अग्निपथ योजना 2022: जैसा की आप सभी जानते है केंद्र सरकार समय-समय पर देश के युवाओं को सक्षम और आत्मिर्भर बनाने के लिए कई सारी योजनाओं को शुरू करती है और ऐसी ही देश के युवाओं के लिए भारत सरकार ने एक योजना को शुरू किया है। जिसका नाम है अग्निपथ योजना 2022 . इस योजना के माध्यम से युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जायेगा। अगर आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
आज हम आपको योजना से जुडी सभी जानकारियों जैसे अग्निपथ योजना क्या है, योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं उद्देश्य, क्या है Agneepath Yojana 2022 की आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में बताने जा रहे है। योजना से जुडी अन्य जानकारियों को जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
Table of Contents
अग्निपथ योजना क्या है?
अग्निपथ योजना की शुरुवात देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी एवं तीनो सेनाओं के मुख्य हेड द्वारा 14 जून को आरम्भ की गयी है। इसके जरिये जो भी युवा नागरिक जल, वायु या थल सेना में भर्ती होना चाहते है वह इस योजना का आवेदन कर सकते है। यह योजना सभी नागरिकों के लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है क्यूंकि इस योजना से नागरिकों को बहुत ऐसे लाभ दिए जायेंगे। उन्हें 4 साल के अंदर हाई स्किल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। बता दें, अग्रिपथ योजना के माध्यम से सरकार भारतीय सेना की तीन शाखाओं में अधिक मात्रा में भर्ती करवाने जा रही है। यह भर्ती इस योजना के तहत पूरी की जाएगी।
देश के जितने भी नागरिक की भर्ती में सेलेक्ट किये जायेंगे उन्हें अग्निवीर कहा जायेगा। Agneepath Yojana 2022 को स्वीकृति सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल समिति (Cabinet Committee on Micro Affairs) की बैठक में प्रदान की गयी है। इस योजना के माध्यम से देश में रोजगार बढ़ सकेगा और इसके साथ ही देश की सेफ्टी भी इस योजना के जरिये अधिक बढ़ सकेगी। इस योजना को शुरू करने से पहले तीनों आर्मी के हेड द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी जी को योजना का प्रोजेक्शन भी प्रदान किया गया।
योजना का नाम | अग्निपथ योजना |
किसके द्वारा | भारत सरकार |
साल | 2022 |
लाभ लेने वाले | देश के नागरिक |
उद्देश्य | युवा नागरिकों को सेना में भर्ती करना |
आवेदन करने के लिए आयु | 17.5 से 21 साल |
आवेदन मोड | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लांच की जाएगी |
योजना को शुरू करने का उद्देश्य
योजना को शुरू करने का उद्देश्य युवा नागरिकों को रोजगार प्रदान करना है साथ ही उन्हें सक्षम और काबिल बनाना है। इस योजना के माध्यम से उन्हें सेना में 4 साल भर्ती करना है। ताकि देश के जी युवा नागरिकों को सेना में भर्ती होना है उनका सपना साकार हो सके। बता दें, योजना के संचालन से देश में मजबूती भी आ सकेगी। इस योजना के तहत उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि वह भविष्य में ट्रेंड और डिसिप्लिनड बन सके। योजना का लक्ष्य देश में बेरोजगारी को कम करना है। योजना के तहत यदि कोई युवा नागरिक अच्छा प्रदर्शन करता है तो ऐसे 25% युवाओं को सेना में हमेशा के लिए भर्ती भी कर लिया जायेगा।
Atmanirbhar Bharat Yojana: आत्मनिर्भर भारत योजना से अब सबको मिलेगा रोजगार, ऐसे करें आवेदन
योजना के तहत अवधि पूरी होने पर युवओं को मिलेगी 11 लाख से भी अधिक रुपये की राशि
अग्निपथ योजन के तहत जितने भी युवा नागरिक सेलेक्ट किये जायेंगे उनकी कार्यकाल की अवधि पूरी होने के पश्चात डिफेन्स फोर्सेज द्वारा सैनिकों को आगे सेना में भी रखा जायेगा और अधिक सैनिकों को 4 साल के बाद ड्यूटी से मुक्त कर दिया जायेगा एवं उन्हें आगे रोजगार के अवसर के लिए स्ट्रांग फोर्सेज की मदद से सहायता भी दी जाएगी। साथ ही कॉर्पोरेट कंपनी भी ऐसे ट्रेंड और अनुशासित युवा नागरिकों को नौकरी प्रदान करेगी। योजना के तहत 17.5 साल से 21 साल तक युवाओं को नौकरी में रखा जायेगा।
बता दें, जब भी युवाओं की सेना की सर्विस पूरी हो जाएगी उन्हें 11.71 लाख रुपये का टैक्स फ्री सर्विस फण्ड पैकेज भी प्रदान किया जायेगा। देश के कुल 48 हजार युवा नागरिकों को इस भर्ती के लिए सेलेक्ट किया जायेगा। लड़कियों का चयन भी इस योजना के लिए किया जायेगा। सरकार अग्रिपथ योजना के तहत सभी युवा नागरिकों की भर्ती 90 दिन के अंदर पूरी कर देगी। सभी अग्निवीरो की ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने निर्धारित की गयी है। इस योजना के अंदर किसी पर्टिकुलर रेजिमेंट की जगह नेशनल लेवल पर अग्नि वीरों की भर्ती की जाएगी।
The Union Home and Cooperation Minister Shri Amit Shah thanked the Prime Minister for the ‘Agneepath Yojana’ launched by Prime Minister @narendramodi @PIBHomeAffairs @MIB_India @PIB_India https://t.co/BfRP8PI5Qa pic.twitter.com/BNVim2N2vJ
— PIB in Tripura (@PIBAgartala) June 14, 2022
ये है Agneepath Yojana के तहत सैलरी डिटेल्स
जो भी इस योजना के तहत भर्ती हुए नागरिक होंगे उन्हें 4.76 लाख सालाना पैकेज प्रदान किया जायेगा। यह पैकेज 4 साल में 6.92 लाख हो जायेगा। बता दें, अग्निवीरों को पहले साल 30 हजार रुपये सैलरी प्रदान की जाएगी। जिसमे 30% उनकी 9 हजार PF की कटौती की जाएगी और साथ ही केंद्र सरकार भी इतनी राशि का प्रोविडेंट फण्ड प्रदान करेगी। पीएफ काटने के बाद नागरिकों को कुल 21 हजार रुपये दिए जायेंगे। सरकार द्वारा हर साल 10% सैलरी में बढ़ोतरी की जाएगी और चौथे साल में अग्निवीरों को 40 हजार सैलरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही यदि किसी सैनिक की किसी मुश्किल जगह पर पोस्टिंग होती है तो ऐसे में उसे भी सेना के अन्य जवान की तरह हाई शिप अलाउंस दिया जायेगा। अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी दिया जायेगा। अगर किसी युवा की 4 साल के अंदर मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 1 करोड़ का मुवाबजा भी प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही यदि किसी अग्निवीर को लोन लेना होगा तो यह सुविधा भी उसे उपलब्ध करवाई जाएगी।
अग्निपथ योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं
योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं इस प्रकार से है:
- अग्निपथ योजना की शुरुवात भारत सरकार द्वारा 14 जून को आरम्भ की गयी है।
- इसके जरिये जो भी युवा नागरिक जल, वायु या थल सेना में भर्ती होना चाहते है वह इस योजना का आवेदन कर सकते है।
- इस योजना के माध्यम से देश में रोजगार बढ़ सकेगा और इसके साथ ही देश की सेफ्टी भी इस योजना के जरिये अधिक बढ़ सकेगी।
- केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के तहत युवा नागरिकों की जल, वायु या थल सेना में भर्ती की जाएगी।
- योजना के तहत 17.5 साल से 21 साल तक युवाओं को नौकरी में रखा जायेगा और यह भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी।
- देश के कुल 48 हजार युवा नागरिकों को इस भर्ती के लिए सेलेक्ट किया जायेगा। लड़कियों का चयन भी इस योजना के लिए किया जायेगा।
- सैनिकों को अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा ताकि सेना के बाद उन्हें अन्य नौकरी मिल सकेगी।
- योजना के तहत जिन युवाओं की भर्ती की जाएगी उन्हें अग्निवीर कहा जायेगा।
- सभी अग्निवीरो की ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने निर्धारित की गयी है।
- इस स्कीम के माध्यम से देश के युवा आत्मिर्भर और सशक्त बन सकेंगे और इससे उनके जीवन में भी सुधार आ सकेगा।
- देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी एवं तीनो सेनाओं के मुख्य हेड द्वारा को आरम्भ की गयी है।
अग्निपथ योजना पीडीऍफ़ : यहाँ क्लिक करें
अग्निपथ योजना हेतु पात्रता
अगर आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो आपको इसकी पात्रता का पता होना बहुत जरुरी है। पात्रता जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को पूरा पढ़े।
- युवा नागरिक भारत देश का मूलनिवासी होना चाहिए तभी वह इस योजना का आवेदन कर सकता है।
- आवेदक की आयु सीमा 17 साल से 23 साल निर्धारित की गयी है।
- आवेदक युवा के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए।
- 10वी व 12वी पास नागरिक अग्रिपथ योजना 2022 का आवेदन कर सकते है।
भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड | मूल निवास प्रमाणपत्र | आय प्रमाणपत्र |
आयु प्रमाणपत्र | 10वी व 12वी कक्षा की मार्कशीट | मेडिकल सर्टिफिकेट |
पासपोर्ट साइज फोटो | बैंक अकाउंट डिटेल्स | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर |
ईमेल ID |
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सैलरी की सालाना आधार पर जानकारी
साल | मंथली पैकेज | सैलरी इन हैंड | अग्निवीर कॉर्पस फंड में योगदान 30% | भारत सरकार द्वारा कॉर्पस फंड में योगदान |
पहला साल | 30,000 रुपये | 21000 रुपये | 9000 रुपये | 9000 रुपये |
दूसरा साल | 33,000 | 23,100 रुपये | 9900 रुपये | 9900 रुपये |
तीसरा साल | 36,500 रुपये | 25,580 रुपये | 10,950 रुपये | 10,950 रुपये |
चौथा साल | 40,000 रुपये | 28,000 रुपये | 12,000 रुपये | 12,000 रुपये |
4 साल बाद कॉर्पस फंड में कुल योगदान | 5.02 लाख रुपये | 5.02 लाख रुपये |
जाने योजना की टर्म्स एंड कंडीशंस
- योजना के तहत युवाओं को 4 साल तक नियुक्त किया जायेगा।
- जितने भी युवा सेलेक्ट होंगे उन्हें अलग-अलग रैंक प्रदान किये जायेंगे।
- 4 साल बाद समय सीमा बाद अग्निवीर परमानेंट एनरॉलमेट करवा सकते है।
- योजना के तहत एनरोलमेंट ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम, रैली एवं कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
- बता देते एनरोलमेंट ऑल इंडिया आल क्लासेज के बेस पर किया जायेगा।
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, जरूरी दस्तावेज व पात्रता
ऐसा करें अग्निपथ योजना 2022 का ऑनलाइन आवेदन
अगर आप भी योजना का आवेदन करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- योजना का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- नए पेज पर आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकरी को भर लेना है और साथ ही इसमें जुड़े आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड कर लेना है।
- सभी जानकारियां भर देने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आपको बता देते है, कि अगर आप भी अग्निपथ योजना का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। बता दें, अभी भारत सरकार ने केवल योजना को लांच करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही सरकार योजना को लांच करेगी और इसकी आवेदन प्रक्रिया को शुरू करेगी। जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी हम आपको अपने लेख के माध्यम से सूचित कर देंगे। जिसके बाद आप आसानी से इसका आवेदन फॉर्म भर सकते है और इससे मिलने वाले लाभ को प्राप्त कर सकते है।
अग्निपथ योजना 2022 से जुड़े प्रश्न/उत्तर
अग्निपथ योजना की शुरुवात देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी एवं तीनो सेनाओं के मुख्य हेड द्वारा 14 जून को आरम्भ की गयी है। इस योजना के माध्यम से युवाओ को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा और उन्हें 4 साल तक सेना में भर्ती किया जायेगा।
योजना के तहत उम्मीदवार का सिलेक्शन सेना द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा। बता दें, लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, लिटरेसी आदि के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार किया जायेगा।
योजना का आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज की जानकारी हमने आपको अपने आर्टिकल में प्रदान कर दी है। दस्तावेज जानने के लिए आर्टिकल को पढ़े।
जी हां, देश की लड़कियां भी अग्निपथ योजना का आवेदन कर सकती है।
आज इस लेख के माध्यम से हमने आप को अग्निपथ योजना 2022 के बारे में सभी आवश्यक जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद करते हैं की आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप को इस योजना से संबंधित कुछ पूछना है तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।