देश की प्रत्येक महिलाओं का भविष्य उच्चतम बनाने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे है उसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने महिलाओं के भविष्य को सुदृढ़ बनाने के लिए एक योजना की शुरुवात की गई। जिसका नाम है राजस्थान ई-सखी योजना 2023 राजस्थान ई-सखी योजना के माध्यम से राजस्थान की महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। Rajasthan E-Sakhi योजना के तहत प्रत्येक महिला अपने घर बैठे डिजिटल साक्षर की ट्रेनिंग के सकती है इसके लिए उन्हें कही जाने की जरूरत भी नहीं है यदि आप भी राजस्थान के निवासी है तो आप इस योजना का पूरा लाभ ले सकते है।

तो आइये जानते है राजस्थान ई-सखी योजना 2023 क्या है और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करे। ये सभी जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से विस्तारपूर्वक देंगे उसके लिए अंत तक बने रहें।
Rajasthan E-Sakhi yojna 2023
राजस्थान ई-सखी योजना 2023 का आरंभ राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है देश की महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु डिजिटल के बारें में बताने के लिए सरकार द्वारा मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 1.5 लाख महिलाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जो महिला डिजिटल साक्षर का ज्ञान लेना चाहती है वे इ -सखी मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकती है राजस्थान की महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के द्वारा Rajasthan E-Sakhi योजना की शुरुआत हुई। उनका कहना है वर्तमान समय में सभी को डिजिटल प्लेटफार्म के बारे में जानना बहुत जरुरी है
डिजिटल प्लेटफार्म के तहत महिला को ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद ई- सखी का नाम दिया जाएगा। उसके बाद गांव और शहर की कम से कम 100 महिलाओं को E-Sakhi portal के माध्यम से डिजिटल सेवा का उपयोग करना सिखाया जाएगा। ई – सखी पोर्टल के द्वारा हर गांव और शहर के हर एक परिवार के सदस्य में से कम से कम एक महिला को Rajasthan E-Sakhi yojna के माध्यम से डिजिटल साक्षरता प्रदान की जाएगी। इस एक महिला के द्वारा पुरे परिवार को डिजिटल सेवा का ज्ञान दिया जाएगा।
Highlights key of Rajasthan E-Sakhi yojna
ई-सखी आर्टिकल से जुड़े कुछ Important points निम्नलिखित है –
आर्टिकल का नाम | राजस्थान ई-सखी योजना 2023 |
आर्थिक सहायता राशि | 2500 रुपए |
योजना की आरंभ | राजस्थान सरकार |
वर्ष | 2023 |
योजना का आरंभ | राजस्थान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के द्वारा |
नि:शुल्क डिजिटल प्रशिक्षण | 1.5 लाख महिलाएं |
योजना का लाभ | घर बैठे डिजिटल प्लेटफार्म सेवा का ज्ञान, नि:शुल्क ट्रेनिंग, महिलाओं में जागरूपता लाना |
आवेदन प्रकिर्या | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | ई सखी मोबाइल App |
इसे भी जानें :- राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना
राजस्थान ई-सखी योजना का उद्देस्य
- इस योजना का मुख्य उद्देस्य राज्य की महिलाओं की डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारें में जानकारी देना उनके सामाजिक जीवन में सुधार लाना और विकास करना है।
- E- Sakhi योजना के माध्यम से महिला को आर्थिक सहायता देने के लिए 2500 रुपये धनराशि प्रदान की जाएगी।
- समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना।
- योजना के तहत गांव के हर घर में से कम -से -कम एक महिला को ई -सखी योजना का लाभ देना और उनके द्वारा गांव के अन्य लोगो तक इस योजना को पहुंचना उद्देस्य है।
- महिलाओं के जीवन में विकास करने हेतु उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए इस योजना से प्रोत्साहन मिलेगा।
- राज्य की महिलाएं घर बैठे डिजिटल सुविधा का फायदा उठा सकती है, अपने साथ- साथ समाज की महिलाओ को भी इस योजना की जानकारी दे सकती है।
राजस्थान ई-सखी योजना 2023 के तहत आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- ई मित्र योजना
- राजस्थान संपर्क
- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- ईपीडीएस योजना
- 12 कक्षा का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
Rajasthan E-Sakhi yojna आवेदन हेतु पात्रता
राजस्थान ई – सखी योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम बनाये गए है आइये जानते है क्या है यह नियम –
- Rajasthan E-Sakhi yojna आवेदन करने के लिए महिला को राजस्थान राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
- महिला का शिक्षित होना अनिवार्य है कम -से -कम महिला का 12 th पास होना जरुरी है।
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है
- महिला की खुद की ई- मेल आईडी होनी अनिवार्य है
- इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान की महिलाएं ही ले सकती है
- जो महिलाएं सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेती हो और उसके पास खुद का स्मार्टफ़ोन हो। सिर्फ यही महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकते है।
इसे भी जानें :- विद्या संबल योजना राजस्थान 2023
राजस्थान ई-सखी योजना के लाभ
राजस्थान ई-सखी योजना के अनेक लाभ है जो कि इस प्रकार से है –
- राजस्थान सरकार द्वारा E-Sakhi डिजिटल सुविधा योजना की शुरुवात की गई।
- राजस्थान ई -सखी योजना के अंतर्गत लगभग 40,000 ई-सखियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- राज्य की महिलाओं को ई-सखी की शिक्षा अपने घर बैठे ई- सखियों के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी।
- राजस्थान राज्य की लगभग डेढ़ लाख महिलाओं को E-Sakhi की शिक्षा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
- ई -सखी योजना के तहत महिलाओं को सिखाया जाएगा की वे कैसे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
- सरकार द्वारा 2500 रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी। ये धनराशि महिला को दो किस्तों में मिलेगी।पहली क़िस्त 1000 रुपए पूरी ट्रेनिंग लेने के बाद और दूसरी क़िस्त 1500 रुपये अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बाद प्राप्त होगा।
- राजस्थान सरकार द्वारा ई- सखी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद राज्य के महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी और मोबाइल सेवा चालू रखने के लिए 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसका लाभ वो डिजिटल सेवा का फायदा लेने में उठा सकती है
- योजना से महिला सशक्तिकरण बनेगी और उनके ज्ञान में वृद्धि होगी और उस ज्ञान से अपने भविष्य को उज्जवल बना सकती है
Rajasthan E-Sakhi yojna में आवेदन करने की प्रक्रिया
- ई -सखी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर E-Sakhi App को Download करना है
- राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ई सखी मोबाइल App है।
- ई -सखी app Install होने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा। होम पेज पर ई-सखी पर क्लिक करें।
- नए पेज में राजस्थान साइन ऑन आईडेंटिटी (SSO ID) की मदद से लॉगिन कर सकते हैं।
- अब आपको (SSO ID) की सहायता से अपना आवेदन करना है।
- बिना (SSO ID) के आप आवेदन नहीं कर सकते है।
- यदि महिला के पास (SSO ID) नहीं है तो वे साइन अप टैब पर क्लिक करके (SSO ID) में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती है फिर उसके बाद ई- सखी योजना में आवेदन कर सकती है।
- इसमें आप भामाशाह आईडी या आधार कार्ड या फेसबुक आईडी या जीमेल आईडी किसी से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको ई-सखी द्वारा संपर्क किया जायेगा।
इसे भी जानें :- (RajSSP) Rajasthan Pension List 2022-23
डिजिटल प्रशिक्षण शिक्षा समय और स्थान
- E-Sakhi योजना के अंतर्गत डिजिटल प्रशिक्षण की अवधि 14 घण्टों की होगी। प्रत्येक दिन 2 घंटो की ट्रेनिंग यानि 7 दिनों तक प्रशिक्षण क्लास चलेगी।
- राज्य की महिलाओं को ई-सखी की शिक्षा लेने के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं है ई-सखियों के द्वारा आपके घर पर ही डिजिटल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- महिलाओं को शिक्षा लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। ये सेवा सरकार द्वारा केवल राजस्थान की महिलाओं को प्रदान की जा रही है
Rajasthan E-Sakhi yojna के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब
ई- सखी योजना का आरम्भ राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है इस योजना के तहत राज्य के गांव और शहर की महिलाओं को डिजिटल सेवा का ज्ञान दिया जायेगा। ट्रेनिंग लेने के बाद उन्हें आर्थिक सहायता के रूप कुछ धनराशि प्रदान की जाएगी।
इस योजना के माध्यम से राज्य की महिला को दो किस्तों में राशि दे जाएगी। 1000 रुपये ट्रेनिंग लेने के बाद और दूसरी क़िस्त 1500 रुपये महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बाद प्राप्त होगी।
सरकार द्वारा ट्रेनिंग देने का मकसद राज्य की महिलाओं को मजबूत बनने के लिए है महिला को डिजिटल सेवा का ज्ञान प्रैक्टिकल रूप से दिया जाएंगे ताकि जो महिलाएं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है वह भी इस योजना का लाभ ले सकती है।
ई-सखी योजना में आवेदन करने के लिए महिला की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच में होनी अनिवार्य है
डेढ़ लाख महिलाओं को राजस्थान सरकार द्वारा नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।