CSC Bank Mitra Registration:- भारत सरकार द्वारा देश के सभी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करने के लिए CSC बैंक मित्र को आरम्भ किया है अब नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार CSC बैंक के अंदर किसी भी अन्य बैंक की सुविधा को ले सकते है, अपनी सुविधा के अनुसार CSC के लिए आवेदन कर सकते है और देश के किसी भी कोने जैसे- शहर और गांव के नागरिको तक बैंकिंग सेवा और सुविधा पहुँचा सकता है इन सुविधा से अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकता है CSC बैंक मित्र ने पुरे देश में CSC VLE के लिए बिज़नेस कारपोरेशन एजेंट (BCA) के रूप में सभी सार्वजनिक क्षेत्रों में बैंको के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है।

इस समझौते के अंदर अभी तक 45 से अधिक निजी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शामिल हो गए है यदि आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते है तो उनके लिए आपको CSC bank mitra में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। तो आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से विस्तारपूर्वक बतायेगे। CSC Bank Mitra Registration 2023 कैसे करें उसके लिए हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।
सीएससी बैंक मित्र 2023
CSC की फुल फॉर्म “common service Center” है भारत सरकार ने CSC संस्था के साथ मिलकर एक समझौता किया है इस योजना के तहत देश में प्रत्येक ग्राम पंचायत में CSC केन्द्रों में नियुक्त CSC VLE को मुफ्त में CSC बनाने का फैसला कियस गया है देश के सभी में क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए Bank bc point प्राप्त हो गया है सभी क्षेत्रों पर इसके काम की शुरुआत हो गयी है लोक सेवा केंद्र अपने संचालको को CSC बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगी। सीएससी ने आपने संचालको को सीएससी बैंक मित्र बना दिया गया है जिसके तहत CSC संचालक प्रत्येक गांव के नागरिक को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाते है।
बैंकिंग सेवा उपलब्ध करवाने में संचालको को अच्छी कमाई प्राप्त होती है आप एसबीआई बीसी, एक्सिस बीसी, एचडीएफसी बीसी, आईबीआई बीसी, पीएनबी, बीओबी आदि सभी बैंको के साथ मित्र बन सकते है, और अन्य लोगो को बैंकिंग सुविधा का लाभ प्रदान करवा सकते है।
Overview of CSC bank mitra
आर्टिकल का नाम | CSC Bank Mitra Registration 2023 |
शुरुआत | भारत सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | CSC VLE |
उद्देस्य | ग्रामीण क्षेत्र तक बैंकिंग सुविधा प्रदान करना और सुविधा को आसान बनाना |
लाभ | बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध करवाने पर संचालको की अच्छी कमाई होगी, ग्रामीण लोगो को बैंकिंग सुविधा मिलेगी |
आवेदन प्रकिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | cscbankmitragov.com |
इसे भी पढ़े :- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
सीएससी बैंक मित्र कैसे बने
केंद्र सरकार द्वारा कॉमन सर्विस सेण्टर के साथ एक समझौता किया हुआ है इस समझौते के अंतर्गर सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया है कि देश के प्रत्येक गांव पंचायत में CSC सेण्टर में नियुक्त CSC VLE को CSC Bank mitra नि शुल्क बनाया जायेगा। इसके अंतर bank Bc पॉइंट देश के सभी ग्राम पंचायत में सभी नागरिको को बैंकिंग सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ-साथ इस कार्य को अन्य स्थानों पर पर भी शुरू किया जायेगा। अपने सभी संचालको को common service center द्वारा बैंकिंग की सभी सुविधाए प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अपने सभी संचालको को CSC द्वारा CSC बैंक मित्र बनाया जाता है इसके बाद CSC संचालकों के द्वारा बैंकिंग सेवा की सुविधा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक को प्रदान की जाती है इससे उनको आय का अच्छा स्रोत प्राप्त हो जाता है।
CSC bank mitra की पात्रता
- सीएससी बैंक मित्र आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता की आयु कम -से -कम 21 वर्ष होनी अनिवार्य है।
- बैंक मित्र का हिस्सा लेने के लिए व्यक्ति को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान का पता होना भी अनिवार्य है।
- आवेदन कर्ता पैसो के लेनदेन के हिसाब-किताब में अच्छा होना चाहिए।
- बैंक का मित्र बनने के लिए 250 से 300 सीट खाली होनी चाहिए। जिसमे एक काउंटर होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कंप्यूटर लैपटॉप रखने की व्यवस्था होनी चाहिए।
- इसके अलावा WIFI कनेक्शन की भी व्यवस्था होनी अनिवार्य है।
- बैंक मित्र बनने हेतु बैंक पोर्टल के तहत अपना पंजीकरण करना अनिवार्य है।
सीएससी बैंक मित्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- पहचान पत्र
- 10th और 12th की मार्कसीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- दुकान की फोटो
- बचत खाते का कैंसिल चेक
- पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पते का प्रमाण
इसे भी पढ़े :-बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
CSC Bank Mitra Registration 2023 प्रक्रिया
वह सभी इक्छुक नागरिक जो CSC Bank Mitra में Registration करना चाहते है तो निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन कर सही से पंजीकरण करें –
- सबसे पहले आपको CSC Bank Mitra की आधिकारिक वेबसाइट cscbankmitragov.com पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर आपको Apply for CSP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन होगा।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना है
- फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे – आवेदन का नाम, पिता का नाम, पेन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, योग्यता, शहर गांव, डाकघर, जिला, राज्य, पिन कोड, बैंक का नाम आदि सभी जानकारी को भरना है।
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको अपनी एक फोटो अपलोड करनी है उसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इस तरीके से आपका CSC Bank Mitra में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
CSC Partnership Bank List
वर्तमान समय में CSC बैंक मित्र का साथ तीन क्षेत्रों Public Sector 8 bank , Private Sector 3 bank , Regional Rural 13 bank प्रमुख बैंकों ने पाटनर्शिप की हुई है, नीचे लिस्ट बताई गयी है।
Public Sector
- UCO Bank
- State Bank of India
- Bank of Baroda
- Oriental’s Bank of Commerce
- Bank of India
- Punjab National Bank
- Allahabad Bank
- Central Bank of India
Regional Rular
- Baroda Gujarat Gramin Bank
- Rajasthan Marudhar Gramin Bank
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank
- Sarva UP Gramin Bank
- Waanchi Gramin Bank
- Chhattisgarh Rajya Bank
- Paranuchal Gramin Bank
- Punjab Gramin Bank
- Kashi Gomti Samyut Gramin Bank
- Himachal Gramin Bank
- Utkal Grameen Bank
- Jharkhand Gramin Bank
- Baroda Rajasthan Kshatriya Gramin Bank
Parivat Sector
- South Indian Bank Limited
- Catholic Syrian Bank
- Federal Bank
इसे भी पढ़े :-किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023
CSC Bank Mitra के कार्य
- CSC बैंक मित्र द्वारा पैसों का लेनदेन होता है।
- सभी ग्राहकों को नया खाता खोलने की सुविधा दी जाती है।
- सभी ग्राहकों को बैंक द्वारा बैंकिंग से सम्बंधित सभी सुविधा प्रदान की जाती है।
- CSC संचालको को ऋण की सुविधा भी दी जाती है।
सीएससी बैंक मित्र सवालों के जवाब (FAQs)
CSC ने पुरे देश में (BCA) बिज़नेस कारपोरेशन एजेंट के रूप में CSC VLE के लिए सभीक्षेत्रों में बैंकों के साथ एक समझौता किया हुआ है CSC का काम सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा को सभी नागरिको तक पहुँचना।
CSC बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड की सुविधा, ऋण की सुविधा, पैसों का लेनदेन करना, new Account खोलने की सुविधा, पैसे की निकासी करना और जमा करने का कार्य इसके अतिरिक्त अन्य सुविधा उपलब्ध करवाती है।
व्यक्ति की शैक्षिक योग्यता कम- से- कम 10th पास होना अनिवार्य है।