नरेगा रेट लिस्ट 2023 | नरेगा में कितना पैसा मिलता है? मजदूरी लिस्ट ऑनलाइन देखें (मनरेगा श्रमिकों को मोदी सरकार का तोहफा)

मनरेगा श्रमिकों को मोदी सरकार का तोहफा दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा नए वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत मजदूरों को मिलने वाली मजदूरी का प्रतिशत बढ़ाया गया है। केंद्र सरकार ने इस वर्ष 2023 में नरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए मजदूरी दर में 8 से 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इस औसतन मजदूरी दर में बढ़ोतरी मुद्रास्फीति सूचकांक, शोषित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और कृषि श्रम आदि को जोड़कर की जाएगी। मजदूरों को अब 1 अप्रैल से नयी मजदूरी दर दी जाएगी। नीचे हमने राज्यों के नाम और प्रतिदिन मिलने वाली नरेगा रेट लिस्ट 2023 की सूची (NREGA rate list) दी है। नरेगा में कितना पैसा मिलता है और आप किस प्रकार से मजदूरी लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं इसकी जानकारी आपको नीचे आर्टिकल में दी जाएगी। आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

यह भी जानें –नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाये 2023

नरेगा रेट लिस्ट
NREGA rate list – नरेगा रेट लिस्ट

मनरेगा मजदूरी लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें ?

आप घर बैठे अपना नाम मजदूरी लिस्ट में ऑनलाइन नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। देश के आर्थिक रूप से कमजोर और बेरोजगार नागरिकों को मनरेगा (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। सरकार द्वारा नरेगा के तहत कार्य करने वाले मजदूरों को दिए जाने वाले मजदूरी में बढ़ोतरी करने का फैसला ले चुकी है अब मजदूरों को उनके कार्य का अधिक पैसा दिया जायेगा। सरकार द्वारा मासिक वृद्धि को 7 रुपए से बढाकर 24 रुपए कर दिया गया है। सरकार द्वारा नरेगा के तहत नए दैनिक मजदूरी को 1 अप्रैल 2023 से लागू किया जायेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसे भी जानें – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 : MGNREGA कार्ड सूची

नरेगा में कितना पैसा मिलता है?

वर्तमान में नरेगा के तहत श्रमिकों या मजदूरों को अलग -अलग राज्यों के अनुसार मजदूरी दी जाती है। इस वर्ष सरकार द्वारा मनरेगा के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को प्रतिदिन मजदूरी में दी जाने वाले दैनिक दिहाड़ी में 7 रुपए से बढाकर 24 रुपए दिए जायेंगे। राजस्थान में सबसे अधिक प्रतिशत से दिहाड़ी रेट बढ़ाया गया है। साल 2022 23 में राजस्थान में 231 रूपये दिहाड़ी दी जाती थी जो 2023 -24 में 255 रुपए हो गया है। वही झारखण्ड और बिहार राज्य में 100 दिन के काम की दैनिक मजदूरी 210 रुपए थी जो अब 228 रुपए हो गयी है। मनरेगा में एक दिन का वेतन 201 रुपए है। यह दैनिक मजदूरी दर अलग -अलग राज्यों में अलग अलग है।

यह भी जानें – मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सभी राज्यों की नरेगा रेट लिस्ट 2023

जैसे की आप सभी जानते हैं की अलग अलग राज्यों में मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी की दर अलग अलग होती है। नीचे आप अपने राज्यों की पप्रतिदिन मजदूरी रेट की सूची देख सकते हैं –

राज्यनरेगा मजदूरी रुपये प्रतिदिन में
आंध्र प्रदेश272 रुपये
गोवा322 रुपये
Arunachal Pradesh242 रुपये
छत्तीसगढ221 रुपये
असम238 रुपये
बिहार228 रुपये
झारखंड228 रुपये
Himachal Pradesh224 रुपये: गैर अनुसूचित क्षेत्र
280 रुपये: अनुसूचित क्षेत्र
Gujarat256 रुपये
Ladakh244 रुपये
Karnataka316 रुपये
हरयाणा357 रुपये
मिजोरम249 रुपये
जम्मू और कश्मीर244 रुपये
केरल333 रुपये
मणिपुर260 रुपये
मध्य प्रदेश221 रुपये
नगालैंड224 रुपये
महाराष्ट्र273 रुपये
ओडिशा237 रुपये
राजस्थान Rajasthan255 रुपये
सिक्किम236 रुपये
254 रुपये (गनाथंग, लाचुंग और लाचेन ग्राम पंचायतों में)
उत्तराखंड230 रुपये
तमिलनाडु294 रुपये
पंजाब303 रुपये
मेघालय238 रुपये
तेलंगाना272 रुपये
पश्चिम बंगाल237 रुपये
त्रिपुरा226 रुपये
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव297 रुपये
पुदुचेरी294 रुपए
अंडमान और निकोबार311 रुपये: अंडमान जिला
328 रुपये: निकोबार जिला
लक्षद्वीप304 रुपये
Uttar Pradesh230 रुपये

मनरेगा में शिकायत कैसे करें | NREGA Complaint No.

NREGA rate list 2023 से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

नरेगा का पूरा नाम क्या है ?

NREGA का पूरा नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है।

मनरेगा (MGNREGA) क्या है ?

MGNREGA या नरेगा देश का सबसे बड़ा कार्य गारंटी प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य ग्रामीण परिवार को सार्वजनिक कार्यों से जुड़े अकुशल शारीरिक कार्य को करने की इच्छा रखने वाले परिवार के 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को हर वित् वर्ष में 100 दिन का रोजगार की गारंटी देना है।

ग्रामीण नागरिकों को नरेगा के तहत कितने दिन की रोजगार गारंटी दी जाती है ?

गग्रामीणों को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है।

राजस्थान में मनरेगा की मजदूरी दर (NREGA rate list) 2023 में कितनी है ?

सभी राज्यों की मनरेगा की मजदूरी दर में बढ़ोतरी की गयी है वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्थान में मनरेगा की मजदूरी दर को 255.00 रुपया बढ़ा दिया गया है।

सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023 -24 के लिए नरेगा के तहत कितने रुपए की बढ़ोतरी की है ?

सरकार द्वारा नरेगा वेतन में मासिक वृद्धि को 7 से 24 रुपए किया गया है। राज्यों में 2 से 10 प्रतिशत किया गया है इसे 1 अप्रैल 2023 से लागू किया जायेगा।

हरियाणा में नरेगा मजदूरों को 2023 से कितनी मजदूरी दी जाएगी ?

हरयाणा के नरेगा श्रमिकों को 357 रुपए दैनिक मजदूरी दी जाएगी।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को कितने रुपए दैनिक मजदूरी दी जाएगी ?

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश राज्यों को सबसे कम दैनिक मजदूरी 221 रुपए दी जाएगी।

नरेगा की नयी मजदूरी दर को कब से लागू किया जायेगा ?

1 अप्रैल 2023 से नरेगा के तहत मजदूरी में वृद्धि की जाएगी।

मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in है।

Leave a Comment