मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2022– राजस्थान सरकार के माध्यम से इस योजना की शुरुआत की गयी है। यह योजना राज्य स्तर में उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक रूप से पानी की सुविधा को पूरा कराया जायेगा ,जहाँ पानी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। सरकार की इस स्कीम के अंतर्गत अकाल के समय में पानी के प्रभाव से उत्पन्न हुई समस्याओं का निवारण किया जायेगा। इस योजना के कार्यान्वयन हेतु विभागों के विभिन्न समन्वय और राजस्थान के प्रथम बजट को भी उपलब्ध कराया जा रहा है। MukhyaMantri Jal Swawalamban Abhiyan Yojana 27 जनवरी 2016 को झालावाड़ जिले में गांव गर्दनखेड़ी से आरंभ किया गया। राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किये इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 3 हजार प्राथमिकता वाले और 3 वर्ष तक 6 हजार गांव को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2022: लॉगिन प्रक्रिया, उद्देश्य, विशेषता, ग्रीवेंस स्टेटस से जुड़ी जानकारी को विस्तार रूप में साझा करने जा रहे है। अतः योजना से जुड़े सभी लाभ प्राप्त करने हेतु आप हमारे इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना अभियान का दायरा
MukhyaMantri Jal Swawalamban Abhiyan Yojana– राजस्थान के गावों को सूखे से बचाने के लिए वाटरशेड कर राज्य के विभागों और गैर सरकारी संगठनों, कॉरपोरेट social responsibility (CSR) पब्लिक पार्टीसिपेशन, एनआरवी क्लब non-resident rural club आदि के अंतर्गत उपलब्ध धनराशि से जल संचयन एवं संरक्षण कार्यो को क्रियान्वित किया जायेगा। साथ ही पानी के स्थाई समाधान हेतु इस बजट का इस्तेमाल किया जायेगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना अभियान के माध्यम से प्रथम वर्ष के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर लगभग 3 हजार गांवों की पहचान की जाएगी ,और आने वाले 3 वर्षों में लगभग 6 हजार गांवों को प्रत्येक वर्ष योजना में शामिल किया जायेगा। जिसके तहत 21 हजार गांवों को लाभांवित किया जायेगा और उन्हें पानी हेतु आत्मनिर्भर बनाकर परमानेंट रूप में नागरिकों के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। इसी के साथ शेष ग्रामीण क्षेत्रों को चरबद्ध तरीके से प्राथमिकता सूची के अनुसार कार्यों को क्रियान्वित किया जायेगा।
Mukhyamantri Jal Swavlamban Yojana 2022
योजना का नाम | मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना |
योजना शुरू की गयी | राजस्थान सरकार |
योजना आरंभ तिथि | 27 जनवरी 2016 |
राज्य | राजस्थान |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
वर्ष | 2022 |
उद्देश्य | जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
विद्या संबल योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के चरण
राजस्थान सरकार के माध्यम से इस योजना का लाभ ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए अभी तक योजना के चार चरण संचालित किये गए है। आप नीचे दी गयी जानकारी के आधार पर देख सकते है की चरणों के अनुसार कितने ग्रामीण क्षेत्रों को इसका लाभ पहुंचाया गया। इस योजना के आधार पर राजस्थान सरकार के माध्यम से राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परिवारों तक पर्याप्त मात्रा में पेयजल योग्य पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
स्टेज 1– पहले चरण में इस अभियान के अंतर्गत चयनित गांवों में तालाब ,टैंको ,नई टंकियों आदि का निर्माण किया गया ताकि परम्परिक जल सरंक्षण किया जा सके। प्रथम चरण के तहत राज्य के 295 पंचायत समितियों के 3529 गांवों का चयन किया गया जिसमें से 95192 कार्य पुरे किये गए।
स्टेज 2– 9 दिसंबर 2016 को इस अभियान के दूसरे चरण का आरंभ किया गया। इस अभियान में राज्य के 6 शहरों को भी शामिल किया गया। दूसरे चरण के अभियान में 4213 गांव में लगभग 130393 जल संरक्षण कार्य पूरे किए गए।
स्टेज 3– तीसरे चरण में राज्य में 148 लाख पौधे लगाए गए। इस तीसरे चरण के दौरान 4314 गांवों में 156152 जन संरक्षण कार्य पूर्ण किये गए। कुलमिलाकर सभी चरणों के अंतर्गत अभी तक 12056 गांवों में 381737 कार्यो को पूरा किया गया है।
स्टेज 4– चौथे चरण के तहत 3963 गांवों के 1.80 लाख कार्य चिन्हित किए गए यह अभियान 3 अक्टूबर 2018 को आरंभ किया गया।
संस्थागत व्यवस्था (Institutional Arrangements)
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के अंतर्गत पानी की व्यवस्था हेतु नीचे दिए गए निम्न समूह एवं समितियों के माध्यम से संस्थागत व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी।
- राज्य ग्रामीण जल संरक्षण मिशन
- राज्य स्तरीय निर्देशन समिति
- राज्य स्तरीय कार्य समूह
- जिला स्तरीय निगरानी समिति
- जिला स्तरीय समिति
- प्रखंड स्तरीय समिति
- कार्य योजना तैयार करेगी ग्राम स्तरीय समिति
Mukhya Mantri Jal Swawalamban Abhiyan के उद्देश्य
- मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं हितग्राहियों को प्रेरित कर जनभागीदारी से कार्यों का क्रियान्वयन किया जायेगा।
- विभिन्न विभागों की योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जल सरंक्षण और जल संचयन संबंधी गतिविधियों का मौजूदा दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाएगी।
- Mukhya Mantri Jal Swawalamban Abhiyan के तहत ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों को पानी के संबंध में आत्मनिर्भर बनाकर पेयजल का स्थाई समाधान किया जायेगा।
- सिंचित क्षेत्र को जल संचयन एवं संरक्षण के माध्यम से बढ़ावा दिया जायेगा।
- ग्राम सभा में ग्राम स्तर पर पेयजल ,सिंचाई पशुधन एवं अन्य व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए जल के उपयोग का निर्धारण किया जायेगा।
- साथ ही विभिन्न संसाधनों से उपलब्ध जल को ध्यान में रखते हुए जल बजट तैयार कर उसी प्रकार से कार्यो की पहचान की जाएगी ,एवं निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
- उपलब्ध जल संचयन संरचनाओं का उचित उपयोग ,जलग्रहण के उपचार ,गैर कार्यात्मक जल संचयन स्टक्चर का अपग्रेड और नए पानी के निर्माण के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध जल निकास नालियां (वर्षा जल, भूजल, भूमिगत जल और मिट्टी की नमी में) का संचयन कटाई संरचनाएं।
- नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट के लिए एक यूनिट के रूप में वाटरशेड,क्लस्टर,इंडेक्स रखते हुए वन, भूमि, जल और जीव-जंतुओं का विकास किया जायेगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के अंतर्गत गांवों की प्राथमिकता सूची तैयार करना
राजस्थान राज्य के सभी नागरिकों तक पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए सरकार के माध्यम से गांवों की प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी। यह प्राथमिकता सूची कुछ इस तरह से तैयार की जाएगी।
- ऐसे गांव जहा IWMP अन्य वाटरशेड प्रोजेक्ट जैसे “Four Water Concept” आदि स्वीकृत है।
- ऐसे गांव जहाँ पीने योग्य पानी की मात्रा उपलब्ध नहीं एवं फ्लोराइड की मात्रा अधिक है।
- जिन गांवों में पिछले पांच वर्षो की अवधि में टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की गयी हो।
- ऐसे गांव जिन्हे पिछले 5 वर्षो के दौरान पानी की कमी के लिए अकाल घोषित किया गया हो।
- वह सभी गांव जो 70 प्रतिशत भूमि वर्षा पर निर्भर है।
- ऐसे गांव जो वन विभाग में गांव क्लस्टर के तहत शामिल है।
- वह सभी गाँव भी मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना में प्राथमिकता सूची के लिए शामिल है जो मुख्यमंत्री ,विधायक ,सांसद एवं अन्य तरह की योजनाओ के अंतर्गत आदर्श गांव की लिस्ट में शामिल है।
- साथ ही योजना के अंतर्गत भाग लेने वाले इच्छुक गांव भी इसमें शामिल किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2022 लॉगिन प्रक्रिया
Mukhya Mantri Jal Swawalamban Yojana के अंतर्गत लॉगिन करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के अंतर्गत लॉगिन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज में SSO Login के विकल्प में क्लिक करें।
- अब अगले पेज में SSO पोर्टल में यूजर नेम पासवर्ड दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करें।
- यदि आप एसएसओ पोर्टल में पंजीकृत नहीं है तो रजिस्ट्रेशन के विकल्प में क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद लॉगिन प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
कैश डोनर डिटेल्स ऐसे चेक करें
- मुख्यमंत्री जल स्वावलमबन योजना के अंतर्गत नगद दाता विवरण की जानकारी चेक करने के लिए mjsa.water.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में Menu सेक्शन में जाएँ।
- इस सेक्शन में आपको cash donor details के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- अगले पेज में Cash Donor Details हेतु फेस सेलेक्ट करें ,इसके बाद सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करें।
इस तरह से कैश डोनर डिटेल्स विवरण चेक करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
परियोजना कवरेज रिपोर्ट ऐसे चेक करें
- प्रोजेक्ट कवरेज रिपोर्ट चेक करने के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में project coverage report के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अर्बन और रूलर के दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
- अपने क्षेत्र के आधार परदिए गए विकल्प में से किसी एक चुनाव करें।
- इसके बाद परियोजना रिपोर्ट देखने के लिए दी गयी जानकारी को दर्ज करें।
- जैसे सेल्क्ट फेस एवं डिस्ट्रिक्ट से संबंधी जानकारी
- सबहि विवरण भरने के बाद view के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस तरह से परियोजना कवरेज रिपोर्ट देखने से संबंधी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
Kind Donation Districtwise Details
- डोनेसन से संबंधी जिलावार विवरण चेक करने हेतु मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में मेन्यू से सेक्शन में Kind Donation District wise Details के ऑप्शन में क्लिक करें।
- नए पेज में Kind Donation District wise Details से संबंधी जानकारी प्रदर्शित होगी।
- इस तरह से डोनेशन से संबंधी जिलावार विवरण को चेक कर सकते है।
अभियान समग्र की स्थिति ऐसे चेक करें
- Campaign Overall Status चेक करने के लिए mjsa.water.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में मेन्यू वाले सेक्शन में Campaign Overall Status के विकल्प में क्लिक करें।
- इसके बाद Campaign Overall Status चेक करने के लिए रिपोर्ट टाइप और फेस सेलेक्ट करें।
- अब अभियान समग्र से संबंधी स्टेटस आपकी स्क्रीन में प्रदर्शित होगा।
- इस तरह से आप अभियान समग्र की स्थिति को चेक कर सकते है।
Work Progress Details (count and cost)
- योजना से संबंधी कार्य प्रगति विवरण चेक करने के लिए योजना से संबंधी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में मेन्यू सेक्शन में Work Progress Details (count and cost) के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब अगले पेज में कार्य प्रगति विवरण चेक करने हेतु फेस ,डिस्ट्रिक्ट ,ब्लॉक आदि सेलेक्ट करके view के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब कार्य प्रगति विवरण से संबंधी सभी जानकारी स्क्रीन में प्रदर्शित होगी।
- इस तरह से आप कार्य प्रगति विवरण चेक कर सकते है।
नियोजित गतिविधि ग्रामवार ऐसे चेक करें
- Activity Planned – Village Wise चेक करने के लिए mjsa.water.rajasthan.gov.in में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में menu सेक्शन में जाएँ।
- इस सेक्शन में Activity Planned – Village Wise के विकल्प में क्लिक करें।
- अब नियोजित गतिविधि ग्रामवार हेतु दी गयी जानकारी को दर्ज करें।
- जिसमें आपको फेस ,डिस्ट्रिक्ट ,ब्लॉक ,विलेज आदि जानकारी को दर्ज करके create report के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- इस तरह से Activity Planned से संबंधी सभी जानकारी स्क्रीन में मौजूद होगी।
- इस तरह से आप नियोजित गतिविधि ग्रामवार की प्रक्रिया को चेक कर सकते है।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2022 से संबंधित प्रश्न उत्तर
राजस्थान सरकार के माध्यम से 27 जनवरी 2016 को झालावाड़ जिले में गांव गर्दनखेड़ी से Mukhyamantri Jal Swavlamban Yojana को आरंभ किया गया।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना का लाभ राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए सरकार के माध्यम से इस योजना को चरणों के आधार पर राज्य में शुरू किया गया है जिसमें सभी ग्रामीण क्षेत्रों को पीने का शुद्ध पानी की व्यवस्था हेतु कवर किया जा रहा है।
राज्य के आमजन नागरिकों तक पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु राजस्थान सरकार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी।
यह योजना सभी राज्य के उन इलाकों तक स्थायी पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने में मदद करेगी जहाँ पीने लायक योग्य जल की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।
हमारे इस लेख में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना राजस्थान से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा किया गया है। यदि आपको योजना से संबंधी किसी तरह की कोई शिकायत है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर अपनी समस्याओं का हल प्राप्त कर सकते है।
संपर्क विवरण
- IT Building, Yojana Bhawan Premises, Tilak Marg, C-Scheme, Jaipur, Rajasthan India – 302005,
- Landline: 0141-2921351
- Email: umeshcj.doit@rajasthan.gov.in