राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना सूची |(ऑनलाइन राशि और भुगतान किश्त देखें) COVID ANUGRAH BHUGTAN LIST, CHECK ONLINE

हम सभी जानते हैं की कोविड़ महामारी ने किस प्रकार से आम नागरिकों की दैनिक जीवन को प्रभावित किया था। इस समय बड़े स्तर पर देश में लॉकडाउन के चलते कई मजदूर ,गरीब नागरिकों को अपनी रोजी रोटी से हाथ धोना पड़ा था। केंद्र और राज्य सरकारों ने नागरिकों की आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए कई योजनाओं को संचालित किया। इसी क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत जी द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना (COVID ANUGRAH BHUGTAN SCHEME ) को चलाया गया।

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना सूची: ऑनलाइन राशि और भुगतान किश्त देखें
COVID ANUGRAH BHUGTAN LIST

इस स्कीम में लाभार्थी परिवार को 2500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आप राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लाभार्थी सूची (COVID ANUGRAH BHUGTAN LIST CHECK ONLINE) को घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। नीचे आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना सूची (ऑनलाइन राशि और भुगतान किश्त) को कुछ ही स्टेप्स में देख सकेंगे।

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना क्या है ?

COVID ANUGRAH BHUGTAN SCHEME या राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस स्कीम के थता राजस्थान राज्य सरकार उन सभी नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है जो कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे। अनुग्रह भुगतान योजना (Rajasthan Exgratia Payment Scheme) के तहत राज्य के गरीब नागरिकों को 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है ,जिसमें इस धनराशि को दो किस्तों में पात्र नागरिकों को दिया जायेगा।

योजना के अंतर्गत पहली किस्त 1000 रुपए की और दूसरी किस्त 1500 रुपए की प्रदान की जायेगी। जो भी नागरिक इस योजना के लाभार्थी होंगें उनका राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना सूची में नाम होगा। आप ऑनलाइन अपना नाम जन सूचना पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in पर देखे सकेंगे जिसका प्रोसेस नीचे आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप दिया गया है।

यह भी जानें- राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023

Key Highlights of Rajasthan Anugrah bhugtan yojana

योजना का नाम राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना सूची ऑनलाइन राशि और भुगतान किश्त कैसे देखें?
COVID ANUGRAH BHUGTAN SCHEME
योजना शुरू किये जाने की तिथि25 मार्च 2020
सम्बंधित राज्य राजस्थान
सम्बंधित विभाग श्रम एवं रोजगार विभाग और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग
लाभार्थी राज्य के गरीब मजदूर वर्ग
लाभ राशि गरीब 2500 रुपए दो किस्तों 1000 और 1500 में प्रदान किये जायेंगे
उद्देश्य COVID-19 के समय लॉकडाउन के कारण आर्थिक रूप से गरीब लोगों की वित्तीय सहायता करना
योजना की ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in
जन सूचना पोर्टल राजस्थान हेल्पलाइन नंबर क्या है 1800180127

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री कोविड-19 जन कल्याण योजना

कोविड अनुग्रह राशि भुगतान किस्त (COVID ex-gratia  Installment payment)

अशोक गेहलोत जी द्वारा राजस्थान के सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 अनुग्रह राशि 2500 को दो किस्तों में प्रदान किया जायेगा। राजस्थान के पात्र लाभार्थी COVID ex-gratia Installment payment को 1000 और 1500 रुपए की क़िस्त में प्राप्त करेंगे। यह राशि राज्य के श्रमिक कार्ड परिवार,BPL राशन परिवारों तथा अन्त्योष्टि लाभार्थियों को प्रदान की जा रही है। अनुग्रह भुगतान योजना के लिए पात्र नागरिकों को कोई आवेदन नहीं करना होता है। सरकार द्वारा पात्र नागरिकों को चयनित कर उनके बैंक अकाउंट में COVID अनुग्रह राशि को भेजा जाता है।

यह भी जानें – राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना सूची कैसे देखे ? (ऑनलाइन राशि और भुगतान किश्त देखें)

  • सबसे पहले आपको राजस्थान की जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको योजनाओ के ऑप्शन में आपको योजनाओं की जानकारी के ऑप्शन पर क्लिक करना है। Rajasthan anugrah yojana
  • इसके बाद नए पेज पर आपको अनुग्रह भुगतान योजना को सर्च करना है आपके सामने COVID -19 ANUGRAH SCHEME की जानकारी आ जाएगी।
  • COVID ANUGRAH BHUGTAN LIST देखने के लिए अब आपको इस पेज पर आपको information of scheme वाले सेक्शन पर जाकर कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान (2500 की किस्त ) के ऑप्शन पर क्लिक करना है। –covid-19 anugrah sccheme
  • जैसे ही आप covid -19 अनुग्रह भुगतान (रूपये 2500 की क़िस्त) वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेज ओपन होगा।

इसे भी पढ़ें – आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2023

स्टेप -2 अपने क्षेत्र का चुनाव करें

  • इस नए पेज पर आपको अपने क्षेत्र यानि शहरी या ग्रामीण का चुनाव करना है इसके बाद जिले को चुने और अपनी पंचायत समिति,ग्राम पंचायत या नगर निकाय का चयन करें। अंत में नीचे दिए खोजें बटन पर क्लिक करें। RJ covid anugrah bhugtan yojana
  • जैसे ही आप खोजें (search) पर क्लिक कर लेंगे आपके सामने आपके क्षेत्र ग्रामीण या शहरी का डाटा खुल जायेगा। यदि अपने शहरी क्षेत्र को चुना है तो आपके सामने आपको वार्ड संख्‍या के आधार पर सूचना को प्राप्त करने का विकल्प आता है। हमने यहाँ शहरी क्षेत्र को चुना है और अजमेर जिले को चुना है –rajasthan urban covid anugrah bhugtan yojana
  • इस पेज में आपको अपने वार्ड नंबर के सामने दिए अधिक जानकारी वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप अपने वार्ड नंबर के आगे दिए get more या अधिक जानकारी वाले बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने नए पेज पर आपके वार्ड से सम्बंधित सभी व्‍यक्तियों के नामों की खुल कर आ जाएगी।
  • इस लिस्ट में उन सभी का नाम होगा जिन्हें Ex-Gratia Payment भेजी जा चुकी है।
  • यहाँ दी गयी सूची में आप अपना नाम देख सकते हैं यदि आपका नाम भी लिस्ट में है तो आपको भी COVID ANUGRAH BHUGTAN payment बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जा चुकी है।

यह भी जानें – प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2023

अनुग्रह भुगतान योजना सूची (ANUGRAH BHUGTAN LIST) से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

किस वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा अनुग्रह भुगतान योजना को शुरू किया गया ?

25 मार्च 2020 में राजस्थान सरकार द्वारा अनुग्रह भुगतान योजना को शुरू किया गया है।

COVID ANUGRAH BHUGTAN LIST को घर बैठे ONLINE CHECK कैसे कर सकेंगे ?

आप कोविड अनुग्रह भुगतान लिस्ट को घर बैठे ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं। आपको राजस्थान जन सुचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर आपको होम पेज पर योजनाओं की जानकारी विकल्प को चुन लेना है और अनुग्रह भुगतान योजना को सर्च करना है आपकी स्क्रीन पर ANUGRAH BHUGTAN scheme खुल जाएगी। अब अपने क्षेत्र को चुन लेना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है। आपके सामने राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना सूची खुलकर आ जाएगी।

rajsthan jan suchna portal की official website क्या है ?

राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in है।

अनुग्रह भुगतान योजना में पात्र नागरिकों को कितने रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है ?

ANUGRAH BHUGTAN के तहत लाभार्थियों को 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दो किस्तों (1000 और 1500) में दी जाती है।

Leave a Comment