Rajasthan Ration Card List: राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट जिलेवार लिस्ट/विवरण

राशन कार्ड होना सभी के लिए बहुत जरूरी है। ऑनलाइन पोर्टल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में कई सुविधाओं को शामिल किया गया है जिससे देश में रह रहे लोग आसानी से इन सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके। सरकार द्वारा दी गयी सभी सुविधाओं में से एक सुविधा यह भी है की राजस्थान राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें, आप डिजिटल माध्यम के द्वारा अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। जिन भी लोगो के अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरा था, वह राजस्थान राज्य की आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in पर जाकर सूची में अपना नाम देख सकते है।

Rajasthan Ration Card List: राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट जिलेवार लिस्ट/विवरण
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट

अब आपको अपना राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। आप आसानी से अपने घर बैठे कंप्यूटर व मोबाइल द्वारा सूची में अपना नाम चेक कर पाएंगे।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट क्या है?

राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है जिसका उपयोग सरकारी या गैर सरकारी कामों में किया जाता है, इसमें सभी परिवार के सदस्यों का नाम शामिल किया जाता है जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सके। इसके मदद से सभी गरीब परिवार के लोग सरकार की लागू की गयी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है और राशन कार्ड के जरिये गरीब लोग सस्ते दामों में राशन खरीद सकते है। यदि आपने अपना राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है इसके अलावा जिन लोगों का नाम राशन कार्ड लिस्ट में होगा वह अपना राशन प्राप्त कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हमने आपको राजस्थान एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड से संबंधित जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट
विभाग का नामखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
साल2024
लाभ लेने वालेराज्य के नागरिक
उद्देश्यऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोडयहाँ क्लिक करें
संशोधन हेतु फॉर्मयहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट लिंकfood.raj.nic.in

राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार

यहाँ हम आपको राजस्थान राशन कार्ड के बारे में बताने जा रहें है। राशन कार्ड 3 तरह के होते है जैसे –

  • APL राशन कार्ड वह लोग जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवनयापन करते है।
  • BPL राशन कार्ड जो लोग गरीबी रेखा से नीचे अपने घर का गुजारा कर रहे है।
  • AAY अंत्योदय राशन कार्ड उन लोग के लिए है जो गरीब से गरीब लोग है जिनकी इनकम कुछ भी नहीं होती। 35 किलो राशन सरकार इन लोगों को प्रदान करती है
  • AY अन्नपूर्णा योजना : इस के तहत 65 वर्ष से ऊपर की उम्र के बुज़ुर्गों को लाभ प्रदान किया जाता है। इस राशन कार्ड के तहत लाभार्थी को 10 किलो अनाज प्रति माह उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए सरकार द्वारा इस कार्ड के तहत निर्धारित किये गए मानकों पर खरे उतरने वाले लोगों को लाभ दिया जाता है।
  • PPH प्राथमिकता घरेलु कार्ड : वो परिवार जो आय(AAY ) राशन कार्ड के अंतर्गत नहीं आते , उन्ह इसमें शामिल किया गया है। इसमें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज प्रदान किया जाता है। इसमें लाभार्थियों को चावल के लिए 3 रुपये, गेहूं के लिए 2 रुपये और मोटे अनाज के लिए 1 रूपया प्रति किलो का भुगतान करना होता है।

उद्देश्य

राशन कार्ड की ऑनलाइन लिस्ट जारी करने का उद्देश्य यही है की कई ऐसे लोग जो पिछड़े इलाकों में रहते है जिन तक कोई भी जानकारी नहीं पहुंच पाती थी और उन्हें इन सब के बारे में पता नहीं चलता था और उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे उन्हें कई बार बहुत-सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। इस बात को देखते हुए सरकार ने लोगों के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की है। अब वह आसानी से घर बैठे सभी जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

लाभ एवं विशेषताएं

राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ भी उन्हीं को प्राप्त होंगे जिनके पास राशन कार्ड होगा, अगर आप भी राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप जल्द से जल्द करें और इनसे मिलने वाले लाभ प्राप्त करें। राजस्थान राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं निम्न प्रकार हैं –

  • राशन कार्ड का उपयोग हर जगह पर किया जाता है और अगर आप के पास अपना राशन कार्ड है तो आप इससे मिलने वाली राशन जैसे गेहूँ, चावल, तेल, दाल, चीनी आदि प्राप्त कर सकते है।
  • इसका प्रयोग सरकारी व गैर सरकारी कामों में किया जाता है।
  • सरकार द्वारा अन्य जारी की गयी योजना का लाभ लेने के लिए आपको राशन कार्ड की जरुरत होगी।
  • अब आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन माध्यम द्वारा बना सकते है और कई तरह की सुविधाएं पोर्टल पर दी गयी है आप इसमें राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम है या नहीं वो भी देख पाएंगे।
  • गरीब रेखा से नीचे आने वाले लोगो के बच्चों के लिए सरकार स्कॉलरशिप भी प्रदान करवाती है जिसके लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए भी राशन कार्ड की आवश्यकता है।
  • आपको अपने राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए किसी भी कार्यालय में नहीं जाना होगा।

यह भी देखें: Rajasthan Govt Scheme

राजस्थान राशन कार्ड आवेदन हेतु डाक्यूमेंट्स

आवेदकों को राजस्थान राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –

आधार कार्डपहचान पत्र
इन-कम सर्टिफिकेटनिवास प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्रमोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटोपैन कार्ड
जाति प्रमाण पत्र

राशन कार्ड धारकों की संख्या

BPL राशन कार्ड धारक- 2492859 स्टेट BPL राशन कार्ड धारक- 635123
OTHER राशन कार्ड धारक- 17072722 अंत्योदय राशन कार्ड धारक- 681713
अन्नपूर्णा राशन कार्ड धारक- 8857

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें ?

वे इच्छुक उम्मीदवार जो राजस्थान कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है वे हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –

  1. आपको सबसे पहले राजस्थान राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा। जैसा कि आपको नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से दिखाया गया है। raj-ration-card-list-2021-mian-apna-
  3. होम पेज पर आप महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनायें के अनुभाग में राशन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से देख सकते है।

    Rajasthan-Ration-Card-List-online
  4. अब आप जिलेवार राशन कार्ड विवरण(डिटेल्स) के अंदर क्लिक करें।
  5. नए पेज पर आपको रिपोर्ट ऑन केटेगरी वाइज नंबर ऑफ़ राशन कार्ड इन डिस्ट्रिक्ट के अंदर जाकर आपको रूरल या अर्बन में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है। process-to-check-2021-rashan-card-list-rajasthan
  6. किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर आपको दी गयी लिस्ट में से अपना डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना है। राजस्थान-राशन-कार्ड-सूची-2021-कैसे-देखें
  7. अगले पेज पर आपको नगर पालिका को सेलेक्ट करना है राजस्थान-रिपोर्ट-केटेगरी-वाइज-राशन-कार्ड-लिस्ट-2021-देखने-की-प्रक्रिया
  8. अब आप नए पेज पर दिए गए वार्ड नंबर को सेलेक्ट करें। rashan-card-list-2021-online-check-rajasthan-state
  9. वार्ड नंबर सेलेक्ट करने के पश्चात आपको FPS नेम को सेलेक्ट करना है। चेक-नाम-राजस्थान-rashan-card-list-2021
  10. नए पेज पर आप अपना राशन कार्ड नंबर, कार्ड टाइप, अपना नाम, पिता का नाम, पता, नंबर ऑफ़ फॅमिली मेंबर्स की पूरी लिस्ट आपको दिखायी देगी। राजस्थान-राशन-कार्ड-लिस्ट-2021-नाम-देखें

राशन कार्ड डिटेल्स ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

यदि आप अपने राशन कार्ड की डिटेल्स जैसे आपका कार्ड का नंबर व डीलर का नाम और कई जानकारी जानना चाहते है, तो प्रक्रिया को ध्यान से देखें। राशन कार्ड विवरण चेक करने की प्रोसेस निम्न प्रकार है –

  • राजस्थान राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • होम पेज पर आप महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनायें के अंदर राशन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। राजस्थान-राशन-कार्ड-ऑनलाइन-डिटेल्स-देखने-की-प्रक्रिया
  • राशन कार्ड पर क्लिक करने के पश्चात राशन कार्ड एवं राशन वितरण की डिटेल्स पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आप पूछी गयी जानकारियों जैसे: जिला चुने, अपना राशन कार्ड नंबर, नाम, माता का नाम, पिता का नाम, स्पाउस नेम, अपना पता, क्षेत्र प्रकार को सेलेक्ट करें, ब्लॉक/ नगरपालिका, पंचायत/वार्ड नंबर, गांव आदि को भरें। राशन-कार्ड-डिटेल्स-देखे
  • अब आप खोजे के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आप अपने राशन कार्ड की सभी डिटेल्स को आसानी से देख पाएंगे।

यह भी देखें: अपना खाता राजस्थान

Rajasthan List APL/BPL Ration Card application status

वे लाभार्थी जो राशन कार्ड की स्थिति जानने के इच्छुक है वे हमारे द्वारा बतायी गयी प्रोसेस को अपना सकते है। राशन कार्ड की स्थिति देखने की प्रक्रिया हमने आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स के माध्यम से बताई है। आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  1. आपको सबसे पहले राजस्थान राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  3. होम पेज पर आप महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनायें के अंदर राशन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।ration-card-application-status-check-karein
  4. राशन कार्ड पर क्लिक करने के पश्चात ration card application status पर क्लिक करें।
  5. नए पेज पर आप दो तरीको जैसे: राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर से अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।
  6. अगर आप राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करते है तो आपको अपना राशन कार्ड नंबर डालना होगा और यदि आप फॉर्म नंबर पर टिक करते है तो आप फॉर्म नंबर भरें। राजस्थान-राशन-कार्ड-आवेदन-स्टेटस-जाने
  7. इसके बाद आप चेक स्टेटस पर क्लिक कर दें। अब आपके राशन कार्ड का जो भी स्टेटस होगा आपकी स्क्रीन पर दिख जायेगा।

POS (POINT OF SALE MACHINE) रिपोर्ट देखें

  • राजस्थान राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपका होम पेज पर खुल कर आ जायेगा।
  • होम पेज पर आप महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनायें के अंदर POS के माध्यम से खाद्यान्न वितरण पर क्लिक करें।
  • आप आप POS के माध्यम से खाद्यान्न वितरण में POS TRANSACTION REPORT पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आपको MONTH और YEAR को सेलेक्ट करना है। POS-summry-report-dekhe
  • अब आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब आप खाद्यान्न वितरण से सम्बंधित रिपोर्ट देख सकते हैं।

शिकायत (GRIEVANCE) दर्ज कैसे करें

यदि आपको राशन कार्ड से सम्बंधित कोई भी शिकायत होगी तो आप इसे पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज कर सकते है, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:

  • आपको सबसे पहले राजस्थान राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • होम पेज पर आप शिकायत दर्ज करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।sikayat-darj-rajasthan-ration-card-list-2021
  • नए पेज पर आप शिकायत पंजीकरण के अंदर जाकर पूछी गयी जानकारी जैसे: मोबाइल नंबर, शिकायत कर्ता का नाम, शिकायत की डिटेल्स, और इसके अलावा दस्तावेज को अपलोड करें। राशन-कार्ड-सम्बंधित-शिकायत-दर्ज-कैसे-करें
  • अब आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

View grievance status (शिकायत दर्ज की स्थिति कैसे देखें)

अगर आपने किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज की है और आपको उसका स्टेटस जानना है तो आप आप इन स्टेप्स को फॉलो करने अपने द्वारा दर्ज की गयी शिकायत दर्ज की स्थिति जान सकते है। ये प्रोसेस निम्न प्रकार है –

  1. सबसे पहले राजस्थान राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  3. होम पेज पर आप शिकायत की स्थिति देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसा नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। view-grievance-status-rajasthan-ration-card
  4. नए पेज पर ग्रीवांस स्टेटस के अंदर अपना ग्रीवांस ID या मोबाइल नंबर भरकर कैप्चा कोड को भर दें। राशन-कार्ड-शिकायत-दर्ज-स्टेटस-ऑनलाइन-चेक-करने-की-प्रक्रिया
  5. इसके बाद VIEW STATUS पर क्लिक करें।
  6. अब आप अपनी शिकायत का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड जिलेवार सूची कैसे करें ?

  1. जिलेवार गांव की सूची देखने के लिए आपको सबसे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. होम पेज पर आप महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनायें के अंदर जिले वार गांव की सूची के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. नए पेज पर आपको अपना जिला सेलेक्ट करना होगा। जिलेवार-गांव-सूची-ऑनलाइन-चैक
  4. जिला सेलेक्ट करते ही डिस्ट्रिक्ट वाइज विलेज की लिस्ट आपके स्क्रीन पर आपको दिखाई देने लगेगी, जिसे आप एक्सेल फाइल में डाउनलोड भी कर सकते है। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। ration-card-district-wise-list-check

Ration Card मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

अब आप ऑनलाइन पोर्टल के अलावा मोबाइल ऐप के जरिये भी राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारी जैसे: सभी राज्य की जारी की हुई लिस्ट, शिकायत दर्ज कैसे करें आदि जान सकते है। इसके लिए आपको मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। अब आप सर्च के ऑप्शन पर जाकर राशन कार्ड मोबाइल ऐप को सर्च करें। अब आप ऐप को इनस्टॉल करें। जिसेक बाद आपके मोबाइल में ऐप डाउनलोड हो जायेगा। जिसके बाद आपको ऐप को ओपन करना है और अपने state को सेलेक्ट करना होगा। अब अपना जिला सेलेक्ट करें। जिला सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना block सेलेक्ट करना होगा। अब आप अपनी पंचायत सेलेक्ट करें। अब इसे सबमिट कर दें। जैसे ही आप इसे सबमिट करेंगे आपके मोबाइल पर आपके राज्य की राशन कार्ड की सूची आपको दिखाई देगी। ration-card-app-download-check-all-list

Universal Health Care Scheme

राजस्थान राशन कार्ड में सुधार कैसे करें ?

अगर आपके राशन कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती हुई हो तो आप उसमे सुधार कर सकते है, हम आपको बताएंगे की आप किस तरह से राशन कार्ड में करेक्शन सही कर सकते है। प्रक्रिया इस प्रकार से है:

  1. आपको सबसे पहले राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. आप फॉर्म के लिए दिए गए लिंक (क्लिक करें) से भी डाउनलोड कर सकते है।
  3. फॉर्म डाउनलोड करने के पश्चात आप इसका प्रिंटआउट निकाल लें और पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: आदि को अच्छे से भर दें।
  4. अब आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को अटैच कर दें।
  5. आपको फॉर्म लेकर कॉमन सर्विस सेंटर में जाना है और आवेदन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया को पूरा करना है।
  6. आवेदन फॉर्म और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करवाने के बाद आप इसकी रिसीप्ट जरूर ले।

फीडबैक फॉर्म कैसे भरें

आप या तो राजस्थान राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फीडबैक के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है या तो आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक(यहाँ क्लिक करें) पर क्लिक करके अपना फीडबैक दे सकते है। फॉर्म खुलने के बाद आप फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: यूजर, डिस्ट्रिक्ट, FPS, नाम,मोबाइल नंबर, ईमेल ID, फीडबैक आदि को भरें। इसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है जिसके बाद आपका फीडबैक सबमिट हो जायेगा।

हेल्पलाइन नंबर

सम्बंधित शिकायत या जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें या आप ईमेल के जरिये दिए गए ईमेल ID पर ईमेल भेज सकते है।

हेल्पलाइन नंबर0141-2227352
कंस्यूमर हेल्पलाइन नंबर1800-180-6030
विभाग संपर्कयहाँ देखें
ईमेल IDsecy-food-rj@nic.in ,afcfood-rj@nic.in 
पताफ़ूड डिपार्टमेंट गवर्नमेंट सेक्रेटेरिएट
Jaipur (RAJ.)- 302005

हमने अपने आर्टिकल में आपको राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बता दिया है इसके अलावा हमने अन्य सम्बंधित जानकारी भी आपको प्रदान करवा दी है। अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे मैसेज में बता सकते है और अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी जानकारी या सवाल पूछने हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश अवश्य करेंगे।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट food.raj.nic.in पर जाकर देख सकते हो।

नया राशन कार्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ता है ?

नया राशन कार्ड बनाने के लिए आपको फॉर्म भरकर जमा करना पड़ेगा। अगर आपको APL का राशन कार्ड बनाना है तो आपको A1 फॉर्म भरना होगा और यदि आपको BPL का राशन कार्ड बनाना है तो आपको B11 फॉर्म भरकर जमा करना होगा।

राशन कार्ड में करेक्शन कैसे करते हैं ?

यदि राशन कार्ड में कोई गलती हो गई है तो आप csc सेंटर में जाकर उसे सुधर सकते हैं।

राशन कारक को मोबाइल में देख सकते हैं ?

हाँ अगर आपको राशन कार्ड मोबाइल में देखना है तो आपको उसे लिए राशन कार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड करनी होगी।

Leave a Comment