सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखे ? Nagar Nigam Ko Shikayat Patra Kaise Likhe

यदि आप भी अपने आस -पास मोहल्ले में गन्दगी, कूड़े, नालियों के गंदे पानी के भराव या जमाव या अन्य सफाई से जुडी समस्या से परेशान हैं तो आप इसके लिए नगर निगम को शिकायत पत्र लिख सकते हैं और अपनी समस्या को उन तक पहुंचा सकते हैं। यदि आप Nagar Nigam Ko Shikayat Patra Kaise Likhe यह नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं।

सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखे ? Nagar Nigam Ko Shikayat Patra Kaise Likhe
Nagar Nigam Ko Shikayat Patra Kaise Likhe

आप घर बैठे नगर -निगम को शिकायत पत्र लिख सकते हैं और अपनी समस्या का निदान जल्द से जल्द पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं Nagar Nigam Ko Shikayat Patra Kaise Likhe in hindi के बारे में विस्तार से।

Nagar Nigam Ko Shikayat Patra Kaise likhe

यदि आप भी अपने आस-पास की गन्दगी जैसे नालियों का भराव, कूड़ा- करकट आदि से परेशान हैं तो आप इसके लिए नगर निगम अधिकारी को अपनी शिकायत लिख सकते हैं। जिससे आप सभी कारणों से निजात पा सकते है आपको सफाई के लिए नगर निगम के अधिकारी को शिकायत पत्र लिखते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होगा –

  • किसी भी पत्र को लिखते समय आपको उस अधिकारी को सम्बोधित करना होता है जिसे आप पत्र लिख रहे हैं।
  • इसके बाद आपको अपने पत्र लिखने के कारण यानी विषय को मेंशन करना होता है।
  • अपने पत्र को लिखने के कारण को विस्तार से समझने के प्रयास करें भाषा को सरल रखें। अनावश्यक शब्दों का प्रयोग करने से बचें।
  • अधिकारी से समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना करें भाषा में विन्रमता होनी चाहिए। अंत में धन्यवाद प्रकट करें।
  • पत्र के अंत में आपको एप्लीकेशन लिखने वाले दिन की डेट /दिनांक, अपना नाम तथा मोबाइल नंबर डालना है।

मोहल्ले की सफ़ाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र (Mohalle ki Safai ke Liye Patra)

सेवा में,
श्रीमान नगर प्रबंधक
नगर निगम, हरिद्वार उत्तराखंड (यहाँ अपना पता डालें)

विषय:– मोहल्ले में सफाई के संबंध में शिकायत पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम …… (अपना पूरा नाम यहाँ डालें) है। मैं नगर निगम वार्ड नंबर (यहाँ अपने वार्ड संख्या डालें) का रहने वाला हूँ। महोदय मैं आपको अपनी समस्या से अवगत करवाना चाहता हूँ की मेरे मोहल्ले में काफी समय से हर गली और मुख्य सड़क पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है इसके कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना मोहल्ले के निवासियों सहित यहाँ से गुजरने वाले लोगों को करना पड़ रहा है। इस गन्दगी के कारण यहाँ बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

अतः महोदय आपसे मेरा नम्र निवेदन है कि आप इस समस्या की और ध्यान दें और मेरे मोहल्ले की सफाई करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी
नाम:-  ……..(अपना नाम लिखें)
मोबाइल नंबर :- …………(अपना मोबाइल नंबर यहाँ लिखें )
हस्ताक्षर :- ………..(अपने हस्ताक्षर करें)

यह भी जानें – प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे – कैसे संपर्क करे

जल भराव की समस्या के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आप अपने मोहल्ले में जलभराव की समस्या से परेशान हैं तो आप इसके लिए नगर निगम को शिकायत पत्र लिख सकते हैं। आप जल भराव की समस्या के लिए नगर निगम अधिकारी को शिकायत पत्र कुछ इस प्रकार लिख सकेंगे –

सेवा में,
श्रीमान नगर प्रबंधक
नगर निगम, वाराणसी (यहाँ अपना पता डालें)

विषय :- मोहल्ले में जल भराव की समस्या के लिए नगर निगम अधिकारी को शिकायत पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम …….. (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं नगर निगम वार्ड संख्या …….. (यहाँ पर अपने वार्ड नंबर लिखें) का निवासी हूँ। महोदय में आपको अवगत कराना चाहूंगा कि में जिस मोहल्ले में रहता हूँ वहां की लगभग सभी नालियां भर चुकी हैं। नालियों की इस तरह से जल भराव से आम जन को सड़कों में चलना मुश्किल हो चुका है। इसके कारण सड़कों और गलियों में गन्दगी हो रही है। जन भराव से कई प्रकार की बिमारियों के होने की भी आशंका है।

अतः महोदय मेरा आपसे नम्र निवेदन है की आप जल से जल्द इस औरअपना ध्यान दें और मेरे मोहल्ले में जल भराव की इस समस्या से निजात दिलाने हेतु सफाई कर्मचारियों को को सफाई के कार्य के लिए जल्द से जल्द भेजने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!     

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  ……..(अपना नाम लिखें)
मोबाइल नंबर :-.(अपना मोबाइल नंबर यहाँ लिखें )
हस्ताक्षर :- ………..(अपने हस्ताक्षर करें)

नोट- आप ऑनलाइन भी अपने शहर के नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

सफाई के लिए नगर निगम को पत्र कैसे लिखे से सम्बंधित प्रश्नोत्तर –

सफाई के लिए नगर निगम के अंतर्गत शिकायत पत्र किसे लिखते हैं?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

किसी भी शहर की सफाई की व्यवस्था को बनाये रखने का कार्य नगर -निगम का होता है। सभी शहरों में नगर निगम द्वारा सफाई की व्यस्था की जाती है। नगर निगम का संचालक मेयर या महापौर कहलाता है। शिकायत पत्र हेतु आप महापौर, मेयर, नगर आयुक्त या कार्यपालक अधिकारी या नगर प्रबंधक को पत्र लिख सकते हैं।

नगर निगम को शिकायत पत्र किन -किन कारणों से लिखा जाता है?

नगर निगम को शिकायत पत्र इन कारणों से लिखा जाता है -शहर में फैली हुई गन्दगी को दूर करने, साफ़ सफाई की व्यवस्था हेतु, गंदे नाले की सफाई के लिए, जल भराव की समस्या के निवारण के लिए, मोहल्ले की सड़क या नाली की मरम्मत के लिए, सफाई कर्मचारियों के द्वारा समय पर सफाई ने करने पर, कूड़े का ढेर या गन्दगी को साफ़ न करें पर आदि कारणों से लिखा जाता है।

Leave a Comment