स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा देश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय योजना चलायी जा रही है। Swachh Bharat Mission Phase 2 sauchalay yojana के माध्यम से नागरिकों को सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। भारत सरकार द्वारा Swachh Bharat Mission Phase 2 को हाल ही में शुरू किया गया है जिसमे आप शौचालय निर्माण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए आपको Swachh Bharat Mission की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: लाभ व जानकारी

आज हम आपको भारत सरकार के स्वच्छ मिशन के तहत शौचालय योजना ₹12000 आवेदन कैसे करें ? और इस योजना में आवेदन के लिए आपको किन दस्तावेज की आवश्यकता होगी सभी की जानकारी देंगे। Swachh Bharat Mission Phase 2 Online Apply से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
स्वच्छ भारत मिशन चरण शौचालय योजना क्या है ?
स्वस्छता मिशन के तहत देश में साफ़ -सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साल 2014 से साल 2019 तक Swachh Bharat Mission Phase 1 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच की प्रथा को ख़त्म करने का काफी प्रयास किया गया था। Swachh Bharat Mission के sauchalay yojana के तहत भारत के सभी गांवों, जिलों ,राज्यों में 100 मिलियन से भी अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया।
भारत सरकार द्वारा अब Swachh Bharat Mission Phase 2 को शुरू किया जा रहा है जिसके तहत ग्रामीण।/शहरी इलाकों में शौच मुक्त स्थिति को बनाये रखने तथा शौचालय के नियमित उपयोग के लिए नागरिकों को शौचालय योजना के तहत शौचालय निर्माण (Toilet build) के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।
ग्रामीण शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देखें
key Highlights Swachh Bharat Mission Phase 2 Online Apply
आर्टिकल का नाम | शौचालय योजना ₹12000 आवेदन कैसे करें ? Swachh Bharat Mission Phase 2 Online Apply process |
योजना का क्रियान्वयन | भारत सरकार द्वारा |
सम्बंधित विभाग | पेयजल और स्वच्छता विभाग |
शौचालय योजना के लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक |
योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि | 12,000 हजार रुपए |
स्वच्छ भारत मिशन प्रथम चरण वर्ष | 2014 से 2019 |
स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय चरण वर्ष | 2020 -21 से 2024 -25 |
Swachh Bharat Mission Phase 2 में sauchalay yojana हेतु आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Swachh Bharat Mission (Grameen) ऑफिसियल वेबसाइट | swachhbharatmission.gov.in |
साल | 2022 |
स्वच्छ भारत मिशन -ग्रामीण शौचालय रिपोर्ट (SBM-G Toilet Report)
Toilet Built (in Lakh) since 2nd Oct 2014 | 1101.62 लाख |
Toilet Built in 2021-22 | 7,20,939 |
No. of ODF Gram Panchayats Self-Declared | 2,62,789 |
% Increase in HHs with Toilet since 2nd Oct 2014 | 61.24 |
No. of ODF Districts Self-Declared | 711 |
No. of ODF Villages Self-Declared | 6,00,894 |
शौचालय योजना के तहत पात्रता
- इस योजना में वही लोग पात्र होंगे जिनके पास पहले से शौचालय {Latrine} न हो।
- ऐसे सभी लोग जो गरीबी रेखा से नीचे हों।
- इस तरह की किसी अन्य योजना का लाभ लेने पर आप इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
- आवेदनकर्ता को भारत का निवासी होना चाहिए।
- जरुरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।
sauchalay yojana online Apply Grameen Registration
- शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले Swachh Bharat Mission -grameen की ऑफिसियल वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको citizen corner पर क्लिक करना है क्लिक करते ही इसके नीचे आपको Application form for IHHL का लिंक दिखाई देगा इसपर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर आपके सामने citizen registration का फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
- यहाँ से आपको citizen registration लिंक पर क्लिक करना है।
- नए पेज पर अब पंजीकरण (registration form) खुल जायेगा। यहाँ आपको पूछी गयी डिटेल्स जैसे – login id के तौर पर mobile number ,नाम ,लिंग ,पता ,राज्य और कॅप्टचा कोड को भरना है।
- और अंत में जानकारी भर लेने के submit बटन पर क्लिक करना है।
- सबमिट करते ही आपके स्क्रीन पर पोर्टल पर आपके पंजीकरण के सफल होने का मैसेज आ जायेगा।
शौचालय योजना ₹12000 आवेदन प्रक्रिया (Latrine application)
sauchalay yojana का लाभ लेने के लिए जैसे ही आप अपना पंजीकरण पोर्टल पर कर लेते हैं इसके बाद आप पोर्टल पर लॉगिन कर शौचालय योजना के तहत ₹12000 का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
- शौचालय योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन -ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in पर विजिट करना है।
- यदि आप पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं तो वेबसाइट के होम पेज पर citizen corner पर Application form for IHHL के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आपको अपना अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर और पासवर्ड ,कैप्चा कोड डालकर sign in बटन पर क्लिक करना है
- अगले पेज पर आपको पासवर्ड चेंज करने का विकल्प मिलेगा यहाँ से आप अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
- पासवर्ड चेंज कर लेने के बाद आपका लॉगिन प्रोसेस पूरा हो जायेगा अब आपको HOME के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने शौचालय योजना ₹12000 आवेदन हेतु Application का डेशबोर्ड खुल कर आ जायेगा। यहाँ से आपको new application पर क्लिक करना है।
- अब नए पेज पर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा। जो इस प्रकार से होगा –
- यहाँ आपको पूछी गयी जानकारियों को सही से भरना होगा।
- सभी सेक्शन को भर लेने के बाद अंत में आपको APPLY के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से आप आसानी से sauchalay yojana में online आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) फेज 2 शौचालय योजना आवेदन ऑनलाइन
- शहरी क्षेत्र के लोग यदि शौचालय योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें swachhbharaturban.gov.in/ihhl पर विजिट करना होगा। लिंक से आप सीधे वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
- वेबसाइट पर आपको applicant login सेक्शन में जाकर न्यू एप्लिकेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा पूछी गयी जानकारी भरें और register बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपना लोग इन Id प्राप्त कर लेंगे। जो की आपको आपके ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर मिल जायेगा।
- अब वेबसाइट पर अपना Login Id और Password डालकर लॉगिन करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपको Swachh Bharat Mission Toilet Application Form दिखाई देगा जानकारियों को भरें और अंत में apply बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका आवेदन पूरा हो जायेगा आपको आपके स्क्रीन पर Acknowledgement स्लिप का नंबर प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
Important Links –
एसबीएम (जी) फेज 2 दिशानिर्देश के लिए यहाँ क्लिक करें –Guidelines Hindi.pdf |
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ऑफिसियल वेबसाइट – swachhbharatmission.gov.in |
Swachh Bharat Mission Phase 2 citizen registration (पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें ) –sbm.gov.in |
SBM Phase 2 Online Apply से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-
स्वच्छ भारत मिशन को प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किया गया है इस मिशन के माध्यम से देश के सभी राज्यों के शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच से मुक्ति के लिए शौचालय योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
शौचालय योजना में आवेदन के लिए आपको स्वच्छ भारत मिशन -ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in पर विजिट करना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक ऊपर आर्टिकल में दिया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 को ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच को पूरी तरीके से ख़त्म करने के लिए शुरू किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण के लिए पात्र आवेदकों को शौचालय योजना के तहत 12000 का आर्थिक लाभ उनके बैंक अकाउंट में उपलब्ध कराया जायेगा।
SBM के सेकंड फेज की शुरुआत वर्ष 2020 -21 से हुयी है जो की 2024 -25 तक चलेगा।
Swachh Bharat Mission (Grameen) का पहला चरण 2 October 2014 से शुरू हुआ जो 2019 तक चला।
Swachh Bharat Mission (Grameen) Phase 2 sauchalay yojana के तहत 12000 रुपए की धनराशि दी जाएगी।
एसबीएम रूरल फेज 2 के किर्यान्वयन के लिए 1,40,881 करोड़ रुपए व्यय किये जा रहे हैं।
SBM-G पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से सम्बन्धित है।