सिडको लॉटरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | CIDCO Lottery, Price & Last Date

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा ऐसे सभी नागरिक जो पीएम आवास योजना के तहत लॉटरी के माध्यम से फ्लैट्स दिए जाते हैं,जो वंचित श्रेणी में आते हैं। सिडको लॉटरी के तहत मिलने वाले फ्लैट्स के लिए इच्छुक व्यक्ति को सिडको की आधिकारिक वेबसाइट Lottery.cidcoindia.com पर विजिट करना होगा। इसी प्रकार से म्हाडा लॉटरी के तहत राज्य के नागरिकों या मिल वर्कर्स को आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी।सिडको लॉटरी का उद्देश्य इसका टॉउन प्लानिंग और उसका विकास करना है। सिडको द्वारा कई प्रमुख परियोजनाओं को चलाया गया है।

सिडको लॉटरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
cidco Lottery Online Registration

आज के लेख में हम आपको सिडको लॉटरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? और CIDCO Lottery, Price & Last Date क्या है से सम्बंधित सभी जानकारी देंगे।

सिडको लॉटरी क्या है ?

आपको बता दें की CIDCO को साल 1970 में स्थापित किया गया था। सिडको का कार्य ग्रेटर मुंबई में बढ़ रही आबादी को आवास और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए नवी मुंबई में बसने हेतु आकर्षित करना है। CIDCO जिसका पूरा नाम City and Industrial Development Corporation है। इसका कार्य टॉउन प्लानिंग करना और उसका विकास करना है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सिडको द्वारा कई प्रमुख परियोजनाओं को चलाया गया है। CIDCO lottery द्वारा हर साल इच्छुक आवेदकों को किफायती कीमतों पर आवास /फ्लैट्स उपलब्ध कराये जाते हैं।

CIDCO Housing Lottery LIG ,MIG,EWS Categories में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत घरों या फ्लैट्स का आवंटन करती है। यदि आप भी CIDCO lottery में आवेदन के इच्छुक हैं तो आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

सिडको लॉटरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले सिडको महाराष्ट्र की ऑफिसियल वेबसाइट lottery.cidcoindia.com जाना होगा। 
  • CIDCO की Official Website पर जाने के बाद आपको रजिस्टर/Register for lottery के बटन पर क्लिक करना होगा।-cidco register for lottery -सिडको लॉटरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • जैसे ही आप अर्ज करा या रजिस्टर के बटन पर क्लिक करेंगे अब आपको नए पेज पर इस प्रकार का पेज दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको 3 simple steps to apply for CIDCO Lottery के नीचे 3 स्टेप्स दिए गए होंगे और इसके नीचे आपको पंजीकरण का बटन मिलेगा इसपर क्लिक करें।

स्टेप -2: PAN ,Aadhaar number,bank details भरें

  • पंजीकरण पर क्लिक के बाद अब आपको अगले पेज पर रिफंड के लिए अपना PAN number ,Aadhaar card number,bank details आदि को दर्ज करना है।
  • कैंसिल चेक के साथ अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें। सिडको लॉटरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • जैसे ही आप सभी जानकारियों को भर लेंगे और पंजीकरण की पुष्टि हो जाएगी।
  • जब आपके दस्तावेज स्वीकार हो जायेंगे आपको ”लागू करें” पर क्लिक करना है।
  • अब आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ‘सिडको लॉटरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ कर सकते हैं।

step-3: applicant type का चयन करें

  • अपना uid नंबर भरें अब आपको स्कीम डिटेल्स के नीचे स्कीम कोड को चुन लेना है।
  • आपके सामने उस योजना की डिटेल्स आती है इसका चयन करें और आगे बढ़ें।
  • स्कीम डिटेल्स भरें। आप individual या co-applicant के रूप में आवेदन कर सकते हैं।
  • अब ‘term and conditions’ पढ़ें और i agree पर क्लिक करें।
  • आप यहाँ से अपने स्थान को भरें।
  • अब आपको pay online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है पूछी जानकारी को भरना है।
  • जैसे ही आप यह सभी जानकारी भर लेंगे कैप्चा कोड /वेरिफिकेशन कोड को बॉक्स में भरें। और अंत में submit बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप CIDCO Lottery के लिए आवेदन कर सकेंगे।

एमएच सिडको लॉगिन प्रक्रिया

  • लॉगिन के लिए सबसे पहले सिडको की वेबसाइट lottery.cidcoindia.com पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको LOGIN सेक्शन पर उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड डालना है।
  • पासवर्ड के बाद कैप्चा कोड डालें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप लॉगिन बटन पर क्लिक कर लेंगे आप पोर्टल के डेशबोर्ड में पहुंच जायेंगे।
  • इस प्रकार से आप सिडको पोर्टल में लॉग इन कर सकते हैं।

Key Highlights of CIDCO Lottery Online Registration

आर्टिकल का नामसिडको लॉटरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
CIDCO Lottery, Price & Last Date
सिडको लॉटरी की अंतिम तिथि21 जनवरी 2023
आवेदन मोड़ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटlottery.cidcoindia.com
साल2024
सिडको हेल्पलाइन नंबर022-62722250

सिडको लॉटरी आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज

यदि आप भी Sidco Lottery के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • वोटर आई.डी कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड.
  • आवेदन का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • बैंक का पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • नवीनतम फोटो

सिडको लॉटरी पात्रता

यदि आप भी सिडको लॉटरी में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दी गयी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति को महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  • Economically Flat के लिए सिडको लॉटरी योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपकी monthly income 25,000 रुपए होनी चाहिए।
  • यदि आप Cidco Housing Scheme के तहत Low Income Category Group Flat के लिए आवेदन करते है तो इसके लिए आपकी monthly income 25,000 रुपए से लेकर 50,000 के बीच होनी आवश्यक है।

सिडको लॉटरी कीमत और अंतिम तिथि

सिडको लॉटरी विवरणCIDCO lottery date
CIDCO लॉटरी पंजीकरण की तारीख शुरू…..
CIDCO लॉटरी पंजीकरण की अंतिम तिथि….
सिडको लॉटरी आवेदन फॉर्म ऑनलाइन….
सिडको लॉटरी ईएमडी का ऑनलाइन भुगतान….
सिडको लॉटरी लकी ड्रा की डेट….

Cidco Housing Scheme के तहत इन क्षेत्रों में घरों की पेशकश की जाएगी

  • मकानों
  • खारघर
  • मंडोंगरी के रहने वाले
  • Juinagar
  • पनवेल
  • Kharkopar
  • सहयोग

लॉटरी फ्लैट मूल्य विवरण

सीआईडीसीओ लॉटरी में मिलने वाले फ्लैट्स की कीमत अलग-अलग श्रेणी के नागरिकों के लिए अलग अलग हैं –

श्रेणीघरों की कीमत
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)17 लाख रुपए और
18 लाख रुपए (expected)
LIG श्रेणी (low income group)25-26 लाख (expected)

लॉटरी पंजीकरण शुल्क सिडको

  • EWS श्रेणी के लिए पंजीकरण शुल्क – 5000 रुपए
  • निम्न आय वर्ग (low income group) के लिए पंजीकरण शुल्क -25000 रुपए

CIDCO लॉटरी में जोड़े गए नए क्षेत्र

  • नया औरंगाबाद
  • औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्र
  • न्यू नांदेड़
  • Jalana New Town
  • मेघदूत-नया नागपुर
  • चिखलदरा हिल स्टेशन
  • प्रतिलिपि
  • Waluj Mahanagar
  • समय-सिंधुदुर्गा
  • नया लातूर
  • न्यू नासिक
  • Palghar
  • वसई विरार 

CIDCO लॉटरी विवरण

सिडको लॉटरी
स्कीम कोड
योजना का नामकालीन क्षेत्रकुल इकाइयांआय समूहआधार लागत (लगभग)
सेक्टर_21_हाउस
(ews)
सेक्टर 21, तलोजा, किफायती आवास योजना25.81 वर्ग मीटर (लगभग)26ईडब्ल्यूएस – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग₨ 21,71,555
सेक्टर_22_हाउस
(GN)
सेक्टर 22, तलोजा, किफायती आवास योजना29.82 वर्ग मीटर (लगभग)97जीएन – सामान्य₨30,58,578
सेक्टर_12_PLOT_NO.63
_DRONAGIRI(GN)
सेक्टर 12, प्लॉट नंबर 63, द्रोणगिरी (LIG), किफायती आवास योजना29.82 वर्ग मीटर (लगभग)146जीएन – सामान्य₨ 30,17,682 (लगभग)
सेक्टर_40_खारघर
(EWS)
सेक्टर 40, खारघर (EWS), किफायती आवास योजना25.81 वर्ग मीटर (लगभग)20ईडब्ल्यूएस – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग₨22,14,901
सेक्टर_37_हाउस
(EWS)
सेक्टर 37, तलोजा, किफायती आवास योजना25.81 वर्ग मीटर (लगभग)21ईडब्ल्यूएस – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग₨ 21,71,555
S_36_TALOJA_PLOT
_NO.2 (EWS)
S_36, तलोजा, प्लॉट नंबर 2 मास हाउसिंग स्कीम25.56,25.61,25.81 वर्ग मीटर (लगभग)1ईडब्ल्यूएस – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग₨ 23,59,623
सेक्टर_11_PLOT_NO.1
_DRONAGIRI (GN)
सेक्टर 11, प्लॉट नंबर 1, द्रोणगिरी (LIG), किफायती आवास योजना29.82 वर्ग मीटर (लगभग)136जीएन – सामान्य₨ 30,17,682
S_34_TALOJA_PLOT
_NO.6 (GN)
S_34, तलोजा, प्लॉट नंबर 6 मास हाउसिंग स्कीम29.60,29.82 वर्गमीटर (लगभग)576जीएन – सामान्य
SECTOR_15_
EDUCATION(GN)
सेक्टर 15, कलंबोली (LIG), किफायती आवास योजना29.82 वर्ग मीटर (लगभग)42जीएन – सामान्य₨ 31,32,252

ऐसे चेक करें CIDCO Lottery result

यदि आपने सिडको लॉटरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था और अब अपना CIDCO लॉटरी परिणाम जानना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको शहर आणि औद्योगिक विकास महामंडल महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट cidcoindia.com पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर विजिट करने के बाद CIDCO Lottery result देखने के लिए view Lottery result पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में सही से भरना होगा –
  • lottery result cidco online
  • अब जैसे ही आप अपना आवेदन फॉर्म संख्या को भरते हैं आपको इसके नीचे search के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने सिडको लॉटरी परिणाम खुल जायेगा।

Important links –

CIDCO में पंजीकरण करने के लिए यहाँ क्लिक करें
CIDCO Housing Lottery user manualयहाँ क्लिक करें

सिडको लॉटरी ऑनलाइन पंजीकरण से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)-

CIDCO का पूरा नाम (full form) क्या है ?
सिडको का पूरा नाम सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन है।

सिडको लॉटरी के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकेंगे ?
आपको बता दें की इस सिडको लॉटरी में आवेदन महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी कर सकते हैं।

CIDCO Lottery के लिए EWS, LIG, MIG श्रेणी के नागरिकों को कितना पेमेंट करना होता है ?
CIDCO हाउस लॉटरी में LIG, MIG श्रेणियों को पंजीकरण के लिए 25000 रुपए का भुगतान करना होता है और EWS श्रेणी के लिए आवेदन राशि 5,000 रुपये है।

सिडको की स्थापना कब होई?
महाराष्ट्र के शहर और औद्योगिक विकास निगम (सिडको) की स्थापना मार्च 1970 में की गयी थी।

CIDCO Lottery Helpline Number

आपको बता दें की यदि आपको CIDCO Lottery से जुडी कोई भी समस्या आ रही है या आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो इसके लिए आप CIDCO Lottery हेल्पलाइन नंबर – 022 6272 2255 पर संपर्क कर सकते हैं।

यदि आपके सिडको लॉटरी से सम्बन्धित कोई भी सवाल है या आप हमें अपना सुझाव देना चाहते हैं, तो आप हमें कंमेंट कर सकते हैं। हमारा पूरा प्रयास रहेगा की आपको आपके सवालों का जबाव अतिशीघ्र दे सकें। ऐसे ही महत्वपूर्ण सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं (केंद्र एवं राज्य) के बारे में जानने के लिए pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क करना न भूलें।

Leave a Comment