Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: कैसे खोले अपना फ्री में बैंक खाता जाने

केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाओं को समय -समय पर क्रियान्वित किया जाता है जिसका लाभ पात्र नागरिक उठा सकते हैं। देश के नागरिकों के लिए चलायी जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं में से एक योजना का नाम है Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana आप सभी ने इस योजना के बारे में सुना ही होगा और शायद कुछ लोग इस योजना से भली -भांति परिचित नहीं हैं।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: कैसे खोले अपना फ्री में बैंक खाता जाने
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana क्या है ? इसके बारे में जानकारी देंगे साथ ही साथ कैसे आप अपना बैंक अकाउंट प्रधानमंत्री जन -धन योजना के तहत खोल सकेंगे यह भी आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकेंगे।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

केंद्र सरकार की Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत नागरिक अपना फ्री में बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। जैसे की आप सभी जानते हैं की किसी भी बैंक अकाउंट को खुलवाने के लिए हमें पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है लेकिन पीएम जनधन योजना के अंतर्गत आप बिना पैनकार्ड के अपना बैंक अकाउंट खोल सकेंगे। आप जन धन योजना के अंतर्गत आप घर बैठे फ्री में बिना किसी न्यूनतम बैलेंस के अपना खाता खुलवा सकेंगे।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से खाता धारकों को 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर सहित न्यूनतम जमा शेष minimum balance की आवश्यकता नहीं होगी। इस योजना के माध्यम से आपको जमा राशि पर भी अच्छा-खासा ब्याज दिया जाता है। तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से।

इसे भी जानें : {आवेदन} प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Key Points of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

आर्टिकल का नामPradhan Mantri Jan Dhan Yojana में अपना फ्री में बैंक खाता कैसे खोलें ?
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana स्लोगन”मेरा खाता भाग्य विधाता”
योजना का नामप्रधानमंत्री जन-धन योजना
योजना की श्रेणीकेंद्र सरकार
योजना का लाभदेश के नागरिकों को फ्री में बैंक खाता खोलने की सुविधा
उद्देश्यसभी नागरिकों को निशुल्क बैंक खाता खुलवाने की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
साल2023
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana official websitepmjdy.gov.in
कार्यालय पताप्रधानमंत्री जन धन योजना वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय रूम नंबर 106,
दूसरी मंज़िल, जीवनदीप बिल्डिंग,संसद मार्ग
नई दिल्ली-110001
नेशनल टोल फ्री नंबर1800-11-0001 , 1800-180-1111

पीएम जन-धन योजना का उद्देश्य (Objective)

Pradhan Mantri Jan -Dhan yojana का उद्देश्य देश के वंचित वर्गों ,कम आय वर्गों को कई प्रकार की आर्थिक सेवाओं जैसे सेविंग बैंक अकाउंट उपलब्ध कराना ,जरुरी ऋण और पेंशन और बीमा कवरेज जैसी सुविधा को उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत 6 स्तम्भ को शामिल किया गया है –

  1. बैंकिंग सुविधाओं की सभी जगह उपलब्धता।
  2. सभी परिवारों को ओवरड्राफ्ट तथा रुपये डेबिट कार्ड की सुविधा के साथ बैंक अकाउंट प्रदान करना।
  3. लाभार्थी को बैंकिंग सेवाओं के लाभ के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम (financial literacy program) चलाना है।
  4. ऋण गारंटी निधि को बनाना ताकि ओवरड्राफ्ट अकाउंट में किसी भी चूक को कवर किया जा सके।
  5. लाभार्थियों को योजना के तहत सूक्ष्म बीमा (micro insurance) उपलब्ध कराना।
  6. पेंशन योजना का लाभ देना।

PM Jan Dhan Yojana benefits (योजना का लाभ)

PM जनधन योजना के तहत नागरिकों को अपना बैंक खाता खुलवाने पर निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगें –

  • योजना के अंतर्गत पात्र नागरिकों को जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
  • इस योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है।
  • खाते में minimum balance (न्यूनतम शेष राशि) की आवश्यकता नहीं।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30 हजार का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु होने पर कुछ सामान्य शर्तों के साथ दी जाती है।
  • आप देश के किसी भी स्थान से पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से सरकारी योजना का लाभ ले रहे नागरिकों को योजनाओं से मिलने वाली राशि को उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकेगा।
  • नागरिकों को इस योजना के तहत 6 माह तक अपने बैंक अकाउंट के संतोषजनक संचालन के बाद आपको 10 हजार रुपए की Overdraft की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थी पेंशन और बीमा उत्पादों तक अपनी पहुंच बना सकेंगे।
  • इस योजना में एक परिवार की महिला के लिए सिर्फ एक बैंक अकाउंट में 5,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।

योजना हेतु आवश्यक पात्रता (पीएम जनधन योजना की नियम और शर्तें)

  • इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना के माध्यम से
  • ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है वह इस योजना हेतु पात्र नहीं माने जायेंगे।
  • KCC /GCC उधारकर्ता को पीएमजेडीवाई ओवरड्राफ्ट की सुविधा नहीं दी जाएगी।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना में खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. यदि पता बदल गया हो तो इस स्थिति में वर्तमान पते का प्रमाण होना चाहिए।
  3. आधार कार्ड न होने पर आप नीचे दिए गए सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों की आवश्यकता होगी – ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड आदि।
  4. उपरोक्त दस्तावेजों में आपके एड्रेस /पता उपलब्ध है तो यह दस्तावेज आपके पहचान पत्र तथा पते के प्रमाण दोनों के लिए सामान रूप से कार्य करेंगे।
  5. ऐसे नागरिक जिनके पास ऊपर वर्णित सरकारी दस्तावेज नहीं है लेकिन वह बैंक द्वारा ‘कम जोखिम’ वर्ग में शामिल किये गए हैं तो वह नीचे दिए गए किसी भी एक डाक्यूमेंट्स /दस्तावेज को जमा कर अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकता/सकती है –
    1. सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट डिपार्टमेंट या सांविधिक/विनियामकीय प्राधिकारियों, या अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा जारी किये गए आवेदक का फोटो पहचान पत्र।
    2. gazette officer द्वारा नागरिक का अटेस्टेड फोटोग्राफ के साथ जारी किया गया फॉर्म।

PMJDY में कैसे खोले अपना फ्री में बैंक खाता जाने

आप अपना बैंक अकाउंट PMJDY के तहत आसानी से ऑनलाइन खोल सकेंगे इसके लिए आपको नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  1. सबसे पहले आपको इसके लिए बैंक ऑफ़ बरोड़ा की ऑफिसियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट करना होगा।
  2. जैसे ही पर विजिट करते हैं आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है जहाँ आपको मेनूबार में personal पर क्लिक करना है और इसके बाद general सेक्शन पर क्लिक करना है।
  3. जैसे ही आप general पर क्लिक करेंगे इसके ठीक नीचे की ओर आपको accounts का ऑप्शन मिलेगा आपको इसपर क्लिक कर देना है।
  4. जैसे ही आप accounts पर क्लिक करेंगे आपके सामने इसके ड्राप डाउन मीनू पर view all का सेक्शन होगा। bob pmjdy account opening
  5. view all के सेक्शन पर आपको Pradhan Mantri Jan Dhan yojana account का लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
  6. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको प्रधानमंत्री जनधन योजना के सामने दिए apply now के बटन पर क्लिक करना है। pradhanmantri jandhan yojana account
  7. जैसे अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेज खुल जाता है।
  8. इस नए पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आएगा जहाँ पर आपको अपना नाम ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,राज्य ,शहर, अपना ब्रांच सेलेक्ट करना है।
  9. जैसे ही आप सभी जानकारियों को दर्ज कर लेंगे आपको verification code के बॉक्स में दिए गए कोड को सही से भरना है।
    pmjdy account
  10. जैसे ही आप वेरिफिकेशन कोड को भर लेते हैं आपको इसके नच्चे दिए चेक बॉक्स में टिक नर्क कर लेना है और इसके बाद submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  11. जैसे ही आप अपने इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देते हैं आपकी स्क्रीन पर आपको आवेदन के सफल होने का मैसेज आ जायेगा।
  12. इस प्रकार आप Pradhan Mantri Jan Dhan account को ऑनलाइन खुलवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Pradhan Mantri Jan Dhan account online opening

आप अपने राज्य के अनुसार दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर पीएमजेडीवाई के तहत अकाउंट खोलने में आ रही किसी प्रकार की समस्या का निराकरण कर सकेंगे –

STATE (राज्य )TOLL FREE NO (टोल फ्री नंबर)
Assam1800 345 3756
Arunachal Pradesh1800-345-3616
Maharashtra1800-102-2636
Andhra Pradesh1800-425-8525
Andaman and Nicobar Islands1800-345-4545
Chandigarh1800-180-1111
Gujarat1800-233-1000
Bihar1800-345-6195
Haryana1800-180-1111
Chhattisgarh1800-233-4358
Dadra and Nagar Haveli1800-233-1000
Daman and Diu1800-233-1000
National Capital Territory of Delhi1800-1800-124
Goa0832-241-6666
Jharkhand1800-345-6576
Lakshadweep1800-4259-7777
Himachal Pradesh1800-180-8053
Kerala1800-425-11222
Karnataka1800-4259-7777
Madhya Pradesh1800-233-4035

राज्यवार टोल फ्री नंबर (PMJDY Account opening toll free number)

Nagaland1800-345-3708
Manipur1800-345-3858
Meghalaya1800-345-3658
Mizoram1800-345-3660
Punjab1800-180-1111
Odisha(Orissa)1800-345-6551
Puducherry (Pondicherry)1800-425-4415
Tamil Nadu1800-425-4415
Rajasthan1800-180-6546
Sikkim1800-345-3256
West Bengal1800-345-3343
Telangana1800-425-8933
Uttarakhand1800-180-4167
Uttar Pradesh1800-223-344/1800-102-4455
Tripura1800-345-3343

Important Links

खाता खोलने के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
(हिंदी में)
यहाँ क्लिक करें
खाता खोलने के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
(अंग्रेजी में)
यहाँ क्लिक करें
राज्यवार टोल फ्री नंबरयहाँ क्लिक करें
अपना पीएमजेडीवाई में अकाउंट ऑनलाइन खुलवाने के लिए
(apply Online pm jandhan yojana bank account opening)
यहाँ क्लिक करें

कैसे खोले अपना फ्री में बैंक खाता? प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर –

प्रधानमंत्री जनधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

पीएमजेडीवाई की आधिकारिक वेबसाइट pmjdy.gov.in है।

PMJDY का लाभ किसे मिलेगा ?

PMJDY का लाभ देश के नागरिकों को दिया जायेगा। इस योजना के माध्यम से आप अपने अकाउंट को जीरो बैलेंस के साथ खोल सकते हैं।

pm jandhan yojana में कितने रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है ?

प्रधानमंत्री जनधन योजना में अपना अकाउंट खुलवाने पर आपको 1 लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया जाता है।

इस प्रधानमंत्री जनधन योजना को किसके द्वारा लांच किया गया था ?

प्रधानमंत्री जनधन योजना को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया।

PMJDY का पूरा नाम क्या है ?

PMJDY का पूरा नाम प्रधानमंत्री जनधन योजना है।

पीएमजेडीवाई की घोषणा कब की गयी थी ?

पीएमजेडीवाई यानी प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को मोदी जी द्वारा की गयी थी।

देश में अब तक कितने PMJDY कहते हैं ?

भारत में अब तक लगभग 5.4 करोड़ से अधिक पीएमजेडीवाई खाताधारक हैं।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana का शुभारम्भ पुरे देश में किस वर्ष किया गया ?

PMJDY का का शुभारम्भ पुरे देश में 28 अगस्त 2014 को किया गया था।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के अंतर्गत मैं अपना बैंक अकाउंट कहाँ खोल सकता हूँ ?

आप किसी भी बैंक शाखा या बैंक मित्र आउटलेट में अपना बैंक अकाउंट PMJDY के अंतर्गत खोल सकते हैं।

क्या में अपना खाता pm Jan Dhan Yojana के तहत जीरो बैलेंस के साथ खोल सकता हूँ ?

जी हाँ ! आप अपना बैंक अकाउंट pm Jan Dhan Yojana के तहत जीरो बैलेंस के साथ खोल सकते हैं।

Leave a Comment