Padho Pardesh Yojana: पढ़ो परदेश योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

केंद्र सरकार की कई योजनाएं गरीब परिवार के बच्चों को ध्यान में रखते हुए चलायी जा रही हैं। जैसे की हम सभी जानते हैं की गरीब परिवार या मध्य वर्ग के परिवार के बच्चों को आर्थिक स्थिति के अनुसार अपनी आगे की पढ़ाई हेतु कई समस्या का सामना करन पड़ जाता है। केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं में से एक Padho Pardesh Yojana भी इन्हीं योजनाओं में से एक है।

पढ़ो परदेश योजना ऐसे सभी बच्चों को लाभ प्रदान करती है जो आगे की शिक्षा हेतु विदेश में जाना चाहते हैं। साल 2013 -14 में Padho Pardesh Yojana को शुरू किया गया था। क्या आपके बच्चे भी विदेश जाकर शिक्षा हासिल करना चाहते हैं।

तो आपके लिए इस योजना को समझना आवश्यक होगा। पढ़ो परदेश योजना में यदि आप पात्र हैं तो आप Padho Pardesh Yojana में Online Apply कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से।

Padho Pardesh Yojana: पढ़ो परदेश योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Padho Pardesh Yojana: पढ़ो परदेश योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

पढ़ो परदेश योजना क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

साल 2013-2014 में पढ़ो प्रदेश योजना की शुरुआत की गयी थी। उस समय इस योजना की शुरुआत कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी जी द्वारा की गयी थी। Padho Pardesh Yojana को भारत सरकार के ministry of minor affairs के अंतर्गत शुरू किया गया था।

इस स्कीम में भारत के सभी पात्र छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिना ब्याज के ऋण प्रदान किया जायेगा। विदेश जाने के लिए विद्यार्थियों को सरकार द्वारा योजना के माध्यम से आवेदन करने पर आर्थिक सहायता दी जाएगी। और सभी पात्र विद्यार्थियों को पढ़ो परदेश योजना के अंतर्गत प्राप्त ऋण पर सब्सिडी भी दी जाएगी।

आर्टिकल का नामपढ़ो परदेश योजना
योजना से सम्बंधित विभागअल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार
(ministry of minority affairs)
योजना का उद्देश्यअल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को
विदेश में उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
योजना श्रेणीकेंद्र स्तर योजना
योजना शुरुआत वर्ष2013 -14
लाभार्थीदेश के सभी अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र
लाभपरदेश में उच्च शिक्षा हेतु छात्रों को ऋण प्रदान करना
और उस ऋण पर सब्सिडी देना

पढ़ो परदेश योजना के लाभ और विशेषताएं

सभी पात्र छात्रों को पढ़ो परदेश योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ दिए जायेंगे –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • अब सभी पात्र छात्र जो आर्थिक स्थिति के कारण अपने विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना त्याग चुके थे अब वह आसानी से पढ़ो परदेश योजना के अंतर्गत आवेदन कर उच्च शिक्षा परदेश में प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर सभी पात्र विद्यार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इस ऋण से विद्यार्थी बिना किसी आर्थिक तंगी के अपनी शिक्षा विदेश जाकर ले सकेंगे।
  • सरकार Padho Pardesh Yojana के द्वारा दिए जाने वाले ऋण पर सभी पात्र लाभार्थियों को अनुदान भी प्रदान करेगी।
  • इस योजना में जिन भी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार ऋण प्रदान करेगी उस सभी छात्रों को इस ऋण को चुकाने के लिए तब तक परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी जबतक की वह अपनी शिक्षा पूरी न कर लें। इसके बाद सरकार उस विद्यार्थी को ऋण चुकाने हेतु पर्याप्त समय प्रदान करेगी।
  • पढ़ो परदेश स्कीम में लाभ लेने वाले छात्रों को उसकी डिग्री प्राप्त होने तक ऋण पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Padho Pardesh Yojana के पात्रता

  • विद्यार्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • इसी प्रकार की अन्य योजना का लाभ विद्यार्थी नहीं ले रहा हो यदि ऐसा है तो विद्यार्थी इस योजना हेतु पात्र नहीं माने जायेंगे।
  • आवेदक विद्यार्थी वर्ग को योजना के अंतर्गत Phil, Ph.d, MBA, PG Diploma आदि की श्रेणी के कोर्स के लिए लिए गए ऋण पर सब्सिडी दी जाएगी।
  • देश के सभी जाती, धर्म या लिंग के विद्यार्थी इस योजना में आवेदन कर सकते है।
  • छात्रों को विदेश में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना होगा।
  • इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा नॉमिनेट किये गए बैंकों द्वारा ही ऋण लिए जाने पर ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • पढ़ो परदेश योजना गरीब परिवारों के लिए है इसमें ऐसे विद्यार्थी अप्लाई कर सकते है जिनकी परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक नहीं हो।
  • अल्पसंख्यक छात्र केवल 20 लाख तक के लिए गए ऋण पर सब्सिडी ले सकेंगे।
  • विद्यार्थी जो भी योजना का लाभ लेने कहते हैं उन्हें किसी अच्छे मान्यता प्राप्त कॉलेज से अपनी शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • आय प्रमाण पत्र
  • अल्पसंख्यक प्रमाण पात्र
  • एडमिशन और कोर्स से सम्बंधित पेपर्स
  • बैंक खाते का विवरण

पढ़ो परदेश योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी इस पढ़ो परदेश योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सरकारी बैंक में जाकर आवेदन फॉर्म मांगना होगा। इस फॉर्म में विद्यार्थियों को सभी जानकारियों को सही से भरना होगा और जरुरी दस्तावेजों को इसके साथ अटैच करना होगा।

सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करना है। इस फॉर्म को मिनिस्ट्री ऑफ़ वेलफेयर में भेजा जाएगा। जहाँ विद्यार्थी के इस योजना में पात्र होने या न होने से सम्बंधित जांच की जाएगी। इसके बाद ही विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकेंगे। यह योजना नामित बैंक और Ministry of Minority Affairs के बीच समझौता ज्ञापन के नुसार लागू की जा रही है।

योजना के तहत ॠण प्राप्त करने हेतु मान्यता प्राप्त बैंक

  • कोपरेटिव बैंक (Co-oprative bank)
  • भारतीय बैंक एसोसिएशन (IBA) 
  • प्राइवेट बैंक (Private bank)
  • पब्लिक सेक्टर बैंक (Public Sector Bank) आदि जो भारतीय बैंक एसोसिएशन से जुड़े हों।

पढ़ो परदेश योजना के तहत ऋण के नियम

  • ऐसे सभी पात्र छात्र जो विदेश में जाकर अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वह इस पढ़ो परदेश योजना के तहत केवल 20 लाख रूपए तक के ऋण ले सकते हैं।
  • पात्र लाभार्थी छात्रों के कोर्स समाप्त होने के पश्चात् 1 साल और 6 महीने के टाइम पीरियड में ऋण जमा न करने की छूट होगी। लेकिन इस अवधि के बाद छात्रों को लिए गए ऋण को बैंक को चुकाना अनिवार्य होगा।

important links –

PADHO PARDESH – SCHEME OF INTEREST SUBSIDY ON
EDUCATIONAL LOANS FOR OVERSEAS STUDIES FOR THE
STUDENTS BELONGING TO THE MINORITY COMMUNITIES PDF
यहाँ क्लिक करें
पढ़ो परदेश योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु (केनरा बैंक लॉगिन)यहाँ क्लिक करें
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

पढ़ो परदेश योजना से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

पढ़ो परदेश योजना को किस वर्ष शुरू किया गया था ?

केंद्र सरकार द्वारा पढ़ो परदेश योजना को वित्त वर्ष 2013-2014 में शुरू किया गया था।

Padho Pardesh Yojana का लाभ किन्हें मिलेगा ?

Padho Pardesh Yojana का लाभ देश के सभी पात्र विद्यार्थियों को दिया जायेगा। ऐसे छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें विदेश में उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

कौन कौन पढ़ो परदेश योजना में आवेदन कर सकते हैं ?

Padho Pardesh Yojana के लिए देश के सभी अल्पसंख्यक वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

यह भी जानें –

Leave a Comment