शौचालय योजना ₹12000 आवेदन – sauchalay yojana online | Swachh Bharat Mission Phase 2 Online Apply

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा देश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय योजना चलायी जा रही है। Swachh Bharat abhiyaan के माध्यम से नागरिकों को सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन फेज -2 शौचालय योजना को हाल ही में शुरू किया गया है। आवेदन के लिए आपको स्वच्छ भारत मिशन शौचालय पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

शौचालय योजना ₹12000 आवेदन - sauchalay yojana online | Swachh Bharat Mission Phase 2 Online Apply
sauchalay yojana online

आप लेख के माध्यम से आवेदन सम्बंधित जानकरी प्राप्त कर सकते हैं। सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

swachh bharat abhiyan 12,000 शौचालय योजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

साल 2014 से साल 2019 तक स्वच्छ भारत मिशन के पहले चरण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच की प्रथा को ख़त्म करने का काफी प्रयास किया गया था।

भारत सरकार द्वारा अब स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे फेज को शुरू किया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीण।/शहरी इलाकों में शौच मुक्त स्थिति को बनाये रखने तथा शौचालय के नियमित उपयोग हेतु नागरिकों को शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इसे भी जानें : जिन नागरिकों ने shauchalay yojana के लिए आवेदन किया है, वह ऑनलाइन माध्यम से अपने नाम की लिस्ट देख सकते है। सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Key Points of Swachh Bharat Mission

योजना का नामSwachh Bharat Mission Phase 2
आर्टिकल का नामशौचालय योजना ₹12000 आवेदन
लाभार्थीदेश का नागरिक
वित्तीय सहायता की राशि12,000 रुपए
ऑफिसियल वेबसाइटswachhbharatmission.gov.in
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
साल2023

pradhan mantri sochalay yojana online apply process

  • शौचालय पोर्टल में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट की आधिकारिक वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in पर विजिट करना है।
  • यदि आप पोर्टल पर रजिस्टर हैं,तो वेबसाइट के होम पेज पर ‘citizen corner’ पर ‘Application form for IHHL’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर और पासवर्ड ,कैप्चा कोड डालें और ‘sign in’ पर क्लिक करें।
  • अब आपको लॉगिन प्रोसेस को पूरा करना है।
  • लॉगिन के बाद आपको ‘new application’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • शौचालय योजना
  • अब नए पेज पर आपके सामने ‘IHHL application form’ खुल कर आ जायेगा। जो इस प्रकार से होगा –application form sbm phase 2
  • यहाँ आपको पूछी गयी जानकारियों को सही से भरना होगा।
  • सभी सेक्शन को भर लेने के बाद अंत में आपको ‘APPLY’ के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आप आसानी से शौचालय ऑनलाइन ग्रामीण के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन टॉयलेट योजना के तहत पात्रता 

  • इस योजना में वही लोग पात्र होंगे जिनके पास पहले से शौचालय {Latrine} न हो।
  • ऐसे सभी लोग जो गरीबी रेखा से नीचे हों।
  • इस तरह की किसी अन्य योजना का लाभ लेने पर आप इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदनकर्ता को भारत का निवासी होना चाहिए।
  • जरुरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट के तहत ODF Plus villages

Total districtstotal villagestotal ODF Plus villages
740591760+1,628
3,87,053
aspiring
+899
2,61,539
rising
+15
46,681
model
+714
78,833

SBM Phase 2 Online Apply से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

एसबीएम के दूसरे चरण को कब से शुरू किया गया है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

SBM के सेकंड फेज की शुरुआत वर्ष 2020 -21 से हुयी है जो की 2024 -25 तक चलेगा।

ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के पहले चरण को कब शुरू किया गया था ?

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का पहला चरण 2 October 2014 से शुरू हुआ जो 2019 तक चला।

शौचालय योजना के माध्यम से कितने रुपए की धनराशि दी जाएगी ?

Phase 2 sauchalay yojana के तहत 12000 रुपए की धनराशि दी जाएगी।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण 2 के किर्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा कितना व्यय किया जा रहा है ?

एसबीएम रूरल फेज 2 के किर्यान्वयन के लिए 1,40,881 करोड़ रुपए व्यय किये जा रहे हैं।

SBM-G (स्वच्छ भारत मिशन -ग्रामीण) चरण 2 से सम्बंधित विभाग कौनसा है ?

SBM-G पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से सम्बन्धित है।

Leave a Comment