बीपीएल सूची 2023 : बीपीएल सूची में नाम देखें, Download New BPL List

देश के आर्थिक रूप से कमजोर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक जिन्होंने बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, उनकी बीपीएल सूची 2023 को सरकार द्वारा ऑनलाइन राज्यवार मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले आवेदक आसानी से जारी लिस्ट में अपना नाम घर बैठे ही देख व उसे डाउनलोड कर सकेंगे। नागरिक अब घर बैठे राशन कार्ड से अपना नाम भी हटा सकते हैं। BPL List 2023 में आवेदक नागरिक किस प्रकार अपना नाम देख सकेंगे, इसकी जानकारी वह यहाँ लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

बीपीएल सूची : बीपीएल सूची में नाम देखें
Download New BPL List

BPL कार्ड नई लिस्ट 2023

देश के सभी नागरिकों के पास आज के समय में राशन कार्ड होना आवश्यक है, यह एक महत्वूर्ण दस्तावेज के रूप में बहुत सी योजनाओं के साथ-साथ सरकारी दस्तावेजों को बनवाने के लिए भी उपयोग में आता है। BPL कार्ड लिस्ट में केवल उन्ही परिवारों को शामिल किया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

SEC 2011 जनगणना के आधार पर चयनित नागरिकों के लिए बीपीएल कार्ड लिस्ट 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर देखने की सुविधा दी जाती है।

बीपीएल सूची 2023 में ऐसे देखें अपना नाम

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक NAREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा। BPL-ration-card-list-check
  • यहाँ फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। BPL-ration-card-list
  • अब आपकी स्क्रीन पर बीपीएल लाभार्थी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • इस लिस्ट में आपको आपके नाम, लिंग, आयु, श्रेणी, पिता का नाम, कुल सदस्य, वंचित कोड की जानकारी मिल जाएगी।
  • इस तरह आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकेंगे। यहाँ से सूची को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकलवा सकेंगे।

BPL Card List के लाभ

बीपीएल कार्ड लिस्ट में शामिल नागरिकों को बहुत सी सुविधाएँ प्रदान की जाती है, जिसमें बीपीएल लिस्ट में शामिल होने वाले नागरिकों को मलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन करने वाले नागरिक बीपीएल कार्ड लिस्ट को घर बैठे ही आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप में देख सकते हैं।
  • BPL लिस्ट के ऑनलाइन जारी होने से नागरिकों को कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह कही भी बीपीएल लिस्ट में अपना नाम देखकर अपने समय की बचत कर सकेंगे।
  • बीपीएल कार्डधारकों को सरकार द्वारा प्रतिमाह राशन की दुकानों से सब्सिडी या बेहद ही कम दरों पर राशन की सुविधा मुहैया करवाई जाती है।
  • बीपीएल लिस्ट में शामिल नागरिकों को सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड जारी किए जाते हैं, जिसके माध्यम से उन्हें सरकारी योजनाओं, बच्चों को छात्रवृत्ति जैसी सुविधा का लाभ प्राप्त हो पाता है।
  • देश के सभी राज्यों के जितने भी नागरिक बीपीएल श्रेणी में शामिल किए जाते हैं उन्हें सरकारी नौकरी में आयु में विशेष प्रकार की छूट और आरक्षण का भी लाभ प्राप्त होता है।
  • जिन भी किसानों के पास बीपीएल कार्ड होगा उन कृषकों को सरकार द्वारा ऋण ब्याज में छूट प्रदान की जाती है।
  • देश के बीपीएल कार्ड धारकों को बहुत सी सरकारी योजनाओं में रोजगार अवसर प्राप्त हो पाते हैं।
  • बीपीएल श्रेणी में शामिल उम्मीदवारों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो जाता है।
  • देश के बीपीएल कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हर घर बिजली जैसी आदि योजनाओं का भी लाभ प्राप्त हो सकता है।

बीपीएल लिस्ट ऑनलइन जारी करने का उद्देश्य

सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से जारी करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल माध्यम से लिस्ट चेक करने की सुविधा प्रदान करना है, क्योंकि राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों को आवेदन के बाद ऑफलाइन लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए कार्यालयों में घंटों इंतज़ार करना पड़ता है, जिससे उनका काफी समय आने-जाने में बर्बाद हो जाता है।

नागरिकों की इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा उन्हें राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किया देखने की सुविधा प्रदान की जाती है, जिससे नागरिक कभी भी और कही से भी लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकें।

राज्यवार बीपीएल सूची डॉउनलोड

राज्यों के नाम आधिकारिक वेबसाइट
आंध्र प्रदेश https://civilsupplies.ap.gov.in/
अरुणाचल प्रदेश http://www.panchayatiraj.arunachal.gov.in/cgi-sys/defaultwebpage.cgi
असम http://164.100.128.97/ASSAM_PDS/
बिहार http://urban.bih.nic.in/bpl-list.htm
छत्तीसगढ़ http://khadya.cg.nic.in/pdsonline/RationCardRPT.aspx
गोवा http://www.goacivilsupplies.gov.in/
गुजरात https://fcsca.gujarat.gov.in/
हरियाणा http://www.haryanarural.gov.in/en/bpl-list-20071172008
हिमाचल प्रदेश http://hprural.nic.in/Bpllist.htm
जम्मू कश्मीर http://164.100.128.97/JAMMU_PDS/
झारखंड https://aahar.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/searchRation
कर्नाटक https://ahara.kar.nic.in/
केरल https://civilsupplieskerala.gov.in/
मध्य प्रदेश http://samagra.gov.in/SamagraPortals/BPL/BPL_Register.aspx
महाराष्ट्र https://rcms.mahafood.gov.in/
मणिपुर http://164.100.128.97/MANIPUR_PDS/
मेघालय http://megfcsca.gov.in/
मिजोरम https://fcsca.mizoram.gov.in/page/bpl-aay-apl
नागालैंड http://fcsnagaland.gov.in/BPL%20Beneficiaries%20List.html
ओड़िशा http://www.pdsodisha.gov.in/TPDS/Reports/FinalPriorityListReport.aspx
पंजाब http://epos.punjab.gov.in/index.jsp
राजस्थान http://food.raj.nic.in/DistrictWiseCategoryDetails.aspx
सिक्किम http://sikkimfcs-cad.gov.in/ration_card.html
तमिलनाडु https://www.tnrd.gov.in/databases.html
त्रिपुरा http://fcatripura.gov.in/dept-statistics
उत्तराखंड http://fcs.uk.gov.in/
उत्तर प्रदेश http://fcs.up.nic.in/
पश्चिम बंगाल https://wbpds.gov.in/
केंद्र शासित प्रदेश बीपीएल सूची
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह https://data.gov.in/catalog/villagetown-wise-primary-census-abstract-2011-andaman-nicobar-islands
चंडीगढ़ http://chandigarh.gov.in/how_ration.htm
दादरा और नागर हवेली http://dnh.nic.in/Departments/FoodAndCS.aspx
दमन और दीव https://daman.nic.in/WebRation/MainPage.htm
दिल्ली https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ViewRcDetails.aspx
लक्षवद्वीप https://lakshadweep.gov.in/
पुडुचेर्री http://dcsca.puducherry.gov.in/

बीपीएल लिस्ट 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

BPL लिस्ट 2023 में नाम चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

बीपीएल लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको mnregaweb2.nic.in पर विजिट करना होगा।

bpl लिस्ट में शामिल नागरिकों को सरकार द्वारा क्या सुविधाएँ दी जाती है ?

बीपीएल सूची में शामिल नागरिकों को सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड जारी करवाए जाते हैं, जिनके माध्यम से उन्हें सरकरी योजनाओं में छूट,आरक्षण और बीपीएल कार्ड द्वारा सुविधा प्रदान की जाती है।

यदि किसी व्यक्ति का नाम बीपीएल लिस्ट में शामिल नहीं होता तो उन्हें क्या क्या करना होगा ?

यदि किसी पात्र व्यक्ति द्वारा आवेदन के बाद बीपीएल लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया गया होता तो हो सकता है की उनके आवेदन में किसी तरह की त्रुटि हो जिसकी वजह से उनका आवेदन स्वीकृत नहीं किया गया है, जिसके लिए वह संबंधित विभाग में जाकर पता कर सकते है, नहीं तो वह दोबारा भी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या बीपीएल लिस्ट 2023 को मोबाइल एप्प के माध्यम से भी देखा जा सकता है ?

जी हाँ, आप बीपीएल लिस्ट 2023 को केंद्र सरकार द्वारा जारी मोबाइल एप्प के माध्यम से भी देख सकते हैं, जिसमे आपको राजवार बीपीएल कार्ड लिस्ट प्राप्त हो जाएगी।

BPL लिस्ट 2023 में नाम चेक करने की क्या प्रक्रिया है ?

बीपीएल लिस्ट 2023 में ना चेक करने क प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

बीपीएल कार्ड लिस्ट 2023 से संबंधित सभी जानकारी हमने अपने लेख के दी है। हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram