Bhamashah Card | राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना, Download Bhamashah Card

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना वर्ष 2014 के अगस्त माह में शुरू की गयी थी। इस योजना की शुरुआत महिलाओं के सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर की गयी थी। महिलाओं की स्थिति समाज में बेहतर बनाने और उन्हें आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना की नींव रखी गयी थी। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी परिवारों की महिला के नाम पर भामाशाह अकाउंट खोला जाएगा। जिसका उपयोग वो Bhamashah Card के रूप में प्रदेश सरकार द्वारा लायी गयी विभिन्न योजनाएं का लाभ लेने के लिए कर सकेंगे। राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना के तहत ये आवश्यक होगा की परिवार की महिला जो कि 21 वर्ष या उस से अधिक की होगी, उसे घर का मुखिया बनाया जाएगा।

राजस्थान रोजगार मेला 2023 : ऑनलाइन आवेदन

Download Bhamashah Card
Bhamashah Card | राजस्थान Download Bhamashah Card

आप की जानकारी के लिए बता दें की महिलाओं के नाम पर ही भामाशाह कार्ड बनेगा। इस कार्ड का उपयोग किये बिना कोई भी व्यक्ति या परिवार राज्य सरकार की किसी भी योजना में भाग नहीं ले सकेगा। इस आर्टिकल में आज हम भामाशाह कार्ड के बारे में सभी जानकारी देंगे। इसे बनाने की पात्रता, इस कार्ड के लाभ और साथ ही इसके लिए आवेदन कैसे करें इत्यादि जानकरी भी हम इस लेख के माध्यम से साझा करेंगे। कृपया जानने के लिए आगे पढ़ते रहे।

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना

जैसा की इस योजना में महिलाओं को ध्यान में रखकर इसकी शुरुआत हुई है इसलिए भामाशाह कार्ड बनने के लिए ये आवश्यक है की परिवार की मुखिया कोई महिला हो। महिला का नामांकन भामाशाह कार्ड योजना में होगा । उस महिला के नाम पर एक केंद्रीय बैंक में खाता होना आवश्यक है जो की उसके आधार से लिंक होना चाहिए। यही बैंक खाता भामाशाह कार्ड से भी जुड़ा होगा। महिला चाहे तो ये बैंक खाता एकल या फिर परिवार के अन्य सदस्य के साथ जॉइंट खाते के रूप में भी खोल सकती है। इस खाते में प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी सभी योजनाओं के नकद लाभ को इसी बैंक खाते में डायरेक्ट भेजा जाएगा।

इस योजना में महिला की उम्र मुखिया बनने के लिए 21 वर्ष या उस से अधिक हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें की अब भामाशाह कार्ड का उपयोग जरुरत पड़ने पर पैसे निकलने के लिए भी किया जा सकता है। इस कार्ड की आवश्यकता विभिन्न सरकारी योजनाओं का नकद व गैर नकद लाभ लेने के लिए होगी।

(रजिस्ट्रेशन) राजस्थान शुभ शक्ति योजना

Bhamashah Card highlights

योजना का नाम राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना
राज्य का नाम राजस्थान
योजना की शुरुआत राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा
योजना की श्रेणी प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित
उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाकर सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देना
लाभ सरकारी योजनाओं का नकद व गैर नकद लाभ
लाभार्थी प्रदेश के सभी परिवार
वर्तमान वर्ष 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट Rajasthan Single Sign On (43)
राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना
राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना का उद्देश्य

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना का उद्देश्य

Rajasthan Bhamashah Card योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि उनका चहुँमुखी विकास हो सके और वो सशक्त बन सकें। इस योजना के अंतर्गत भामाशाह कार्ड महिलाओं के नाम पर ही बनेंगे जिसके लिए आवश्यक है की उनका स्वयं का बैंक खाता हो। ऐसे में सभी सरकारी योजनाओं का फायदा उन्हें सीधे तौर पर मिल सकेगा। नकद या गैर नकदी वाले लाभ भी महिलाओं के नाम पर ही मिलेंगे। क्यूंकि ये लाभ भामाशाह कार्ड के बिना नहीं मिल सकते और ये कार्ड महिलाओं के नाम पर ही बनेंगे। इसलिए ये योजना मुख्यतः महिलाओं के हित में हैं।

राजस्थान रोडवेज बस इन्क्वारी | RSRTC

भामाशाह कार्ड योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  • भामाशाह कार्ड योजना के तहत लगभग 54 सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलेगा।
  • Bhamashah Card yojana के चलते प्रदेश की महिलाओं द्वारा हज़ारों की संख्यां में बैंक में अपने खाते खोले गए हैं।
  • राजस्थान की भामाशाह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जन धन योजना से प्रभावित है।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी को रुपे कार्ड भी प्रदान किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल नज़दीकी भामाशाह केंद्रों से नकद निकालने हेतु भी किया जा सकेगा।
  • किसी भी प्रकार की लेन देन की जानकारी सीधे लाभार्थी के मोबाइल फ़ोन पर एसएमएस द्वारा प्रेषित की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के नागरिको की सुविधा के लिए 35 हज़ार से भी ज्यादा भामाशाह कार्ड केंद्र खोले जा चुके हैं।
  • इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या को लेकर नागरिक टोल फ्री नंबर: 18001806127 पर संपर्क कर सकते हैं।

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना के लाभ

भामाशाह कार्ड बनाने वाले आवेदकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त होंगी।
  • भामाशाह कार्ड योजना के द्वारा अब आसानी से पैसे भी निकाल सकते हैं। इस योजना में लाभार्थियों को रुपे कार्ड भी प्रदान किया जाएगा, जिसका उपयोग खाते से नकद निकालने के लिए किया जा सकता है।
  • Bhamashah Card बनने के बाद सरकार द्वारा चलायी जाने वाली सभी सुविधाओं का नकद लाभ सीधे अकाउंट में ट्रांसफर होगा। इसके अलावा सभी गैर नकद लाभ भी आसानी से मिल जाएंगे।
  • किसी भी तरह के लेन देन होने पर उसकी पूरी जानकारी लाभार्थियों को उनके मोबाइल फ़ोन तक एसएमएस के माध्यम से पहुचायी जाएगी।
  • इस कार्ड के माध्यम से पूरे परिवार को लाभ होगा।
  • भामाशाह कार्ड का बहुत से तरीकों से प्रयोग हो सकता है। ये भी एक तरह का पहचान पत्र है जो परिवार की पहचान करता है। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि इसकी मदद से सरकार द्वारा मिलने वाली राशन भी बायोमेट्रिक प्रक्रिया की सहायता से आसानी से प्राप्त हो सकती है।
  • जैसा की हम जानते हैं की सरकारी योजनाओं से मिलने वाली धनराशि सीधे पात्र व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी जिस से किसी भी तरह का भ्रष्टाचार होने की संभावना लगभग न के बराबर होगी।

भामाशाह कार्ड के लिए पात्रता

Bhamashah Card yojana में पंजीकरण कराने के लिए कुछ पात्रता शर्तें रखी गयी हैं। इसके लिए आवेदन हेतु आपको इन शर्तों को पूरा करना होगा। आइये जानते हैं वो शर्तें क्या हैं।

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के वो सभी परिवार आवेदन कर सकते हैं जिनके घर में मुखिया के तौर पर किसी महिला को बनाया गया है ।
  • मुखिया के नाम पर एक बैंक खाता होना चाहिए। साथ ही बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी दिव्यांगजन भी पात्र होंगे।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना के आवश्यक दस्तावेज़

भामाशाह कार्ड योजना में पंजीकरण कराने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी। इन सभी कागज़ातों की सूची हम यहाँ दे रहे हैं। आवेदन से पूर्व आप इन्हे पढ़कर जान लें।

  • आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति
  • आवेदन करने वाले का मतदाता पहचान पत्र
  • आवेदनकर्ता का बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड की प्रति

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया

अगर आप भी राजस्थान के स्थायी निवासी हैं और इस योजना के तहत बाकि सभी लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

  • सबसे पहले आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhamashah Card | राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना, Download Bhamashah Card
  • अब आप होम पेज पर आ जाएंगे। अब आप स्क्रॉल करके होम पेज पर नीचे आ जाएं।
  • यहाँ आपको भामाशाह एनरोलमेंट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने अगला पेज खुलेगा। आपको अब सिटीजन रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी है। जैसे महिला मुखिया का नाम , पता , मोबाइल नंबर इत्यादि।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको सब्मिट पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने पंजीकरण संख्या आ जाएगी। आप इसे सुरक्षित रख लें।

Bhamashah Card download

अगर आप अपना भामाशाह कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ बतायी प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • भामाशाह कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Single Sign On की वेबसाइट पर जाना होगा।
Download Bhamashah Card
  • अब आप होम पेज पर लॉगिन वाले विकल्प पर जाएँ। यहाँ आपको  SSOID और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा जहाँ आपको Citizen App के अनुभाग में जाना है और Bhamashah के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा जहाँ आपको Bhamashah e Card के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। आपको इसे भरना है और उसके बाद आप अपना भामाशाह कार्ड डाउनलोड कर लें।

भामाशाह कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

राज्य के जिन भी आवेदकों द्वारा भामाशाह कार्ड के लिए आवेदन किया गया है, वह अपने आवेदन स्थिति की जाँच भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे, इसके लिए वह दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज पर खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको लॉगिन करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपको भामाशाह कार्ड स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज पर अपना भामाशाह रसीद संख्या दर्ज करके Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन ओर भामाशाह कार्ड स्टेटस की सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप अपने आवेदन स्थिति की जाँच कर सकेंगे।

राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 2023

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

bhamashah card yojana क्या है ?

भामाशाह कार्ड योजना राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के हित में लायी गयी है जिसमे उन्हें सभी सरकारी योजना का लाभ इस कार्ड के माध्यम से मिल सकेगा। ये कार्ड परिवार की महिला के नाम पर बनेगा। इसके लिए अनिवार्य रूप से उनके पास अपना राष्ट्रीय बैंक में खाता होना चाहिए जोकि आधार से लिंक होगा।

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना के आवश्यक दस्तावेज़ कौन से हैं ?

आवेदन करने वाले का मतदाता पहचान पत्र, आवेदनकर्ता का बैंक खाता विवरण ,मोबाइल नंबर,
ईमेल आईडी ,पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड की प्रति , आधार कार्ड

Bhamashah Card बनाने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ?

आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत राज्य के वो सभी परिवार आवेदन कर सकते हैं जिनके घर में मुखिया के तौर पर किसी महिला को बनाया गया है ।
मुखिया के नाम पर एक बैंक खाता होना चाहिए। साथ ही बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी दिव्यांगजन भी पात्र होंगे।

राजस्थान भामाशाह कार्ड का उद्देश्य क्या है ?

Rajasthan Bhamashah Card योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि उनका चहुँमुखी विकास हो सके और वो सशक्त बन सकें। इस योजना के अंतर्गत भामाशाह कार्ड महिलाओं के नाम पर ही बनेंगे जिसके लिए आवश्यक है की उनका स्वयं का बैंक खाता हो। ऐसे में सभी सरकारी योजनाओं का फायदा उन्हें सीधे तौर पर मिल सकेगा।

भामाशाह कार्ड योजना से क्या लाभ होंगे ?

इस योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त होंगी।
इस योजना में लाभार्थियों को रुपे कार्ड भी प्रदान किया जाएगा , जिसका उपयोग खाते से नकद निकालने के लिए किया जा सकता है।
Bhamashah Card बनने के बाद सरकार द्वारा चलायी जाने वाली सभी सुविधाओं का नकद लाभ सीधे अकाउंट में ट्रांसफर होगा। इसके अलावा सभी गैर नकद लाभ भी आसानी से मिल जाएंगे।
किसी भी तरह के लेन देन होने पर उसकी पूरी जानकारी लाभार्थियों को उनके मोबाइल फ़ोन तक एसएमएस के माध्यम से पहुचायी जाएगी।
अधिक जाने के लिए कृपया आर्टिकल को पढ़ें

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें ?

भामाशाह कार्ड बनाने के लिए हमने पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में विस्तार से बतायी है। कृपया जानने के लिए आप हमारे लेख को पढ़ सकते हैं।

भामाशाह कार्ड योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

यह भी देखें :-

Leave a Comment

Join Telegram