवेदन से पूर्व अपनी पात्रता जांच लेनी चाहिए। लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली धनराशि का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • केवल मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए यह योजना चलायी जा रहे है इसलिए आवेदनकर्ता को राज्य का निवासी होना आवश्यक है।
  • आयु सीमा -राज्य की 23 से 60 साल की महिलाएं योजना हेतु पात्र मानी जाएगी।
  • आवेदन करने के लिए महिलाओं का विवाहित होना आवश्यक है।
  • महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • विधवा, तलाक शुदा या परित्यक्ता महिला भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
  • महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता की श्रेणी में नहीं आना चाहिए।
  • गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएं जिनके पास 5 अकड़ से कम जमीन उपलब्ध है पात्र होंगी।

Documents for Ladli Bahna Yojana (आवश्यक दस्तावेज)

यदि प्रदेश की महिलाएं लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र मानी जाती हैं तो योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आवेदन करते समय अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेजों को रखना होगा। –

पासपोर्ट साइज फोटोसमग्र आईडी नंबर
आधार कार्डराशन कार्ड (यदि है तो)
मोबाइल नंबरबैंक पासबुक
स्वयं का बैंक अकाउंट आधार से लिंक एवं डीबीटी सक्रिय

योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • MP की मुख्यमंत्री लाड़ली योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को आय या मूल निवास प्रमाण पत्र को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।
  • महिला का स्वयं का किसी भी बैंक में खाता होना जरुरी है।
  • महिला का ज्वाइंट अकाउंट नहीं होना चाहिए।
  • महिला का आधार और समग्र नंबर होना जरुरी है।
  • महिलाओं का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।
  • योजना के तहत मिलने वाली धनराशि का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट DBT (डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम) के तहत खुला होना चाहिए।
  • योजना में एक ही परिवार में एक से अधिक महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
  • Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana में आवेदन निशुल्क ऑनलाइन प्राप्त किये जायेंगे।
  • महिलाओं को लाड़ली बहना स्कीम का लाभ तभी मिलेगा जब उनके पास समग्र आईडी नंबर होगा।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना MP में रजिस्ट्रेशन (registration) कैसे करें ?

शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा शुरू की गयी लाडली बहना योजना में आवेदन के लिए महिलाओं को निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना होगा। CM Ladli Bahna Yojana में आवेदन (Apply) कैसे करें आइये जानते हैं –

  • आवेदन हेतु महिलाओं को ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • महिलाएं आवेदन के लिए ग्राम पंचायत /वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल पर जाकर आवेदन फॉर्म मांग सकती हैं।
  • आवेदन फॉर्म महिलाओं को उनके ग्राम पंचायत /वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल में आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे।
  • आप इन स्थानों में जाकर लाडली बहना योजना में आवेदन के लिए अधिकारियों से बात करें। आपको आवेदन पत्र दिया जायेगा।
  • फॉर्म में आपको अपनी बेसिक जानकारी भरनी होती है।
  • फॉर्म में जानकारियों को भरें और मांगे गए दस्तावेजों को अधिकारियों को दें।
  • अब अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन पत्र को लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा।
  • आपको अधिकारीयों को अपने पासपोर्ट साइज फोटो को देना होगा।
  • इसके बाद अधिकारियों द्वारा आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा किया जायेगा।
  • आपको इस आवेदन फॉर्म की रसीद अधिकारियों द्वारा दे दी जाएगी। इसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना है।
  • अब आपकी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नोटLadli Bahna Yojana का आवेदन पत्र (Application form) भरते समय आपको फॉर्म में सबसे पहले समग्र आईडी भरनी होती है इसलिए अपना समग्र आईडी eKYC जरूर कराएं।

यदि समग्र eKYC नहीं है तो क्या करें?

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदन के लिए आपसे समग्र आईडी भी मांगी जाती है। समग्र आधार eKYC की आवश्यकता आधार की जानकारी का समग्र आईडी से मिलान करवाने के लिए पड़ती है। यदि आपकी समग्र ई -केवाईसी नहीं है

तो इसके लिए आप अपने पास की किसी राशन की दुकान या मध्य प्रदेश ऑनलाइन सेंटर ,CSC (जान सेवा केंद्र) में जाकर अपनी e-KYC करा सकते हैं। महिलाओं को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा क्योंकि एमपी सरकार द्वारा हर एक eKYC के लिए कियोस्क को 15 रुपए प्रदान करती है।

लाडली बहना योजना से जुड़े सवाल (FAQs)-

mukhyamantri ladli behna yojana में पात्र महिलाओं के खाते में योजना के तहत दी जाने वाली राशि कब तक प्रदान की जाएगी ?

पात्र महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत 10 जून तक उनके खाते में 1000 रुपए की राशि प्रदान कर दी जाएगी। अगले महीने से यह राशि हर 10 तारिख को उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

हाल ही में लाड़ली बहना योजना को किसने शुरू किया ?

एमपी राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 28 जनवरी 2023 से प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू किये जाने की घोषणा की गयी थी। 5 मार्च 2023 से योजना को शुरू किया गया था।

क्या राज्य के सभी परिवार की महिलाओं को लाडली बहना स्कीम का लाभ मिलेगा ?

जी नहीं ! राज्य की ऐसी विवाहित, तलाक शुदा, विधवा, परित्यक्ता महिलाएं जो 23 से 60 वर्ष की हैं और गरीब तथा निम्न मध्यम परिवार से सम्बंधित हैं। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के परिवार में कोई भी सदस्य आयकरदाता की श्रेणी में नहीं आना चाहिए।

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदिका के परिवार की आय कितनी होनी चाहिए ?

लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदिका के परिवार की सम्मिलित रूप से सालाना आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

क्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता /आशा कार्यकर्ता या कोई अन्य मानसेवी कर्मी CM Ladli Bahna Yojana में आवेदन के लिए पात्र होंगें ?

जी हाँ ! आंगनबाड़ी कार्यकर्ता /आशा कार्यकर्ता या कोई अन्य मानसेवी कर्मी मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना में आवेदन कर सकती हैं यदि वह पात्रता श्रेणी के अंतर्गत आती हैं।

एमपी लाड़ली बहना योजना में पात्र आवेदिका को कितने रुपए का लाभ मिलता है ?

mp लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए का लाभ डीबीटी के माध्यम से प्रदान किया जाता है।

Leave a Comment