केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2024 | Kedndriya Vidyalaya Admission Form Online

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म केंद्र विद्यालय संगठन द्वारा जारी कर दिये गए हैं। नोटिफिकेशन्स और गाइडलाइन्स आप केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन्स और गाइडलाइन्स में एडमिशन से सम्बंधित निर्देश दिए जायेंगे, हर वर्ष इनमें कुछ न कुछ बदलाव किया जाता है, जिसके माध्यम से बच्चे एडमिशन ले पाएंगे।

इसे भी पढ़े : शिक्षा में सुधार करने और 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने का अधिकार बन चूका है। RTE Act 2009 से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2023 | Kedndriya Vidyalaya Admission Form Online
Kedndriya Vidyalaya Admission Form Online

केंद्र विद्यालय में 15% SC और 7.5% सीटें ST वाले बच्चों के लिए पहले से आरक्षित कर दी जाती है। मार्च 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और जून तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। जो विद्यार्थी कक्षा 11 में एडमिशन लेना चाहते है वह अपने 10वी कक्षा के बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद ही एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकेंगे।

केवी एडमिशन 2024

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

केंद्रीय विद्यालय संगठन एक बहुत ही प्रमुख संगठन है, देश में कुल 1245 और विदेश में 3 स्कूल KV स्कूल है। जिसके माध्यम से बच्चे केंद्र विद्यालय में दाखिला ले सकते है। सभी कक्षाओं की एडमिशन प्रक्रिया अलग आयोजित की जाती है। एडमिशन प्रोसेस पूरा होने के बाद चयनित बच्चों की लिस्ट जारी की जाती है।

KV एडमिशन 2024 हेतु कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11 तक के एडमिशन फॉर्म जल्द ही केंद्र विद्यालय संगठन द्वारा जल्द जारी कर दिए जायेंगे। आवेदक ऑनलाइन फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से भर सकते है।

आप केवीएस ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से अपने बच्चों के लिए एडमिशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट करना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

केंद्रीय विद्यालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

हम आपको केवीएस ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरने की प्रक्रिया बताने जा रहे है जिससे छात्र एडमिशन हेतु आवेदन कर सकते है:-

  1. सबसे पहले आपको KV संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको ‘नया पंजीकरण’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. अब आपको नए पेज पर इंस्ट्रक्शंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. अब आपको बैक टू इंस्ट्रक्शंस के ऑप्शंस पर क्लिक करना है।
  5. नए पेज पर आपको दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
  6. अब आप प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  7. नए पेज पर आपके ‘न्यू रजिस्ट्रेशन का फॉर्म’ खुल जायेगा।
  8. यहाँ आपको सभी जानकारियों को भरना है।
  9. इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक कर दे।
  10. जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको OTP(वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा।
  11. अब OTP को दिए गए बॉक्स में भरें।
  12. आप पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट भी कर सकते है जिसके लिए आप प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  13. यहाँ आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नोट – अगर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि में किसी भी प्रकार का अवकाश होगा तो अगला दिन आवेदन फॉर्म भरने के लिए मान्य होगा।

केवी आवेदन फॉर्म भरने हेतु लॉगिन प्रक्रिया

  1. लॉगिन करने के लिए आप केंद्र विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. जिसके बाद आपके सामने इस तरह का होम पेज दिखाई देगा।Kendriya-Vidyalaya-Admission
  3. होम पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आप क्लिक करें।

    login karein kendriya vidhyalaya admission
  4. लॉगिन करने के लिए लॉगिन कोड, बचे की जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड भरें और लॉगिन पर क्लिक करें।
    kvs-admission-login-process
  5. अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  6. यहाँ आप पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारियों को सावधानी से भरें।
  7. अब सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक कर दें।
  8. सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में आये OTP को भरें और VERIFY OTP पर क्लिक कर दें।
  9. अब आप अपना आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले जो आपके भविष्य हेतु काम आएगा।

इसे भी पढ़े : अवध ओझा सर का जीवन परिचय – Avadh Ojha Sir Biography in Hindi

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन की तिथियां

कार्यक्रमतारीख (संभावित)
केवीएस एडमिशन 2024 विज्ञापन जारी करने की डेट1 अप्रैल 2024
केवी एडमिशन 2024 कक्षा 1 शुरुआत की तारीख (Start of KV admission 2024 for Class 1)1 अप्रैल 2024
कक्षा 1 के लिए केवीएस ऑनलाइन प्रवेश पत्र जमा करने की अंतिम तिथिसूचित किया जाएगा
पंजीकृत उम्मीदवारों की अनंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची की घोषणाअप्रैल 2024 (पहली सूची)अप्रैल 2024 का अंतिम सप्ताह (सीटें खाली रहने पर दूसरी सूची)
अनारक्षित सीटों के लिए प्राथमिकता सेवा श्रेणी के अनुसार उम्मीदवारों की अनंतिम चयन सूची की घोषणा, यदि कोई हो (शेष आरक्षित सीटों को अवरुद्ध रखते हुए)।अप्रैल, 2024
ऑनलाइन मोड में पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने पर आरटीई प्रावधानों, एससी / एसटी और ओबीसी (एनसीएल) के तहत किए जाने वाले प्रवेश के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण के लिए दूसरी अधिसूचना की विस्तारित तिथिअधिसूचना- मई 2024रजिस्ट्रेशन- मई 2024सूची का प्रदर्शन और प्रवेश – मई 2024
कक्षा-II से आगे (कक्षा XI के अलावा) के लिए पंजीकरण – ऑफलाइन मोड में (किसी विशेष वर्ग में रिक्तियों की उपलब्धता होने पर)अप्रैल 2024 के पहले सप्ताह से अप्रैल 2024 के दूसरे सप्ताह तक
कक्षा II के बाद की सूची की घोषणाअप्रैल 2024
कक्षा II और बाद की कक्षाओं में प्रवेश के लिएअप्रैल 2024
ग्यारहवीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथिजून 2024
केवी छात्रों के लिए: 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरणदसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर
केवी छात्र: कक्षा-XI के लिए प्रवेश सूची का प्रदर्शन और प्रवेशदसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 20 दिनों के भीतर
गैर-केवी छात्र: पंजीकरण, प्रवेश सूची का प्रदर्शन और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश (रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन)ग्यारहवीं कक्षा में केवी के छात्रों के प्रवेश के बाद
कक्षा – XI में प्रवेश की अंतिम तिथिसीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने की तारीख से 30 दिन तक

KV एडमिशन रिज़र्व सीटें

एसटी (Scheduled ट्राइब )- 7.5%एससी (Scheduled caste)- 15%
गरीब परिवार के छात्र- 25%विकलांग छात्र- 3%

KVS प्रवेश के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

इन लोगों के बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले प्राथमिकता दी जाती है:

  1. केंद्र विद्यालयों के लिए पहले एडमिशन उन बच्चों को मिलता है जिनके माता- पिता केंद्र सरकारी कर्मचारी हो, सेना से रिटायर हो गए हो, EX-SERVICEMN हो, या जो विदेश में रह रहे एम्प्लाइज के बच्चों हो उन्हें पहले सेलेक्ट किया जाता है
  2. जो लोग देश में HIGH ORGANISATION (संस्थानों) में काम कर रहे है उन कर्मचारियों को भी पहले प्रेफरेंस दिया जाता है।
  3. देश में रह रहे बाहरी विदेश के लोग जो सरकारी कामों के लिए यही होंगे और जिन बच्चों के माता पिता राज्य सरकार कार्यालयों में कार्य कर रहे होंगे।
  4. चौथी प्राथमिकता सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा को दी गयी है (यानी वैसे तो कक्षा 2 से 8 तक एडमिशन श्रेणी के अनुसार होता है यदि सीट खाली होती है तो हर श्रेणी में लाटरी सिस्टम का उपयोग किया जाता है जिसमें कक्षा 6 के लिए एकल बालिका कोटा शामिल किया गया है)
  5. वह कर्मचारी जो निजी और स्वरोजगार वाले व्यक्तियों के बच्चों को दी जाती है।

कीवीएस ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म हेतु पात्रता

अगर आप भी केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन लेना चाहते है तो आप को दिए गए निर्देशों के अनुसार इसकी पात्रता जाननी होगी जिसके बाद आप आसानी से आवेदन फॉर्म भर के दाखिला ले सकते है।

  • विदेशी नागरिको के बच्चे व भारतीय बच्चे
  • कक्षा 2 और 11वी के छात्र सीधा एडमिशन ले सकते है।
  • कक्षा 10वी व 12वी में एडमिशन लेना हेतु पहले वाली कक्षा में 55% से पास होना बहुत जरूरी है।
  • छात्र ने कक्षा 9 की परीक्षा में 6.5 CGPA से उत्तीर्ण किया हो।
  • विद्यार्थी कक्षा 11 हेतु तभी एडमिशन किया जा सकेगा जब 10वी का परिणाम घोषित हो जायेगा।
  • सीबीएसई बोर्ड से पढ़ने वाले विद्यार्थी पात्र हैं।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन हेतु जरुरी दस्तावेज

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य
  • विकलांगता सर्टिफिकेट (जो भी बच्चे विकलांग हो)
  • कक्षा 1 में एडमिशन ले रहे बच्चे के लिए ऑथॉरिज़ेड अथॉरिटी से जारी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • जो भी अभिभावक सेना से जुड़े है उनका रिटायर होने का सर्टिफिकेट
  • SC/ST, पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए जातिप्रमाण पत्र
  • जिन छात्रों के माता पिता KV संघठन में काम कर रहे है उनके सम्बन्ध होने का सर्टिफिकेट अनिवार्य

KV Admission 2024 मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें?

  • मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर आप चेक एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना लॉगिन कोड, डेट ऑफ़ बर्थ, मोबाइल नंबर, और कैप्चा कोड को भरकर SIGN IN करना है।
  • जिसके बाद छात्र अपने एडमिशन का स्टेटस ऑनलाइन माध्यम द्वारा देख पाएंगे।

केवी एडमिशन फीस स्ट्रक्चर :-

एडमिशन फीस

1.केंद्र विद्यालय एडमिशन फीस25 रुपये
2.री-एडमिशन फीस100 रुपये

टूशन फीस

1.कक्षा 9(लड़के)200 रुपये
2.क्लास 11,12 के लड़के (कॉमर्स और ह्यूमन स्ट्रीम )300 रुपये
3.कक्षा 11, 12400 रुपये

कंप्यूटर फंड

1.कक्षा 3 (कंप्यूटर)100 रुपये
2.कंप्यूटर साइंस(ऐच्छिक सब्जेक्ट)+2150 रुपये
3.क्लास 1-12 तक स्कूल डेवलपमेंट फण्ड500 रुपये

केंद्र विद्यालय एडमिशन आयु मानदंड

KV में एडमिशन लेने के लिए केंद्र विद्यालय संगठन बोर्ड ने आयु सीमा निर्धारित की है। शिक्षा हेतू कक्षा 1 में एडमिशन ले रहे बच्चे की उम्र 31 मार्च को 5 साल तक होनी जरुरी है।

कक्षा 1 के लिए आयु 6 साल से 8 साल होनी चाहिए।
कक्षा 2 के लिए आयु 6 साल से 8 साल होनी चाहिए।
कक्षा 3 के लिए 7 साल से 9 साल होनी चाहिए।
कक्षा 4 के लिए आयु 8 साल से 10 साल होनी चाहिए।
कक्षा 5 के आयु 9 साल से 11 साल होनी चाहिए।
कक्षा 6 के आयु 10 साल से 12 साल होनी चाहिए।
कक्षा 7 के लिए आयु 11 साल से 13 साल होनी चाहिए।
कक्षा 8 के लिए आयु 12 साल से 14 साल होनी चाहिए।
कक्षा 9 के लिए आयु 13 साल से 15 साल होनी चाहिए।
कक्षा 10 के लिएआयु 11 साल से 16 साल होनी चाहिए।
कक्षा 11 के लिए कोई भी आयु सीमा को निर्धारित नहीं की गयी है।
कक्षा 12 के लिए कोई भी आयु सीमा को निर्धारित नहीं की गयी है।

KV Admission 2024 जुड़े प्रश्न/ उत्तर

कक्षा 1 में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की आयु क्या होनी चाहिए?

कक्षा 1 में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की आयु 5 साल से 7 साल तक की होनी जरुरी है तभी वह इसका आवेदन कर सकते है।

केंद्रीय विद्यालय में क्लास 11 में एडमिशन लेने की पात्रता क्या है?

जिन बच्चों ने ह्यूमन स्ट्रीम से सभी सब्जेक्ट्स में 60% एवं कॉमर्स स्ट्रीम में 55% मार्क्स प्राप्त किये होंगे।

KV में किस प्रकार से एडमिशन लिया जा सकता है?

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए प्रेफरेंस के अनुसार एडमिशन प्राप्त होता है, कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है और मेरिट लिस्ट आने के बाद ही एडमिशन प्राप्त होता है और कक्षा 11 में प्रवेश लेने के लेने के लिए 10 बोर्ड का परिणाम घोषित होने तक का इंतजार किया जाता है।

SC/ST/विकलांग /और गरीब परिवार के लोगो के लिए कितने परसेंट की सीटें रिज़र्व की गयी है?

SC/ST/विकलांग /और गरीब परिवार के छात्रों के लिए रिज़र्व सीटें इस प्रकार से है:
SC- 15%, ST-7.5%, विकलांग- 3%, गरीब परिवार के छात्र-25%

क्या केंद्रीय विद्यालय का आवेदन फॉर्म भरते समय कोई भुगतान शुल्क देना होगा?

जी नहीं, केंद्रीय विद्यालय का आवेदन फॉर्म भरते समय कोई भुगतान शुल्क नहीं देना होगा, आप ऑफलाइन से या ऑनलाइन माध्यम द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है।

कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में उत्तीण होने के लिए कितने अंक प्राप्त करने होंगे?

कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में उत्तीण होने के लिए जनरल वर्ग के लिए 33% और SC/ST/OBC वर्ग के छात्रों को 25% अंक लाने होंगे।

हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको एडमिशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी जाननी है तो आप हमारे द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके जानकारी व अपने प्रश्न पूछ सकते है –

हेल्पलाइन नंबर011-26858570
011-26512579
ईमेल एड्रेसKvs.commissioner@gmail.com
पताकेंद्र विद्यालय संगठन
18 औधोगिक सहीद जीत सिंह मार्ग
न्यू दिल्ली-110016

Leave a Comment