Rajasthan RTE Admission 2022-23 | राजस्थान आरटीई ऑनलाइन आवेदन फॉर्म @rajpsp.nic.in

हर बालक /बालिका को शिक्षा का अधिकार है और हर राज्य सरकार इस अधिकार को अपने राज्य के सभी बच्चों को उपलब्ध कराती है। राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के गरीब परिवार, और ऐसे परिवार जो दुर्बलवर्ग और असुविधाग्रस्त समूह से हैं उनके बच्चों को निशुक्ल और अनिवार्य प्रारम्भिक शिक्षा के लिए  (Right to Education ACT) के तहत प्राइवेट स्कूलों में कुछ प्रतिशत (25 %) तक का आरक्षण दिया गया है। Rajasthan RTE Admission 2022-23 में ऐसे सभी बच्चे आवेदन कर सकते हैं जो इसके लिए पात्रता रखते हैं।

Rajasthan RTE Admission
Rajasthan RTE Admission 2022-23

आज के आर्टिकल में आप राजस्थान आरटीई ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें ? Rajasthan RTE Admission के लिए आवेदन कैसे करें और इसके लिए किन किन दस्तावेजों (डाक्यूमेंट्) की जरुरत होगी और कौन कौन Rajasthan RTE के लिए आवेदन कर सकते हैं ? आवश्यक पात्रता सभी के बारे में जनन्ने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

राजस्थान आरटीई और इसके उद्देश्य ?

राजस्थान आरटीई 2022-23 क्या है – राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के गरीब और ऐसे परिवार जो दुर्बल वर्ग ,या असुविधाग्रस्त समूह से हैं उनके बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा देना है। एंट्री लेवल कक्षा में निशुल्क अवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत राज्य के दुर्बल और गरीब परिवार के बच्चों को अनिवार्य निशुल्क प्रारंभिक शिक्षा देना है। राज्य में लगभग 39 हजार से अधिक प्राइवेट (गैर सरकारी) स्कूल हैं। प्राइवेट विद्यालयों में ऐसे परिवार के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत तक का आरक्षण दिया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस योजना का मकसद राज्य के गरीब परिवार के बच्चों को मुक्त शिक्षा देना है। इस योजना में राजस्थान राज्य के ऐसे सभी बच्चों को RTE Admission 2022-23 के अनुसार क्लास 8th (कक्षा आठवीं ) तक फ्री एजुकेशन दी जाएगी। जिससे ऐसे सभी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा दी जा सकेगी जो अपने पारिवारिक स्थिति की वजह से निजी विद्यालयों में प्रवेश नहीं ले पाते थे।

Rajasthan RTE Admission 2022-23 Highlights (@rajpsp.nic.in)

आर्टिकल Rajasthan RTE Admission 2022-23
(ऑनलाइन आवेदन फॉर्म)
राज्यराजस्थान
Rajasthan RTE Admission का लाभराज्य के गरीब (दुर्बलवर्ग ,असुविधाग्रस्त समूह के बालक बालिकाओं को )
Rajasthan RTE Admission का उद्देश्यराज्य के सभी गरीब बच्चों (6 -14 वर्ष ) को प्रारंभिक शिक्षा निशुल्क देना
राज्य में कुल प्राइवेट स्कूल (गैर सरकारी विद्यालय )लगभग 39000
RTE 2009 राज्य में लागू1 अप्रैल 2010 से
पोर्टलrajpsp.nic.in
rajpsp.nic.in पोर्टल का निर्माणस्कूल शिक्षा विभाग ,राजस्थान द्वारा NIC के सहयोग से
सत्र2022-23

आरटीई एडमिशन राजस्थान 2022-23 के लिए जरुरी कागजात (Important Documents)

बच्चे का आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड ,जन्म प्रमाणपत्र )जाति प्रमाण पत्र (SC,ST)
मूल निवास प्रमाण पत्र (बच्चे / माता पिता )बीपीएल कार्ड (केंद्र /राज्य सूची)
आय प्रमाण पत्रपासपोर्ट साइज फोटो
दुर्बल वर्ग या असुविधाग्रस्त वर्ग से सम्बन्धित होने पर डाईंगनोस्टिक केंद्र द्वारा दी गयी रिपोर्ट मान्यमोबाइल नंबर

राजस्थान RTE Admission (प्रवेश) के लिए पात्रता

आवेदकर्ता को यदि अपना Admission RTE राजस्थान में कराना चाहते है तो उसे इसके लिए नीचे दी गयी शर्तों को पूरा करना जरुरी होगा –

  • आपको राजस्थान का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  • बालक गैर सरकारी (प्राइवेट ) स्कूल के के आस-पास के कैचमेंट एरिया में निवास करता हो।
  • बालक /बालिका “दुर्बल वर्ग “ या ‘‘असुविधाग्रस्त वर्ग” से होना चाहिए।
  • दुर्बल वर्ग में ऐसे बच्चे आते हैं जिनके अभिभावक (माता-पिता) की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या इससे अधिक नहीं हो।
  • असुविधाग्रस्त समूह के बच्चे यानी ऐसे बच्चे जो अनुसूचित जाति ,जनजाति,अनाथ बालक आते हैं।
  • साथ ही ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या उस बच्चे की देखभाल करने वाला व्यक्ति (संरक्षक) HIV या कैंसर से पीड़ित हो। ऐसे बच्चे RTE Admission राजस्थान के लिए पात्र होंगे।
  • वह सभी बच्चे जो स्वयं HIV या कैंसर जैसी बिमारी से जूझ रहे हैं पात्र माने जायेंगे ।
  • विधवा के बच्चे
  • निःशक्त बालक (ऐसे बालक जो समान अवसर ,अधिकार संरक्षण और पूर्ण सहभागिता अधिनियम 1995 की परिभाषा में सम्मिलित हों। )
  • पिछड़े वर्ग या विशेष पिछड़े वर्ग के वह बच्चे जिनके माता -पिता की सालाना आय 2.50 लाख रुपए या इससे कम हो।
  • बीपीएल सूची (केंद्र ,राज्य सूची ) में आने वाले माता -पिता के बच्चे।

(प्रवेश) के लिए आयु सीमा

  • 3+पूर्व प्राथमिक (pre elementary) में एडमिशन के लिए बालक की आयु 3 साल से अधिक तथा 4 साल से कम होनी चाहिए।
  • 4+ पूर्व प्राथमिक (pre elementary) एडमिशन के लिए बालक की आयु 3 वर्ष 6 महीने से ज्यादा और 5 साल से कम होनी चाहिए।
  • 5+ पूर्व प्राथमिक (pre elementary) में एडमिशन के लिए बालक की आयु 4 वर्ष 6 महीने से ज्यादा लेकिन 6 साल से कम होनी चाहिए।
  • पहली कक्षा (Class First) में प्रवेश – बालक की आयु  5 वर्ष या इससे अधिक लेकिन 7 साल से कम आयु होनी चाहिए।

नोट -स्कूल में प्रवेश के लिए बालक/ बालिका की आयु (AGE) न्यूनतम और अधिकतम इस साल के 31 मार्च 2022 को पूरी होनी चाहिए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

RTE Admission in Rajasthan (आरटीई ऐडमिशन राजस्थान शेड्यूल)

क्रं.स.विवरण / गतिविधिटाइमफ्रेम
1विज्ञापन जारी करनाजल्द जारी की जाएगी
2सम्बंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करनाजल्द जारी की जाएगी
3अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करनाजल्द जारी की जाएगी
4ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना…..
5अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना
6आवेदन पत्रों की जाँच करना (प्रथम चरण )………
7विद्यालय द्वारा आवेदन को Correction / reject किये जाने की शिकायत सीबीईओ / जिशिअ कार्यालय में करना……….
8पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन शुरू किया जाना |……..
9आवेदन में Correction की स्थिति में छात्र द्वारा संसोधन करना…….
10आवेदन में Correction की स्थिति में जाँच करना……
11पूर्व में रिपोर्टिंग से वंचित बालकों द्वारा रिपोर्टिंग किया जाना/पूर्व में रिपोर्टिंग कर चुके परन्तु प्रवेश से वंचित बालको द्वारा शेष 04 विधlलयो में से किसी एक में रिपोर्टिंग किया जाना |……
12आवेदन पत्रों की जाँच करना (द्वितीय चरण )
13आवेदन में Correction की स्थिति में छात्र द्वारा संसोधन करना (द्वितीय चरण)
14आवेदन में Correction की स्थिति में जाँच करना (द्वितीय चरण )
15आरटीई सीट्स पर पोर्टल द्वारा स्वतः ही आबंटन की अंतिम दिनांक

ऐसे करें राजस्थान आरटीई आवेदन 2022 -23 फॉर्म (Online Apply )

राजस्थान राज्य के सभी अभिभावक जो ऊपर दी गयी पात्रता को पूरा करते हैं अपने बच्चों का प्रवेश ऑनलाइन करना चाहते हों उन्हें नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर इसे फॉलो कर अपने बच्चों का राजस्थान RTE Admission के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  • अभिभावक अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से या फिर कंप्यूटर की सहायता से आवेदन कर सकते हैं।
  • अभिभावक मोबाइल में प्ले स्टोर से ‘‘राजस्थान प्राइवेट स्कूल ऐप” को डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आप राजस्थान डिपार्टमेंट स्कूल ऑफ़ एजुकेशन विभाग की official website rajpsp.nic.in वेब पोर्टल पर विजिट करें। Rajasthan RTE admission
  • आपको होम पेज पर स्क्रीन स्क्रोल करने पर छात्र ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिखाई देगा। (यहाँ दिए लिंक से भी सीधे उस पेज पर पहुंच जायेंगे)
  • अब नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको ”निशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन से सम्बंधित जानकारी मैने पढ़ ली हैं अवं नोट कर ली हैं “ के सामने दिए गए चेक बॉक्स में टिक कर देना है। और इसके सामने दिए कर्सर पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर आपको आरटीई ऑनलाइन आवेदन के सभी चरणों को पूरा करना होगा -जैसे आपको सामान्य जानकारी (पात्र है या नहीं इसका विवरण भरना होगा ), अब आपको आगे की डिटेल्स को सही से भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद सभी दस्तावेज जो भी मांगे गए हैं उन्हें आपको पीडीऍफ़ फॉर्मेट में 300 kb साइज में अपलोड करना होगा। और इसके बाद ‘‘सुरक्षित करें ” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको आपकी स्क्रीन पर स्कूल की लिस्ट मिलेगी आप यहाँ से अधिकतम 5 स्कूलों का चयन कर सकते हैं।
  • अब आप इस आवेदन फॉर्म को सुरक्षित अवं लॉक करें पर क्लिक कर इसको सेव कर सकते हैं। और इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें।

Important Links-

आरटीई एडमिशन 2022-23आरटीई टाइम फ्रेम
राजस्थान स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंटराजस्थान स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफिसियल वेबसाइट
राजस्थान आरटीई प्रवेश की स्थिति चेकविद्यालय में प्रवेश स्थिति 2022-23
आरटीई एडमिशन राजस्थान (guideline)दिशा निर्देश 2022-23
राजस्थान RTE Admissionआरटीई में एडमिशन देने वाले स्कूल की लिस्ट

Rajasthan RTE Admission 2022-23 से सम्बन्धित अक्सर किये जाने वाले सवाल –

राजस्थान आरटीई ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?

आप अपना राजस्थान आरटीई ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन भरने के लिए आपको RTE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। यहाँ से आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है। नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी को भरना है। और सभी दस्तावेज को अपलोड करना है। आवेदन की प्रक्रिया ऊपर स्टेप बाई स्टेप दी गयी है।

राजस्थान RTE Admission के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

RTE Admission राजस्थान के लिए आप राजस्थान डिपार्टमेंट स्कूल ऑफ़ एजुकेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट rajpsp.nic.in पर जाना है।

राजस्थान में कितने गैर सरकारी विद्यालय हैं ?

राज्य में 39 हजार प्राइवेट स्कूल हैं।

राजस्थान में किस वर्ष मुक्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार लागू किया गया ?

राज्य में मुक्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार वर्ष 2010 में लागु किया गया।

Rajasthan RTE Admission द्वारा राज्य के गरीब छात्रों के लिए कितने प्रतिशत सीटों को आरक्षित रखा गया है ?

राज्य के गरीब छात्रों के लिए Rajasthan RTE Admission के लिए 25 प्रतिशत शीटों को आरक्षित रखा गया है।

Rajasthan RTE Admission के फॉर्म कब भरे जायेंगे?

Rajasthan RTE Admission 2022 के फॉर्म ऑनलाइन भरे जा चुके हैं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2022 थी।

Leave a Comment