MHADA Lottery 2023 : म्हाडा लॉटरी ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म, पात्रता, रिजल्ट और नए अपडेट्स

देश में गरीब नागरिकों को रहने के लिए भारत सरकार द्वारा आवास योजना को चलाया जा रहा है। इसी प्रकार से महाराष्ट्र हाऊसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा हाउसिंग स्कीम MHADA Lottery 2023 के तहत राज्य के नागरिकों या मिल वर्कर्स को आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी।

इसके द्वारा निराश्रितों,जरूरतमंद,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को किफायती दामों पर आवास उपलब्ध कराने हेतु आवेदन मांगे गए थे। महाराष्ट्र सरकार द्वारा ऐसी ही एक अन्य सिडको लॉटरी के तहत नागरिकों को घरों का आवंटन किया जाता है।

MHADA-Lottery -म्हाडा लॉटरी ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म
MHADA-Lottery online application form

राज्य के ऐसे सभी नागरिक जो इस स्कीम का लाभ लेने की इच्छा रखते हैं वह म्हाडा लॉटरी ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म को भरकर अपना आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

MHADA Lottery 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आप नीचे आर्टिकल में ले सकते हैं।

Table of Contents

MHADA Lottery 2023 क्या है ?

‘Maharashtra Housing and Area Development Authority’ जिसे आप सभी म्हाडा के नाम से भी जानते हैं।

यह देश में सबसे बड़े आवास प्राधिकरण की स्थिति प्राप्त कर चुका है। यह एक गैर लाभकारी संगठन है जोकि राज्य में किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेवार है।

यह विभिन्न प्रोजेक्ट्स जैसे चंद्रपुर ,सोलापुर ,धारावी के लिए एक विशेष प्लानिंग अथॉरिटी के रूप में कार्य कर रहा है।

MHADA प्राधिकरण मुंबई के लगभग 104 लेआउट के लिए अपनी भूमिका निभा रहा है। साथ ही साथ महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास प्राधिकरण म्हाडा द्वारा राज्य के विभिन्न PMAY प्रोजेक्ट्स के सञ्चालन में भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

म्हाडा लॉटरी रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखें ?

ऐसे सभी नागरिक जिन्होंने MHADA lottery के लिए अपना online रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, वह म्हाडा लॉटरी रिजल्ट को वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते हैं। –

स्टेप -1 MHADA की वेबसाइट पर विजिट करें -:

  • MHADA की official website mhada.gov.in पर विजिट करें।
  • होम पेज पर आपको मेनूबार में Lottery के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको लाटरी के नीचे Mill Workers Lottery 2023 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है। जहाँ आपको Click here to view Mill Workers Housing Lottery March, 2023 Mill Wise Results पर क्लिक करना है।
step -2 अपनी लोकेशन के अनुसार option चुनें
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपको 3 विकल्प देखने को मिलेंगे –
    1. 27-Bombay Dying Mill Winner & Wait List
    2. 28-Bombay Dying (Spring Mill) Winner & Wait List
    3. 52-Shriniwas Mill Winner & Wait List
  • आपको इन तीनों विकल्प में से अपनी लोकेशन के अनुसार किसी एक का चुनाव करना है।
  • जैसे ही आप उपरोक्त विकल्पों में से अपनी लोकेशन के अनुसार किसी एक option पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपको म्हाडा लॉटरी रिजल्ट मिल जाता है।
  • MHADA Lottery Result में आप priority number, application number, Applicant Name, Flat आदि को देख सकते हैं।
  • इस प्रकार आप कुछ ही स्टेप्स में आसानी से घर बैठे MHADA Lottery Result Online चेक कर सकेंगे।

MHADA Lottery new updates

म्हाडा कोंकण बोर्ड द्वारा 9000 घरों के लिए म्हाडा लॉटरी जारी की जाएगी। इस वर्ष पीएम आवास योजना के तहत लगभग 6500 घरों और बोर्ड के 2 हजार घरों इसके अतिरिक्त अन्य प्रोजेक्ट्स के 500 घरों /आवासों को इसमें शामिल किया गया है।

मिल मजदूरों को महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण के द्वारा मिल श्रमिक लॉटरी 2023 के अंतर्गत 1 BHK फ्लैट की सुविधा दी जाएगी।

श्रमिकों के लिए आवासीय सुविधा प्रदान करने हेतु बॉम्बे डाइंग मिल, वडाला में 750 फ्लैट , बॉम्बे डाइंग स्प्रिंग मिल कंपाउंड, वडाला में 2630 फ्लैट, लोअर परेल में श्रीनिवास मिल में 544 फ्लैट उपलब्ध कराये जायेंगे ।

MHADA housing scheme के तहत घरों /आवासों की कीमत

योजना के तहत राज्य के सभी नागरिकों को उनकी श्रेणी अनुसार आवास की सुविधा उचित मूल्यों में प्रदान की जाएगी। नीचे आपको MHADA आवास योजना के तहत श्रेणीवार आवास कीमतों को दर्शाया गया है –

वर्ग और श्रेणी flat /फ्लैट घरों की कीमत (residential house price)
(EWS) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 6320 लाख से कम
(low income group-LIG) निम्न आय वर्ग12620 लाख से 30 लाख रुपए
(middle income group-MIG) मध्य आय समूह 20135 लाख से 60 लाख रुपए
(HIG) High Income Group) उच्च आय वर्ग 194 60 लाख रुपए से 5.8 करोड़ रुपए

MH हाऊसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी फॉर्म 2023

MHADA Lottery scheme के माध्यम से राज्य में सभी जरूरतमंद बेघर नागरिकों को Online Application Form द्वारा आवेदन करने पर पात्रता मानदंडों के अनुसार आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा राज्य में 30 लाख से भी अधिक घरों का निर्माण किया जाना है। इसके तहत राज्य के निम्न ,मध्यम और उच्च आय वर्ग नागरिकों को उनकी आय के अनुसार आवासीय सुविधा प्रदान की जायेगी।

महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास प्राधिकरण (MHADA) का उद्देश्य

Maharastra state government द्वारा विभिन्न आय वर्ग के नागरिकों के लिए आवास योजना चलायी जा रही है। महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास प्राधिकरण- म्हाडा द्वारा निम्नलिखित उद्देश्यों को रखा गया है –

  • राज्य में गुणवत्ता और उचित मूल्यों के किफायती घरों /आवासों को नागरिकों को उपलब्ध कराना।
  • राज्य के विभिन्न आय वर्ग (income groups) के नागरिकों (citizens) को आवास उपलब्ध कराना।
  • लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना।
  • साल 2022 -23 तक सभी जरूरतमंद नागरिकों को आवास उपलब्ध कराना है।

म्हाडा लॉटरी हाउसिंग स्कीम के लिए जरुरी पात्रता

आपको म्हाडा हाउसिंग स्कीम का लाभ लेने के लिए नीचे दी गयी पात्रता शर्तों (Eligibility for MHADA Lottery Housing Scheme) को पूरा करना होगा –

  • केवल महाराष्ट्र राज्य के स्थायी निवासी ही MHADA LOTTERY SCHEME के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • यदि आप भी MHADA Lottery 2023 में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।
  • 25000 से 50,000 रुपये तक की मासिक आय वाले नागरिक LIG यानी निम्न आय श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • मध्य आय समूह (MIG) के अंतर्गत आने वाले राज्य के 50,000 से 75,000 रुपये तक की मासिक आय (monthly income) वाले आवेदक इस स्कीम के लिए पात्रता रखेंगे।
  • ऐसे आवेदक जिनकी मासिक आय 75,000 रुपये से अधिक है वह (HIG ) उच्च आय समूह के तहत आवासीय सुविधा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

MHADA आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

यदि आप भी महाराष्ट्र के Housing and Area Development Authority के तहत मिलने वाले आवास के लिए पात्रता रखते हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों को अपने साथ रखना होगा –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक विवरण
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • ईमेल आई.डी.

MHADA Lottery के प्रकार

  • म्हाडा हाउसिंग स्कीम कोंकण बोर्ड
  • पुणे बोर्ड म्हाडा लॉटरी स्कीम 2020
  • नासिक बोर्ड म्हाडा हाउसिंग स्कीम ड्रा
  • नागपुर बोर्ड म्हाडा हाउसिंग स्कीम ड्रा
  • मुंबई बोर्ड म्हाडा लॉटरी 2020
  • अमरावती बोर्ड म्हाडा हाउसिंग स्कीम
  • म्हाडा हाउसिंग स्कीम ड्रा फॉर औरंगाबाद बोर्ड

म्हाडा लॉटरी के लिए संशोधित आय श्रेणी

आप भी म्हाडा लॉटरी के तहत अपना आवास /घर पाने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए म्हाडा लॉटरी 2023 पारिवारिक मासिक आय सीमा पर एक नजर डालनी होगी। म्हाडा लॉटरी (MHADA Lottery) के लिए संशोधित आय श्रेणी इस प्रकार है –

श्रेणी/Categoryमुंबई, नागपुर, पुणे के नागरिकों के लिए आय स्लैब (वार्षिक आय/Annual Income)शेष महाराष्ट्र में आय स्लैब (वार्षिक आय/Annual Income)कॉर्पेट एरिया
EWS- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 6 लाख रुपये4.5 लाख रुपये30 वर्ग मीटर
LIG- निम्न आय वर्ग 9 लाख रुपये7.5 लाख रुपये60 वर्ग मीटर
MIG- मध्य आय वर्ग 12 लाख रुपये12 लाख रुपये160 वर्ग मीटर
HIG- उच्च आय समूह 12 लाख रुपये से अधिक12 लाख रुपये से अधिक200 वर्ग मीटर

म्हाडा लॉटरी 2023 पंजीकरण शुल्क श्रेणी अनुसार

आपको बता दें की म्हाडा लॉटरी (MHADA Lottery) के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आय के अनुसार पंजीकरण शुल्क लिया जाता है। mhada lottery 2023 registration fee Category Wise नीचे दिए गया है –

MHADA Lottery 2023 Category Registration Fee
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)5000 रुपये (और 560 रुपये – आवेदन शुल्क)
निम्न आय समूह (LIG)10,000 + 560 रुपए
मध्यम आय समूह (MIG)15,000 + 560 रुपये
उच्च आय समूह (HIG)20,000 + 560 रुपये

परियोजनाएं जो MHADA Lottery के तहत चलायी जा रही हैं –

वर्तमान में म्हाडा लॉटरी (MHADA Lottery) मुंबई परियोजनाएं निम्नलिखित स्थानों पर चलायी जा रही हैं: –

  • चांदीवली
  • शंकर नगर चेंबूर
  • शास्त्री नगर
  • पवई
  • अशोकवन

MHADA पता और संपर्क नंबर

आप नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर्स की सहायता से Maharashtra Housing and Area Development Authority MHADA housing scheme से सम्बंधित कोई शिकायत कर सकते हैं या MHADA Lottery 2023 से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

म्हाडा कार्यालय का पता MHADA, Grihanirman Bhavan Kalanagar, Bandra (E)
Mumbai 400051
Pune Help Centers address MHADA Pune, Grahanirman Bhavan, near Alankar Theatre Building, Agarkar Nagar, Pune, Maharashtra 411001
MHADA लाटरी सेल सेंटर नंबर 02269468100
पुणे हेल्प सेंटर्स फ़ोन नंबर 9834637538, 7972189767
MHADA फ़ोन नंबर 022-66405000
राज्य सरकार से जुडी जानकारी /सेवा /योजना हेतु मुख्यमंत्री टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 120 8040

Important Links

MHADA Housing Lottery System Mobile Application Download यहाँ क्लिक करें
Mumbai Board Housing Lottery Results 2023 यहाँ क्लिक करें

म्हाडा लॉटरी ऑनलाइन से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

MHADA Housing Scheme हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

म्हाडा आवास योजना की हेल्पलाइन नंबर 9869988000, 022-26592692, 022-26592693 है। आप इन नंबर पर कॉल कर योजना से सम्बंधित अन्य प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

हमे म्हाडा लॉटरी योजना के माध्यम से क्या लाभ दिया जायेगा ?

आप MHADA lottery scheme के माध्यम से सस्ते दामों पर अपना मकान खरीद सकते हैं।

MAHADA Lottery की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

MAHADA Lottery की आधिकारिक वेबसाइट mhada.gov.in है।

Leave a Comment

Join Telegram