अगर आप अपने भविष्य को अच्छा बनाना चाहते है तो आपके लिए बचत का विकल्प बहुत अच्छा है आज के समय में सरकार द्वारा कई नयी योजनाओं को चलाया जा रहा है कोई निवेश का अच्छा ऑप्शन चुन कर आप अपने भविष्य के लिए अच्छी- खासी बचत कर सकते है आम आदमी के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सरकार ने PPF Account यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड की शुरुआत की है। वर्तमान समय में पीपीएफ अकाउंट हमारे लिए निवेश करने का एक बेहतरीन तरीका है, इसमें सभी का पैसा सुरक्षित रहता है पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेशकों को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी सरकार की रहती है। अगर आप भी पीपीएफ अकाउंट खुलवाने की सोच रहे है तो उससे पहले जान लें कि पीपीएफ अकाउंट कैसे खोले और इसके फायदे। PPF Account से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

पीपीएफ अकाउंट कैसे खोले
हर कोई सोचता है पीपीएफ अकाउंट कैसे खोले, एक आम व्यक्ति के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अपनी नियमित बचत का कुछ हिस्सा निवेश कर अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित बनाने के एक बेहतरीन तरीका है इसके साथ ही इसमें ब्याज दर, सुरक्षा और टैक्स आदि के मामलों में पैसा निवेश करने का अच्छा प्लेटफार्म है निवेशक पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के कुछ समय बाद लोन लेने और कुछ पैसे निकलने की भी सुविधा मिलती है PPF Account खुलवाने के लिए कम-से-कम आपको 500 रुपये जमा करवाने होते है।
इस अकाउंट के भी कुछ नियम होते है आप एक साल में 1.5 लाख तक ही निवेश कर सकते है उससे ज्यादा नहीं। पीपीएफ अकाउंट खुलवाने की सुविधा आपको हर बैंक और पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध हो जाएगी। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से अपना अकाउंट खुलवा सकते है पोस्ट ऑफिस में PPF अकाउंट खुलवाने की विशेषताएं ब्याज दर और नियम वही होते है,तो प्राइवेट बैंकों में खोले गए PPF अकाउंट के होते है। PPF अकाउंट में आप ज्वाइंट अकाउंट नहीं खुलावा सकते है।
Highlights key or PPF Account
आर्टिकल का नाम | पीपीएफ अकाउंट (Public Provident Fund) |
लाभ | आम आदमी के धन को सही जगह निवेश करना, ब्याज प्रदान करवाना |
ब्याज दर | वर्तमान समय में 7.1% |
सालाना निवेश राशि | कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रूपये |
PPF Account की अवधि | 15 वर्ष |
निवेशक की मृत्यु होने पर | इस अवस्था में सारा पैसा उसके नोमिनी को प्राप्त होगा |
PPF अकाउंट की सुविधा | पोस्ट ऑफिस, प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक |
ऋण प्राप्त करने की अवधि | 1 वर्ष के बाद |
उसे भी पढ़े :- CSC Bank Mitra Registration
पीपीएफ अकाउंट ब्याज दर
वर्तमान समय में सरकार ने पीपी एफ स्किम की नयी ब्याज दर 7.1% घोषित की है सरकार ने सभी क्षेत्रों पोस्ट ऑफिस और सार्वजनिक बैंको में ब्याज दर एक समान रखी हुई है, वित्त मंत्रालय द्वारा प्रत्येक तिमाही में लागू ब्याज दर की घोषणा की जाती है पोस्ट ऑफिस में ब्याज दर की गणना हर महीने के 5 वें दिन और आखिरी दिन के बीच निवेशक के खाते में न्यूनतम शेष राशि के आधार पर की जाती है, इसलिए किसी भी महीने के 5 तारीख से पहले PPF जमा करना फायदेमंद होता है।
पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लाभ
डाकघर में PPF खुलवाने के अनेक लाभ होते है आइये जानते है क्या है वो लाभ –
- ये सरकार द्वारा एक बचत योजना है इस योजना के तहत आम आदमी एक लम्बी अवधि तक अपने पैसों को थोड़ा थोड़ा करके निवेश कर सकता है।
- डाकघर पीपीएफ अकाउंट अन्य अकाउंट जैसे – बैंक FD की तुलना से काफी अच्छे होते है वर्ष 2022-2023 की पहले तिहायी के लिए ब्याज दर 7.1% है
- इस अकाउंट में आप एक वर्ष में न्यूनतम राशि 500 रुपये जमा कर सकते हो। और अधिकतम राशि 1 लाख 50 हजार है। यदि आपकी आय कम है तो आप 500 रुपये से शुरुआत कर सकते है।
- इस स्किम का लाभ बच्चे भी ले सकते है लकिन उनके Guardian बच्चों के माता- पिता होंगे। जब बच्चा 18 साल का पूरा हो जायेगा अब PPF account उसके नाम होगा।
- पीपीएफ अकाउंट की अवधि 15 वर्ष की होती है 15 साल पुरे होने के बाद इस अकाउंट को कुछ समय के लिए बढ़ा सकते है।
- इस खाते में आपको नॉमिनेशन की सुविधा प्राप्त होगी।
- इस अकाउंट में समय से पहले पैसे निकालने की अनुमति दी जाती है लेकिन ये अनुमति आपको 5 साल लगातार निवेश पूरा करने के बाद मिलेगी।
- पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए आप नकद या फिर चेक जो भी आपको सही लगे उसके माध्यम से निवेश कर सकते है।
- 3 साल पुरे होने के बाद निवेशक लोन सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकता है।
- समय पूरा होने से पहले निवेशक जब चाहे अपना खाता बंद करवा सकता है।
- एक व्यक्ति सिर्फ अपने नाम का एक पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है।
इसे भी पढ़े :- Baroda UP Gramin Bank Fixed Deposit Rates
पोस्ट ऑफिस में PPF Account खुलवाने के लिए पात्रता
- भारत देश का कोई भी नागरिक इस खाते को खोल सकता है चाहे वे नौकरी पेशा, स्वरोजगार और पेंशनभोगी आदि पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है।
- PPF अकाउंट में एक व्यक्ति अपने नाम से एक खाता खोल सकता है इसमें ज्वाइंट अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है।
- नाबालिक बच्चे की तरफ से उसके माता- पिता बच्चे के नाम से पीपीएफ अकाउंट खोल सकते है।
- यदि कोई भारतीय निवासी PPF अकाउंट खोलने के बाद दूसरे देश चले गया तो उसका खाता चालू रहता है।
- 18 साल पुरे होने के बाद कोई भी अपने नाम का PPF Account खोल सकता है।
पीपीएफ अकाउंट खोलने के जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज फोटो
- नॉमिनेशन फॉर्म
डाकघर में PPF अकाउंट खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट ebanking.indiapost.gov पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
- अब आपको होम पेज पर User id और verification ऑप्शन देखेगा। उसको भरने से पहले आपको इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा को चालू करना होगा।
- इंटरनेट चालू करने के बाद आपको वह से user id और verification नंबर मिलेगा जिसका यहाँ भरना है
- भरने के बाद आपको Log in के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने ppf अकाउंट खोलने के दो ऑप्शन आएंगे, जिसमें आपसे पूछा जायेगा कि आप खुद के लिए अकाउंट खोल रहे है या फिर नाबालिक के नाम का,उसके अनुसार अपने अकाउंट का चयन करें।
- अकाउंट चयन करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद जितनी राशि आप जमा करना चाहते है उसे लिख दीजिए।
- इसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, उसे फॉर्म में दर्ज करना होगा।
- ये सब करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका PPF Account में खाता open हो जायेगा।
इसे भी पढ़े :- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
डाकघर में PPF अकाउंट खोलने की ऑफलाइन प्रक्रिया
- पोस्ट ऑफिस में ऑफलाइन ppf अकाउंट खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है।
- वहाँ आपको सरकारी कर्मचारी से पीपीएफ अकाउंट खोलने का फॉर्म लेना हैं।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सारे दस्तावजों को फॉर्म के साथ अटैच करने है अटैच करने के बाद पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना है।
- PPF खोलने के लिए आपको न्यूनतम राशि 500 नकद या चेक के माध्यम से राशि को जमा कर देना हैं। आप हर महीने 500 रुपये भी निवेश कर सकते है।
- इसके बाद आपका पोस्ट ऑफिस के द्वारा PPF Account खुल जायेगा। खाते को चालू रखने के लिए एक पासबुक जारी की जाएगी। जो आपको प्रदान की जाएगी।
- पोस्ट ऑफिस द्वारा पासबुक में आपका पीपीएफ अकाउंट नंबर, बैलेंस राशि आदि अकाउंट सम्बंधित सभी जानकारी दर्ज होगी।
- इस तरीके से आप आसानी से पोस्ट ऑफिस में ऑफलाइन के माध्यम से अपना पीपीएफ अकाउंट खोल सकते है।
PPF Account से जुडी कुछ खास बातें –
- एक व्यक्ति एक साल में अपने पीपीएफ अकाउंट में 1.5 लाख से ज्यादा निवेश नहीं कर सकता है
- पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट कैसे खोले ये अकाउंट खोलने के लिए निवेशक को अपने अकाउंट में कम-से-कम 500 रूपये अकाउंट में जमा करवाने होंगे नहीं तो आपका पीपीएफ अकाउंट बंद हो जायेगा।
- पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर मिलना वाला ब्याज टैक्स फ्री होगा।
- अगर आप ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलते है तो व्यक्ति का बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए। इसके अलावा नेट बैंकिंग की सुविधा भी चालू होनी चाहिए।
- जो आपका नोमिनी होगा उसका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
- डाक घर के तहत आप PPF अकाउंट को 5 साल से पहले बंद नही कर सकते है लेकिन 5 साल के बाद कभी भी कर सकते है।
- पीपीएफ अकाउंट का आरंभ सन 1968 से हुआ था।
- यदि आप ppf अकाउंट से लोन लेते है तो वो लोन आपको 36 महीने के अंतर्गत जमा करवाना होगा। उससे आप पर 1% सालाना के हिसाब से ब्याज चुकाना होगा। अगर 36 महीने के बाद आप लोन चुकाते है तो 6% सालाना के हिसाब से ब्याज देना होगा।
पीपीएफ अकाउंट से जुड़े सवालों के जवाब (FAQs)
ये अकाउंट देश का कोई भी नागरिक खोल सकता है अगर किसी नाबालिक बच्चे का अकाउंट खुलवाना है तो उसका संचालन उसके अभिभावक होंगे। और 18 साल पुरे होने पर वो अकाउंट उसके नाम से हो जायेगा।
एक व्यक्ति एक साल में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकता है।
डाकघर का वर्तमान ब्याज दर 7.1 % है।
जी नहीं, PPF अकाउंट में Joint Account खोलने की सुविधा नहीं है।