Rajasthan Pension List: हर व्यक्ति को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं क्रियान्वित की जाती हैं। प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपने स्तर पर योजना शुरू की जाती हैं और इनमें समय के साथ साथ कुछ संशोधन भी किये जाते हैं। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली पेंशन योजना का लाभ समय समय पर नागरिकों को दिया जा रहा है। Rajasthan Pension scheme के माध्यम से वृद्ध/बुजुर्ग,विधवा, विकलांग वर्ग को हर महीने कुछ धनराशि प्रदान की जाती है ताकि उनका जीवन सुचारु रूप से चल सके।
हर महीने राज्य के वृद्ध/बुजुर्ग,विधवा ,विकलांग वर्ग को पेंशन उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। नागरिक अपनी पेंशन से जुडी जानकारी ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान जिलेवार पेंशनर्स सूची ऑनलाइन देखने के लिए नागरिकों को राज्य सरकार के ssp.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा। (RajSSP) Rajasthan Pension List 2022-23 को देखने के लिए आपको आर्टिकल में दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
यह भी देखें :- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान
Table of Contents
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन (RajSSP) पोर्टल क्या है ?
पेंशन भोगियों को पेंशन से जुडी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा rajssp.raj.nic.in वेबसाइट को लांच किया गया था। लेकिन अब राजस्थान जिलेवार पेंशनर्स सूची 2022-23 को देखने के लिए राज्य के नागरिकों को ssp.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा। Rajasthan social security pension की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने पेंशन से जुडी जानकारी लेने के साथ साथ पेंशनर्स की सूची भी देख सकेंगे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन (RajSSP) पोर्टल पर आप राज्य सरकार द्वारा लायी जाने वाली पेंशन योजनओं के बारे में पूरा विवरण देख सकते हैं और पेंशन के लिए योग्यता ,पात्रता और उसे तहत दी जाने वाली राशि को जान सकते हैं और इन योजनाओं के आवेदन कर सकते हैं। ऐसे नागरिक जो पेंशन योजना से जुड़े हैं जिलेवार पेंशनर्स सूची को देख सकते हैं। RajSSP portal में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित वृद्ध ,विधवा और विकलांग पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।
यह भी देखें :- {Online} प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइनआवेदन
Key Highlights of Rajasthan Pension List 2022-23
आर्टिकल का नाम | राजस्थान जिलेवार पेंशनर्स सूची |
सम्बंधित राज्य | राजस्थान |
पोर्टल | social security pension |
RajSSP का पूरा नाम | Rajasthan social security pension |
सम्बंधित विभाग | सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ,राजस्थान (social justice and empowerment department) |
पेंशनर्स को दी जाने वाली धनराशि | 700 से 1000 रुपए प्रतिमाह |
social security pension portal ऑफिसियल वेबसाइट | ssp.rajasthan.gov.in |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
पोर्टल का उद्देश्य | राजय के नागरिकों को पेंशन से जुडी जानकारी देना और जिलेवार ऑनलाइन पेंशन सूची उपलब्ध कराना |
राजस्थान सरकार पेंशन योजना 2022 -23 का उद्देश्य
राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं को राज्य के सभी पात्र नागरिकों को हर महीने आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। RajSSP यानी Rajasthan social security pension का मुख्य उद्देश्य राज्य में वृद्ध ,विधवा ,विकलांग नागरिकों को उनके जीवन यापन हेतु 700 से 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान करना है।
इस पोर्टल पर राज्य के नागरिक अपने जिले में मिलने वाले पेंशन भोगियों की लिस्ट को आसानी से देख सकते हैं साथ ही साथ विभिन्न पेंशन स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ को ऑनलाइन मोबाइल की सहायता से देख सकेंगे। ssp.rajasthan.gov.in को राजस्थान सरकार द्वारा पेंशन भोगियों के लिए शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य नागरिकों को उनका पेंशन लाभ देना और इससे सम्बन्धी सभी जकरियों और सवालों तथा शिकायतों का निवारण करना है।
(ssp.rajasthan.gov.in) Rajasthan Pension के लाभ और विशेषताएं
- social security pension को राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों (बुजुर्ग, विधवा/तलाकशुदा महिला ,विकलांग) के लिए शुरू किया गया है।
- राजस्थान पेंशन स्कीम (RajSSP) के माध्यम से पात्र नागरिकों को पेंशन का लाभ हर महीने दिया जाता है।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आधिकारिक वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in पर जाकर लाभार्थी अपने पेंशन लिस्ट को जिलेवार ऑनलाइन घर बैठे आसानी से देख सकते हैं।
- राज्य में राजस्थान पेंशन स्कीम (RajSSP) के माध्यम से राज्य के लाभार्थी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
यह भी देखें :- राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान पेंशन स्कीम (RajSSP) के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि
राज्य सरकार द्वारा राज्य ने नागरिकों के लिए कई पेंशन स्कीम को चलाया गया है। राजस्थान सरकार द्वारा निम्नलिखित पेंशन योजनाओं को चलाया जा रहा है –
पेंशन स्कीम | पेंशन के तहत प्रतिमाह दी जाने वाली राशि |
वृद्धावस्था पेंशन | (वार्षिक आय सीमा -48000 रुपए ) 75 वर्ष से कम आयु के वृद्धजनों को 750 रुपए /माह 75 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को 1000 रुपए प्रतिमाह |
विधवा /एकलनारी पेंशन | (वार्षिक आय सीमा -48000 रुपए ) 18 वर्ष या इससे अधिक और 55 वर्ष से कम आयु की विधवा/तलाक़शुदा महिलाओं को 500 रुपए प्रतिमाह 55 या इससे अधिक और 60 वर्ष से कम आयु की विधवा/तलाक़शुदा महिलाओं को 750 60 वर्ष या इससे अधिक और 75 वर्ष से कम आयु की विधवा/तलाक़शुदा महिलाओं को 1000 रुपए हर महीने 75 वर्ष या इससे अधिक आयु की विधवा/तलाक़शुदा महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह |
विकलांग /निशक्तता पेंशन | (वार्षिक आय सीमा -60000 रुपए) 55 वर्ष से कम आयु की महिला और 58 वर्ष से कम आयु के पुरुष को हर महीने 750 रुपए 55 वर्ष इससे अधिक आयु की महिला एवं 58 वर्ष या इससे अधिक आयु और 75 वर्ष से कम आयु के पुरुष को प्रतिमाह 1000 रुपए 75 वर्ष या इससे अधिक वर्ष के लाभार्थियों को 1250 रुपए हर महीने कुष्ठ रोग मुक्त सभी आयु वरसग के लाभार्थियों को प्रतिमाह 1500 रुपए |
कृषक वृद्धजन पेंशन | 75 वर्ष से कम की आयु वाले लाभार्थियों को 750 रुपए प्रतिमाह 75 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को 1000 रुपए प्रतिमाह |
यह भी देखें :- जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान आवेदन
राजएसएसपी पोर्टल पर विभिन्न पेंशन योजनाओं हेतु पात्रता
राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न वर्ग के नागरिकों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पेंशन योजना के माध्यम से प्रतिमाह कुछ धनराशि प्रदान की जाती है।
- राजस्थान वृद्धावस्था योजना 2023 हेतु पात्रता
- योजना का लाभ राजस्थान के स्थायी निवासी ले सकेंगे।
- 55 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलाएं तथा 58 वर्ष या इससे अधिक आयु के पुरुष
- आवेदनकर्ता के परिवार की आय 48000 रुपए वार्षिक या इससे काम होनी चाहिए।
- राजस्थान विधवा पेंशन योजना 2023 हेतु पात्रता
- आवेदनकर्ता राजस्थान का निवासी हो।
- राज्य की ऐसी महिलाएं जो विधवा ,तलाक़शुदा परित्यकता हों और उनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो।
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 48000 रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
- विकलांग पेंशन योजना 2023 हेतु पात्रता
- आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जिनकी निशक्तता 40 प्रतिशत या इससे अधिक है।
- बोन व्यक्ति जिनकी लम्बाई 3 फ़ीट 6 इंच से कम है।
- हिंजड़े नागरिक
- राजस्थान कृषक वृद्धजन पेंशन योजना 2023 के लिए जरुरी पात्रता
- आवेदक को राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला आवेदक की आयु 55 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
- पुरुष लाभार्थियों की आयु 58 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- लघु और सीमांत किसान (खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के अनुरूप)
सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्टेटिस्टिक्स
पेंशन स्कीम | पेंशनर | आधार | जनाधार | बैंक अकाउंट |
वृद्धजन पेंशन योजना | 6314746 | 6220686 | 6079254 | 6292926 |
विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना | 642537 | 626930 | 611983 | 637515 |
एकल नारी पेंशन योजना | 2148179 | 2119369 | 2041753 | 2141819 |
कृषक वृद्धजन पेंशन योजना | 253955 | 253671 | 249848 | 253928 |
कुल पेंशनर (total pensioner) | 9359417 | 9220656 | 8982838 | 9326188 |
Important documents for Rajasthan Pension scheme
- मूल निवास प्रमाणपत्र
- जन्म /आयु प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड /वोटर आईडी /राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पति मृत्यु प्रमाणपत्र
- विकलांगता प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाणपत्र
- बैंक पासबुक
सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम हेतु आवेदन प्रक्रिया
- Rajssp स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा।
- आप विभिन्न पेंशन स्कीम में पात्रता शर्त पूरी होने पर आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको समाज कल्याण विभाग राजस्थान के दफ्तर में जाना होगा।
- आप जैसे ही समाज कल्याण विभाग के कार्यालय जायेंगे वहां से आपको अपनी श्रेणी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म (आवेदन फॉर्म) को लेकर इसे भरना होगा।
- आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सही से भरना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको इस आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेजों को अटैच कर लेना है।
- अब इस आवेदन पत्र को संबंधित कार्यालय में जमा करें।
- आपके एप्लीकेशन फॉर्म की सभी जाँच हो जाने के बाद आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के तहत हर माह आपकी चुनी श्रेणी के अनुसार मासिक रूप से पेंशन आपके बैंक अकाउंट में प्रदान की जाएगी।
ऑनलाइन राजस्थान जिलेवार पेंशनर्स सूची 2022 -23 ऐसे देखे
- सबसे पहले राजस्थान जिलेवार पेंशनर्स सूची को देखने के लिए राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
- जैसे ही आप ssp.rajasthan.gov.in पर विजिट करेंगे आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको मेनूबार में कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे जैसे –
- पात्रता मापदंड
- सेवा निवृत योजनाएं
- रिपोर्ट
- गैलरी आदि
- अब आपको इन दिए मेनूबार के विकल्पों में से रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको निम्नलिखित विकल्प दिखाई देंगे –
- पेंशनर ऑनलाइन स्थिति (pensioner online status)
- लाभार्थी रिपोर्ट (beneficiary report )
- पेंशनभोगी शिकायत (pensioner complaint)
- जनाधार द्वारा पेंशनर पात्रता की जाँच (check pensioner eligibility by janaadhaar)
- मानदंड के अनुसार पेंशनर पात्रता की जाँच (check pensioner eligibility by criteria)
- पेंशनर भुगतान रेजिस्ट्रशन (pensioner payment register)
- आपको उपरोक्त विकल्पों में से लाभार्थी रिपोर्ट (beneficiary report ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप लाभार्थी रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे आपके सामने जिलेवार सूची खुल जाएगी।
- अब आपको इस सूची में दिए जिलों में से अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप अपने डिस्ट्रिक्ट /जिले का चयन करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको अपने ग्रामीण या शहरी क्षेत्र का चयन कर लेना है।
- जैसे ही आप अपने ग्राम या शहरी क्षेत्र का चयन कर लेंगे आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको आपके ग्राम पंचायत /वार्ड या तहसील की लिस्ट दिखाई देगी।
- अपने वार्ड संख्या या ग्राम पंचायत का चयन करें जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
- अब अपने वार्ड संख्या या गाँव के नाम पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपको आपके ग्राम पंचायत में जिन भी व्यक्तियों को दिया जा रहा है उनकी सूची खुल जाएगी।
- अब आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
यह भी देखें :- अटल पेंशन योजना में मिलेगा 1 से 7 लाख तक का लाभ, ऐसे करें आवेदन
RAJSSP पर लॉगिन कैसे करें ?
आप राजस्थान के सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल पर नीचे दिए गए प्रोसेस से लॉगिन कर सकते हैं –
- सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें।
- अब आपको वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा यहाँ आपको आपकी स्क्रीन में दाहिनी तरफ लॉगिन सेक्शन दिखाई देगा।
- यहाँ आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा इसके बाद कैप्चा बॉक्स में कैप्चा डालें।
- और LOGIN बटन पर क्लिक करें।
राजस्थान पेंशनर स्टेटस कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आधिकारिक वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
- जैसे ही आप राजस्थान की एसएसपी वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- होमे पेज पर आपको मेनूबार में report वाले ऑप्शन को चुन लेना है।
- जैसे ही आप रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे आपको नए पेज पर कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे जैसे –पेंशनर ऑनलाइन स्थिति ,लाभार्थी रिपोर्ट (beneficiary report ),पेंशनभोगी शिकायत (pensioner complaint),जनाधार द्वारा पेंशनर पात्रता की जाँच (check pensioner eligibility by janaadhaar) ,मानदंड के अनुसार पेंशनर पात्रता की जाँच (आदि।
- इनमे से आपको पेंशनर ऑनलाइन स्थिति (pensioner online status) वाले ऑप्शन को चुन लेना है।
- जैसे ही आप ऊपर दिए गए ऑप्शन को चुन लेंगे आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपको application number डालना होगा।
- एप्लीकेशन नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड को बॉक्स में भरना है और show status के बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप शो स्टेटस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके पेंशन से जुडी स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर
संपर्क सूत्र -0141-5111007,5111010,2740637
email id -ssp-rj@nic.in
(RajSSP) Rajasthan Pension List 2022-23 से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्ग /दिव्यांग/विधवा महिलाओं /निराश्रित/योग्यजन के लिए शुरू की गयी योजना है जिसके माध्यम से इन सभी वर्ग के पात्र नागरिकों को प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
आप ऑनलाइन अपनी पेंशन लाभार्थी सूची को देख सकते हैं इसके लिए आपको RajSSP की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। राजस्थान पेंशन लिस्ट को देखने के लिए ऊपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/ है।
राजस्थान पेंशन स्कीम (RajSSP) के अंतर्गत वृद्धजनों को 750 रुपए से 1000 रुपए प्रतिमाह ,विधवा महिलाओं को 500 से 1500 रुपए प्रतिमाह ,विकलांग /निशक्त नागरिकों को 750 से 1500 रुपए प्रतिमाह और वृद्ध सीमांत किसानों को 750 से 1000 रुपए प्रतिमाह धनराशि प्रदान की जाती है
यह भी जानें –
- राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना ऑनलाइन आवेदन, Yuva Sambal Yojana योग्यता
- निपुण भारत : कार्यान्वयन प्रक्रिया, नई गाइडलाइन्स पीडीएफ, NIPUN Bharat
- शाला दर्पण राजस्थान : लॉगइन व रजिस्ट्रेशन rajshaladarpan.nic.in पोर्टल, Shala Darpan
- राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ
- भारत के राज्य और राजधानी की सूची | list of states and capitals of india