Leh Ladakh Inner Line Permit Online Apply कैसे करे ? @lahdclehpermit.In E-ILP Pass

भारत का सबसे खूबसूरत केंद्रशासित प्रदेश लेह -लद्दाख जाने की तमन्ना हर किसी की होती है। ट्रेवल पसंद करने वाले लोगों के लिए तो लेह लद्दाख पहली पसंद है। पहाड़ों से जुड़ने और प्रकृति का आनंद लेने के लिए सभी हिमालय क्षेत्रों में एक न एक बार जरूर जाना चाहेंगे। लेकिन यह इतना आसान नहीं है। क्या आपको पता है आपको लेह -लद्दाख जाने के लिए परमिशन की आवश्यकता होती है।

भारत में कई ऐसे राज्य हैं जहाँ जाने के लिए आपको Inner Line Permit की आवश्यकता होती है। कई राज्यों में कुछ क्षेत्र प्रतिबंधित होते हैं जहाँ जाने के लिए आपको सरकार से permission लेनी होती है और जरुरी डाक्यूमेंट्स को जमा करना होता है। आप घर बैठे Leh Ladakh E-ILP Pass के लिए Online Apply कर सकते हैं। नीचे लेख में हम आपको Leh Ladakh Inner Line Permit Online Apply कैसे करे ? इसका प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

यहाँ जानें : चार धाम की यात्रा कैसे करे: पूर्ण जानकारी

Leh Ladakh Inner Line Permit Online Apply कैसे करे ? @lahdclehpermit.In E-ILP Pass
Leh Ladakh Inner Line Permit

@lahdclehpermit.In E-ILP Pass

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

लेख के अंदर भी आपको कई क्षेत्रों में जाने के लिए परमिट की जरूरत होती है। E-ILP Pass के लिए आप Leh district tourist management system की ऑफिसियल वेबसाइट lahdclehpermit.In पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ahdclehpermit.in पर आपको विभिन्न प्रकार की सर्विसेज भी मिलती हैं जिनका लाभ आप ऑनलाइन वेबसाइट पर ले सकते है।

Key Highlights of Apply for Inner Line Permit 

आर्टिकल का नामLeh Ladakh Inner Line Permit Online Apply कैसे करे ?
PAP एंड RAP का फुल फॉर्मProtected Area permit (PAP) संरक्षित क्षेत्र परमिट
Restricted Area permit (RAP) प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट
Leh Ladakh Inner Line Permit के लिए आवेदन का माध्यमऑनलाइन /ऑफलाइन
Leh Ladakh Inner Line Permit हेतु ऑफिसियल वेबसाइट यूआरएलlahdclehpermit.in

Offline Leh Ladakh ILP Pass (लेह -लद्दाख इनर लाइन परमिट ऑफलाइन आवेदन )

आप यदि ऑनलाइन E-ILP Pass के लिए आवेदन करने में असुविधा महसूस कर रहे हैं तो आप Leh – Ladakh Inner Line Permit के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। नीचे दिए गए प्रोसेस के माध्यम से आप लेह -लद्दाख जाने हेतु परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको ILP पास के लिए permit application form को भरना होगा। यह फॉर्म आप डीसी कार्यालय (district office) से प्राप्त कर सकते हैं।
  • permit office सोमवार से शनिवार तक खुला होता है।
  • गर्मियों में रविवार को भी परमिट कार्यालय खुला होता है।
  • परमिट में कम से कम एक दिन का समय लग सकता है।
  • parmit के लिए आपको पर्यावरण शुल्क 300 रुपए और प्रति व्यक्ति 20 रुपए /प्रतिदिन के हिसाब से देने होते हैं।
  • 100 रुपए आपसे red cross donation fee के लिए लिया जाता है।
  • डीसी ऑफिस में अपने साथ जरुरी दस्तावेजों को साथ लेकर जाएँ।
  • परमिट अप्रूवल प्रोसेस को 30 मिनट से 3 घंटे तक का समय लग सकता है। इसलिए जल्द से जल्द डीसी ऑफिस में जाने की कोशिश करें।
  • ILP application form में पूछी जानकारियों को भरें।
  • परमिट के लिए शुल्क को ऑफिस में जमा करें।
  • जैसे ही आप फॉर्म भर लेते हैं और जरुरी शुल्क जमा कर लेते हैं परमिट पर डीसी ऑफिस कलर्क द्वारा मुहर लगा दी जाती है।
  • स्टाम्प लगने के बाद परमिट की फोटोकॉपी कराएं।
  • स्वीकृत Permit की फोटोकॉपी हर चेक पोस्ट पर जमा की जाती है इसलिए इसे अपने साथ रखें।

Inner Line Permit Validity (ILP वैधता)

  • भारतीय नागरिकों के लिए Inner Line Permit अधिकतम 3 हफ़्तों के लिए वैलिड होता है।
  • विदेशी नागरिकों के Inner Line Permit Validity Maximum 2 हफ्ते (15 दिन) की रहती है।

नोट -विदेशी नागरिकों के लिए Inner Line Permit को Protected Area permit (PAP)
के नाम से जारी किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

लद्दाख के प्रतिबंधित क्षेत्र (restricted area of Ladakh)

आपको लद्दाख के निम्नलिखित क्षेत्रों में जाने के लिए ILP Pass की आवश्यकता होगी –

  1. खारदुंग ला पास
  2. नुब्रा घाटी
  3. पेंगोंग लेक
  4. तांगत्से
  5. dhahanu घाटी
  6. चुमाथांग
  7. श्योक चंग ला पास
  8. त्सागा ला
  9. बातालिक
  10. सो मोरिरि (मोरिरि झील)

Ladakh Inner Line Permit fee

आपको लेह लद्दाख जाने के लिए Inner Line Permit हेतु आवेदन करना होता है। आप offline या ऑनलाइन इसके लिए अपनी सुविधानुसार आवेदन कर सकते हैं। नीचे आपको लद्दाख में इनर लाइन परमिट की फ़ीस कितनी है इसकी जानकारी दी गयी है –

Inner Line Permit का शुल्क तीन भागों में बांटा गया है –

  1. environment fee – 400 रुपए
  2. red cross donation fee – 100 रुपए
  3. wildline protection fee – 20 रुपए /दिन

Documents required for Inner Line Permit

indian citizens के लिए Inner Line Permit हेतु नीचे दिए गए documents की आवशयकता होगी –

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • इलेक्शन कार्ड (इनमें से कोई भी एक )

विदेशी नागरिकों के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents required for foreign citizens)

  • विदेशी नागरिकों को वेलिड पासपोर्ट के साथ वीजा और OR OCI Card की आवश्यकता होगी।

नोट – लेह लद्दाख ट्रिप के दौरान सभी जरुरी दस्तावेजों की हर्ड कॉपी, और फोटिकॉपी अपने साथ जरूर रखें।

Leh Ladakh Inner Line Permit Online Apply कैसे करे ?

यदि आप भी लेह -लद्दाख जाने की इच्छा रखते हैं तो आपको इसके लिए Inner Line Permit की आवश्यकता होगी। आप घर बैठे Inner Line Permit के लिए Online Apply कर सकते हैं। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • step 1.सबसे पहले आपको लेह-लद्दाख के लिए परमिट ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट lahdclehpermit.In पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होता है।
  • होम पेज पर आपको domestic clients का ऑप्शन मिलता है। इसपर आपको क्लिक करना है।

स्टेप 2. registration form भरें

  • जैसे ही आप domestic clients पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलता है जो इस प्रकार से होगा – Leh Ladakh Inner Line Permit Online Apply
  • अब आपको यहाँ अपनी यानी tourist की details भरनी होगी। यहाँ आपको निम्नलिखित जानकारियां भरनी होंगी; जैसे –
    1. नाम (Name)
    2. राज्य (state)
    3. आईडी का प्रकार (ID type)
    4. पता (Address)
    5. email id
    6. permanent address (स्थायी पता)
    7. payment through (directly or through agent)
    8. date of arrival (लद्दाख में पहुँचने की तिथि)
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको नीचे दिए register के बटन पर क्लिक करना है।

नोट – यदि आप payment through agent का चुनाव करते हैं तो आपको इसके सामने अपने एजेंट का चुनाव करना होगा। और आपको परमिट चुने गए एजेंट के माध्यम से कलेक्ट करना होगा।

step 3: individual permit या group permit का चुनाव करें

  • जैसे ही आप रजिस्टर पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होता है। जहाँ आपको दो ऑप्शन मिलते हैं –1 .individual permit 2.group permit
  • ladakh permit online apply
  • आपको यहाँ से अपने विकल्प का चुनाव करना है यदि आप अकेले जा रहे हैं तो individual permit के ऑप्शन पर क्लिक करें। यदि दोस्त या फॅमिली साथ है तो group permit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यदि आप group permit चुनते हैं तो इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होता है जहाँ आपको reference no, name ,state,id no देखने को मिलता है।
  • यहां आपको Add more पर क्लिक करना है और टूरिस्ट details भरनी होगी जो भी आपके साथ में लद्दाख जा रहे हैं।
  • अंत में submit के बटन पर क्लिक करना है। अब आपकी स्क्रीन पर new page ओपन होगा।

स्टेप 4: अपने circuit का चुनाव करें

  • नए पेज पर आपको अपने circuit का चुनाव करना है। ध्यान रहे आपको दिए गए 7 circuit का चुनाव करना है। online permit for leh laddakh
  • जैसे ही आप सभी सर्किट के सामने टिक मार्क करते हैं।
  • आपको अब स्क्रीन को स्क्रोल करना है नीचे की ओर arrive in the circuit में सर्किट एरिया में पहुंचने की तिथि (arrival date) को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको date of departure (date you leave the circuit) में अपने circuit area को छोड़ने की तिथि को सेलेक्ट करना है।
  • जैसे ही आप arrive in the circuit और date of departure को चुन लेंगें आपको नीचे दिए Apply For Permit के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब नए पेज पर आपको selected circuit details को चेक कर लेना है और proceed के बटन पर क्लिक करना है।

step 5: permit के लिए पेमेंट करें

  • अब नए पेज पर आपको सभी जानकारियां जैसे permit duration ,group id,fee आदि दिखाई देगी।
  • अब आप इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं और चाहें तो pay now के बटन पर क्लिक कर अपना payment कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप click here to payment online पर क्लिक करते हैं और अपनी सुविधानुसार पेमेंट का माध्यम चुनते हैं आप यहाँ से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
  • online पेमेंट हो जाने के बाद आपको अपने Leh Ladakh Inner Line Permit का printout लेना है और इसे लेकर आपको डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में जाना है।
  • आपने यदि ऑनलाइन पेमेंट नहीं किया है तो आप डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में जाकर भी पेमेंट कर सकते हैं।
  • district office में आपके इनर लाइन परमिट के प्रिंटआउट में स्टम्पिंग की जाएगी।
  • अब आप इस E-ILP Pass को लेकर लेह -लद्दाख में घूम सकते हैं।
  • इस प्रकार से आप Leh Ladakh ILP के लिए Online आवेदन कर सकते हैं।

यह भी जानें – वैष्णो देवी मंदिर के आसपास घूमने की सबसे अच्छी जगहें

इनर लाइन परमिट का प्रिंट कैसे लें ?

आप lahdclehpermit.In पर अपने inner line permit(E-ILP Pass) का print निकाल सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको लेह-लद्दाख परमिट की ऑफिसियल वेबसाइट lahdclehpermit.In पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुँचते हैं आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • homepage पर आपको आपके दाहिनी और कई सारे विकल्प देखने को मिलते हैं जैसे –
    1. overseas Registration
    2. domestic
    3. print receipt
    4. tourist information
    5. Agency pending payment
  • आपको यहाँ से print receipt के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको अपने परमिट को सर्च के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे –
    1. search by group id
    2. search by tourist
  • आपको अपने ऑप्शन का चुनाव करना है यदि आप search by group id पर क्लिक करते हैं तो आपको अपने ग्रुप आईडी को डालना है। और print बटन पर क्लिक करना है। leh laddakh permit
  • यदि आप search by tourist का चुनाव करते हैं तो आपको Tourist type, ID Type, id number डालना होगा और submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप प्रिंट पर क्लिक करेंगे आपके पास इनर लाइन परमिट का प्रिंट आ जायेगा।

लेह -लद्दाख ई-आईएलपी पास हेल्पलाइन नंबर (ILP Pass Helpline Number)

Type (प्रकार)Contact (संपर्क नंबर)
Tourist Information Centre (TIC) Leh01982-257788
Agriculture schemes01982-252028
Rural Development Schemes01982-252458
FIRE101 , 132
Police100
Ambulance102 , 108
Employment schemes01982-252249
Tourism schemes01982-252297
Health Schemes01982-252012
Social Welfare Schemes01982-252585

इन देशों के नागरिकों के लिए जरुरी होगा परमिट

नीचे दिए गए देशों के नागरिकों को दिल्ली से लेह लद्दाख के protected area /restricted area में जाने के लिए संरक्षित क्षेत्र permit की आवश्यकता होगी –

  • पाकिस्तान
  • पाकिस्तान के विदेशी नागरिक
  • चीन
  • अफगानिस्तान
  • बांग्लादेश
  • म्यांमार
  • श्री लंका
  • हांगकांग

पासपोर्ट धारक जिन्हें protected area permit की आवश्यकता होगी

निम्नलिखित पासपोर्ट धारकों (passport holders) को नई दिल्ली से लद्दाख के संरक्षित और प्रतिबंधित क्षेत्रों (protected area /restricted area) में जाने के लिए protected area permit की आवशयकता होगी –

  • यूएन पासपोर्ट
  • राजनयिक पारपत्र (Diplomatic passport)
  • अंतरास्ट्रीय संगठन पासपोर्ट (International Organization Passport)
  • आधिकारिक पासपोर्ट /वीजा (Official Passport/Visa)
  • पत्रकार पासपोर्ट /वीजा (Journalist Passport/Visa)

Important links

लेह लद्दाख टूरिस्ट इनफार्मेशन दर्ज के लिएयहाँ क्लिक करें
lahdclehpermit.In overseas registration के लिएयहाँ क्लिक करें
लेह-लद्दाख परमिट मैप सर्विस (बैंक ,हॉस्पिटल ,पुलिस स्टेशन ,वाटर एटीएम)यहाँ क्लिक करें
Leh-Ladakh Permit @lahdclehpermit.in पर संपर्क करें (contact)यहाँ क्लिक करें

How to Apply for Leh Ladakh Inner Line Permit Online से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

किन व्यक्तियों को Leh Ladakh Inner Line Permit जरुरत है ?

ऐसे भारतीय नागरिक जो लेह -लद्दाख से नहीं हैं उन्हें वहां की यात्रा के लिए Inner Line Permit (ilp) की जरुरत होती है। केवल लद्दाख के निवासी और 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे बिना परमिट के वैलिड आईडी को दिखाकर लद्दाख में यात्रा कर सकते हैं।

लेह लद्दाख के लिए इनर लाइन परमिट पास की वैलिडिटी कितने दिन की है ?

Inner Line Permit Validity भारतीय नागरिकों के लिए 3 हफ्ते और विदेशियों के लिए 2 सप्ताह की है।

किन क्षेत्रों को PAP (Protected area permit) /restricted area permit (RAP) में कवर किया गया है ?

अरुणांचल प्रदेश, हिमांचल प्रदेश के क्षेत्र, जम्मू -कश्मीर, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान के कुछ क्षेत्र, सिक्किम, उत्तराखंड के कुछ क्षेत्र PAP और RAP में कवर किया गया है।

हम Leh Ladakh Inner Line Permit के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

आप लेह -लद्दाख इनर लाइन परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन lahdclehpermit.in पर जाकर कर सकते हैं।

Leave a Comment