उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना: पंजीकरण, मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना मजदूर भत्ता योजना का शुभारम्भ जिया गया है। इस योजना की शुरुआत मार्च 2020 को की गयी थी। आपको ज्ञात ही होगा कि मार्च वर्ष 2020 में कोरोना की बढ़ती माहमारी के कारण देश में सम्पूर्ण लॉक-डाउन कर दिया गया था। लॉक-डाउन का सबसे अधिक प्रभाव रोजाना दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले श्रमिकों पर पड़ा था। क्योंकि सभी कार्य बंद कर दिए गए थे ऐसी स्थिति में कहीं भी काम नहीं था और श्रमिकों के पास आय का कोई साधन नहीं था। उस समय श्रमिकों व उनके परिवारों को भुखमरी व आर्थिक संकट जैसी माहमारी का सामना करना पड़ रहा था। इसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने मजदूरी भत्ता योजना शुरू की गयी।

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना: पंजीकरण, मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना: पंजीकरण।

यहाँ हम आपको बताएंगे कि उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना/मजदूर भत्ता योजना क्या है ? इस योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए किन प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ? योजना आवेदन हेतु क्या पात्रता होनी चाहिए ? मजदूरी भत्ता योजना के उद्देश्य क्या है ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के श्रमिक/मजदूर है तो आप भी इस योजना का आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है।

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पंजीकरण करना होगा। आप ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में आवेदन कर सकते है। मजदूर भत्ता योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख से अंत तन जुड़े रहिये।

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना पंजीकरण

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना/मजदूर भत्ता योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना का लाभ राज्य के वे सभी श्रमिक उठा सकते है जो श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत है। मजदूर भत्ता योजना के तहत लाभार्थी श्रमिकों को हर महीने 1000 रूपये आर्थिक मदद हेतु प्रदान किये जाएंगे। लाभ की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते के माध्यम से दी जाएगी।

Shramik Bharan Poshan Yojana 2022 का लाभ पाने के लिए पंजीकृत श्रमिकों को योजना हेतु आवेदन करना होगा। आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना का पंजीकरण फॉर्म भर सकते है।

अपडेट- उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना के माध्यम से कोरोना काल के दौर में सरकार के द्वारा राज्य में मौजूद श्रमिक नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए पंजीकृत श्रमिक नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए श्रमिकों के नाम चयनित किये गए है। लगभग 92 हजार से अधिक श्रमिक नागरिकों को 1 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु शामिल किया गया है। जिन श्रमिकों के द्वारा 30 अप्रैल से पहले योजना में पंजीकरण किया गया था उन्हें उनका नाम आर्थिक सहायता हेतु चयन किया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UP Shramik Bharan Poshan Yojana Registration 2022

यहाँ हम आपको (पंजीकरण) उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना से संबंधित जरूरी सूचनाएँ प्रदान करने जा रहें है। यदि आप भी इन विशेष सूचनाओं के बारे में जानने के इच्छुक है तो आप नीचे दी गयी सारणी में उपलब्ध सूचनाएं पढ़ सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम श्रमिक भरण पोषण योजना
साल 2022
योजनामजदूर भत्ता योजना
कब लांच की गई21 मार्च 2020
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
उद्देश्यराज्य के श्रमिकों को भरण-पोषण हेतु
सहायता राशि प्रदान करना
लाभार्थीराज्य का समस्त श्रमिक वर्ग
सहायता राशि1000 प्रति माह
आवेदन मोडऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

(रजिस्ट्रेशन) urise.up.gov.in: उत्तर प्रदेश URISE पोर्टल

मजदूर भत्ता योजना के उद्देश्य

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार द्वारा पूर्ण लॉक-डाउन की घोषणा कर दिए जाने से श्रमिकों/मजदूरों के आय के साधन भी बंद हो गए थें। आय का कोई साधन न होने के कारण श्रमिकों व श्रमिक के परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। इसी दशा को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने मजदूर भत्ता योजना के तहत श्रमिकों/मजदूरों को हर महीने 1000 रूपये प्रदान करने का फैसला किया। ताकि श्रमिक लोग अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें। यह योजना कोरोना महामारी के समय में श्रमिक नागरिकों के पास किसी प्रकार का कोई कार्य न रहते हुए भी उन्हें सहायता प्रदान करेगी।

आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता

वे इच्छुक उम्मीदवार जो Majdoor Bhatta Yojana ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है उन्हें निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा। पात्रता को पूरा करने के बाद ही आप योजना हेतु आवेदन कर सकते है। हम आपको उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता के विषय में बता रहें है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  • उत्तर प्रदेश में स्थायी रूप से रहने वाले इस योजना का आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • आवेदनकर्ती की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • जो श्रमिक श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत है केवल वही शरमील आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • आवेदनकर्ता का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुला होना चाहिए।

यूपी श्रमिक भरण-पोषण योजना आवेदन हेतु प्रमुख दस्तावेज

आवेदकों को मजदूर भत्ता योजना 2022 आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनके बारे में हम आपको नीचे दी गयी जानकारी के माध्यम से बता रहें है। ये प्रमुख दस्तावेज/डाक्यूमेंट्स निम्न प्रकार है-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र/राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

वे उम्मीदवार जो मजदूर भत्ता योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको श्रम विभाग, की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें हैं। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Uttar Pradesh Shramik Bharan Poshan Yojana 2022 Online apply कर सकते है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –

  1. सर्वप्रथम आपको Labour Department उत्तर प्रदेश सरकार की uplabour.gov.in आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसका यूआरएल आप नीचे दिए गए चित्र में भी देख सकते है।
    मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
  2. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
  3. होम पेज पर आपको Online Registration And Renewal के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Register Now के बटन पर क्लिक करना है।
    मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
  5. आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जैसे –
    • Already Registered
    • New Registration
  6. आपको New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने कंटिन्यू करने के लिए सहमति हेतु Click Here To Continue पर क्लिक करना होगा।
  7. अगले पेज में आपको register here के बटन पर क्लिक करना है। majdoor bhatta yojana panjikaran form
  8. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। पंजीकरण उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना
  9. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी डिटेल्स भरनी होंगी।
  10. और उसके बाद वेरिफिकेशन कोड भरकर रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना है।
  11. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।
  12. फिर आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और उसके बाद वेरिफिकेशन कोड भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  13. लॉगिन करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाता है।
  14. आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होंगी और उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट भी करनी होगी।
  15. इस प्रकार उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन मैप

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • Shramik Bharan Poshan Yojana संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आदिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाता है।
  • इसी पेज पर आपको मन्यु में उपलब्ध Grievance के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Add New Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने ग्रीवांस फॉर्म खुल जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
    मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन फॉर्म
  • ग्रीवांस फॉर्म में आपको पूछी गयी साड़ी डिटेल्स भरनी होंगी जैसे – शिकायत प्राप्तकर्ता, शिकायत का प्रकार, डिवीज़न, नाम, लिंग, ईमेल, फोन नंबर, पता, जनपद, शिकायत आदि।
  • उसके बाद आपको सपोर्टेड डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देने है जिनका साइज 4 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको सत्यापन कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

शिकायत की स्थिति कैसे जाने ?

  1. शिकायत की स्थिति जानने के लिए लिए लाभार्थी को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
  3. होम पेज पर ही आपको ग्रीवांस का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको जिसमे आपको Grievance Number दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, ग्रीवांस नंबर दर्ज करें। जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से देख सकते है।
    उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना फॉर्म
  5. उसके बाद आपको दिए गए GO के बटन पर क्लिक कर देना है।
  6. आपकी स्क्रीन पर आपकी शिकायत की स्थिति का पूरा विवरण आ जाता है।
  7. इस प्रकार आपको उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना शिकायत की स्थिति जानने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना

श्रमिक भरण पोषण योजना से संबंधित कुछ प्रश्न/ उत्तर

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

इस योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट www.uplabour.gov.in है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर योजना का आवेदन कर सकते है।

मजदूर भत्ता योजना का आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता हो जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो
मूल निवास
आय प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
पहचान पत्र/राशन कार्ड
मोबाइल नंबर, आदि

क्या केवल उत्तर प्रदेश राज्य के लोग ही मजदूर भत्ता योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते है ?

जी हाँ, केवल उत्तर प्रदेश के पात्र नागरिक ही मजदूर भत्ता योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एन्ड रिन्यूअल पर क्लिक करें। अगले पेज में रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें। उसके बाद अगले पेज में न्यू रेगसिट्रेशन पर क्लिक करें। आपके सामने लॉगिन फॉर्म आएगा उसमें रजिस्टर हियर पर क्लिक करें। आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यूपी मजदूरी भत्ता योजना से संबंधित सूचना या शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

यदि आप उत्तर प्रदेश मजदूरी भत्ता योजना से जुडी किसी प्रकार की सूचना प्राप्त करना चाहते है या किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहते है तो आप इस 0522-2237165 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

मजदूर भत्ता योजना की शिकायत की स्थिति कैसे जाने ?

आपको मजदूर भट्ट योजना की शिकायत की स्थिति जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। होम पेज पर ग्रीवांस के ऑप्शन पर क्लिक करना है आपके सामने न्यू पेज ऑप्शन होगा यहाँ आपको शिकायत संख्या दर्ज करके Go के बटन पर क्लिक कर देना है। आपकी शिकायत की स्थिति आपके सामने आ जाएगी। इस प्रकार आपकी मजदूर भत्ता योजना शिकायत की स्थिति देखने की प्रोसेस पूरी हो जाती है।

हेल्पलाइन नंबर

इस आर्टिकल में हमने आपको उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन करने और इससे संबंधित अनेक सूचनाएं प्रदान की है। यदि आपको इन सूचनाओं के अतिरिक्त अन्य कोई भी सूचना चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। हमारे द्वारा आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य किया जाएगा। योजना से जुडी समस्या समाधान के लिए आप इस 0522-2237165 हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। आशा करते ही आपको हमारे द्वारा इस लेख में दी गयी जानकारी के माधयम से योजना आवेदन फॉर्म भरने में सहायता मिलेगी।

Leave a Comment